यह ज़िंदगी तुम्हारी है जो तुम्हे अच्छा लगे वह करो बहुत करो जो पसंद न हो उसे बदलो अगर तुम्हे अपनी नौकरी अच्छी नहीं लगती तो उसे छोड़ दो! समय कम हो तो टीवी देखना बंद करो अगर मोहब्बत की तलाश है, ठहरो. दिल की मानो, मोहब्बत तुम्हारा इंतज़ार करता मिलेगा ज़्यादा मत सोचो ज़िंदगी सरल है नये लोग, नयी चीज़ों को अपने दिल, दिमाग और बाहों में ले लो हमारे फर्क हमें संयुक्त करते हैं कुच्छ मौके केवल एक बार आते हैं, उन्हें जाने न दो घूमो खो जाने पर खुद को पाओगे हर जज़्बे में खूबसूरती है जब खाओ, दाने दाने का मज़ा लो अगला जो बंदा मिले उससे पूछो उसे जुनून किस चीज़ का है अपना सपना उसे सुनाओ हमारी ज़िंदगी को महत्व दूसरे देते हैं और वह जो हम उनके साथ मिलकर बनाते हैं बाहर निकलो, कुच्छ बनाओ ज़िंदगी दो पल की है अपने सपनों को हकीकत में बदलो, अपने जुनून बांटो होल्स्टी. जीवन शैली में विवेक