WEBVTT 00:00:00.000 --> 00:00:03.000 बहुत से लोगो का मानना है कि गाड़ी चलाना 00:00:03.000 --> 00:00:05.000 सिर्फ उनका काम है जो देख सकते हैं | 00:00:05.000 --> 00:00:08.000 एक नेत्रहीन व्यक्ति का सुरक्षित और स्वतंत्र रूप से कार चलाना 00:00:08.000 --> 00:00:11.000 अब तक एक असंभव काम सोचा जाता था | 00:00:11.000 --> 00:00:13.000 नमस्कार, मेरा नाम डेनिस होंग है, 00:00:13.000 --> 00:00:15.000 और हम नेत्रहीन व्यक्तियों के लिए स्वाधीनता और आज़ादी ला रहे है 00:00:15.000 --> 00:00:18.000 दृष्टीविहीन व्यक्तियों के लिए वाहन बना कर | NOTE Paragraph 00:00:18.000 --> 00:00:21.000 इससे पहले कि नेत्रहीन व्यक्ति की इस कार के बारे में बताऊ, 00:00:21.000 --> 00:00:23.000 मुझे संक्षिप्त में एक और परियोजना के बारे में बताने दे, जिस पर मैंने काम किया है 00:00:23.000 --> 00:00:25.000 इसका नाम डारपा अर्बन चैलेन्ज (DARPA Urban Challenge) है| 00:00:25.000 --> 00:00:27.000 यह एक रोबोटिक कार बनाने के बारे में है 00:00:27.000 --> 00:00:29.000 जो स्वचालित थी| 00:00:29.000 --> 00:00:31.000 स्टार्ट कीजिये और कुछ करने की जरुरत नहीं, 00:00:31.000 --> 00:00:34.000 और यह अपने गंतव्य तक खुद ही पहुँच सकती है| 00:00:34.000 --> 00:00:37.000 2007 में हमारे दल ने पाँच लाख डालर जीते थे 00:00:37.000 --> 00:00:39.000 इस प्रतियोगता में तृतीय(3rd) आ कर| 00:00:39.000 --> 00:00:41.000 उस समय, 00:00:41.000 --> 00:00:43.000 नेशनल फेडरेसन ऑफ़ दी ब्लाइंड (National Federation of the Blind (NFB)) 00:00:43.000 --> 00:00:45.000 ने शोध समिति को चुनौती दी 00:00:45.000 --> 00:00:47.000 एक ऐसी कार बनाने के लिए 00:00:47.000 --> 00:00:49.000 जिसे नेत्रहीन व्यक्ति सुरक्षित और स्वतंत्र रूप से चला सके | 00:00:49.000 --> 00:00:51.000 हमने इस बारे में प्रयास करने का फैसला लिया, 00:00:51.000 --> 00:00:53.000 क्युकि हमने सोचा कि ये कितना कठिन हो सकता है| 00:00:53.000 --> 00:00:55.000 हमारे पास एक स्वचालित वाहन पहले से है| 00:00:55.000 --> 00:00:57.000 हमे बस एक नेत्रहीन को चलाने देना है और काम होगया, है ना? 00:00:57.000 --> 00:00:59.000 (हंसी) 00:00:59.000 --> 00:01:01.000 हम इससे ज्यादा गलत नहीं हो सकते थे | 00:01:01.000 --> 00:01:03.000 NFB को 00:01:03.000 --> 00:01:06.000 ऐसा वाहन नहीं चाहिए था जो नेत्रहीन को इधर उधर ले जा सके, 00:01:06.000 --> 00:01:09.000 बल्कि एक ऐसा वाहन जिसे नेत्रहीन व्यक्ति स्वयं निर्णय ले कर चला सके | 00:01:09.000 --> 00:01:11.000 तो हमे सब कुछ कबाड़ में फेकना पड़ा 00:01:11.000 --> 00:01:13.000 और नए सिरे से शुरुवात करनी पड़ी | NOTE Paragraph 00:01:13.000 --> 00:01:15.000 इस नई योजना को परिक्षण करने के लिए 00:01:15.000 --> 00:01:17.000 