WEBVTT 00:00:00.000 --> 00:00:02.000 मैनें आपको पिछले साल तीन बातें बताई थीं। 00:00:02.000 --> 00:00:05.000 मैने कहा था कि दुनिया के बारे में सांख्यिकीय जानकारी 00:00:05.000 --> 00:00:08.000 सही ढंग से उपलब्ध नहीं कराई गयी है। 00:00:08.000 --> 00:00:10.000 इस कारण से, हम अभी तक पुरानी सोच रखते हैं, 00:00:10.000 --> 00:00:13.000 विकासशील और औद्योगिक देशों के बारे में, जो कि गलत है। 00:00:14.000 --> 00:00:18.000 और यह कि जीवंत चित्रों के ज़रिये इन्हें बेहतर दिखाया जा सकता है। 00:00:19.000 --> 00:00:21.000 चीजें बदल रही हैं। 00:00:21.000 --> 00:00:25.000 और आज, संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी विभाग के होमपेज पर, 00:00:25.000 --> 00:00:28.000 ये लिखा है कि, १ मई तक, सारी जानकारियाँ मुक्त रूप से उपलब्ध होंगी। 00:00:30.000 --> 00:00:33.000 (अभिवादन) 00:00:33.000 --> 00:00:37.000 अगर मैं आपको स्क्रीन पर तस्वीर दिखा सकता। 00:00:38.000 --> 00:00:39.000 तो, तीन बातें होती । 00:00:39.000 --> 00:00:42.000 संयुक्त राष्ट्र ने अपने आंकडे साझा कर दिये हैं, 00:00:42.000 --> 00:00:46.000 और इस साफ़्टवेयर का नया प्रारूप आ गया है 00:00:46.000 --> 00:00:48.000 इंटरनेट पर, बीटा रूप में, 00:00:48.000 --> 00:00:50.000 जिससे कि आप को इसे डाउनलोड भी नहीं करना पड़े। NOTE Paragraph 00:00:51.000 --> 00:00:53.000 और अब मैं दोहराता हूँ आपने जो पिछले साल देखा था। 00:00:53.000 --> 00:00:54.000 ये गोले देशों को दर्शाते हैं। 00:00:54.000 --> 00:00:58.000 यहाँ है इनकी - पैदावार दर - प्रति स्त्री बच्चों की संख्या -- 00:00:58.000 --> 00:01:01.000 और यहाँ है उम्र के वर्ष। 00:01:02.000 --> 00:01:05.000 ये है १९५० का साल - और ये थे औद्योगिक देश, 00:01:05.000 --> 00:01:06.000 ये थे विकासशील देश। 00:01:06.000 --> 00:01:08.000 और उस समय 'हम' और 'वो' का फ़र्क था। 00:01:08.000 --> 00:01:10.000 विश्व में बहुत असमानतायें थीं। 00:01:10.000 --> 00:01:14.000 पर फ़िर वो बदल गया, और काफ़ी ठीक तरह से बदला। NOTE Paragraph 00:01:14.000 --> 00:01:15.000 और फ़िर ऐसा कुछ हुआ। 00:01:16.000 --> 00:01:19.000 आप देख रहे हैं कैसे चीन एक बडा लाल गोला है; 00:01:19.000 --> 00:01:20.000 और ये नीला वाला भारत है। 00:01:20.000 --> 00:01:23.000 और ये सब हो रहा है .... इस साल मैं कोशिश करूँगा 00:01:23.000 --> 00:01:25.000 थोडा संजीदा हो कर आपको दिखा सकूँ 00:01:25.000 --> 00:01:27.000 कि असल में बदलाव आया कैसे। 00:01:28.000 --> 00:01:31.000 और ये है अफ़्रीका, जो कि एक समस्या की तरह यहाँ नीचे पडा है, है न? 00:01:31.000 --> 00:01:34.000 अभी भी बड़े परिवार, और एच.आई.वी. का प्रकोप 00:01:34.000 --> 00:01:36.000 से नीचे जाते देश जैसे ये। 00:01:36.000 --> 00:01:39.000 और पिछले साल हमने लगभग यही देखा था, 00:01:39.000 --> 00:01:41.000 और आगे भविष्य में ये कुछ ऐसा दिखेगा। NOTE Paragraph 00:01:42.000 --> 00:01:44.000 और मैं ये बात करूँगा कि क्या ऐसा संभव है? 00:01:44.000 --> 00:01:47.000 क्योंकि आप देखिये, यहाँ मैं वो आँकडे पेश कर रहा हूँ जो असली नहीं हैं। 00:01:48.000 --> 00:01:50.000 क्योंकि ये है, जहाँ हम असल में हैं। 00:01:50.000 --> 00:01:53.000 क्या ऐसा संभव है कि ये हो जाये? 00:01:54.000 --> 00:01:56.000 मैं यहाँ अपने सारे जीवन की बात करूँगा। 00:01:56.000 --> 00:01:58.000 और मैं सोचता हूँ कि मैं लगभग सौ साल जिऊँगा। 00:01:58.000 --> 00:02:00.000 और हम यहाँ है अभी। 00:02:00.000 --> 00:02:07.000 और आइये देखते हैं कि दुनिया की आर्थिक स्थिति कैसी है। 00:02:08.000 --> 00:02:13.000 और इसे हम बच्चों की मृत्यु के अनुपात में देखेंगे। 00:02:13.000 --> 00:02:14.000 आइये अब धुरियाँ बदलते हैं: 00:02:15.000 --> 00:02:19.000 यहाँ है बच्चों की मृत्यु दर --- यानि --- जीवन --- 00:02:19.000 --> 00:02:21.000 यहाँ चार बच्चे मरते हैं, यहाँ २०० मरते हैं। 