वर्डप्रेस 4.6 पेप्पर
का नाम संगीत शैली जैज़ के
प्रख्यात कलाकार पेप्पर अॅडम्स को समर्पित है
ये आपको फुर्ती से वहाँ ले जाता है जहाँ आप जाना
चाहते है
चाहे आप एक थीम ऐड कर रहे हो
अपने वेबसाइट के प्लगिन्स अपडेट कर रहे हो
या फिर वर्डप्रेस के डॅशबोर्ड का मुआीना कर रहे हो|
वॉर्डप्रेस ४.६ के अंतर्गत आप सरल तकनीको की मदद से
नये थीम और प्लगिन्स इनस्टॉल और अपडेट कर सकते है
आपकी साइट में स्थापित और सक्रिय करने के लिये ।
अब आपको कोई दिक्कत नहीं होगी
जब आप ये काम कर रहे हो
क्योकि सब कुछ होगा एक ही स्क्रीन पर।
ववर्डप्रेस ४.६ एडीटर के सुधार
इसे पहले से कही ज्यादा स्मार्ट बनाते है|
अगर आप एक टूटी लिंक डालते हैं
तो वर्डप्रेस आपको बता देगा, जिससे आपको
लिंक प्रकाशित करने से पहले उसे ठीक करने का अवसर मिलेगा |
अगर लिखते समय इंटरनेट कनेक्शन किसी कारण बाधित हो जाये
तब आपको ये जानकार खुशी होगी की आपके ड्राफ्ट्स संगृहीत रहते है
आपके ब्राउज़र में स्थानीय स्तर पर.
जब आप वापस संपादन करने आएंगे,
तब वर्डप्रेस आपको नवीनतम ड्राफ्ट के बारे में सूचित करेगा
ताकि आपका कोई नुकसान ना हो
आपने ग़ौर किया होगा
की वर्डप्रेस के फ़ॉन्ट्स अब कुछ अलग है।
इसकी वजह है वर्डप्रेस डैशबोर्ड के फ़ॉन्ट्स अब
वही फॉण्ट इस्तेमाल करते है जो आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के है,
अर्थात आपके पेजेस जल्दी लोङ होंगे
और प्रदर्शन का विकास संपूर्ण तरीके से होगा।
इन सबके अलावा
आपका भरोसेमंद सॉफ्टवेयर वर्डप्रेस ४.६ में काफी सारे प्रदर्शन
और स्थिरता सम्बंधित सुधार किये गए है।
उस सॉफ्टवेयर में जिस पर आप हर दिन भरोसा करते हैं।
वर्डप्रेस 4.6 पेप्पर
एक केंद्रित अपडेट है
जो आपको अधिक गति से ले जाता है वहां जहां आप जाना चाहते है।