WEBVTT 00:00:01.093 --> 00:00:02.243 इतिहास क्या है? 00:00:03.438 --> 00:00:05.960 यह विजेताओं द्वारा लिखित कुछ है। 00:00:08.203 --> 00:00:12.951 एक रूढ़िवादी धारणा है कि इतिहास शासकों पर ध्यान केंद्रित होना चाहिए , 00:00:12.975 --> 00:00:14.671 लेनिन या ट्रॉटस्की की तरह। 00:00:15.445 --> 00:00:18.765 नतीजतन, कई देशों में लोगों ने , मेरी तरह, रूस, 00:00:19.932 --> 00:00:23.409 में इतिहास को जिस रूप में देखा वह पूर्व निर्धारित था 00:00:23.433 --> 00:00:25.162 या नेताओं द्वारा निर्धारित था, 00:00:26.075 --> 00:00:28.737 और आम लोग इसे किसी भी तरह से प्रभावित नहीं कर सके। 00:00:29.585 --> 00:00:33.165 आज कई रूसी विश्वास नहीं करते हैं कि रूस कभी 00:00:33.189 --> 00:00:36.002 सही मायने में लोकतांत्रिक राष्ट्र था या कभी होगा, 00:00:36.026 --> 00:00:38.987 और यह इसलिए है क्योंकि इतिहास ने ऐसा बना दिया है 00:00:39.011 --> 00:00:40.582 रूस के नागरिकों के लिए। 00:00:40.606 --> 00:00:42.184 और यह सच नहीं है। NOTE Paragraph 00:00:43.011 --> 00:00:48.772 ये साबित करने के लिए, मैंने जीवन के दो साल बिताए सौ साल पीछे जाने की कोशिश में. 00:00:48.796 --> 00:00:51.138 वर्ष 1 9 17 में, 00:00:51.162 --> 00:00:53.615 रूसी क्रांति का वर्ष। 00:00:53.639 --> 00:00:59.345 मैंने पूछा, क्या होता यदि सौ साल पहले इंटरनेट और फेसबुक अस्तित्व में होते? 00:01:00.155 --> 00:01:05.446 तो पिछले साल, हमने बनाया मृत लोगों के लिए एक सोशल नेटवर्क, 00:01:05.470 --> 00:01:07.858 प्रोजेक्ट 1 9 17.com नामित 00:01:10.111 --> 00:01:12.683 मेरी टीम और मैंने अपना सॉफ्टवेयर बनाया, 00:01:12.707 --> 00:01:17.987 डिजिटली कृत और अपलोड किया सभी संभव असली डायरी और पत्रों से 00:01:18.011 --> 00:01:21.113 जो तीन हज़ार से अधिक लोगों द्वारा लिखे गए थे 00:01:21.137 --> 00:01:22.669 सौ साल पहले। 00:01:22.693 --> 00:01:26.435 तो हमारी वेबसाइट या एप्लीकेशन का कोई भी उपयोगकर्ता 00:01:26.459 --> 00:01:30.460 एक न्यूज़ फ़ीड का पालन कर सकते हैं 1 9 17 के प्रत्येक दिन के लिए 00:01:30.484 --> 00:01:34.605 और पढ़ सके जो स्त्रविन्सकी या ट्रोट्स्की जैसे , 00:01:34.629 --> 00:01:38.176 लेनिन या पावलोवा जैसे और दूसरों ने जो सोचा और महसूस किया। 00:01:38.931 --> 00:01:43.636 हमने उन सभी लोगों को आपके और मेरे जैसे साधारण लोग होते हुए देखा, 00:01:43.660 --> 00:01:45.572 देवता की तरह नहीं, 00:01:45.596 --> 00:01:52.580 और हम देखते हैं कि इतिहास बना है उनकी गलतियों, भय, कमजोरियों से , 00:01:52.604 --> 00:01:55.357 न केवल उनके "प्रतिभाशाली विचारों " से । NOTE Paragraph 00:01:56.643 --> 00:01:58.842 हमारा प्रोजेक्ट कई रूसियों के लिए एक झटका था, 00:01:58.866 --> 00:02:04.467 जो सोचते थे कि हमारा देश हमेशा से एक निरंकुश साम्राज्य रहा है 00:02:04.491 --> 00:02:07.904 और इसमें स्वतंत्रता और लोकतंत्र के विचार कभी प्रबल नहीं हो सकते, 00:02:07.928 --> 00:02:10.578 क्योंकि लोकतंत्र हमारी नियति नहीं थी। 00:02:11.514 --> 00:02:13.442 लेकिन अगर हम एक व्यापक रूप में देखें , 00:02:14.291 --> 00:02:15.879 तो यह स्पष्ट नहीं है। 