जब आप किसी नाउम्‍मीद युवा व्‍यक्‍ति को कोई वाद्य देते हैं तो आप उसे संभावनाओं का एक संसार दे रहे होते हैं। गुस्‍तावो संगीत शिक्षा संगीत में आपको एक दूसरे को सुनना होता है, आपको दूसरे वाद्यों को संगत देनी होती है आप अलग ढंग से सुनना प्रारंभ करते हैं। और जब यह बात आप समाज में लागू करते हैं, आप एक अलग व्‍यक्‍ति बन जाते हैं आप एक अलग इंसान बन जाते हैं। मैं उस देश में जन्‍म लेकर धन्‍य हूं जहां हमारे पास उस्‍ताद जोस एंतोनियो अब्रे और अल सिस्‍तरना कार्यक्रम है। हम हमेशा साथ रहते हैं खेलते हैं और एक दूसरे को सुनते हैं, संगतियां रचते हुए और समझते हुए। यूथ आर्केस्‍ट्रा लॉस एंजिल्‍स अल सिस्‍टर्ना द्वारा प्रेरित एक कार्यक्रम है। यह मात्र एकआर्केस्‍ट्रा नहीं है। यह मात्र एक संगीत विद्यालय नहीं है। यह वह कार्यक्रम है जो उम्‍मीद और प्रेरणा देता है। (संगीत)