WEBVTT 00:00:00.151 --> 00:00:01.524 नमस्ते 00:00:01.690 --> 00:00:06.747 कंप्यूटर विज्ञान के बारे में सबसे मजेदार बात यह है कि एक कंप्यूटर प्रोग्राम इंटरएक्टिव हो सकती है 00:00:07.052 --> 00:00:11.167 जब भी कोई अपने फोन या कंप्यूटर पर क्लिक, टैब या टाइप करता है 00:00:11.192 --> 00:00:13.041 तब एक इवेंट बनता है। 00:00:13.066 --> 00:00:17.036 और कुछ कोड है जो तय करते हैं की जब एक इवेंट बनता है तब क्या करना है । 00:00:17.068 --> 00:00:18.180 उदाहरण के लिए, 00:00:18.205 --> 00:00:22.934 आप के पास एक इवेंटहैंडलर हो सकता है जो कहे, जब माउस क्लिक हो तो एक ध्वनि बजेगा। 00:00:23.433 --> 00:00:26.000 तो चलिए इसको हम एक उदाहरण से समझते हैं। 00:00:26.000 --> 00:00:28.680 क्या आपने कभी यह गेम, फ्लैपि बर्ड के बारे में सुना है? 00:00:28.680 --> 00:00:34.829 इवेंट हैंडलर का इस्तेमाल करके आप अपने खुद के लिए एक फ्लापी बर्ड गेम बना सकते हैं। 00:00:35.251 --> 00:00:36.719 कोड जो आप लिखेंगे 00:00:36.744 --> 00:00:40.981 जिस मे शामिल है ब्लॉक्स को खींचकर ड्रॉप करना, जो कंप्यूटर के लिए कमांड का परिचायक है। 00:00:41.110 --> 00:00:44.288 ड्रैग एंड ड्रॉप प्रोग्रामिंग, सीखने का सबसे आसान तरीका है 00:00:44.313 --> 00:00:47.414 और यही तरीका है जिससे यूनिवर्सिटी के छात्र कोड करना सीखते हैं। 00:00:47.439 --> 00:00:51.283 मगर इन बब्लॉक के नीचे असली का कोड छिपा है। 00:00:51.471 --> 00:00:56.198 आप अगर वर्कस्पेस को देखें, तो कुछ हरे ब्लॉक पहले से दिए गए हैं 00:00:56.295 --> 00:00:58.353 यह है इवेंट हैंडलर। 00:00:58.378 --> 00:01:01.063 आप अगर चाहते हैं कि आपके माउस क्लिक करने पर चिड़िया फ्लाप करें 00:01:01.088 --> 00:01:05.333 तो आप ऐसा कर सकते हैं उपयुक्त इवेंट हैंडलर के साथ, फ्लाप ब्लॉक को जोड़कर 00:01:05.391 --> 00:01:09.369 और, अभी आप के गेम में जब भी आप क्लिक करेंगे तो चिड़िया फ्लाप करेगी। 00:01:09.369 --> 00:01:13.597 इस गतिविधि का हर एक पहेली नई तरह के इवेंट का परिचय कराएगा 00:01:13.622 --> 00:01:15.631 वर्क स्पेस में हरे ब्लॉक के रूप में। 00:01:15.656 --> 00:01:20.078 आप उन इवेंट के रिस्पांस में उपयुक्त ब्लॉक को जोड़ सकते हैं। 00:01:20.103 --> 00:01:24.218 जब आपको ऐसे, ड्रॉप डाउन एरो दिखाई दे, इसका मतलब यह है कि आप सेटिंग्स को बदल सकते हैं 00:01:24.243 --> 00:01:27.047 कौन सा साउंड प्ले करना है जब फ्लापी जमीन पर गिर जाए 00:01:27.277 --> 00:01:31.558 और आखिरी पहेली में आप अपना गेम बना पाएंगे और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर पाएंगे। 00:01:31.583 --> 00:01:32.805 मजे करें।