WEBVTT 00:00:00.000 --> 00:00:03.222 जब मैं चौदह साल की थी , 00:00:03.246 --> 00:00:07.640 मेरा परिवार मेरे छोटे भाइयों को इथियोपिया से अपनाने की प्रक्रिया में था| 00:00:07.664 --> 00:00:09.956 एक दिन मेरी माँ ने पूछा, 00:00:09.980 --> 00:00:12.483 "हमे इनके जन्मदिन के लिए कौनसी तिथि डालनी चाहिए?" 00:00:13.216 --> 00:00:16.152 "जाहिर है, जिस दिन वह पैदा हुए थे? 00:00:16.176 --> 00:00:17.891 हास्यास्पद सवाल| 00:00:17.915 --> 00:00:19.553 और तब माँ ने कहा, 00:00:19.577 --> 00:00:20.825 क्रिस्टेन, 00:00:20.849 --> 00:00:23.573 तुम्हारे छोटे भाइयों के पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं है, 00:00:23.597 --> 00:00:26.027 तो हम कैसे पता लगाए की उनकी जन्म तिथि कब है? 00:00:26.804 --> 00:00:28.093 होश उड़ गए| 00:00:28.117 --> 00:00:30.932 आज बीस साल बाद भी मैं इस पर ही काम कर रही हूँ , 00:00:30.932 --> 00:00:33.035 बस मैं एक रहस्य को सुलझाने के सिवाय 00:00:33.035 --> 00:00:34.911 भाइयों के जन्म प्रमाण पत्र के अलावा, 00:00:34.993 --> 00:00:38.064 मैं इस समस्या का समाधान वश्विक स्तर पर करने का प्रयास करती हूँ| NOTE Paragraph 00:00:38.118 --> 00:00:41.099 तो जन्म प्रमाण पत्रों का अंतर्राष्ट्रीय विकास से क्या सम्बन्ध? 00:00:41.123 --> 00:00:44.733 जवाब के लिए, हमें असल डेवलपमेंट एजेंडा को देखना होगा, 00:00:44.757 --> 00:00:46.447 मानवाधिकारों का एजेंडा| NOTE Paragraph 00:00:46.471 --> 00:00:50.306 १९४८ में यूनिवर्सल डिक्लेरेशन ऑफ़ ह्यूमन राइट्स ने, 00:00:50.330 --> 00:00:51.783 पहली बार, 00:00:51.807 --> 00:00:55.528 आधारभूत मानवाधिकारों और प्रतिष्ठाओं की सामूहिक विचारधारा स्थित की 00:00:55.552 --> 00:00:58.633 जो विश्व के प्रत्येक देश के लोगों पर लागू होती है: 00:00:58.657 --> 00:01:03.372 आर्टिकल छः सभी को कानून के सामने मानवीय स्वीकृति देता है| 00:01:03.396 --> 00:01:05.202 यानी एक कानूनी पहचान| 00:01:05.226 --> 00:01:07.386 बच्चों के लिए, जन्म प्रमाण पत्र ये पहचान है| 00:01:07.410 --> 00:01:10.235 और जबकि यह एक सार्वत्रिक मानवाधिकार है, 00:01:10.259 --> 00:01:14.732 आज भी एक अरब लोगों के पास अपने अस्तित्व का आलेख नहीं है| 00:01:14.756 --> 00:01:18.496 और ये हमारे समय के सबसे बड़े मानवाधिकारों उल्लंघनों में से एक है, 00:01:18.520 --> 00:01:20.959 पर लगता है की किसी को इसके बारे में नहीं पता| NOTE Paragraph 00:01:22.475 --> 00:01:24.872 वैश्विक निर्धनता और भूख के सामने, 00:01:24.896 --> 00:01:27.436 सभी की कानूनी पहचान सुनिश्चित करना 00:01:27.460 --> 00:01:28.926 महत्वपूर्ण नहीं लगती, 00:01:28.950 --> 00:01:30.608 पर असल में, यह (महत्वपूर्ण) है| 00:01:31.401 --> 00:01:32.775 मेरे पेशे की शुरुआत