WEBVTT 00:00:01.460 --> 00:00:04.260 वेल्स एक छोटा, लेकिन प्रगतिशील देश है। 00:00:04.260 --> 00:00:06.101 दुनिया का एकमात्र देश 00:00:06.101 --> 00:00:07.572 जिसने भावी पीढ़ियों के 00:00:07.572 --> 00:00:09.950 हितों की रक्षा के लिए कानून बनाया है 00:00:09.950 --> 00:00:12.533 एकमात्र देश जिसने किसी को नियुक्त किया है 00:00:12.533 --> 00:00:14.390 जो स्वतंत्र रूप से इसकी देखरेख करता है। 00:00:14.390 --> 00:00:17.520 दुनिया भर में, हमारी व्यवस्थाएँ चाहे वह सरकार की हों, राजनीति की, 00:00:17.520 --> 00:00:20.710 या अर्थव्यवस्था की, दूर का सोचने की प्रवृत्ति नहीं रखतीं। 00:00:20.710 --> 00:00:22.820 और अक़सर, जो निर्णय लिये जाते हैं 00:00:22.820 --> 00:00:26.350 भावी पीढ़ियों और हमारे ग्रह के हितों के प्रतिकूल होते हैं। 00:00:26.350 --> 00:00:29.630 परन्तु वेल्स में, हम कानून पारित कर इसे बदलने का प्रयास कर रहे हैं, 00:00:29.630 --> 00:00:31.420 जिसके लिए न सिर्फ़ हमारी सरकार को 00:00:31.420 --> 00:00:33.760 बल्कि हमारे सभी मुख्य सार्वजनिक संस्थानों को 00:00:33.760 --> 00:00:36.210 यह प्रदर्शित करना होगा कि कैसे दूर का सोच रहे हैं 00:00:36.210 --> 00:00:39.500 और वह जो निर्णय लेते हैं वह कैसे उनको नुकसान नहीं पहुँचाएँगे 00:00:39.500 --> 00:00:41.340 जिन्होंने अभी जन्म भी नहीं लिया। 00:00:41.340 --> 00:00:42.939 और इसलिए पाँच बच्चों की माँ के 00:00:42.939 --> 00:00:45.550 और दुनिया की एकमात्र भावी पीढ़ी आयुक्त के रूप में 00:00:45.550 --> 00:00:47.412 मैं आज आपके साथ वह सीख बाँटना चाहती हूँं 00:00:47.412 --> 00:00:49.000 जो उन प्रयासों के से हमें मिली है 00:00:49.000 --> 00:00:51.990 जिनसे हमें जैसा विश्व मिला था हम उससे बेहतर छोड़ के जा सकें। NOTE Paragraph 00:00:51.990 --> 00:00:54.091 सबसे पहले तो आपको लोगों को साथ लेकर चलना होगा 00:00:54.091 --> 00:00:56.090 दूरगामी लक्ष्य निर्धारित करने के लिए। 00:00:56.090 --> 00:00:59.463 उनको पूछिए, "आप अपने बच्चों और अपने नाती-पोतों के लिए 00:00:59.463 --> 00:01:01.600 कैसा वेल्स और विश्व छोड़कर जाना चाहते हैं?" 00:01:01.600 --> 00:01:04.270 हमने एक राष्ट्रीय विमर्श किया कि कैसा वेल्स हम चाहते हैं, 00:01:04.270 --> 00:01:07.400 और लोगों ने कहा, "हम कम कार्बन वाली अर्थव्यवस्था चाहते हैं। 00:01:07.400 --> 00:01:10.180 हम चाहते हैं कि लोगों को स्वस्थ रहने में आप हमारी मदद करें, 00:01:10.180 --> 00:01:12.190 बजाय कि उनके बीमार पड़ने पर ही उनका इलाज हो। 00:01:12.190 --> 00:01:14.767 हम संपर्कशील समुदाय और अधिक समानता वाला वेल्स चाहते हैं 00:01:14.767 --> 00:01:16.528 और हमारी सरकार ने यह हासिल करने के लिए 00:01:16.528 --> 00:01:19.384 सात राष्ट्रीय स्वास्थ्य लक्ष्य निर्धारित करने का कानून बनाया। 00:01:19.384 --> 00:01:23.620 हर संस्था को दिखाना होगा कि वह कैसे लक्ष्यों को हासिल कर रहे हैं, 00:01:23.620 --> 00:01:25.945 और वह मुझे जवाबदेह हैं। 00:01:25.945 --> 00:01:29.280 हमें स्वस्थ रहने के विभिन्न पहलुओं के 00:01:29.280 --> 00:01:32.170 अंतरसंबंधों पर केन्द्रित होना है। 00:01:32.170 --> 00:01:35.445 आपको अक़सर विमर्श करना होगा कि यह पर्यावरण के लिए ही नहीं 00:01:35.445 --> 00:01:37.940 बल्कि जन स्वास्थ्य के लिए भी इतना महत्वपूर्ण क्यों है 00:01:37.940 --> 00:01:39.960 वायु प्रदूषण के उच्च स्तर से निपटने के लिए 00:01:39.960 --> 00:01:43.200 कार्यबल में विविधता आर्थिक समृद्धि के लिए क्यों उतनी ही महत्वपूर्ण है 00:01:43.200 --> 00:01:46.809 जितनी की असमानता मिटने के लिए। 