00:02:22.000 --> 00:02:24.000 और ये है प्रति व्यक्ति जी.डी.पी. (सकल घरेलू उत्पाद) इस धुरी पर। 00:02:25.000 --> 00:02:28.000 और ये था सन २००७. NOTE Paragraph 00:02:28.000 --> 00:02:32.000 और अगर हम समय में वापस चलें, मैने कुछ ऐतिहासिक आँकडे जोडे हैं -- 00:02:32.000 --> 00:02:38.000 यहाँ हम चलते है, चलते है, --- १०० साल पहले के ज्यादा आँकडे है नहीं। 00:02:38.000 --> 00:02:40.000 कुछ देशों में तब भी थे आँकडे। 00:02:40.000 --> 00:02:42.000 और हम गहरे जाते है, 00:02:42.000 --> 00:02:46.000 और अब हम आ चुके है सन १८२० में, 00:02:46.000 --> 00:02:50.000 केवल आस्ट्रिया और स्वीडन के पास ही आँकडे हैं। 00:02:50.000 --> 00:02:53.000 (हँसी) 00:02:53.000 --> 00:02:57.000 और ये लोग बहुत नीचे थे, प्रति व्यक्ति करीब १००० डॉलर प्रति वर्ष पर। 00:02:57.000 --> 00:03:00.000 और लगभर एक-बटा-पाँच बच्चे अपनी पहली सालगिरह भी नहीं देख पाते थे। NOTE Paragraph 00:03:01.000 --> 00:03:04.000 तो ये है सारे विश्व में जो हो रहा है, एक साथ पूरे विश्व को चलाने पर। 00:03:04.000 --> 00:03:07.000 कैसे धीरे धीरे उनकी समृद्धि बढती गयी, 00:03:07.000 --> 00:03:08.000 और कैसे उन्होंने आँकडे जोडे। 00:03:08.000 --> 00:03:10.000 क्या यह बढिया नहीं लगता जब आँकडे आ जाते है? 00:03:10.000 --> 00:03:12.000 इसका महत्व देखा आपने? 00:03:12.000 --> 00:03:14.000 और यहाँ, बच्चे लम्बे समय तक नहीं जीते। 00:03:14.000 --> 00:03:18.000 पिछली शताब्दी, १८७०, बच्चों के लिये यूरोप में अच्छी नहीं थी, 00:03:18.000 --> 00:03:20.000 क्योंकि ये आँकडे ज्यादातर यूरोप से ही हैं। 00:03:20.000 --> 00:03:23.000 शताब्दी ख्त्म होने तक का समय लगा 00:03:23.000 --> 00:03:26.000 ९०% से ज्यादा बच्चों को एक साल से ज्यादा जीवित रख पाने में। 00:03:26.000 --> 00:03:29.000 ये भारत उभर रहा है, पहले आँकडॆ आये हैं भारत से। 00:03:29.000 --> 00:03:34.000 और ये है अमरीका, दूर जाते हुए, और पैसे कमाते हुए। 00:03:34.000 --> 00:03:39.000 और अभी दिखेगा चीन बिलकुल सुदूर कोने में। 00:03:39.000 --> 00:03:41.000 और ये माओ-त्से-संग के स्वास्थ के साथ ऊपर उठता है, 00:03:41.000 --> 00:03:42.000 लेकिन रईस नहीं होता। 00:03:42.000 --> 00:03:45.000 फ़िर उनकी मृत्यु होती है, और डेंग जिआओपिंग पैसे लाते हैं, 00:03:45.000 --> 00:03:46.000 और ये यहाँ आ जाता है। 00:03:47.000 --> 00:03:49.000 और गोले ऊपर वहाँ हिलते रहते हैं, 00:03:49.000 --> 00:03:51.000 और ये है जैसा कि आज विश्व दिख रहा है। 00:03:51.000 --> 00:03:57.000 (अभिवादन) NOTE Paragraph 00:03:57.000 --> 00:04:00.000 चलिये अमरीका पर एक नज़र डालते हैं। 00:04:00.000 --> 00:04:03.000 मेरे पास एक तरीका है -- मै दुनिया से कह सकता हूँ, "यहीं रुक जाओ।" 00:04:04.000 --> 00:04:07.000 और मैं अमरीका पर केंद्रित होता हूँ -- हम अभी भी इसका प्रारूप देखना चाहते हैं -- 00:04:07.000 --> 00:04:10.000 इन्हें मैं ऐसे लगा देता हूँ, और फ़िर हम समय में वापस जाते हैं। 00:04:10.000 --> 00:04:13.000 और हम देख सकते हैं कि अमरीका 00:04:13.000 --> 00:04:16.000 बिलकुल दाहिनी तरफ़ चला गया है। 00:04:16.000 --> 00:04:18.000 और वो पूरे समय ज्यादा पैसे की तरफ़ हैं। 00:04:19.000 --> 00:04:24.000 और १९१५ में, यहाँ अमरीका भारत का पडोसी था -- 00:04:25.000 --> 00:04:27.000 आज के भारत का। 00:04:27.000 --> 00:04:29.000 और इसका मतलब है कि वो ज्यादा रईस था, 00:04:29.000 --> 00:04:33.000 लेकिन वहाँ बच्चों की मौत आज के भारत के मुकाबले ज्यादा थी। 00:04:34.000 --> 00:04:37.000 और ये देखिये -- आज के फ़िलिपींस के मुकाबले। 00:04:37.000 --> 00:04:40.000 आज के फ़िलिपींस की वहीं स्थिति है 00:04:41.000 --> 00:04:43.000 जो कि अमरीका की पहले विश्व-युद्ध के समय थी। 