में, 00:01:32.799 --> 00:01:36.787 मैं मुंबई की मलिन बस्तियों में एक समाज सेवक के साथ काम कर रही थी, 00:01:36.811 --> 00:01:39.485 हम एक छोटी लड़की का मामला देख रहे थे 00:01:39.509 --> 00:01:43.680 जो पोलियो के कारण कमर के नीचे से लकवा गयी थी| 00:01:44.476 --> 00:01:46.447 जब हम उसके घर पहुंचे, 00:01:46.471 --> 00:01:48.248 हमने उसे ज़मीन पर पाया| 00:01:48.272 --> 00:01:51.265 उसके पैर बुरी तरह घायल और संक्रमित थे, 00:01:51.289 --> 00:01:52.878 वह कुपोषित थी, 00:01:52.902 --> 00:01:55.278 वह कभी विद्यालय नहीं गयी थी 00:01:55.302 --> 00:01:59.569 और उसने अपनी अधिकतम ज़िन्दगी एक छोटे और अंधेरे वाले कमरे में गुज़ारी थी| 00:02:00.622 --> 00:02:04.111 जब हम निकले, तब मैंने समाज सेवक से योजना के बारे में पूछा| 00:02:04.111 --> 00:02:06.729 उसने कहा "पहले हमे उसका जन्म प्रमाण पत्र चाहिए|" 00:02:06.729 --> 00:02:08.054 मुझे झटका लगा 00:02:08.054 --> 00:02:09.200 मैंने कहा, " 00:02:09.478 --> 00:02:12.834 हमें इसे सामाजिक सहायता देनी चाहिए साथ ही एक सुरक्षित घर और विद्यालय| 00:02:12.858 --> 00:02:14.922 उसने कहा "इसलिए जन्म प्रमाण पत्र चाहिए|" 00:02:14.946 --> 00:02:17.900 देखिये, एक कानूनी पहचान के बिना , NOTE Paragraph 00:02:17.900 --> 00:02:20.721 आपको सरकार द्वारा व्यक्ति के रूप में मान्यता नहीं मिलती| 00:02:20.745 --> 00:02:24.322 जिस व्यक्ति की सरकारी नोंद नही वह सरकारी सुविधाओं नाही प्राप्त कर सकता 00:02:24.322 --> 00:02:26.896 सरकार सिर्फ सुविधाएं उन्हें प्रदान कर सकती है 00:02:26.896 --> 00:02:28.861 जिनके अस्तित्व के बारे में उन्हें पता हो| 00:02:28.861 --> 00:02:32.269 इसलिए, उदाहरणार्थ , लोग प्रतिरक्षीकरण सेवाओं द्वारा अनदेखा होते है| 00:02:32.293 --> 00:02:36.902 बिना किसी कानूनी पहचान वाले लोगो को न ही गिना जाता है और न ही रक्षा मिलती है | NOTE Paragraph 00:02:37.192 --> 00:02:41.966 वे समाज के सबसे गरीब सदस्यो में से होते है 00:02:41.966 --> 00:02:44.311 सबसे हाशिये पर होने वाले समुदायों में से| 00:02:44.311 --> 00:02:46.827 वे (मानव) तस्करी के शिकार होते है| 00:02:46.827 --> 00:02:49.628 मानव तस्कर जानते है कि ऐसे व्यक्ति को ढूंढना लगभव असंभव है 00:02:49.652 --> 00:02:53.705 जिनके अस्तित्व का पहले से ही कोई अभिलेख नहीं है| 00:02:53.729 --> 00:02:56.866 वे बाल विवाह और बाल श्रम जैसे शोषणों का शिकार होते है | 00:02:57.168 --> 00:03:00.953 आप जन्म प्रमाण पत्र के बिना ये कैसे साबित करे कि एक बच्चा अभी भी बच्चा ही है? 