हमने एक छोटा dune buggy वाहन का प्रतिरूप बनाया 00:01:17.000 --> 00:01:19.000 ऐसे वाहन की संभावना परखने के लिए| 00:01:19.000 --> 00:01:21.000 2009 के ग्रीष्म ऋतू में 00:01:21.000 --> 00:01:24.000 हमने सारे देश से बहुत से नेत्रहीन युवको को बुलाया 00:01:24.000 --> 00:01:26.000 और उन्हें प्रतिरूप वाहन को चलाने का मौका दिया| 00:01:26.000 --> 00:01:28.000 यह एक सचमुच निराला अनुभव था| 00:01:28.000 --> 00:01:30.000 लेकिन ऐसी कारो के साथ समस्या यह थी कि 00:01:30.000 --> 00:01:33.000 ये सिर्फ नियंत्रित परिवेश में चलाने के लिए बनाई गयी थी, 00:01:33.000 --> 00:01:35.000 सपाट और सीमित गाड़ी रखने के जगह पर 00:01:35.000 --> 00:01:37.000 जहा रास्ते भी लाल खंबो से निश्चित किये गए थे | NOTE Paragraph 00:01:37.000 --> 00:01:39.000 इस सफलता के साथ, 00:01:39.000 --> 00:01:41.000 हमने अगला बड़ा कदम लेने का निर्णय लिया, 00:01:41.000 --> 00:01:44.000 ऐसी सचमुच की कार का निर्माण करना जो असली रास्तो पर चलायी जा सके| 00:01:44.000 --> 00:01:46.000 तो ये कैसे काम करती है? 00:01:46.000 --> 00:01:48.000 यह एक काफी जटिल प्रणाली है, 00:01:48.000 --> 00:01:51.000 लेकिन मैं इसे सरलता से समझाने का प्रयास करता हूँ 00:01:51.000 --> 00:01:53.000 इसके 3 चरण है 00:01:53.000 --> 00:01:55.000 ये है अनुभूति, संगणना 00:01:55.000 --> 00:01:57.000 दृश्य के अलावा दुसरे संकेत देना 00:01:57.000 --> 00:01:59.000 सीधी सी बात है चालक देख नहीं सकता 00:01:59.000 --> 00:02:01.000 तो इस प्रणाली को परिवेश को देखना होगा 00:02:01.000 --> 00:02:03.000 और सूचनाओ को चालक के लिए इकठ्ठा करना होगा| 00:02:03.000 --> 00:02:06.000 यह करने के लिए हम एक मापक यंत्र का उपयोग करते है| 00:02:06.000 --> 00:02:08.000 यह त्वरण एवं कोणीय त्वरण को मापता है 00:02:08.000 --> 00:02:10.000 एक इन्सान के कान, अंदुरनी कान की तरह 00:02:10.000 --> 00:02:12.000 हम यह सुचना GPS यंत्र के साथ मिलाते है 00:02:12.000 --> 00:02:15.000 कार की स्थिति का अंदाज़ा लगाने के लिए| 00:02:15.000 --> 00:02:18.000 रास्ते का पता लगाने के लिए हम दो कैमेरो का भी उपयोग करते है| 00:02:18.000 --> 00:02:20.000 और हम 3 लेजर दूरीमापक का भी उपयोग करते है| 00:02:20.000 --> 00:02:23.000 लेजर परिवेश में उपस्थित अवरोधों को खोजता है 00:02:23.000 --> 00:02:25.000 जैसे आगे या पीछे से आरही कार 00:02:25.000 --> 00:02:28.000 और कोई भी अवरोध जो रास्ते पर चल रहा हो, 00:02:28.000 --> 00:02:30.000 वाहन के आसपास कोई और भी अवरोध| NOTE Paragraph 00:02:30.000 --> 00:02:33.000 ये सारी सूचनाये एक कंप्यूटर(computer) को भेजी जाती है 00:02:33.000 --> 00:02:35.000 यह कंप्यूटर दो काम करता है 00:02:35.000 --> 00:02:38.000 पहला