00:02:17.771 --> 00:02:22.474 हां, 1 9 17 आगे जाकर 70 साल का कम्युनिस्ट तानाशाही बना । 00:02:23.584 --> 00:02:28.233 पर इस प्रोजेक्ट से, हमने देखा कि रूस का एक अलग इतिहास हो सकता था 00:02:28.257 --> 00:02:32.297 और किसी अन्य देश की तरह एक लोकतांत्रिक भविष्य हो सकता था या हो सकता है। 00:02:33.249 --> 00:02:37.066 1 9 17 के पोस्ट को पढ़कर, 00:02:37.090 --> 00:02:40.057 आपने जाना कि रूस दुनिया का पहला देश था 00:02:40.081 --> 00:02:42.017 जिसने मृत्युदंड को खत्म किया, 00:02:42.041 --> 00:02:46.215 या शुरू करने वालों में से एक था जिसने महिलाओं को मतदान अधिकार दिया। NOTE Paragraph 00:02:47.334 --> 00:02:53.559 इतिहास को जान कर और ये समझ कर कि सामान्य लोगों ने इसे कैसे प्रभावित किया 00:02:53.583 --> 00:02:55.441 बेहतर भविष्य बनाने में मदद हो सकती है, 00:02:55.465 --> 00:02:59.209 क्योंकि जो कुछ भी अभी हो रहा है इतिहास उसका एक रिहर्सल है। 00:03:00.500 --> 00:03:03.413 हमें इतिहास को बताने के नए तरीकों की ज़रूरत है, 00:03:03.437 --> 00:03:05.008 और इस साल, उदाहरण के लिए, 00:03:05.032 --> 00:03:10.873 हमने एक नई ऑनलाइन प्रोजेक्ट शुरू किया जिसे 1 9 68Digital.com कहा जाता है, 00:03:11.681 --> 00:03:16.506 और यह एक ऑनलाइन डाक्यूमेंट्री श्रृंखला है 00:03:16.530 --> 00:03:20.474 जो आपको वर्ष 1 9 68 का एक इंप्रेशन देता है 00:03:20.498 --> 00:03:24.037 जो विश्व सामाजिक परिवर्तन द्वारा चिह्नित एक वर्ष है, 00:03:24.061 --> 00:03:27.771 इसने कई मायनों में, दुनिया को बनाया जैसा हम इसे अब जानते हैं। 00:03:28.327 --> 00:03:31.437 लेकिन हम उस इतिहास को जीवित बना रहे हैं 00:03:31.461 --> 00:03:36.000 ये कल्पना कर कि क्या होता यदि सभी मुख्य पात्र मोबाइल फोन का इस्तमाल करते ... 00:03:37.299 --> 00:03:38.449 ऐसे ही? 00:03:39.906 --> 00:03:44.207 और हम देखते हैं कि बहुत से लोग 00:03:45.477 --> 00:03:50.725 एक जैसी चुनौतियों का सामना कर रहे थे और एक जैसे मूल्यों के लिए लड़ रहे थे, 00:03:50.749 --> 00:03:55.146 इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे अमेरिका में रहते थे या यूएसएसआर में 00:03:55.170 --> 00:03:58.091 या फ्रांस या चीन में या चेकोस्लोवाकिया में . NOTE Paragraph 00:03:59.345 --> 00:04:02.187 इतिहास का खुलासा करके ऐसे लोकतांत्रिक तरीके से, 00:04:02.211 --> 00:04:03.604 सोशल मीडिया के माध्यम से, 00:04:04.762 --> 00:04:09.984 हम देखते हैं कि विकल्प बनाने वाले सत्ता के लोग अकेले नहीं हैं। 00:04:10.596 --> 00:04:14.334 यह किसी भी उपभोक्ता को एक संभावना देता है इतिहास पर पुनः दावा करने का। 00:04:15.191 --> 00:04:16.445 साधारण लोग मायने रखते हैं। 00:04:17.096 --> 00:04:18.350 उनका असर पड़ता है। 00:04:19.476 --> 00:04:20.627 विचार मायने रखते हैं । 00:04:21.471 --> 00:04:25.827 पत्रकार, वैज्ञानिक, दार्शनिक मायने रखते है। 00:04:26.542 --> 00:04:27.915 हम समाज को आकार देते हैं। 00:04:28.789 --> 00:04:30.523 हम सब इतिहास बनाते हैं। NOTE Paragraph 00:04:31.436 --> 00:04:32.587 धन्यवाद। NOTE Paragraph 00:04:32.611 --> 00:04:36.380 (तालियां)