00:04:43.000 --> 00:04:47.000 मगर हमें अमरीका को आगे लाना होगा 00:04:47.000 --> 00:04:50.000 अमरीका के स्वास्थ को पहुँचाने के लिये, 00:04:50.000 --> 00:04:51.000 फ़िलिपींस के स्वास्थ तक। 00:04:52.000 --> 00:04:55.000 करीब १९५७ में, अमरीका का स्वास्थ 00:04:55.000 --> 00:04:57.000 फ़िलिपींस के बराबर आ गया है। 00:04:57.000 --> 00:05:00.000 और यही है इस दुनिया की करामात जिसे कई लोग वैश्वीकरण कहते है कि, 00:05:00.000 --> 00:05:03.000 एशिया, अरब देश, लेटिन अमरीका 00:05:03.000 --> 00:05:08.000 आगे हैं स्वस्थ और शिक्षित 00:05:08.000 --> 00:05:11.000 मानव संसाधनों में, बजाय आर्थिक रूप के। NOTE Paragraph 00:05:11.000 --> 00:05:13.000 और एक गडबड सी है आज जो हो रहा है, उसमें 00:05:13.000 --> 00:05:15.000 खासकर उभरती अर्थ-व्यवस्थाओं में। 00:05:15.000 --> 00:05:19.000 वहाँ सामाजिक लाभ, और सामाजिक प्रगति, 00:05:19.000 --> 00:05:22.000 वित्तीय प्रगति से आगे निकल रही है। 00:05:22.000 --> 00:05:28.000 और १९५७ में -- अमरीका का वित्तीय स्वास्थ आज के चिली जैसा था। 00:05:29.000 --> 00:05:32.000 और अमरीका को हमें कितना आगे लाना होगा 00:05:32.000 --> 00:05:34.000 चिली के आज के स्वास्थ के बराबर आने के लिये? 00:05:35.000 --> 00:05:40.000 मेरे हिसाब से हमें वहाँ जाना होगा - २००१, २००२ --- 00:05:40.000 --> 00:05:42.000 और अमरीका के पास वही स्वास्थ है जो चिली के पास है। 00:05:42.000 --> 00:05:43.000 चिली आगे बढ रहा है। 00:05:44.000 --> 00:05:46.000 कुछ दिनों मे चिली के पास बच्चों के जीने की बेहतर संभवनायें होंगी 00:05:46.000 --> 00:05:48.000 अमरीका के मुकाबले। 00:05:48.000 --> 00:05:51.000 ये बहुत बडा बदलाव है, कि आप के पास 00:05:51.000 --> 00:05:56.000 तीस से चालीस साल का फ़र्क है स्वास्थ के मामले में। NOTE Paragraph 00:05:56.000 --> 00:05:58.000 और स्वास्थ के बाद है शिक्षा। 00:05:58.000 --> 00:06:00.000 और बहुत सारी चीजें हैं मूलभूत सुविधाओं के बारे में, 00:06:00.000 --> 00:06:03.000 और मानव संसाधनों के बारे में। 00:06:03.000 --> 00:06:06.000 अब इसे हटा देते हैं--- 00:06:06.000 --> 00:06:10.000 और मैं आपको दिखाना चाहता हूँ 00:06:10.000 --> 00:06:13.000 इस बदलाव की गति, इस की दर, कि कितना तेज सब हुआ है 00:06:13.000 --> 00:06:20.000 हम वापस जाते हैं १९२० में, और मैं जापान को देखना चाहता हूँ। 00:06:21.000 --> 00:06:24.000 और अमरीका और स्वीडन को। 00:06:24.000 --> 00:06:26.000 यहाँ मैं एक दौड दिखाना चाहता हूँ 00:06:26.000 --> 00:06:29.000 इस पीले सी फ़ोर्ड और 00:06:29.000 --> 00:06:31.000 इस लाल टोयोटा के बीच, 00:06:31.000 --> 00:06:33.000 और इस भूरी से वोल्वो के बीच। 00:06:33.000 --> 00:06:35.000 (हँसी) 00:06:35.000 --> 00:06:37.000 और ये हम चलते हैं, 00:06:37.000 --> 00:06:40.000 टोयोटा ने शुरुवात अच्छी नहीं रखी है, आप देख सकते हैं, 00:06:40.000 --> 00:06:43.000 और अमरीका की फ़ोर्ड रोड के बाहर आ रही है। 00:06:43.000 --> 00:06:44.000 और वोल्वो अभी भी ठीक कर रही है। 00:06:44.000 --> 00:06:46.000 ये लडाई का वक्त आ गया है। टोयोटा रास्ते से बाहर हो गयी है, और अब 00:06:46.000 --> 00:06:49.000 टोयोटा फ़िर से स्वीडन के स्वास्थ की तरफ़ आ रही है --- 00:06:49.000 --> 00:06:50.000 आप देख रहे हैं? 00:06:50.000 --> 00:06:51.000 और वो स्वीडन से आगे निकल रहे हैं, 00:06:51.000 --> 00:06:53.000 और अब वो स्वीडन से ज्यादा स्वस्थ हैं। 00:06:53.000 --> 00:06:55.000 यहाँ पर वोल्वो को मैं बेच देता हूँ, और टोयोटा खरीद लेता हूँ। 00:06:55.000 --> 00:06:58.000 (हँसी) 00:06:58.000 --> 00:07:02.000 और अब हम देख सकते हैं कि किस महान गति से जापान आगे बढ रहा है। 00:07:02.000 --> 00:07:04.000 और वो रेस में वापस आ चुके हैं। NOTE Paragraph 00:07:04.000 --> 00:07:06.000 और ये भी बदल रहा है। 