1 00:00:00,610 --> 00:00:08,850 3 का स्थान मान क्या है 654.213 में? 2 00:00:08,850 --> 00:00:10,200 तो अब हम थोड़ा बहुत सोचते हैं. 3 00:00:10,200 --> 00:00:13,110 और इसके लिए,हम फिर से संख्या को लिखते हैं,और हम 4 00:00:13,110 --> 00:00:14,620 प्रत्येक अंक को अलग रंगो में लिखेंगे है 5 00:00:14,620 --> 00:00:31,760 इसलिए हमारे पास 654 दशमलव --हमे दशमलव मिलता है -- 213. 6 00:00:31,760 --> 00:00:34,610 मैं ऐसा सोचता हूँ अब हम काफ़ी कुछ जान चुके हैं के दशमलव क बाई तरफ. 7 00:00:34,610 --> 00:00:35,920 हम क्या कर सकते हैं 8 00:00:35,920 --> 00:00:38,670 हम जानते हैं की ये यहाँ --चलिए हम इसे . 9 00:00:38,670 --> 00:00:45,590 रंग में लिखते हैं --सैकड़े का स्थान हैं ,अथवा हम इसे दूसरे से 10 00:00:45,590 --> 00:00:47,730 दहाई जैसे देख सकते हैं 11 00:00:47,730 --> 00:00:50,620 अब हम उसे यहाँ थोड़े बड़े में नीचे लिखते हैं. 12 00:00:50,620 --> 00:00:55,590 इसलिए ये यहाँ पर सैंकड़े का स्थान है ,या हम 13 00:00:55,590 --> 00:00:57,800 इसे देख सकते हैं दहाई क दूसरे स्थान के जैसे जो 14 00:00:57,800 --> 00:00:59,350 सैकड़ा के जैसे ही है. 15 00:00:59,350 --> 00:01:03,100 ये यहाँ पर दहाई का स्थान है,जो की समान है 16 00:01:03,100 --> 00:01:08,030 पहले स्थान से दहाई जैसा है .ये यहाँ पर एकाई स्थान पर है,जो 17 00:01:08,030 --> 00:01:11,190 0 से दहाई के समान है. 18 00:01:11,190 --> 00:01:15,440 यदि हम दशमलव के एक स्थान दाँयी तरफ़ जाते हैं 19 00:01:15,440 --> 00:01:18,200 तो ये दसवे के स्थान को दिखता है. 20 00:01:18,200 --> 00:01:25,910 ये दसवे को दिखाता है, अथवा हम इसे ऋणात्मक 1 से दहाई 21 00:01:25,910 --> 00:01:27,170 जैसे देख सकते हैं 22 00:01:27,170 --> 00:01:29,220 यदि हम इस मेजेंटा अंक को देखते हैं या यदि हम दो स्थान 23 00:01:29,220 --> 00:01:35,670 दाँयी तरफ जाते हैं तो ये सौवे के स्थान को दिखता है,और ऋणात्मक दो से 24 00:01:35,670 --> 00:01:36,500 दहाई को 25 00:01:36,500 --> 00:01:41,060 और अंततः,यह 3 हज़ारवे के स्थान को दिखता है. 26 00:01:41,060 --> 00:01:45,870 ये हज़ारवे को दिखता है,अथवा ऋणात्मक 3 से दहाई को दिखाता है. 27 00:01:45,870 --> 00:01:48,780 अब,हमे प्रश्न का उत्तर देने हैं के 28 00:01:48,780 --> 00:01:53,970 3 का स्थानिए मान क्या होगा 654.213 में? 29 00:01:53,970 --> 00:01:55,520 स्थानिया मान हज़ारवा है. 30 00:01:55,520 --> 00:01:59,030 31 00:01:59,030 --> 00:02:01,010 यह शायद उनके सवाल का उत्तर है. 32 00:02:01,010 --> 00:02:03,650 लेकिन हमे यह सिद्ध करने क लिए हमे समझना जरूरी है 33 00:02:03,650 --> 00:02:05,810 की इसका अर्थ क्या होता है,हम अब इस संख्या को दोबारा लिखेंगे. 34 00:02:05,810 --> 00:02:09,840 हम इस संख्या को लिखते हैं 600 35 00:02:09,840 --> 00:02:16,800 हमारे पास है 6 सैंकडा जमा 5 दहाई या आप कह सकते हैं 36 00:02:16,800 --> 00:02:48,630 जमा 50 जमा 4 इकाई जमा 2/10 जमा 1/100 जमा 3/1000 37 00:02:48,630 --> 00:02:51,380 या हम इसे लिख सकते हैं,सिर्फ़ ये सिद्ध करने के लिए 38 00:02:51,380 --> 00:02:53,960 की हम क्या कह रहे हैं जब हम स्थानीय मान कहते हैं 39 00:02:53,960 --> 00:03:02,170 हम इस संख्या को लिख सकते है 100 गुना 6 40 00:03:02,170 --> 00:03:10,020 10 गुना 5 जमा 1 गुना 4 --हम इसे ग़लत 41 00:03:10,020 --> 00:03:28,190 रंग से ही कर रहे थे-- जमा 1/10,जमा 1 गुना 1/100,और तब 42 00:03:28,190 --> 00:03:33,940 अंततः,जमा 3 गुना 1/1000. 43 00:03:33,940 --> 00:03:36,540 इसलिए अधिकतर जब हम इस तरह से लिखते हैं ,तो ये 44 00:03:36,540 --> 00:03:39,630 बताता है की इसका स्थानिया मान का तत्परया क्या है . 45 00:03:39,630 --> 00:03:44,350 6 ,दशमलव क बाई तरफ तीसरे स्थान पर, 46 00:03:44,350 --> 00:03:47,110 सैकड़ा स्थान पर है,जो बताता है 6 सैकड़ा. 47 00:03:47,110 --> 00:03:50,190 ये 5 दहाई बताता है क्योंकि ये दहाई स्थान पर है. 48 00:03:50,190 --> 00:03:51,820 ये 4 इकाई को दर्शाता है. 49 00:03:51,820 --> 00:03:54,640 जब हम हज़ारवे स्थान पर जाते हैं, 50 00:03:54,640 --> 00:03:56,686 यहाँ 3 का आर्थिक मान है 3 बार 1 हज़ारवा