WEBVTT 00:00:00.965 --> 00:00:03.507 मैं कल्पना भी नहीं कर सकती थी कि 00:00:03.531 --> 00:00:07.483 वो 19 वर्ष का आत्मघाती हमलावर 00:00:07.507 --> 00:00:11.188 मुझे एक महत्वपूर्ण सबक दे कर जायेगा। 00:00:12.640 --> 00:00:13.807 परन्तु उसने ऐसा किया। 00:00:14.640 --> 00:00:19.259 उसने मुझे सिखाया कि जिस व्यक्ति के विषय में आप कुछ नहीं जानते 00:00:19.283 --> 00:00:22.423 उसके विषय में कुछ भी धारणा मत बनाईये। NOTE Paragraph 00:00:24.414 --> 00:00:28.543 जुलाई २००५ के एक गुरुवार की सुबह 00:00:28.567 --> 00:00:31.625 वह हमलावर और मैं, जाने अनजाने 00:00:31.649 --> 00:00:36.196 एक ही ट्रेन में एक ही समय पर सवार हुए, 00:00:36.220 --> 00:00:40.683 हम एक दूसरे से कुछ फीट की दूरी पर खड़े थे। 00:00:42.345 --> 00:00:43.495 मैंने उसे नहीं देखा। 00:00:44.185 --> 00:00:45.976 वास्तव में मैंने किसी को भी नहीं देखा। 00:00:46.000 --> 00:00:48.587 आप जानते हैं कि ट्यूब में आप को किसी को नहीं देखना है, 00:00:48.611 --> 00:00:51.912 पर मेरा ख्याल है कि उसने मुझे देखा। 00:00:52.916 --> 00:00:55.957 मेरा ख्याल है कि उसने हम सबकी ओर देखा, 00:00:56.687 --> 00:01:00.901 और फिर विस्फोट करने के लिए बटन को दबाया। 00:01:02.439 --> 00:01:06.884 मैं कई बार ये सोच का हैरान होती हूँ कि वह क्या सोच रहा था ? 00:01:06.908 --> 00:01:10.265 विशेषत: इन अंतिम क्षणों में। NOTE Paragraph 00:01:12.765 --> 00:01:14.374 मुझे पता है कि यह निजी नहीं था। 00:01:14.977 --> 00:01:18.994 वह मुझे जिल हिक्स को मारने या विकलांग करने नहीं आया था। 00:01:19.018 --> 00:01:20.771 मेरा मतलब, वो मुझे जानता तक नहीं था। 00:01:21.758 --> 00:01:22.932 नहीं। 00:01:23.666 --> 00:01:26.612 बल्कि उसने मुझे 00:01:26.636 --> 00:01:31.241 एक अनुचित और अवांछित नाम दे दिया। 00:01:32.272 --> 00:01:35.652 मैं उसकी दुश्मन बन गई। 00:01:37.390 --> 00:01:40.966 उसके लिए मैं 'कोई दूसरी' थी , 00:01:40.990 --> 00:01:43.687 'हम' के स्थान पर ' वो' थी। 00:01:45.581 --> 00:01:50.855 वह नाम 'दुश्मन' उसे हमें मारने के लिए पर्याप्त था। 00:01:51.674 --> 00:01:54.101 यह उसे वह बटन दबाने के लिए पर्याप्त था। 00:01:55.339 --> 00:01:57.506 और वह चयनात्मक नहीं था। 00:01:58.875 --> 00:02:04.058 अकेले मेरे ही डिब्बे में छब्बीस अमूल्य जाने गई, 00:02:05.042 --> 00:02:06.970 और मैं लगभग उनमें से एक थी। NOTE Paragraph 00:02:08.855 --> 00:02:11.596 श्वास लेने में जितना समय लगता है उतने समय में 00:02:11.620 --> 00:02:15.290 हम लोग गहरे अंधकार में गोते लगा रहे थे 00:02:15.314 --> 00:02:17.696 कि वह लगभग वास्तविक था, 00:02:17.720 --> 00:02:22.079 जिसकी कल्पना मैं टार पर चलते समय कर रही थी। 00:02:23.398 --> 00:02:25.448 हम नहीं जानते थे कि हम दुश्मन हैं । 