00:07:06.000 --> 00:07:09.000 हमें कई पीढियों पर नज़र डालनी होगी इसे समझने के लिये। 00:07:09.000 --> 00:07:14.000 और मैं आपको अपने परिवार का ही इतिहास दिखाता हूँ --- 00:07:14.000 --> 00:07:16.000 हमने ये कुछ ग्राफ़ बनाये हैं। 00:07:16.000 --> 00:07:20.000 और फ़िर वही बात है, यहाँ नीचे पैसे, और वहाँ स्वास्थ, है न? 00:07:20.000 --> 00:07:22.000 और ये है मेरा परिवार। 00:07:23.000 --> 00:07:27.000 ये स्वीडन है, १८३० मे, जब मेरे परदादा की दादी का जन्म हुआ था। 00:07:28.000 --> 00:07:30.000 स्वीडन तब सियरा लियोन की तरह था। 00:07:31.000 --> 00:07:34.000 और ये है जब मेरी परदादी पैदा हुई थी, १८६३। 00:07:35.000 --> 00:07:37.000 और तब स्वीडन मोज़ाम्बिक की तरह था। 00:07:37.000 --> 00:07:39.000 और ये है जब मेरी दादी पैदा हुयी, १८९१। 00:07:39.000 --> 00:07:41.000 और उन्होंने मुझे बचपन में पाला था, 00:07:41.000 --> 00:07:43.000 तो मैं अब सांख्यिकी के बारे में बात नहीं कर रहा हूँ -- 00:07:43.000 --> 00:07:45.000 ये मेरे परिवार का मौखिक इतिहास है। 00:07:46.000 --> 00:07:47.000 और मैं आँकडों में तभी विश्वास करता हूँ 00:07:47.000 --> 00:07:50.000 जब मेरी दादी उन्हें सही करार देती हैं। 00:07:50.000 --> 00:07:53.000 (हँसी) 00:07:53.000 --> 00:07:56.000 मेरे ख्याल से इतिहास के आँकडों को प्रमाणित करने का यह सबसे बेहतर तरीका है। 00:07:56.000 --> 00:07:57.000 स्वीडन घाना के जैसा था। 00:07:57.000 --> 00:08:00.000 ये विशाल अनेकता बहुत ही रोचक है 00:08:00.000 --> 00:08:02.000 सह-सहारन अफ़्रीका के अंदर। 00:08:03.000 --> 00:08:05.000 मैनें आपको पिछले साल बताया था, और मैं अब फ़िर बता रहा हूँ, 00:08:05.000 --> 00:08:08.000 मेरी माँ मिश्र में पैदा हुई थी, और मैं -- मैं क्या हू? 00:08:08.000 --> 00:08:09.000 मैं अपने परिवार का मैक्सिकन हूँ। 00:08:10.000 --> 00:08:12.000 और मेरी बेटी, वो तो चिली में पैदा हुई थी। 00:08:12.000 --> 00:08:14.000 और मेरी पोती सिंगापुर में, 00:08:14.000 --> 00:08:16.000 जो कि पृथ्वी की सबसे स्वस्थ जगह है। 00:08:16.000 --> 00:08:18.000 इस ने स्वीडन को करीब तीन साल पहले पछाड दिया, 00:08:18.000 --> 00:08:20.000 बच्चों के जीने की बेहतर संभावना के साथ। 00:08:20.000 --> 00:08:21.000 मगर वो बहुत छोटी जगह है। 00:08:21.000 --> 00:08:23.000 वो अस्पताल के इतने नज़दीक होते हैं कि 00:08:23.000 --> 00:08:24.000 हम उनसे तेज इन जंगलों में नहीं जा सकते। 00:08:24.000 --> 00:08:27.000 (हँसी) 00:08:27.000 --> 00:08:28.000 मगर जो है सो है, NOTE Paragraph 00:08:28.000 --> 00:08:30.000 तो सिंगापुर ही बेहतर है, कम से कम इस वक्त। 00:08:30.000 --> 00:08:34.000 ये बड़ी अच्छी कहानी जैसा लगता है। 00:08:34.000 --> 00:08:38.000 मगर ये सच में उतना आसान नहीं है; 00:08:38.000 --> 00:08:41.000 क्योंकि अब आपको एक और खासियत दिखाना चाहता हूँ। 00:08:41.000 --> 00:08:46.000 हम किसी एक रंग को किसी खास बात से जोड सकते हैं -- 00:08:46.000 --> 00:08:47.000 देखिये मैं क्या चुन रहा हूँ? 00:08:47.000 --> 00:08:51.000 कार्बन-डाई-आक्साइड का निकास, टनों मे, प्रति व्यक्ति। 00:08:52.000 --> 00:08:57.000 ये है १९६२, और अमरीक करीब १६ टन प्रति व्यक्ति छोड रहा है। 00:08:57.000 --> 00:08:59.000 और चीन ०.६, 00:08:59.000 --> 00:09:03.000 और भारत ०.३२ टन प्रति व्यक्ति। 00:09:03.000 --> 00:09:06.000 और अब क्या होगा जब हम आगे बढेंगे? 00:09:06.000 --> 00:09:08.000 देखिये, अब आप देख रहे है अच्छी कहानी रईस होने की 00:09:08.000 --> 00:09:09.000 और स्वस्थ होने की -- 00:09:09.000 --> 00:09:14.000 सबने इसे अपना कार्बन डाई आक्साइड रिसाव बढा कर पूरा किया है। 00:09:14.000 --> 00:09:17.000 आज तक ये किसी ने किया है। 00:09:17.000 --> 00:09:20.000 और हमारे पास ताजा आँकडे भी नही है 00:09:20.000 --> 00:09:23.000 क्योंकि ये आजकल काफ़ी कीमती जानकारी है। 