वेल्स एक छोटा, लेकिन प्रगतिशील देश है। दुनिया का एकमात्र देश जिसने भावी पीढ़ियों के हितों की रक्षा के लिए कानून बनाया है एकमात्र देश जिसने किसी को नियुक्त किया है जो स्वतंत्र रूप से इसकी देखरेख करता है। दुनिया भर में, हमारी व्यवस्थाएँ चाहे वह सरकार की हों, राजनीति की, या अर्थव्यवस्था की, दूर का सोचने की प्रवृत्ति नहीं रखतीं। और अक़सर, जो निर्णय लिये जाते हैं भावी पीढ़ियों और हमारे ग्रह के हितों के प्रतिकूल होते हैं। परन्तु वेल्स में, हम कानून पारित कर इसे बदलने का प्रयास कर रहे हैं, जिसके लिए न सिर्फ़ हमारी सरकार को बल्कि हमारे सभी मुख्य सार्वजनिक संस्थानों को यह प्रदर्शित करना होगा कि कैसे दूर का सोच रहे हैं और वह जो निर्णय लेते हैं वह कैसे उनको नुकसान नहीं पहुँचाएँगे जिन्होंने अभी जन्म भी नहीं लिया। और इसलिए पाँच बच्चों की माँ के और दुनिया की एकमात्र भावी पीढ़ी आयुक्त के रूप में मैं आज आपके साथ वह सीख बाँटना चाहती हूँं जो उन प्रयासों के से हमें मिली है जिनसे हमें जैसा विश्व मिला था हम उससे बेहतर छोड़ के जा सकें। सबसे पहले तो आपको लोगों को साथ लेकर चलना होगा दूरगामी लक्ष्य निर्धारित करने के लिए। उनको पूछिए, "आप अपने बच्चों और अपने नाती-पोतों के लिए कैसा वेल्स और विश्व छोड़कर जाना चाहते हैं?" हमने एक राष्ट्रीय विमर्श किया कि कैसा वेल्स हम चाहते हैं, और लोगों ने कहा, "हम कम कार्बन वाली अर्थव्यवस्था चाहते हैं। हम चाहते हैं कि लोगों को स्वस्थ रहने में आप हमारी मदद करें, बजाय कि उनके बीमार पड़ने पर ही उनका इलाज हो। हम संपर्कशील समुदाय और अधिक समानता वाला वेल्स चाहते हैं और हमारी सरकार ने यह हासिल करने के लिए सात राष्ट्रीय स्वास्थ्य लक्ष्य निर्धारित करने का कानून बनाया। हर संस्था को दिखाना होगा कि वह कैसे लक्ष्यों को हासिल कर रहे हैं, और वह मुझे जवाबदेह हैं। हमें स्वस्थ रहने के विभिन्न पहलुओं के अंतरसंबंधों पर केन्द्रित होना है। आपको अक़सर विमर्श करना होगा कि यह पर्यावरण के लिए ही नहीं बल्कि जन स्वास्थ्य के लिए भी इतना महत्वपूर्ण क्यों है वायु प्रदूषण के उच्च स्तर से निपटने के लिए कार्यबल में विविधता आर्थिक समृद्धि के लिए क्यों उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी की असमानता मिटने के लिए। हमारी संस्थाओं का यह कानूनी कर्तव्य है कि लघु-काल के समाधानों से आगे बढ़ा जा सके उन संपर्कों की पहचान की जा सके असामान्य संदिग्धों के साथ निबटते हुए। और इसलिए हम देख रहे हैं वेल्स में अस्पताल राष्ट्रीय वनस्पति उद्यान के साथ काम कर रहे हैं ताकि उनके स्थलों पर प्रकृति के लिए स्थान बनाया जा सके। हम अब दफ्तरों को या पर्यावरणीय संस्थाओं को बाल्य विविधता के समाधान के लिए मदद करता देख रहे हैं। स्वास्थ को अपना माप बनाइये। हर चीज़ का परीक्षण करें जिससे चारों स्तंभ सुखी रहें: सामाजिक, आर्थिक, पर्यावरणीय और सांस्कृतिक। क्योंकि लम्बे समय से सरकारों ने अपनी सफलता को आर्थिक विकास और योजित सकल मूल्य पर मापा है। लेकिन वेल्स में, हमारी सफलता के माप हमारे सात स्वास्थ के लक्ष्यों पर आधारित हैं। तो जब सरकार ने सोचा कि एक नया हाईवे बनाने में 1.4 बिलियन पाउंड खर्च करना अच्छा विचार है इन स्वास्थ के मापों का प्रयोग करने से उन्हें यह पता