00:01:46.809 --> 00:01:48.810 हमारी संस्थाओं का यह कानूनी कर्तव्य है 00:01:48.810 --> 00:01:50.870 कि लघु-काल के समाधानों से आगे बढ़ा जा सके 00:01:50.870 --> 00:01:52.630 उन संपर्कों की पहचान की जा सके 00:01:52.630 --> 00:01:54.500 असामान्य संदिग्धों के साथ निबटते हुए। 00:01:54.500 --> 00:01:56.770 और इसलिए हम देख रहे हैं वेल्स में अस्पताल 00:01:56.770 --> 00:01:58.950 राष्ट्रीय वनस्पति उद्यान के साथ काम कर रहे हैं 00:01:58.950 --> 00:02:01.490 ताकि उनके स्थलों पर प्रकृति के लिए स्थान बनाया जा सके। 00:02:01.490 --> 00:02:04.150 हम अब दफ्तरों को या पर्यावरणीय संस्थाओं को 00:02:04.150 --> 00:02:07.890 बाल्य विविधता के समाधान के लिए मदद करता देख रहे हैं। 00:02:07.890 --> 00:02:10.840 स्वास्थ को अपना माप बनाइये। 00:02:10.840 --> 00:02:14.310 हर चीज़ का परीक्षण करें जिससे चारों स्तंभ सुखी रहें: 00:02:14.310 --> 00:02:17.640 सामाजिक, आर्थिक, पर्यावरणीय और सांस्कृतिक। 00:02:17.640 --> 00:02:18.730 क्योंकि लम्बे समय से 00:02:18.730 --> 00:02:20.460 सरकारों ने अपनी सफलता को 00:02:20.460 --> 00:02:23.990 आर्थिक विकास और योजित सकल मूल्य पर मापा है। 00:02:23.990 --> 00:02:26.180 लेकिन वेल्स में, हमारी सफलता के माप 00:02:26.180 --> 00:02:28.290 हमारे सात स्वास्थ के लक्ष्यों पर आधारित हैं। 00:02:28.290 --> 00:02:30.750 तो जब सरकार ने सोचा कि एक नया हाईवे बनाने में 00:02:30.750 --> 00:02:33.942 1.4 बिलियन पाउंड खर्च करना अच्छा विचार है 00:02:33.942 --> 00:02:36.670 इन स्वास्थ के मापों का प्रयोग करने से उन्हें यह पता चल गया 00:02:36.670 --> 00:02:39.210 कि वास्तव में यदि आप जनस्वास्थ्य बेहतर करना चाहते हैं, 00:02:39.210 --> 00:02:41.920 यदि आप कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्यों को हासिल करना चाहते हैं 00:02:41.920 --> 00:02:45.070 यदि आप प्रकृति का संरक्षण करना चाहते हैं और अगर आप अपने संसाधनों को 00:02:45.070 --> 00:02:47.290 सबसे काम आय वाले लोगों पर प्रयोग करना चाहते हैं 00:02:47.290 --> 00:02:49.206 तो सबसे अच्छा विकल्प होगा 00:02:49.206 --> 00:02:51.200 सार्वजनिक परिवहन और सक्रिय यातायात। 00:02:51.200 --> 00:02:53.160 और इसलिए वह यही कर रहे हैं। 00:02:53.160 --> 00:02:55.837 स्वास्थ के लिए अधिकतम योगदान करने को 00:02:55.837 --> 00:02:57.750 अपना उद्देश्य बनाएँ। 00:02:57.750 --> 00:03:00.720 तो जब कोविड के बाद, हम हरित रोजगारों 00:03:00.720 --> 00:03:04.440 और घरों में काम ऊर्जा वाले उपायों के लिए आर्थिक प्रोत्साहन की योजनाएँ देखते हैं 00:03:04.440 --> 00:03:06.630 यह निश्चित ही अच्छे विचार हैं। 00:03:06.630 --> 00:03:09.490 पर यह सुनिश्चित करें कि आप उन नौकरियों को उनकी ओर लक्षित करें 00:03:09.490 --> 00:03:10.890 जो श्रम बाजार से सबसे दूर हैं 00:03:10.890 --> 00:03:14.460 नहीं तो आप समानता बढ़ाने के अवसरों को खो देंगे। 00:03:14.460 --> 00:03:17.420 आप अपनी योजनाओं के बारे में समग्र रूप से सोचें। 00:03:17.420 --> 00:03:20.020 अपने नये अस्पतालों में सोलर पैनल लगाकर कार्बन बचाकर 00:03:20.020 --> 00:03:21.438 उसको कहीं और खर्च ना कर दें, 00:03:21.438 --> 00:03:25.820 यह ना सोच कर कि आपके मरीज़ वहाँ बिना कार्बन उत्सर्जन किये 00:03:25.820 --> 00:03:27.720 कैसे पहुंचेंगे। 