00:09:23.000 --> 00:09:25.000 और ये है , सन २००१। NOTE Paragraph 00:09:26.000 --> 00:09:30.000 और एक विचार-गोष्ठी जो मैनें संसार के प्रख्यात नेताओं के साथ की थी, 00:09:30.000 --> 00:09:34.000 उसमें सबने कहा, कि समस्या है उभरती हुई अर्थ-व्यवस्थायें, 00:09:34.000 --> 00:09:37.000 वो बहुत ज्यादा कार्बन डाई आक्साइड छोड रही हैं। 00:09:37.000 --> 00:09:39.000 भारत के पर्यावरण मंत्री ने कहा, 00:09:39.000 --> 00:09:42.000 "असल मे, आप लोगों ने ही समस्या को जन्म दिया है।" 00:09:42.000 --> 00:09:45.000 ओ.ई.सी.डी. देश -- मतलब ऊँची कमाई वाले देश --- 00:09:45.000 --> 00:09:47.000 उन्होंने ने ही पर्यावरण में बदलाव किया है। 00:09:48.000 --> 00:09:50.000 "मगर हम आप को क्षमा करते है, क्योंकि आपको नहीं पता था। 00:09:50.000 --> 00:09:53.000 अब से हम प्रति व्यक्ति गणना करेंगे। 00:09:53.000 --> 00:09:55.000 अब से हम प्रति व्यक्ति ही गणना करेंगे। 00:09:55.000 --> 00:09:58.000 और हर कोई इस प्रति व्यक्ति रिसाव के लिये जिम्मेदार होगा।" NOTE Paragraph 00:09:58.000 --> 00:10:01.000 ये आपको दिखाता है, कि हमने ढंग की आर्थिक तरक्की 00:10:01.000 --> 00:10:03.000 और स्वास्थ तरक्की नहीं की है, दुनिया में कहीं भी 00:10:03.000 --> 00:10:07.000 पर्यावरण को दूषित किये बिना। 00:10:08.000 --> 00:10:10.000 और यही है जिसे बदलना होगा। 00:10:11.000 --> 00:10:14.000 मेरी आलोचना हो सकती है आपको दुनिया का सकारात्मक रूप दिखाने के लिये, 00:10:14.000 --> 00:10:16.000 मगर मुझे लगता है कि मैं सही हूँ। 00:10:16.000 --> 00:10:18.000 विश्व असल में काफ़ी गडबड जगह है। 00:10:18.000 --> 00:10:20.000 इसे हम कहते है डॉलर स्ट्रीट। 00:10:20.000 --> 00:10:22.000 हर कोई इसे गली में रहता है। 00:10:22.000 --> 00:10:25.000 ये यहाँ जो कमाते हैं -- किस नंबर में वो रहते हैं -- 00:10:25.000 --> 00:10:26.000 और वो कितना प्रति दिन कमाते हैं। 00:10:26.000 --> 00:10:29.000 ये परिवार प्रति दिन करीब एक डॉलर कमाई करते हैं। 00:10:30.000 --> 00:10:31.000 हम इस गली में आगे बढते हैं, 00:10:31.000 --> 00:10:35.000 यहाँ हमें एक परिवार मिलता है जो करीब ३ डॉलर प्रतिदिन कमाता है। 00:10:35.000 --> 00:10:38.000 और फ़िर हम यहाँ आते है -- हमें गली का पहला बगीचा दिखता है, 00:10:38.000 --> 00:10:40.000 और वो करीब १० से ५० डॉलर प्रतिदिन कमाते हैं। NOTE Paragraph 00:10:40.000 --> 00:10:42.000 और वो रहते कैसे हैं? 00:10:42.000 --> 00:10:45.000 अगर हम बिस्तरों को देखें, तो पायेंगे 00:10:45.000 --> 00:10:48.000 कि ये फ़र्श पर पडी दरी पर सोते हैं। 00:10:48.000 --> 00:10:50.000 ये है गरीबी की रेखा -- 00:10:50.000 --> 00:10:53.000 ८० प्रतिशत पारिवारिक कमाई केवल बिजली और 00:10:53.000 --> 00:10:55.000 खाने की समस्या निपटाने में चली जाती है। 00:10:55.000 --> 00:10:58.000 ये है दो से पाँच डॉलर की स्थिति, जहाँ आपके पास बिस्तर है। 00:10:58.000 --> 00:11:00.000 और यहाँ एक बेहतर बेडरूम है, आप देख सकते हैं। 00:11:01.000 --> 00:11:03.000 मैनें आइकिया में इस पर लेक्चर दिया था, और वो इसे देखना चाहते थे 00:11:03.000 --> 00:11:05.000 ये सोफ़ा जल्दी से लग जाये। 00:11:05.000 --> 00:11:07.000 (हँसी) 00:11:07.000 --> 00:11:11.000 और ये सोफ़ा, अब ये यहाँ से कैसे आगे बढेगा। 00:11:11.000 --> 00:11:14.000 और रोचक बात ये है , कि जब आप इसमें आगे बढेंगे, 00:11:14.000 --> 00:11:16.000 तो आप देखेंगे कि ये परिवार अभी भी फ़र्श पर ही बैठा है, 00:11:16.000 --> 00:11:18.000 जब कि यहाँ सोफ़ा है। 00:11:18.000 --> 00:11:20.000 अगर आप रसोई देखेंगे, तो आप पायेंगे कि 00:11:20.000 --> 00:11:25.000 औरतों के जीवन में बदलाव महज दस डॉलर में नहीं आता। 00:11:25.000 --> 00:11:27.000 वो आता है इस से आगे, जब आप 00:11:27.000 --> 00:11:30.000 परिवार के लिये अच्छी कार्य-स्थितियाँ पैदा कर सकें। 