00:03:00.953 --> 00:03:03.758 वे राज्यविहीन में से है; 00:03:03.758 --> 00:03:06.478 जन्म प्रमाण पत्र सबूत देते है कि आपके माता-पिता कौन है 00:03:06.536 --> 00:03:09.184 और आप कहां पैदा हुए थे, 00:03:09.184 --> 00:03:11.057 जो राष्ट्रीयता लेने हेतु मुख्य कारक है| 00:03:11.081 --> 00:03:13.953 विश्व में बिना कानूनी पहचान वाले एक अरब लोगों में से, NOTE Paragraph 00:03:14.032 --> 00:03:17.104 विशाल बहुमत उन्ही की है जो जन्म पर अभिलेख नहीं किये गए| 00:03:17.104 --> 00:03:20.619 दुनिया के सबसे कम उन्नत देशों में, 00:03:20.619 --> 00:03:24.058 ६० प्रतिशत से ज़्यादा बच्चों के जन्म कभी अभिलेख नहीं हुए है| 00:03:24.058 --> 00:03:28.335 सब-सहारन अफ्रीका के १७ देशों में हुई एक जाँच 00:03:28.359 --> 00:03:31.252 के अनुसार ८० प्रतिशत बच्चों के पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं है| 00:03:31.252 --> 00:03:34.251 जिन देशों ने अभी तक प्राप्त नहीं की 00:03:34.315 --> 00:03:36.790 सार्वभौमिक जन्म पंजीकरण कवरेज, 00:03:37.115 --> 00:03:41.120 २६ देशो में स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंचने हेतु जन्म प्रमाण पत्र आवश्यक है, 00:03:41.144 --> 00:03:43.631 टीके सहित. 00:03:43.631 --> 00:03:47.264 ये ३७ देशों में समाज सेवा तक पहुंचने हेतु आवश्यक है 00:03:47.589 --> 00:03:50.951 जिसका इरादा लोगों को गरीबी से निकालना है| 00:03:50.975 --> 00:03:53.298 और ५९ देशों में, जन्म प्रमाण पत्र आवश्यक है 00:03:55.226 --> 00:03:58.545 एक बच्चे की विद्यालय में भर्ती और समापन के लिए| 00:03:59.159 --> 00:04:02.883 जन्म प्रमाण पत्र अक्सर अन्य रूपों की कानूनी पहचान के लिए आवश्यक है, 00:04:02.883 --> 00:04:06.085 जैसे एक राष्ट्रीय पहचान या एक पासपोर्ट| 00:04:06.085 --> 00:04:09.029 और लगभग हर देश में किसी तरह की कानूनी पहचान आवश्यक है 00:04:09.053 --> 00:04:12.586 मतदान करने, सिम कार्ड पाने या बैंक खाता खोलने हेतु | 00:04:12.610 --> 00:04:15.960 असल में, दुनिया के जिन १.७ अरब लोगों का बैंक खाता नहीं है, 00:04:15.984 --> 00:04:19.741 २० प्रतिशत कानूनी पहचान के दस्तावेज न होने के कारण है| 00:04:19.765 --> 00:04:23.195 ये देखने के लिए विशेषज्ञ होने की ज़रूरत नहीं है कि ये, अरब गुणा , NOTE Paragraph 00:04:23.969 --> 00:04:27.797 एक बहुत बड़ी समस्या है| 00:04:27.821 --> 00:04:29.946 तो ये विचित्र नहीं है कि सबूत दिखाता है 00:04:29.946 --> 00:04:31.950 कि उन्नत जन्म पंजीकरण कवरेज के साथ 00:04:31.974 --> 00:04:34.775 विकास के परिणामों में सुधार होता है, 00:04:34.799 --> 00:04:36.521 निर्धनता उपशमन से लेकर 00:04:36.545 --> 00:04:37.951 बेहतर स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा 00:04:37.975 --> 00:04:40.267 आर्थिक सुधार 00:04:40.267 --> 00:04:42.483 और सुरक्षित और व्यवस्थित स्थानांतरण (तक)| 00:04:42.507 --> 00:04:44.777 २०१५ में, विश्व नेता साथ आये NOTE Paragraph 00:04:46.714 --> 