बच्चे की मस्तिष्क क्षमता का 90% विकास पांच साल की उम्र से पहले होता है। तीन वर्ष की आयु तक एक बच्चे का मस्तिष्क तीन क्वाड्रिलियन सम्‍पर्क बना लेता है। तीव्र मानसिक विकास की यह अवधि बच्चों के लिए जल्दी पढने का कौशल सीखने के लिए उत्तम समय है। अभिभावक बच्चों को इन पाँच गतिविधि द्वारा शुरुआती पढाई कौशल्यको विकास करने के लिए मदद कर सकते है, जो की बच्चोके विशेषज्ञ द्वारा तैयार की गई है। 1. पढ़िए अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स बच्चोकों हररोज 20 मिनट पढनेकी सलाह देती है। 2. गाना गाना बच्चों के लिए शब्दों को बनाने वाली ध्वनियों को सीखने का एक सुखद तरीका है। 3. बातचीत बच्चो के साथ शब्दो या कार्यो के साथ आगे पीचे बातचीत करे। 4. खेल खेलने से कल्पनाशीलता, लचीलता और प्रतीकात्मक सोच बढ़ती है। 5. लिखना लिखने से हाथ से आँख का समन्वय को प्रोत्साहन मिलता है जिसमे लिखावट के लिए जरूरी उपकरणभी शामिल है। इन पाँच गतिविधि के लिए अपनी दैनिक दिनचर्या से कुछ समय जरूर निकाले। जेसे की सोने के वक़्त, कार की वक़्त, नहाते वक़्त या तैयार होने के वक़्त हर दिन बस कुछ ही मिनट कौशल निर्माण का अभ्यास आपके जीवन में बच्चो को पढ़ने के लिए मदद कर सकते हैं। इन पाँच गतिविधिओ की ज्यादा जानकारी के लिए herrickdl.org/EarlyLiteracy की मुलाक़ात ले।