00:02:26.321 --> 00:02:30.379 हम बस रोज के आने जाने वाले यात्री थे जो कुछ मिनिटों पहले 00:02:30.403 --> 00:02:32.887 ट्यूब के शिष्टाचारों का पालन कर रहे थे: 00:02:32.911 --> 00:02:35.117 कोई आँखों का संपर्क नहीं, 00:02:35.141 --> 00:02:36.291 कुछ बोलना नहीं 00:02:36.894 --> 00:02:39.766 और कोई बातचीत नहीं। NOTE Paragraph 00:02:41.948 --> 00:02:44.901 परन्तु अन्धकार बढ़ने के साथ 00:02:45.776 --> 00:02:47.401 हम एक दूसरे तक पहुँच रहे थे। 00:02:48.179 --> 00:02:49.691 हम एक दूसरे की मदद कर रहे थे। 00:02:50.808 --> 00:02:53.269 हम हमारे नाम पुकार रहे थे, 00:02:53.293 --> 00:02:55.444 एक प्रकार की उपस्थिति दर्ज करने की तरह, 00:02:56.389 --> 00:02:58.666 प्रतिउत्तर की प्रतीक्षा में। NOTE Paragraph 00:03:00.559 --> 00:03:03.222 " मैं जिल हूँ। मैं यहाँ हूँ। 00:03:05.111 --> 00:03:06.421 मैं जिंदा हूँ। 00:03:08.279 --> 00:03:09.468 ठीक है।" NOTE Paragraph 00:03:11.697 --> 00:03:12.883 " मैं जिल हूँ। 00:03:13.679 --> 00:03:14.875 यहाँ 00:03:16.318 --> 00:03:17.627 जिंदा 00:03:19.329 --> 00:03:20.524 ठीक है।" NOTE Paragraph 00:03:23.096 --> 00:03:25.637 मैं एलिसन को नहीं जानती थी। 00:03:26.399 --> 00:03:30.641 पर मैं प्रत्येक कुछ मिनिटों में उसकी उपस्थिति को सुनती थी । 00:03:31.340 --> 00:03:32.958 मैं रिचर्ड को नहीं जानती थी । 00:03:33.839 --> 00:03:36.728 पर वो जिंदा है यह बात मेरे लिए मायने रखती थी । NOTE Paragraph 00:03:38.752 --> 00:03:40.546 मैं जो उनके साथ साझा किया 00:03:40.570 --> 00:03:42.053 वो था मेरा नाम । 00:03:43.013 --> 00:03:44.164 वो नहीं जानते थे कि 00:03:44.188 --> 00:03:47.711 मैं डिजाईन काउंसिल की विभागाध्यक्ष हूँ । 00:03:49.185 --> 00:03:52.742 और यहाँ मेरा प्रिय ब्रीफ़केस है, 00:03:52.766 --> 00:03:55.217 जिसे भी उस सुबह बचाया गया। 00:03:56.479 --> 00:04:00.445 वो नहीं जानते थे कि मैं आर्किटेक्चर और डिजाईन पत्रिकाएं प्रकाशित करती हूँ, 00:04:00.469 --> 00:04:03.785 और मैं रॉयल सोसाइटी ऑफ़ आर्ट की सदस्य हूँ , 00:04:03.809 --> 00:04:05.274 और मैंने काला परिधान पहना है 00:04:06.695 --> 00:04:07.861 अभी भी -- 00:04:08.566 --> 00:04:11.122 और मैं सिगारिलो पीती हूँ। 00:04:11.888 --> 00:04:14.191 अब मैं सिगारिलो नहीं पीती। 00:04:14.215 --> 00:04:18.399 अब मैं जिन पीती हूँ और TED टॉक्स देखती हूँ 00:04:18.423 --> 00:04:24.629 नि:संदेह मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं यहाँ खडी रहूंगी 00:04:25.593 --> 00:04:28.488 कृत्रिम पैरों पर संतुलन बनाती हुई, 00:04:28.512 --> 00:04:29.669 व्याख्यान देती हुई। NOTE Paragraph 00:04:30.651 --> 00:04:36.295 मैं एक तरुण ऑस्ट्रेलियाई महिला थी जो लन्दन में असाधारण कार्य कर रही थी। 00:04:36.319 --> 00:04:39.152 और मैं उस सब के लिए अंत तक तैयार नहीं थी। 00:04:40.882 --> 00:04:44.040 मैंने जीवित रहने का दृढ़ निश्चय कर लिया था 00:04:44.064 --> 00:04:49.266 कि मैंने अपने स्कार्फ से पैरों को हर तरफ से रक्त बहाव रोकने के लिए बांध लिया था, 00:04:49.290 --> 00:04:54.623 और मैंने खुद को आत्मकेंद्रित कर लिया था 00:04:55.345 --> 00:04:58.605 खुद की आवाज़ सुनने के लिए 00:04:58.629 --> 00:05:01.763 केवल अंत: प्रेरणा से मार्ग दर्शन प्राप्त करने के लिए। 