तुम्हारा जीवन बस तुम्हारा जीवन है
इसे अँधेरे गहराईमें ना जमा होने दो
समय निर्धारित करो
बाहर निकलने के बहुत उम्मीद भरे रास्ते है
उजाला है कही तो
शायद ज़्यादा प्रकाश नहीं है , लेकिन
वो अँधेरे को नष्ट करेगा
समय पे निर्धारित रहो
भगवान तुम्हे अनेक मौके देगा
उन्हें जानो
उन्हें लेलो
तुम मौत से जीत नहीं सकते , लेकिन ...
तुम जिंदगी में मौत को जीत सकते हो
कभी कभी
और तुम जब अक्सर इसे सीखोगे
तब ज्यादा उम्मीद भरा प्रकाश रहेगा
तुम्हारा जीवन बस तुम्हारा जीवन है
उसे समझो जब तक तुम्हारे पास वो है
तुम अनोखे हो
भगवान् प्रसन्न होने के लिए इंतजार करेगा
तुम पर
अगर तूम प्रयत्न करने जा रहे हो
तो पुर्णतः करो
अन्यथा
शुरुवातभी ना करो
अगर तूम प्रयत्न करने जा रहे हो ,
तो पुर्णतः करो
इसका अर्थ प्रेमिका को खोना भी हो सकता है ,
पत्नी, रिश्तेदार,
नोकरी...
या फिर तुम्हारे मन को भी .
पुर्णतः प्रयत्न करो
इसका मतलब येभी हो सकता है ३ या ४ दिन खाना न खाना
इसका मतलब येभी हो सकता है पार्कके बेंच पर सर्दीमें ठिठुरना
या फिर जेल
इसका मतलब
उपहास,
मज़ाक,
अलगाव
अलगाव एक उपहार है,
और अन्य सभी तुम्हारे धैर्य का परीक्षण है ,
तुम कितना करना चाहते हो
और तुम कर सकते हो
इसके बावजूदभी सब अस्वीकार और खराब परिस्थिति हो
और ये सब सबसे बेहतर होगा जिसकी तुम कल्पना भी नहीं कर सकते
अगर तुम प्रयत्न करोगे
उसे पुर्णतः करो
उसकी कोई दूसरी भावना नहीं है
तुम परमेश्वर के साथ अकेले होगे
और रात्रि अग्निसे तेजोमय हो जायेगी
कर दो इसे
कर दो,
कर दो.
कर दो.
पुर्णतः करो
पुर्णतः करो
तुम जीवन की सीमापथ करोगे
सीधे परिपूर्ण आनंद तक,
यही एकमेव अच्छी उड़ान है
वहाँ तक
हमारी महानतम उपलब्धियां पीछे नहीं रेहनी चाहिए
क्योंकि हमारा भाग्य ऊपर रहता है
भेट दीजिए www.mateuszm.com