00:04:51.375 और वादा किया कि वे सभी लोगों के मानवाधिकार बनाये रखेंगे 00:04:51.399 --> 00:04:54.241 और किसी को पीछे नहीं छोड़ेंगे 00:04:54.241 --> 00:04:56.042 गरीबी मिटाने के प्रयासों में, 00:04:56.042 --> 00:04:57.045 भूख, 00:04:57.045 --> 00:04:58.885 और असमानताएँ कम करने में| 00:04:58.885 --> 00:05:00.799 पर वे मानवाधिकार कैसे बनाये रखेंगे 00:05:00.799 --> 00:05:03.554 और उन्हें कैसे पता कि कोई पीछे नहीं छोड़ा जा रहा है 00:05:03.578 --> 00:05:06.027 अगर उन्हें ये नहीं पता कि वे कौन और कहाँ है 00:05:06.051 --> 00:05:09.331 पहली जगह में? 00:05:09.355 --> 00:05:12.046 तो देश इसके बारे में क्या कर सकते हैं? NOTE Paragraph 00:05:12.519 --> 00:05:16.102 अब,इसके लिए कोई एक आदर्श नहीं है जो सभी के लिए ठीक बैठे, 00:05:16.126 --> 00:05:18.040 क्योंकि हर देश का संदर्भ अनोखा है. 00:05:18.064 --> 00:05:21.107 पाँच सिद्ध हस्तक्षेप है जो हर व्यवस्था पर लागू हो सकते है| 00:05:21.111 --> 00:05:24.391 संख्या एक, दूरी कम करें| 00:05:24.851 --> 00:05:26.776 दो, लागत हटाएँ| 00:05:26.800 --> 00:05:28.665 तीन, प्रक्रिया को सरल बनाये| 00:05:28.689 --> 00:05:30.561 चार, भेदभाव हटाएँ| 00:05:30.585 --> 00:05:32.699 पांच, मांग बढ़ाएं| 00:05:32.723 --> 00:05:34.749 लिंग भेदभाव छिपी हुई समस्या है NOTE Paragraph 00:05:35.429 --> 00:05:38.010 क्योंकि, सांख्यिकीय, कोई फर्क नहीं है 00:05:39.092 --> 00:05:41.162 लड़कों और लड़कियों के पंजिकरण दरों के बीच| 00:05:41.186 --> 00:05:43.326 पर भेदभाव बच्चे के विरुद्ध नहीं है -- 00:05:43.350 --> 00:05:45.681 ये माँ के विरुद्ध है| 00:05:45.705 --> 00:05:48.609 अंगोला ३५ देशों में से एक था जिसे पिता के नाम की ज़रुरत थी 00:05:48.609 --> 00:05:51.453 या उनकी उपस्थिति की, बच्चे के जन्म के पंजीकरण के लिए| 00:05:51.517 --> 00:05:54.004 तो जिन स्थितियों में पिता अनजान हो, अनिच्छुक (हो) 00:05:54.004 --> 00:05:56.602 या पितृत्व का दावा करने में असमर्थ हो, 00:05:56.806 --> 00:06:00.519 माँ कानून से प्रतिबंध है, माँ जन्म पंजीकरण करने में कानून से प्रतिबंध है, 00:06:00.519 --> 00:06:03.276 अपने खुद के बच्चों का (पंजीकरण)| 00:06:03.300 --> 00:06:06.099 तो इसे सम्बोधित करने के लिए, अंगोला ने एक नीति बनाई 00:06:06.099 --> 00:06:09.663 एकल माँ के रूप में, माताओं को अपने बच्चों की पंजीकरण कराने की अनुमति दी| 00:06:09.833 --> 00:06:11.638 तंज़ानिया में, २०१२ में, NOTE Paragraph 00:06:11.638 --> 00:06:14.379 सिर्फ १३ प्रतिशत बच्चों के पास जन्म प्रमाण पत्र था| 00:06:14.403 --> 00:06:17.189 तो सरकार एक नयी व्यवस्था के साथ आयी| 00:06:17.523 --> 00:06:20.466 उन्होंने मौजूदा बुनियादी ढांचों में, पंजीकरण केंद्र लगाये, 