00:11:30.000 --> 00:11:32.000 और अगर सच में फ़र्क देखना है, 00:11:32.000 --> 00:11:34.000 तो आप टायलट देखें। 00:11:34.000 --> 00:11:36.000 ये बदल सकता है। 00:11:36.000 --> 00:11:39.000 ये तस्वीरें अफ़्रीका की हैं, 00:11:39.000 --> 00:11:41.000 और ये बेहतर हो सकती हैं। 00:11:42.000 --> 00:11:44.000 हम गरीबी से बाहर निकल सकते हैं। NOTE Paragraph 00:11:44.000 --> 00:11:47.000 मेरा अपना शोध आई.टी. या इस से जुडी विधा में नहीं है। 00:11:47.000 --> 00:11:50.000 मैने २० साल बिताये हैं अफ़्रीकन किसानों से बातचीत करते हुये, 00:11:50.000 --> 00:11:53.000 जो कि भुखमरी के कगार पर हैं। 00:11:53.000 --> 00:11:55.000 और ये परिणाम है किसानों की ज़रूरत पर किये गये शोध का। 00:11:55.000 --> 00:11:57.000 इस में आप को ये नहीं पता लगेगा कि 00:11:57.000 --> 00:11:59.000 आखिर शोधकर्ता कौन हैं। 00:11:59.000 --> 00:12:02.000 तब ही जा कर शोध वास्तव में समाज में काम कर सकता है -- 00:12:02.000 --> 00:12:04.000 आप को सच में लोगों के साथ रहना होता है। NOTE Paragraph 00:12:06.000 --> 00:12:10.000 जब आप गरीबी से जूझ रहे होते है, बात जिंदगी-मौत की होती है। 00:12:10.000 --> 00:12:12.000 खाना खा पाने का सवाल होता है। 00:12:12.000 --> 00:12:14.000 और ये युवा किसान, अब ये लड़कियाँ हैं -- 00:12:14.000 --> 00:12:18.000 क्योंकि माता-पिता एच.आई.वी और एड्स के शिकार हो चुके हैं -- 00:12:18.000 --> 00:12:20.000 वो एक प्रशिक्षित कृषि-अर्थ-शास्त्री से विमर्श कर रही हैं। 00:12:20.000 --> 00:12:24.000 ये मालावी से सबसे माने हुए विद हैं, जनताम्बे कुम्बिरा 00:12:24.000 --> 00:12:26.000 और ये विमर्श कर रहे है, कि किस तरह के कसावा इन्हें लगाने चाहिये -- 00:12:26.000 --> 00:12:30.000 धूप को भोजन में बदलने में माहिर पौधे। 00:12:30.000 --> 00:12:33.000 और वो बहुत ही ज्यादा उत्सुक हैं सलाह पाने के लिये, 00:12:33.000 --> 00:12:36.000 और गरीबी में भी जिंदा रह पाने में। 00:12:36.000 --> 00:12:37.000 ये एक संदर्भ है। 00:12:37.000 --> 00:12:39.000 गरीबी से बाहर आना। 00:12:39.000 --> 00:12:42.000 एक औरत ने हम से कहा, "हमें तकनीकों की ज़रूरत है। 00:12:42.000 --> 00:12:45.000 हमें इस कंक्रीट से घृणा है, घंटों खडे रहना पसंद नहीं। 00:12:45.000 --> 00:12:48.000 हमें एक चक्की दें जिस से कि हम अपना आटा पीस सकें, 00:12:48.000 --> 00:12:51.000 इस से हम अपने खर्चे उठा सकेंगे।" 00:12:51.000 --> 00:12:54.000 तकनीक आपको गरीबी से बाहर निकाल सकती है, 00:12:54.000 --> 00:12:58.000 मगर गरीबी से बाहर आने के लिये एक बाज़ार की ज़रूरत है। 00:12:58.000 --> 00:13:01.000 ये औरत बहुत खुश है, क्योंकि ये अपने उत्पाद को मार्केट तक पहुँचा सकती है। 00:13:01.000 --> 00:13:03.000 मगर ये धन्यवाद देती है स्कूलों में खर्च हुये सरकारी धन का 00:13:03.000 --> 00:13:06.000 जिस से इसने गिनती सीखी, और इसे अब बाज़ार में कोई धोखा नहीं दे सकता। 00:13:06.000 --> 00:13:09.000 ये चाहती है कि इस का बच्चा स्वस्थ रहे, जिस से कि ये बाजार जा सके 00:13:09.000 --> 00:13:11.000 और इसे घर पर न रहना पडे। 00:13:11.000 --> 00:13:14.000 और उसे एक ढाँचा चाहिये -- पक्की सड़क तो चाहिये ही 00:13:14.000 --> 00:13:16.000 साथ ही ऋण भी चाहिये। 00:13:16.000 --> 00:13:19.000 लघु-ऋण से उसे साइकिल मिली, पता है आपको? 00:13:19.000 --> 00:13:22.000 और ताजा जानकारी से पता लगेगा कि उसे कब बाजार जाना चाहिये और क्या ले कर। 00:13:22.000 --> 00:13:24.000 आप ये कर सकते हैं NOTE Paragraph 00:13:24.000 --> 00:13:27.000 मेरा अफ़्रीका का २० साल का अनुभव ये कहता है कि 00:13:27.000 --> 00:13:30.000 जो असंभव सा लगता है, वो संभव है। 00:13:30.000 --> 00:13:32.000 अफ़्रीका ने कुछ गलती नहीं की है। 