सबसे पहले सूचनाओ के अनुसार 00:02:38.000 --> 00:02:40.000 परिवेश को समझना 00:02:40.000 --> 00:02:43.000 जैसे रास्ते की जानकारी या कोई अवरोध 00:02:43.000 --> 00:02:45.000 और ये सुचना चालक तक पहुँचाना| 00:02:45.000 --> 00:02:47.000 यह प्रणाली इतनी बुद्धिमान है कि 00:02:47.000 --> 00:02:49.000 कार चलाने का सबसे सुरक्षित तरीका पता लगा सकती है| 00:02:49.000 --> 00:02:51.000 इस तरह हम निर्देश भी दे सकते है 00:02:51.000 --> 00:02:53.000 कि वाहन के नियंत्रकों को कैसे चलाये| 00:02:53.000 --> 00:02:55.000 लेकिन समस्या यह है कि - 00:02:55.000 --> 00:02:57.000 हम यह सुचना और निर्देश कैसे भेजे 00:02:57.000 --> 00:02:59.000 ऐसे व्यक्ति को जो देख नहीं सकता 00:02:59.000 --> 00:03:02.000 वो भी जल्द और सही सही, जिससे वो कार चला सके 00:03:02.000 --> 00:03:04.000 तो इसके लिए हमने दृश्य के अलावा दुसरे संकेत 00:03:04.000 --> 00:03:07.000 भेजने वाले अलग अलग तकनीक बनायीं| 00:03:07.000 --> 00:03:09.000 त्रि आयामी ध्वनि निकालने वाले यंत्र से लेकर 00:03:09.000 --> 00:03:11.000 कंपन करने वाला अंगरखा, 00:03:11.000 --> 00:03:14.000 क्लिक व्हील (click wheel ) ध्वनि निर्देश देने के लिए, पैरो के लिए पट्टी 00:03:14.000 --> 00:03:16.000 यहाँ तक कि ऐसे जूते जो पैरो पर दबाव डाले| 00:03:16.000 --> 00:03:18.000 लेकिन आज इनमे से 3 तकनिकीयो 00:03:18.000 --> 00:03:20.000 के बारे में बात करेंगे| NOTE Paragraph 00:03:20.000 --> 00:03:23.000 पहली तकनीक का नाम ड्राइव ग्रिप (DriveGrip) है| 00:03:23.000 --> 00:03:25.000 यह दस्तानो का एक जोड़ा है, 00:03:25.000 --> 00:03:27.000 जिसमे उंगलियों के पास कंपन करने वाला हिस्सा है, 00:03:27.000 --> 00:03:30.000 जिससे आप गाड़ी के मुड़ाव, दिशा और तीर्वता 00:03:30.000 --> 00:03:32.000 के बारे में निर्देश भेज सकते है| 00:03:32.000 --> 00:03:34.000 दुसरे का नाम स्पीड स्ट्रिप (SpeedStrip) है| 00:03:34.000 --> 00:03:37.000 यह एक कुर्सी है, असल में कहे तो एक मसाज करने वाली कुर्सी है| 00:03:37.000 --> 00:03:41.000 जिसे हमने उधेड़ दिया और विभिन्न आकृतियों के कंपन करने वाले हिस्से लगाये है| 00:03:41.000 --> 00:03:44.000 हम उन्हें सक्रिय करते है गति की सुचना देने के लिए 00:03:44.000 --> 00:03:47.000 और ब्रेक एवं एक्सेलटर के लिए निर्देश देने के लिए भी| 00:03:47.000 --> 00:03:49.000 यहाँ आप देख सकते है 00:03:49.000 --> 00:03:51.000 कंप्यूटर किस तरह परिवेश को समझता है 00:03:51.000 --> 00:03:53.000 क्युकि आप कंपन नहीं देख सकते, 00:03:53.000 --> 00:03:56.000 हमने चालक के ऊपर लाल LED लगायी है, जिससे वो देख सके की क्या हो रहा है| 00:03:56.000 --> 00:03:58.000 यह इक्ठटा की गयी सुचना है, 00:03:58.000 --> 00:04:01.000 