00:05:03.085 --> 00:05:05.179 मैंने अपनी श्वास गति कम की। 00:05:05.847 --> 00:05:07.627 अपनी जांघों को ऊपर किया 00:05:07.651 --> 00:05:09.319 खुद को सीधा खड़ा किया 00:05:09.343 --> 00:05:13.013 और अपनी आँखे बंद करने की तीव्र इच्छा पर नियंत्रण किया । NOTE Paragraph 00:05:14.681 --> 00:05:18.013 मैं ऐसी स्थिति में लगभग एक घंटा थी, 00:05:19.030 --> 00:05:23.411 एक घंटा अपनी पूरी जिंदगी को ध्यान से देखने के लिए 00:05:23.435 --> 00:05:25.231 उस क्षण तक। 00:05:27.199 --> 00:05:30.278 शायद मुझे इससे ज्यादा करना चाहिए था। 00:05:31.223 --> 00:05:34.427 शायद मुझे और अधिक जीना था, और अधिक देखना था। 00:05:34.451 --> 00:05:38.865 शायद मुझे दौड़ने जाना चाहिए था, नृत्य करना चाहिए था और योगाभ्यास भी। 00:05:40.317 --> 00:05:45.255 पर मेरी प्राथमिकता और केंद्र बिंदु हमेशा से मेरा काम था। 00:05:45.279 --> 00:05:47.180 मैं काम करने के लिए जीती थी। 00:05:47.730 --> 00:05:50.537 मैं अपने बिज़नस कार्ड पर क्या थी 00:05:50.561 --> 00:05:51.831 वो मेरे लिए मायने रखता था। 00:05:53.688 --> 00:05:57.298 पर उस सुरंग में इसके कोई मायने नहीं थे। NOTE Paragraph 00:05:59.226 --> 00:06:03.696 जब तक मैंने पहला स्पर्श महसूस किया 00:06:03.720 --> 00:06:05.860 मुझे बचाने वाले का 00:06:06.472 --> 00:06:08.589 मैं बोलने में असमर्थ थी 00:06:08.613 --> 00:06:13.592 एक छोटा सा शब्द 'जिल' कहने में भी। 00:06:15.183 --> 00:06:17.918 मैंने अपने शरीर को उन्हें समर्पित कर दिया। 00:06:17.942 --> 00:06:20.815 मैं जो कुछ कर सकती थी सब किया 00:06:20.839 --> 00:06:24.535 और अब मैं उनके हाथों में थी। NOTE Paragraph 00:06:27.091 --> 00:06:28.479 मैंने समझा 00:06:29.283 --> 00:06:35.481 कि मानवता कौन और क्या है, 00:06:35.972 --> 00:06:39.171 जब पहली बार मैंने अपना ID टैग देखा 00:06:39.195 --> 00:06:42.454 जो मुझे अस्पताल में भर्ती करते समय दिया गया था । 00:06:42.478 --> 00:06:43.652 और उस पर लिखा था: 00:06:44.218 --> 00:06:49.488 "एक अज्ञात अनुमानित महिला" 00:06:51.162 --> 00:06:55.377 एक अज्ञात अनुमानित महिला 00:06:57.004 --> 00:06:59.951 वो चार शब्द मेरे लिए उपहार थे। 00:07:01.125 --> 00:07:03.872 जिन्होंने मुझे स्पष्ट कहा 00:07:03.896 --> 00:07:06.601 कि मेरी जिंदगी बचाई गई है, 00:07:06.625 --> 00:07:09.769 केवल इसलिए कि मैं एक मनुष्य हूँ। 00:07:10.610 --> 00:07:14.794 किसी भी प्रकार के अंतर से अंतर नहीं पड़ता 00:07:14.818 --> 00:07:19.375 उन असाधारण कार्यो पर जो मेरे बचावकर्ता करने को तैयार थे 00:07:20.129 --> 00:07:21.669 मुझे बचाने के लिए, 00:07:22.458 --> 00:07:25.181 उन अज्ञात लोगों को बचाने के लिए जिन्हें वो बचा सकते थे 00:07:25.205 --> 00:07:27.537 और खुद की जिंदगी दांव पर लगाते हुए। 