फायरफोक्स में नया क्या है? अब आप फायरफोक्स से अपने कार्य आसानी और अधिक तेज़ी से पूरा कर सकते है अब आप पुनः डिजाईन किये गए होमपेज और पसंदीदा मेनू तक आसानी से पहुंच सकते है | जैसे की डाऊनलोड ,बुकमार्क्स ,हिस्ट्री ,add -ons, sync and सेट्टिंग [नया टैब पेज] हमने नए टैब पेज में काफी सुधार किये हैं ! अब आप नए टैब पेज के साथ हाल ही में उपयोग की हुई sites को एक क्लिक से खोल सकते है नए टैब पेज को खोलने के लिए अपने browser में ऊपर की और '+' चिन्ह पर क्लिक करें नया टैब पेज हिस्टरी से हाल ही में खोली गयी websites को thumbnail के रूप में प्रदर्शित करेगा | अब आप नए टैब पेज में thumbnails को अपनी रुचिअनुसार खिंच के क्रम बदल सकते है साईट को एक स्थान पर स्थायी रखने के लिए pushpin पर क्लिक करे! साईट को अपने स्थान से हटाने के लिए 'X ' पर क्लिक करे! उपरी दायीं ओर दिए गए 'grid ' चिन्ह पर क्लिक करके आप पुनः रिक्त नए टैब पेज पर जा सकते है! तुरंत डाउनलोड करे नए फायरफोक्स को और इन नयी सुविधाओ का लाभ उठाये !