यह सुचना कंप्यूटर के द्वारा दुसरे यंत्रो को भेजी जाती है| NOTE Paragraph 00:04:01.000 --> 00:04:03.000 ये यंत्र ड्राइव ग्रिप (DriveGrip) और स्पीड स्ट्रिप (SpeedStrip) 00:04:03.000 --> 00:04:05.000 बहुत कारगर है| 00:04:05.000 --> 00:04:07.000 लेकिन समस्या है कि 00:04:07.000 --> 00:04:09.000 यह निर्देशों का संकेत देने वाले यंत्र है| 00:04:09.000 --> 00:04:11.000 तो यह असली आज़ादी नहीं है, है ना? 00:04:11.000 --> 00:04:13.000 कंप्यूटर आपको बताता है कि कैसे चलाना है, 00:04:13.000 --> 00:04:15.000 दाए मुड़ना है, बाये मुड़ना है, गति बढानी है या रोकना है| 00:04:15.000 --> 00:04:17.000 हम इसे छद्म चालक की समस्या कहते है| 00:04:17.000 --> 00:04:20.000 इसलिए हम निर्देशों का संकेत देने वाले यंत्र का उपयोग छोड़ रहे है, 00:04:20.000 --> 00:04:22.000 और अपना ध्यान केन्द्रित कर रहे है 00:04:22.000 --> 00:04:24.000 सुचना देने वाले यंत्र पर, 00:04:24.000 --> 00:04:26.000 एक ऐसे बिना दृश्य के सुचना देने वाले अच्छे यंत्र का 00:04:26.000 --> 00:04:28.000 नाम एयर पिक्स(AirPix) है| 00:04:28.000 --> 00:04:30.000 इसे नेत्रहीन के लिए दृश्य दिखाने वाला पर्दा समझिये| 00:04:30.000 --> 00:04:32.000 यह एक छोटी पट्टी है, जिसमे बहुत सारे छेद है, 00:04:32.000 --> 00:04:34.000 इन छेदों से हवा बाहर निकलती है, 00:04:34.000 --> 00:04:36.000 इस तरह यह एक छवि बना सकता है| 00:04:36.000 --> 00:04:38.000 अगर आप नेत्रहीन है, तो भी इस पर अपना हाथ रख कर, 00:04:38.000 --> 00:04:40.000 आप रास्ता और रास्ते के अवरोध देख सकते है| 00:04:40.000 --> 00:04:43.000 आप बाहर निकलने वाली हवा की आवृति और इसका तापमान 00:04:43.000 --> 00:04:45.000 भी बदल सकते है| 00:04:45.000 --> 00:04:48.000 असल में यह एक बहु आयामी संकेतक है| 00:04:48.000 --> 00:04:51.000 आप यहाँ वाहन में लगे बाये और दये कैमरे को देख सकते है 00:04:51.000 --> 00:04:54.000 और ये भी देख सकते है कि कैसे कंप्यूटर सूचनाओ को समझ कर AirPix को भेजता है| 00:04:54.000 --> 00:04:56.000 इसके लिए, हम आपको Simulator दिखा रहे है, 00:04:56.000 --> 00:04:59.000 एक नेत्रहीन AirPix का उपयोग करके गाड़ी चला रहा है| 00:04:59.000 --> 00:05:02.000 यह Simulator नेत्रहीन चालको के प्रशिक्षण के लिए भी बहुत उपयोगी है 00:05:02.000 --> 00:05:04.000 और विभिन्न प्रकार के बिना दृश्य वाले संकेतक के 00:05:04.000 --> 00:05:06.000 शीघ्र परिक्षण के लिए भी बहुत उपयोगी है| 00:05:06.000 --> 00:05:08.000 तो यह इस तरह काम करता है| NOTE Paragraph 00:05:08.000 --> 00:05:10.000 सिर्फ एक महीने पहले 00:05:10.000 --> 00:05:12.000 29 जनवरी को, 00:05:12.000 --> 00:05:14.000 हमने इस वाहन को पहली बार लोगो के सामने प्रस्तुत किया 00:05:14.000 --> 00:05:17.000 विश्व प्रसिद्ध डेटोना इंटरनेशनल स्पीडवे(Daytona International Speedway) में 00:05:17.000 --> 00:05:19.000 रोलेक्स 24 रेसिंग(Rolex 24 racing) प्रतियोगिता के दौरान| 00:05:19.000 --> 00:05:22.000 वहाँ कुछ अप्रत्याशित भी हुआ| चलिए देखते है| NOTE Paragraph 00:05:22.000 --> 00:05:32.000 (संगीत) NOTE Paragraph 00:05:32.000 --> 00:05:36.000 (वीडिओ) उदघोषक: आज एक एतिहासिक दिन है [अस्पस्ट] 00:05:36.000 --> 00:05:40.000 साथियों, वो मुख्य मंच के तरफ आरहे है| NOTE Paragraph 00:05:40.000 --> 00:05:46.000 (उत्साहवर्धन) NOTE Paragraph 00:05:46.000 --> 00:05:49.000 (होर्न की आवाज़) NOTE Paragraph 00:05:49.000 --> 00:05:51.000 वहाँ मुख्य मंच है| 00:05:51.000 --> 00:05:55.000 और वो [अस्पस्ट] उनके सामने चाल रही वैन का पीछा कर रहे है| 00:05:55.000 --> 00:05:57.000 यह उनका पहला अवरोध है| 00:05:57.000 --> 00:06:00.000 देखते है, क्या मार्क(Mark) इससे बच पाएंगे| 00:06:00.000 --> 00:06:03.000 उन्होंने कर दिया, दाए तरफ से टाल दिया| 00:06:05.000 --> 00:06:08.000 तीसरा अवरोध पर कर लिया| चौथा अवरोध पार कर लिया| 00:06:08.000 --> 00:06:11.000 वो दो अवरोधों के बीच से आसानी से निकल रहे है | 00:06:11.000 --> 00:06:13.000 वो वैन के पास आ रहे है 00:06:13.000 --> 00:06:16.000 उससे आगे निकलने के लिए| 00:06:17.000 --> 00:06:19.000 चतुराई और साहस के जोशीले 00:06:19.000 --> 00:06:23.000 प्रदर्शन से यह सब हो सकता है | 00:06:24.000 --> 00:06:27.000 वो इस दौड़ के अंतिम पड़ाव के तरफ आ रहे है, 00:06:27.000 --> 00:06:32.000 वो वंहा रखे पीपों के बीच से निकल कर आ रहे है| NOTE Paragraph 00:06:32.000 --> 00:06:35.000 (होर्न की आवाज़) NOTE Paragraph 00:06:35.000 --> 00:06:38.000 (अभिवादन) NOTE Paragraph 00:06:41.000 --> 00:06:43.000 डेनिस होंग: मैं आपके लिए बहुत खुश हु 00:06:43.000 --> 00:06:45.000 मार्क मुझे होटल तक वापस ले जाने वाले है| NOTE Paragraph 00:06:45.000 --> 00:06:47.000 मार्क रिकोबोनो: हाँ NOTE Paragraph 00:06:50.000 --> 00:06:59.000 (अभिवादन) NOTE Paragraph 00:06:59.000 --> 00:07:01.000 डेनिस होंग:जब से हमने यह परियोजना शुरू की है, 00:07:01.000 --> 00:07:04.000 हमे दुनिया के हर कोने से 00:07:04.000 --> 00:07:06.000 बहुत सारे फोन, चिठ्ठिया और इ-मेल मिल रहे है| 00:07:06.000 --> 00:07:09.000 कृतज्ञता प्रगट करने के लिए, लेकिन कभी कभी कुछ हास्यास्पद ख़त भी आते है 00:07:09.000 --> 00:07:13.000 जैसे "अब मुझे समझ में आया रास्ते पर जो ATM है उसमे ब्रेल लिपि क्यों है" 00:07:13.000 --> 00:07:15.000 (हंसी) 00:07:15.000 --> 00:07:17.000 लेकिन कभी कभी 00:07:17.000 --> 00:07:19.000 (हंसी) 00:07:19.000 --> 00:07:21.000 लेकिन कभी कभी मुझे -- 00:07:21.000 --> 00:07:23.000 मैं उन्हें घृणा वाले मेल नहीं कहूँगा -- 00:07:23.000 --> 00:07:25.000 यह बड़ी चिंता वाले ख़त होते है : 00:07:25.000 --> 00:07:27.000 डॉ होन्ग क्या आप पागल होगये है, 00:07:27.000 --> 00:07:29.000 नेत्रहीन व्यक्तियों को रास्ते पर जाने दे रहे है? 