00:13:32.000 --> 00:13:35.000 पचास सालों में वो पुरातन स्थितियों से आगे आ कर 00:13:35.000 --> 00:13:38.000 करीब १०० साल पहले के यूरोप जितनी तरक्की कर चुके हैं, 00:13:38.000 --> 00:13:41.000 सही रूप से कार्य कर रहे राष्ट्र सरकार के साथ| 00:13:41.000 --> 00:13:44.000 मेरे ख्याल से सह-सहारन अफ़्रीका ने विश्व में सबसे ज्यादा तरक्की की है, 00:13:44.000 --> 00:13:45.000 पिछले पचास सालों में। 00:13:45.000 --> 00:13:47.000 क्योंकि हम ये भूल जाते हैं कि इन्होंने यात्रा शुरु कहाँ से की। 00:13:47.000 --> 00:13:50.000 ये जो वेवकूफ़ाना तर्क है विकासशील देश नाम का, 00:13:50.000 --> 00:13:53.000 जो कि हमें, और अर्जेंटीना और मोजाम्बिक को पचास साल पहले एक ही जगह रख देता है, 00:13:53.000 --> 00:13:55.000 और कहता है कि मोजाम्बिक नें उतनी तरक्की नहीं की। 00:13:56.000 --> 00:13:58.000 हमें दुनिया के बारे में और समझना पडेगा। 00:13:58.000 --> 00:14:01.000 मेरा एक पडोसी है जो कि २०० तरह की वाइन के बारे में जानता है। 00:14:01.000 --> 00:14:02.000 उसे सब पता है। 00:14:02.000 --> 00:14:04.000 उसे हर अंगूर का नाम, तापमान, और बाकी सब पता है। 00:14:04.000 --> 00:14:07.000 और मुझे दो ही तरह की वाइन पता है - रेड वाइन, और वाइट वाइन। 00:14:07.000 --> 00:14:09.000 (हँसी) 00:14:09.000 --> 00:14:11.000 मगर मेरे पडोसी को सिर्फ़ दो तरह के देशों के बारे में पता है -- 00:14:11.000 --> 00:14:13.000 औद्योगिक और विकासशील। 00:14:13.000 --> 00:14:16.000 और मुझे करीब २०० तरह के देश पता है, और मुझे आंकड़े पता हैं। 00:14:16.000 --> 00:14:17.000 मगर आप ऐसा कर सकते हैं। 00:14:17.000 --> 00:14:22.000 (अभिवादन) NOTE Paragraph 00:14:22.000 --> 00:14:24.000 मगर अब संजीदा होना पडेगा। और संजीदा कैसे हों? 00:14:24.000 --> 00:14:26.000 ज़ाहिर है, पावर-पाइंट बना कर, है न? 00:14:26.000 --> 00:14:31.000 (हँसी) 00:14:31.000 --> 00:14:33.000 ऑफ़िस पैकेज को धन्यवाद, है न? 00:14:35.000 --> 00:14:37.000 ये क्या है, मैं आखिर बता क्या रहा हूँ? 00:14:37.000 --> 00:14:40.000 मैं ये बता रहा हूँ कि विकास के कई पहलू हैं। 00:14:40.000 --> 00:14:42.000 हर कोई आपकी प्यारी चीज चाहता है। 00:14:42.000 --> 00:14:45.000 अगर आप कार्पोरेट सेक्टर में है, तो आपको लघु-ऋण पसंद आयेंगे। 00:14:45.000 --> 00:14:47.000 अगर आप गैर-सरकारी संस्था में लड़ाई लड़ रहे हैं, 00:14:47.000 --> 00:14:50.000 तो आपको स्त्री-पुरुष की बराबरी पसंद होगी। 00:14:50.000 --> 00:14:52.000 और अगर आप शिक्षक है, तो आप को यूनेक्सो पसंद होगा, वगैरह। 00:14:52.000 --> 00:14:54.000 पूरे विश्व के हिसाब से, हमें हमारी पसंदीदा चीज से आगे जाना होगा। 00:14:54.000 --> 00:14:56.000 हमें असल में सब कुछ चाहिये। 00:14:56.000 --> 00:14:58.000 ये सारी चीजें विकास के लिये जरूरी हैं, 00:14:58.000 --> 00:15:00.000 खासकर जब आप गरीबी से लडाई की बात करती हैं, 00:15:00.000 --> 00:15:03.000 और आपको सर्व-कल्याण की तरफ़ जाना है। NOTE Paragraph 00:15:03.000 --> 00:15:05.000 अब हमें क्या सोचने की ज़रूरत है 00:15:05.000 --> 00:15:08.000 कि विकास का लक्ष्य आखिर है क्या, 00:15:08.000 --> 00:15:09.000 और विकास का अर्थ क्या है? 00:15:09.000 --> 00:15:12.000 मुझे बताने दीजिये कि 'सबसे ज़रूरी' का क्या अर्थ है? 00:15:13.000 --> 00:15:15.000 पब्लिक-स्वास्थ का प्रोफ़ेसर होने के नाते, आर्थिक सुधार मेरे लिये 00:15:15.000 --> 00:15:19.000 सबसे महत्वपूर्ण है विकास के लिये, 00:15:19.000 --> 00:15:21.000 क्योंकि इस से ८०% प्रतिशत लोगों के जीने के बारे में है। 00:15:22.000 --> 00:15:25.000 शासन प्रणाली. सरकार के चलने के लिये -- 00:15:25.000 --> 00:15:29.000 इसी ने कैलीफ़ोर्निया को १८५० से संकट से बाहर निकाला था। 00:15:29.000 --> 00:15:32.000 कानून का राज आखिर कार सरकार ने ही लागू किया था। 