अगर आपके पास दिन के 24 घंटे हैं, तो आपकी
कामयाबी इनके इस्तेमाल के तरीके पर टिकी है.
लोग ओप्रा विन्फ़्रे की बात करते हैं,
आप टेड टर्नर और
वॉरेन बुफ़े को
जानते हैं. परवाह नहीं आप कितना कमाते हैं
आपके पास दिन के 24 घंटे ही हैं
ओप्रा और नाकामयाब शख्स में यही फ़र्क है कि
ओप्रा 24 घंटे समझदारी से खर्च करती हैं
मेरी बात समझिए, बस यही फ़र्क है
आपके पास 24 घंटे हैं. फ़र्क नहीं पड़ता कि
आप नाकामयाब हैं या थे
या अमीर पैदा हुए हैं
या फिर कॉलेज में हैं
या कॉलेज में नहीं हैं
आपके पास 24 घंटे ही होते हैं
और मैं बेहद कामयाब रहा
मैंने हाईस्कूल बीच में छोड़ दिया, लेकिन आज
6 महीनों के अंदर मेरी 6000 किताबें बिक गईं
मेरे 24 घंटों का क्या हुआ
मैंने सोचा मुझे अपने 24 घंटे मुठ्ठी में
करने हैं, वरना मैं हमेशा नाकामयाब रहूंगा
और मुझे यह अपने लिए करना है
आप अपने 24 घंटे का शेड्यूल दें
और मैं आपकी ज़िंदगी का हाल बता दूंगा
बस मुझे इसे देखने दीजिए, मैं बता
दूंगा कि 5 साल में आप कहां होंगे
10 साल बाद क्या कर रहे होंगे
20 साल बाद आप कहां पर होंगे
बस शेड्यूल बताना है
संगीत हल्का हो रहा है