सारे समय में
अंतरिक्ष की सभी आकाशगंगाओं के सभी ग्रहो पर
जो सभ्यताएं खड़ी हुईं,
उन्होंने रात मे देखा,
वो देखा जो हम देखते हैं
वो सवाल पूछे जो हम पूछते हैं,
क्या हम अकेले हैं?
क्या जीवन की कहानी में पृथ्वी ही
एकमात्र अध्याय है?
हम जानते हैं
कि हमारी आकाशगंगा
पानी में समृद्ध है।
कार्बनिक अणु और जटिल रसायन में समृद्ध है।
इस खोज से पता चलेगा कि हम कौन हैं
और हम क्या बन सकते हैं।
मेलोडीशीप
पेश करता है
लाईफ बियौंड
शरद ऋतु २०१९
Patreon पर देखें: patreon.com/melodysheep
Melodysheep.com @musicalscience