00:07:28.405 --> 00:07:32.576 उनके लिए मेरा धनी या निर्धन होना 00:07:33.298 --> 00:07:35.439 मेरी त्वचा का रंग 00:07:35.463 --> 00:07:37.025 मेरा महिला या पुरुष होना 00:07:37.049 --> 00:07:38.946 मेरी यौन उन्मुखता 00:07:39.613 --> 00:07:41.216 मैंने किसे मत दिया 00:07:41.240 --> 00:07:42.758 मैं पढ़ी लिखी हूँ या नहीं 00:07:42.782 --> 00:07:46.471 मुझमें विश्वास है या नहीं मायने नहीं रखता था। 00:07:47.409 --> 00:07:49.353 कुछ भी मायने नहीं रखता था 00:07:49.377 --> 00:07:54.020 सिवाय इसके कि मैं अमूल्य मनुष्य जीवन हूँ। NOTE Paragraph 00:07:55.881 --> 00:07:59.361 मैं खुद को एक जीवित तथ्य की तरह देखती हूँ 00:08:00.223 --> 00:08:02.252 मैं प्रमाण हूँ 00:08:02.276 --> 00:08:09.004 कि बिना शर्त के प्रेम और आदर से ना केवल जीवन बचाया जा सकता है 00:08:09.028 --> 00:08:12.069 बल्कि इससे जीवन बदला भी जा सकता है। 00:08:13.226 --> 00:08:17.694 यह मेरा और मेरे बचावकर्ता का एक शानदार चित्र है 00:08:17.718 --> 00:08:19.590 पिछले साल लिया हुआ। 00:08:20.080 --> 00:08:22.641 उस घटना के १० वर्ष बाद 00:08:22.665 --> 00:08:25.009 हम लोग एक साथ हैं हाथों में हाथ लिए हुए। NOTE Paragraph 00:08:27.559 --> 00:08:29.677 इस सारी उथल-पुथल के बीच 00:08:29.701 --> 00:08:32.541 मेरा हाथ घनिष्ठता से पकड़ा हुआ था। 00:08:33.200 --> 00:08:36.073 मेरा चेहरा हल्के से सहलाया गया। 00:08:37.161 --> 00:08:38.573 मुझे क्या महसूस हुआ? 00:08:39.541 --> 00:08:40.763 मुझे प्रेम महसूस हुआ। 00:08:41.685 --> 00:08:46.502 वह क्या था जिसने मुझे घृणा और प्रतिकार से बचाया, 00:08:46.526 --> 00:08:49.515 किस ने मुझे यह कहने की शक्ति दी: 00:08:49.539 --> 00:08:52.419 यह मेरे साथ समाप्त होता है 00:08:54.006 --> 00:08:55.197 प्रेम ने। 00:08:56.585 --> 00:08:58.583 मुझे प्रेम महसूस हुआ। NOTE Paragraph 00:09:01.234 --> 00:09:07.499 मैं एक सकारात्मक बदलाव की ताकत में विश्वास रखती हूँ 00:09:07.523 --> 00:09:09.103 जो बहुत बड़ा है 00:09:09.127 --> 00:09:12.031 क्योंकि मैं जानती हूँ कि हम क्या कर सकते हैं । 00:09:12.055 --> 00:09:15.252 मैं जानती हूँ कि मानवता की चमक क्या होती है। 00:09:15.930 --> 00:09:19.840 यह मुझे कुछ बड़ी वस्तुओं पर विचार करने 00:09:19.864 --> 00:09:23.266 और हम लोगों को कुछ प्रश्नों पर गौर करने के लिए छोड़ देती है : 00:09:24.512 --> 00:09:30.385 क्या जो हम सब को एक करता है वो उससे बड़ा नहीं है जो हमें विभाजित करता है ? 00:09:31.663 --> 00:09:35.453 क्या हमें किसी त्रासदी अथवा दुर्घटना की आवश्यकता है 00:09:35.477 --> 00:09:39.973 'मनुष्य' नाम की प्रजाति के रूप में 00:09:40.902 --> 00:09:42.761 एक दूसरे से गहराई से जुड़ने के लिए? 00:09:43.755 --> 00:09:48.961 और कब हम अपने युग की बुद्धिमत्ता का आलिंगन करेंगे 00:09:49.764 --> 00:09:53.134 मात्र सहिष्णुता से ऊपर उठ कर 00:09:53.931 --> 00:09:56.868 स्वीकार्यता की ओर चलने के लिए 00:09:56.892 --> 00:10:02.225 उन सब के लिए जो सिर्फ एक नाम हैं तब तक जब तक हम उन्हें नहीं जानते हैं ? NOTE Paragraph 00:10:03.550 --> 00:10:04.710 धन्यवाद NOTE Paragraph 00:10:04.734 --> 00:10:11.532 (तालियाँ )