00:06:20.782 --> 00:06:24.809 जैसे सामुदायिक वार्ड 00:06:24.809 --> 00:06:26.695 और स्वास्थ्य सुविधाएँ| 00:06:26.893 --> 00:06:29.945 तो वे सुविधाएं जरूरतमंद लोगों के पास लाये| 00:06:29.969 --> 00:06:32.818 उन्होंने शुल्क हटा दी| 00:06:32.818 --> 00:06:35.141 उन्होंने प्रक्रिया को सरल बनाकर स्वचालित किया, 00:06:35.141 --> 00:06:37.559 तो जन्म प्रमाण पत्र उसी स्थान पर जारी हो सकता था| 00:06:37.583 --> 00:06:40.753 माँग बढ़ाने हेतु, एक जन जागरूकता अभियान शुरू किया गया, 00:06:40.753 --> 00:06:43.825 लोगो को बताया गया कि एक नई प्रक्रिया है 00:06:43.849 --> 00:06:46.543 और उनके बच्चों का जन्म पंजीकरण क्यों महत्वपूर्ण है| 00:06:46.543 --> 00:06:49.319 कुछ ही सालों में, जिन जिलों में नई व्यवस्था लागू की गयी थी, 00:06:50.562 --> 00:06:54.450 अब वहाँ ८३ प्रतिशत बच्चों के पास जन्म प्रमाण पत्र है| 00:06:54.474 --> 00:06:57.472 और वे इसे देशभर में लागू करने की प्रक्रिया में है| 00:06:57.496 --> 00:07:00.382 तो आप क्या कर सकते है? NOTE Paragraph 00:07:00.382 --> 00:07:03.312 देखिये, मेरा मानना है कि हम सब मानवता द्वारा संयुक्त है| 00:07:03.632 --> 00:07:06.720 हम समान धरती पर रहते है| हम समान हवा में साँस लेते है| 00:07:06.744 --> 00:07:10.644 जबकि हममें से किसी ने न पैदा होना और किन परिस्थितयो में जन्म लेना चुना है 00:07:10.694 --> 00:07:13.774 हम चुन सकते है कि हम कैसे रहे| 00:07:13.798 --> 00:07:15.770 बदलाव तब होता है जब जागरूकता का एक पल 00:07:15.770 --> 00:07:19.069 या सहानुभूति का एक पल 00:07:19.069 --> 00:07:21.624 इंसान को कर्म करने की प्रेरणा देता है| 00:07:21.648 --> 00:07:23.563 और हमारे सामूहिक कार्य के माध्यम से 00:07:23.587 --> 00:07:26.024 हम बदलाव के सबसे शक्तिशाली एजेंट्स बन जाते है| 00:07:26.024 --> 00:07:29.465 जब निष्क्रियता की लागत है मासूम बच्चों का असुरक्षित छोड़ा जाना, 00:07:29.465 --> 00:07:33.097 टीका न हो पाना, विद्यालय न जा पाना , बड़े होकर ऐसे व्यसक बनना जो 00:07:33.121 --> 00:07:35.803 न ही उम्दा काम ढूंढ पाए और न ही मतदान कर पाए, 00:07:35.827 --> 00:07:39.672 गरीबी, बहिष्करण और अदर्शन के चक्र में फंसे, 00:07:39.672 --> 00:07:43.733 यह हमारी जिम्मेदारी बन जाती है 00:07:43.733 --> 00:07:46.313 कि हम इस मुद्दे को अंधेरे से बाहर निकाले 00:07:46.337 --> 00:07:48.406 और उजाले में लाये| 00:07:48.406 --> 00:07:51.225 क्योंकि दुनिया बदलने का अवसर रोज़ नहीं मिलता, 00:07:51.225 --> 00:07:54.359 पर आज, 00:07:54.383 --> 00:07:55.713 आपके पास (ये अवसर) है| 00:07:55.737 --> 00:07:56.888 धन्यवाद| NOTE Paragraph 00:07:57.944 --> 00:07:59.104 (तालियां) NOTE Paragraph 00:07:59.128 --> 00:08:01.105 (तालियां)