00:03:27.720 --> 00:03:29.420 हमारी राजधानी कार्डिफ़ में, 00:03:29.420 --> 00:03:31.040 बाकी दुनिया की तरह ही 00:03:31.040 --> 00:03:33.500 हम भयभीत हैं, उच्च वायु प्रदूषण स्तर से 00:03:33.500 --> 00:03:35.452 लम्बी यात्राओं से, भीड़भाड़ वाली सड़कों से, 00:03:35.452 --> 00:03:39.802 और अमीर और गरीब के बीच की जीवन प्रत्याशा में बड़ी खाई से। 00:03:39.802 --> 00:03:42.720 तो हम इस अंतर को कम करने के लिए क्या कर रहे हैं? 00:03:42.720 --> 00:03:43.780 सबसे पहले तो, 00:03:43.780 --> 00:03:46.929 ज़रूरत है कि हमारी सार्वजनिक संस्थाएँ साथ काम करें। 00:03:46.929 --> 00:03:48.120 और इसके परिणामस्वरूप, 00:03:48.120 --> 00:03:50.670 स्वास्थ केन्द्र से लेकर स्थानीय परिषद तक सबने 00:03:50.670 --> 00:03:55.480 यातायात रणनीति का नेतृत्व जन स्वास्थ्य सलाहकार को नियुक्त किया है। 00:03:55.490 --> 00:03:58.957 और जब आप एक परिवहन समस्या को जन स्वास्थ्य के विचार से देखते हैं 00:03:58.960 --> 00:04:01.780 आपको कई तरह के समाधान मिलते हैं। 00:04:01.780 --> 00:04:03.980 सार्वजनिक संस्थाओं को खुद यह महसूस हुआ, 00:04:03.980 --> 00:04:06.302 कि वह कार्डिफ़ में 30,000 लोगों को रोज़गार देते हैं 00:04:06.302 --> 00:04:08.980 इसलिए वह अब अपने कर्मचारियों को बिना कार्बन उत्सर्जन किये 00:04:08.980 --> 00:04:10.990 यातायात करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। 00:04:10.990 --> 00:04:13.150 हमने दस गुना वृद्धि देखी है 00:04:13.150 --> 00:04:16.300 पैदल चलने और साइकिल चलाने के लिए सुरक्षित मार्ग बनाने के निवेश में, 00:04:16.300 --> 00:04:19.130 हमारा लक्ष्य है साइकिल चलाने और पैदल चलने के लिए सड़कें बनाना 00:04:19.130 --> 00:04:22.476 उन क्षेत्रों में जहाँ सबसे ज़्यादा वायु प्रदूषण है 00:04:22.476 --> 00:04:24.910 और सबसे निम्न जीवन प्रत्याशा है। 00:04:24.910 --> 00:04:27.830 और कार्डिफ में डॉक्टर पर्चा लिख सकते हैं 00:04:27.830 --> 00:04:30.900 केवल दवाई के लिए ही नहीं बल्कि निःशुल्क किराए की साइकिल के लिए भी 00:04:30.900 --> 00:04:33.690 उनके लिए जिनको शारीरिक गतिविधि बढ़ने से लाभ पहुँचेगा। 00:04:33.690 --> 00:04:36.730 और जब हमने साइकिल के लिए सड़कें बनाईं 00:04:36.730 --> 00:04:39.360 हमने अच्छी जलनिकास व्यवस्था भी बनाईं 00:04:39.360 --> 00:04:43.370 जिससे 40,000 क्यूबिक मीटर से भी अधिक पानी का निकास 00:04:43.370 --> 00:04:45.670 प्रकृति-आधारित समाधानों के माध्यम द्वारा 00:04:45.670 --> 00:04:47.610 एक तंग जल निकासी प्रणाली से हट चुका है, 00:04:47.610 --> 00:04:49.960 और ऐसा करते हुए, हमने प्रकृति के लिए जगह बनायी है। 00:04:49.960 --> 00:04:52.700 हमने स्वच्छ और हरित समुदाय बनाया, 00:04:52.700 --> 00:04:55.490 और हमने कंक्रीट के जंगलों को बदल डाला। 00:04:55.490 --> 00:04:58.440 और जब आप इन क्षेत्रों से शहर के बीच की ओर बढ़ते हैं, 00:04:58.440 --> 00:05:01.820 आपका सामना उन क्षेत्रों से होता है जो यातायात के लिए बंद हैं 00:05:01.820 --> 00:05:04.620 जहां लोग मिल सकते हैं और व्यापार कर सकते हैं 00:05:04.620 --> 00:05:08.020 हमारे मध्ययुगीन महल के वैभव के बाहर। 00:05:08.020 --> 00:05:12.469 तो ऐसे हम वेल्स में जो भी करते हैं उसमें स्वास्थ को शामिल कर रहे हैं। 00:05:12.469 --> 00:05:16.200 ऐसे हम भावी पीढ़ियों के हितों को सुरक्षित कर रहे हैं। 00:05:16.200 --> 00:05:20.023 इस तरह हम आज काम कर रहे हैं एक बेहतर कल के लिए।