चल गया कि वास्तव में यदि आप जनस्वास्थ्य बेहतर करना चाहते हैं, यदि आप कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्यों को हासिल करना चाहते हैं यदि आप प्रकृति का संरक्षण करना चाहते हैं और अगर आप अपने संसाधनों को सबसे काम आय वाले लोगों पर प्रयोग करना चाहते हैं तो सबसे अच्छा विकल्प होगा सार्वजनिक परिवहन और सक्रिय यातायात। और इसलिए वह यही कर रहे हैं। स्वास्थ के लिए अधिकतम योगदान करने को अपना उद्देश्य बनाएँ। तो जब कोविड के बाद, हम हरित रोजगारों और घरों में काम ऊर्जा वाले उपायों के लिए आर्थिक प्रोत्साहन की योजनाएँ देखते हैं यह निश्चित ही अच्छे विचार हैं। पर यह सुनिश्चित करें कि आप उन नौकरियों को उनकी ओर लक्षित करें जो श्रम बाजार से सबसे दूर हैं नहीं तो आप समानता बढ़ाने के अवसरों को खो देंगे। आप अपनी योजनाओं के बारे में समग्र रूप से सोचें। अपने नये अस्पतालों में सोलर पैनल लगाकर कार्बन बचाकर उसको कहीं और खर्च ना कर दें, यह ना सोच कर कि आपके मरीज़ वहाँ बिना कार्बन उत्सर्जन किये कैसे पहुंचेंगे। हमारी राजधानी कार्डिफ़ में, बाकी दुनिया की तरह ही हम भयभीत हैं, उच्च वायु प्रदूषण स्तर से लम्बी यात्राओं से, भीड़भाड़ वाली सड़कों से, और अमीर और गरीब के बीच की जीवन प्रत्याशा में बड़ी खाई से। तो हम इस अंतर को कम करने के लिए क्या कर रहे हैं? सबसे पहले तो, ज़रूरत है कि हमारी सार्वजनिक संस्थाएँ साथ काम करें। और इसके परिणामस्वरूप, स्वास्थ केन्द्र से लेकर स्थानीय परिषद तक सबने यातायात रणनीति का नेतृत्व जन स्वास्थ्य सलाहकार को नियुक्त किया है। और जब आप एक परिवहन समस्या को जन स्वास्थ्य के विचार से देखते हैं आपको कई तरह के समाधान मिलते हैं। सार्वजनिक संस्थाओं को खुद यह महसूस हुआ, कि वह कार्डिफ़ में 30,000 लोगों को रोज़गार देते हैं इसलिए वह अब अपने कर्मचारियों को बिना कार्बन उत्सर्जन किये यातायात करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। हमने दस गुना वृद्धि देखी है पैदल चलने और साइकिल चलाने के लिए सुरक्षित मार्ग बनाने के निवेश में, हमारा लक्ष्य है साइकिल चलाने और पैदल चलने के लिए सड़कें बनाना उन क्षेत्रों में जहाँ सबसे ज़्यादा वायु प्रदूषण है और सबसे निम्न जीवन प्रत्याशा है। और कार्डिफ में डॉक्टर पर्चा लिख सकते हैं केवल दवाई के लिए ही नहीं बल्कि निःशुल्क किराए की साइकिल के लिए भी उनके लिए जिनको शारीरिक गतिविधि बढ़ने से लाभ पहुँचेगा। और जब हमने साइकिल के लिए सड़कें बनाईं हमने अच्छी जलनिकास व्यवस्था भी बनाईं जिससे 40,000 क्यूबिक मीटर से भी अधिक पानी का निकास प्रकृति-आधारित समाधानों के माध्यम द्वारा एक तंग जल निकासी प्रणाली से हट चुका है, और ऐसा करते हुए, हमने प्रकृति के लिए जगह बनायी है। हमने स्वच्छ और हरित समुदाय बनाया, और हमने कंक्रीट के जंगलों को बदल डाला। और जब आप इन क्षेत्रों से शहर के बीच की ओर बढ़ते हैं, आपका सामना उन क्षेत्रों से होता है जो यातायात के लिए बंद हैं जहां लोग मिल सकते हैं और व्यापार कर सकते हैं हमारे मध्ययुगीन महल के वैभव के बाहर। तो ऐसे हम वेल्स में जो भी करते हैं उसमें स्वास्थ को शामिल कर रहे हैं। ऐसे हम भावी पीढ़ियों के हितों को सुरक्षित कर रहे हैं। इस तरह हम आज काम कर रहे हैं एक बेहतर कल के लिए।