00:15:33.000 --> 00:15:35.000 शिक्षा, मानव-संसाधन भी ज़रूरी है। 00:15:35.000 --> 00:15:39.000 स्वास्थ जरूरी है, मगर एक ज़रिये के रूप में शायद नहीं। 00:15:39.000 --> 00:15:41.000 पर्यावरण महत्वपूर्ण है। 00:15:41.000 --> 00:15:43.000 मानवाधिकार भी ज़रूरी है, मगर उसे थोडे कम नंबर मिले हैं। NOTE Paragraph 00:15:43.000 --> 00:15:46.000 लेकिन लक्ष्य क्या है? हम कहाँ जा रहे हैं? 00:15:46.000 --> 00:15:48.000 हम पैसे में रुचि नहीं रखते। 00:15:48.000 --> 00:15:49.000 पैसा लक्ष्य नहीं है। 00:15:49.000 --> 00:15:52.000 वो बहुत बढिया साधन है, मगर लक्ष्य के रूप में उसे जीरो मिलता है। 00:15:53.000 --> 00:15:56.000 शासन-प्रणाली, ठीक है, वोट देना थोडा सा मजेदार है, 00:15:56.000 --> 00:15:58.000 मगर ये भी लक्ष्य नहीं है। 00:15:58.000 --> 00:16:02.000 और स्कूल जाना, नहीं वो भी लक्ष्य नहीं, बल्कि एक साधन है। 00:16:02.000 --> 00:16:04.000 स्वास्थ को मैं दो नंबर दूँगा। स्वस्थ होना तो अच्छा है न। 00:16:04.000 --> 00:16:06.000 खासकर मेरी उम्र में -- अगर आप यहाँ खडे रह सकते है, तो आप स्वस्थ हैं। 00:16:06.000 --> 00:16:08.000 और ये बढिया बात है, तो इसे मिलते हैं दो नंबर। 00:16:08.000 --> 00:16:10.000 पर्यावरण बहुत ही ज्यादा ज़रूरी है। 00:16:10.000 --> 00:16:12.000 आपके पोते-पोतियों के लिये कुछ नहीं बचेगा अगर आप नही कुछ करेंगे। 00:16:12.000 --> 00:16:14.000 मगर ज़रूरी लक्ष्य क्या हैं? 00:16:14.000 --> 00:16:16.000 मानवाधिकार, बेशक। 00:16:16.000 --> 00:16:18.000 मानवाधिकार ही लक्ष्य है, 00:16:18.000 --> 00:16:21.000 मगर ये उतना बडा साधन नहीं है विकास प्राप्त करने का। 00:16:22.000 --> 00:16:26.000 और संस्कृति? संस्कृति सबसे ही ज्यादा जरूरी है, मैं कहूँगा, 00:16:26.000 --> 00:16:28.000 क्योंकि उस से ही तो जीवन में प्रसन्नता आती है। 00:16:28.000 --> 00:16:30.000 जीवन की पूँजी तो वही है न। NOTE Paragraph 00:16:30.000 --> 00:16:33.000 तो देखिये, जो असंभव लगता है, वो संभव है। 00:16:33.000 --> 00:16:35.000 जी हाँ, अफ़्रीकी देश भी इसे पा सकते हैं। 00:16:36.000 --> 00:16:42.000 और मैने आपको दिखाया है कि उन्होंने असंभव को संभव किया है। 00:16:42.000 --> 00:16:46.000 और याद रखियेगा, मेरा मुख्य संदेश, 00:16:46.000 --> 00:16:49.000 जो कि ये है: कि असंभव सा लगने वाला बिलकुल ही संभव है। 00:16:49.000 --> 00:16:51.000 और हम एक अच्छे विश्व की कामना कर सकते हैं। 00:16:51.000 --> 00:16:54.000 मैने आपको दिखाया है, बिल्कुल पावर-पाइंट इस्तेमाल करके, 00:16:54.000 --> 00:17:00.000 और मुझे लगता है कि मैं आपको संस्कृति से भी मनवा लूँगा। 00:17:00.000 --> 00:17:04.000 (हँसी) 00:17:04.000 --> 00:17:05.000 (अभिवादन) 00:17:05.000 --> 00:17:07.000 मेरी तलवार लाइये! 00:17:11.000 --> 00:17:16.000 तलवार निगलने का ये तरीका प्राचीन भारत का है। 00:17:16.000 --> 00:17:21.000 संस्कृति की इस पहचान ने हज़ारों साल तक 00:17:21.000 --> 00:17:27.000 मनुष्य को सहज से आगे सोचने पर मजबूर किया है। 00:17:27.000 --> 00:17:29.000 (हँसी) 00:17:29.000 --> 00:17:34.000 और अब मैं प्रमाण दूँगा कि असंभव को संभव किया जा सकता है 00:17:34.000 --> 00:17:37.000 इस लोहे की तलवार को --- असली लोहे की तलवार को --- 00:17:38.000 --> 00:17:41.000 ये स्वीडन आर्मी की तलवार है, १८५० से, 00:17:41.000 --> 00:17:43.000 जब आखिरी बार हमने युद्ध किया था। 00:17:44.000 --> 00:17:47.000 और ये खालिस लोहा -- सुनिये ध्यान से। 00:17:47.000 --> 00:17:53.000 और मैं इस तलवार को लूँगा 00:17:53.000 --> 00:17:58.000 अपने शरीर के अंदर, माँस और खून से भरे शरीर के अंदर, 00:17:58.000 --> 00:18:02.000 और दिखा दूँगा कि असंभव को भी पाया जा सकता है। 00:18:03.000 --> 00:18:07.000 क्या एक मिनट के लिये सन्नाटा कर सकते हैं? 00:18:18.000 --> 00:18:40.000 (अभिवादन)