00:07:29.000 --> 00:07:31.000 शायद आपका दिमाग ख़राब हो गया है" 00:07:31.000 --> 00:07:33.000 लेकिन यह वाहन केवल एक प्रतिरूप है, 00:07:33.000 --> 00:07:35.000 और असली रास्तो पर नहीं चलेंगे 00:07:35.000 --> 00:07:37.000 जबतक इन्हें सुरक्षित, आज के वाहनों से ज्यादा सुरक्षित साबित नहीं कर देते| 00:07:37.000 --> 00:07:40.000 और मुझे पूरा विश्वास है कि यह संभव है| NOTE Paragraph 00:07:40.000 --> 00:07:42.000 लेकिन फ़िर भी क्या समाज, 00:07:42.000 --> 00:07:44.000 ऐसे उग्र सुधारवादी विचारो को स्वीकार करेगा? 00:07:44.000 --> 00:07:46.000 हम बीमा संबंधी विषयों को कैसे संभालेंगे ? 00:07:46.000 --> 00:07:48.000 हम ड्राईवर लाइसेंस(driver's license) कैसे जारी करेंगे? 00:07:48.000 --> 00:07:51.000 तकनिकी चुनौतियों के अलावा भी ऐसी बहुत सारी बाधाये है 00:07:51.000 --> 00:07:54.000 जिनके बारे हमे सोचना है इससे पहले कि यह परियोजना सफल हो| 00:07:54.000 --> 00:07:56.000 हमारा मुख्य उद्देश्य 00:07:56.000 --> 00:07:58.000 नेत्रहीन व्यक्ति के लिए कार बनाना था | 00:07:58.000 --> 00:08:00.000 लेकिन इससे कही ज्यादा महत्वपूर्ण है 00:08:00.000 --> 00:08:03.000 नयी तकनीक की अन्य अत्यधिक उपयोगिता 00:08:03.000 --> 00:08:05.000 जो इस परियोजना से मिल सकती है | 00:08:05.000 --> 00:08:07.000 उपयोग में लाये गए सेंसर(Sensor) अँधेरे, कोहरे और बारिश में भी 00:08:07.000 --> 00:08:09.000 देख सकते है| 00:08:09.000 --> 00:08:11.000 इन नए तरीके के संकेतको के साथ, 00:08:11.000 --> 00:08:13.000 हम इस तकनीक का उपयोग कर सकते है 00:08:13.000 --> 00:08:15.000 और सामान्य व्यक्तियों के लिए ज्यादा सुरक्षित कार बना सकते हैं | 00:08:15.000 --> 00:08:18.000 और नेत्रहीनो के लिए, रोजमर्रा के घरेलु उपकरण 00:08:18.000 --> 00:08:20.000 शैक्षणिक या दफ्तर में उपयोग के लिए | 00:08:20.000 --> 00:08:23.000 ज़रा सोचिये, किसी कक्षा में शिक्षक ब्लेक बोर्ड में कुछ लिखते है 00:08:23.000 --> 00:08:26.000 और नेत्रहीन छात्र वो देख सकता है एवं पढ़ सकता है 00:08:26.000 --> 00:08:28.000 ऐसे बिना दृश्य वाले संकेतको का उपयोग करके| 00:08:28.000 --> 00:08:31.000 यह अमूल्य है | 00:08:31.000 --> 00:08:34.000 तो आज जो चीज़े मैंने आपको दिखाई वो मात्र एक शुरुवात है NOTE Paragraph 00:08:34.000 --> 00:08:36.000 आप सभी का बहुत धन्यवाद्| NOTE Paragraph 00:08:36.000 --> 00:08:47.000 (अभिवादन)