मुझे फिल्म बहुत पसंद है | 'ओप्पोल' फिल्म में मैंने और डिक्रु ने नाचा है | उन्होंने स्क्रीन पे, और मैंने थिएटर में | खाने के बाद नहीं पोछोगे तो मक्खियाँ आएंगी | माफ़ी चाहता हूँ ,सर | सिर्फ आप सख्त है, या फिर आपकी बेटी भी ? बेटा, मेरी बेटी 'वायनाड' कॉफ़ी बनाने में निपुण है तुम्हे उसका बनाया हुआ कॉफ़ी पसंद आया? यह मेरा करीबी दोस्त है शौचालय छोड़कर बाकि सब जगह इसे लेके जाता हूँ इसलिए यहाँ भी लेके आया कांचीपुरम सुनते ही, यह मेरे साथ निकल पड़ा एक बुरा खबर है माँ तिरुवनंतपुरम से जो लड़की देखने आए थे हाँ उस लड़के ने फ़ोन किया था उसको भानु नहीं चाहिए पता है उसने क्या बहाना दिया, सब एक सुन्दर दुल्हन चाहते है, पर उसने बोला कि भानु बहुत ही ज़्यादा ही सुन्दर है इसलिए शादी करने में डर लगता है और इनकार कर दिया छोड़ो हम भी इनकार करेंगे हे जगन मुझे कांचीपुरम वाली लड़की पसंद आयी थी अगर तुम बुरा नहीं मानोगे तो, क्या में उसके घर वालो से बात कर लूँ उससे शादी करने के लिए? [दरवाज़े पर ठोकना] भानु ! भानु ! कितने देर से सज रही हो ! जल्दी आओ क्या बेटी, इतना देर किया सब इंतज़ार कर रहे है सर, ये आदमी बोल रहे है कि शादी के गवाह का हस्ताक्षर ये करेंगे कोई दिक्कत नहीं है ना ? सर, इस शादी का उमीदवार असल में मैं था बताओ इन्हें तुम्हे बुरा तो नहीं लगा कि मैंने भानु से शादी की बुरा लगा भानु ... ये तुम्हारे लिए खोल के देख लो तुम भानु, ये छोटी भानु आप ज़्यादा बात नहीं करते हाँ इराट्टुपेट्टा कालिदास रत्नाकरण , ऐसा क्यों? तीन लोग है ? इराट्टुपेट्टा जगह है कालिदास पिताजी और मैं रत्नाकरण भानुमति ... तुम्हारा सिर्फ एक नाम है? घर में और कोई नाम से पुकारते है? कुछ नाम है भैया पुकारते है एक 'रा' में शुरू होकर 'सी' में अंत होता है दूसरा 'ग' में शुरू होकर 'धी' में अंत होता है कितनी सुन्दर हो तुम तुम्हे राक्षसी और गधी बुलाने का दिल कैसे करता है?