(वाचक) पृथ्वी पर करीब 7,000 भाषाए है
जो कि बोला और इशारा किया जाता है,
उसमे से 500 वर्तमान समय में
गायब होने का खतरा है
जैसे जैसे मूल वक्ताओं का
संख्या कम होता जाता है |
यह कहानी है एक आदमी का
जिसने एक स्वयंसेवकों का सेना भेजा
ताकि इन भाषाओ का अभिलेख किया जाए
इससे पहले कि देर हो जाए |
♪ (सुखद संगीत) ♪
मेरा नाम है डेनियल
और मैं सह-संस्थापक और निर्देशक हूँ
विकिटंग्स का, एक गैर लाभ संस्था
जिसे दुनिये के हज़ारो
स्वयंगसेवक द्वारा संचालित