1 00:00:03,399 --> 00:00:10,800 सामान्य ग़लत धारणा है कि यदि हम सारे ग़रीब बच्चो को मरने से बचा लेंगे, तो विश्व की जनसंख्या बढ जाएगी! 2 00:00:10,800 --> 00:00:13,599 यह सीधे देखने में तो सही लग सकता है, किंतु है ग़लत। 3 00:00:13,599 --> 00:00:16,199 सच, ठीक इसका उलटा है! 4 00:00:16,199 --> 00:00:22,000 जनसंख्या वृद्धि रोकने के लिए ग़रीब बच्चो को बचाना अत्यावश्यक है। 5 00:00:22,000 --> 00:00:24,699 चलिए संयुक्त राष्ट्र की संख्याओं पर नज़र डालते है। 6 00:00:24,699 --> 00:00:30,199 ग़रीब अभिभावक औसतन ५ बच्चे पैदा करते है। और उनमें से एक नहीं रहता(मर जाता है)। 7 00:00:30,199 --> 00:00:36,100 मतलब आने वाली पीढ़ी में दो अभिभावक चार बच्चों से विस्थापित होते है। 8 00:00:36,100 --> 00:00:39,600 इसका मतलब है की जनसंख्या अत्यधिक ग़रीबों में सर्वाधिक तेज़ी से बाढ़ रही है। 9 00:00:39,600 --> 00:00:46,200 यह कांगो या अफगानिस्तान के एक औसत परिवार की बात है। 10 00:00:46,200 --> 00:00:55,399 आज जहाँ बच्चों के मरने की दर सर्वाधिक है, वहीं पर जनसंख्या वृद्धि अन्य जगहों से कहीं ज़्यादा है। 11 00:00:55,399 --> 00:00:57,700 कुल कितने लोग ऐसे रहते है? 12 00:00:57,700 --> 00:01:03,899 विश्व में सात बिलीयन लोग है, मन लो हर ब्लाक एक बिलीयन। 13 00:01:03,899 --> 00:01:07,400 अत्यधिक ग़रीब दो बिल्यन॰॰॰ 14 00:01:07,400 --> 00:01:08,799 ॰॰ऐसे रहते है। 15 00:01:08,799 --> 00:01:11,500 अन्य ५ बिल्यन ॰॰ 16 00:01:13,799 --> 00:01:20,900 ॰॰ इनका ये औसत परिवार है, २ अभिभावक उनके २ बच्चे और बच्चों की मृत्यु दर न्यूनतम। 17 00:01:20,900 --> 00:01:25,000 यह विश्व की आबादी का बहुमत है, न केवल यूरोप और अमेरिका का । 18 00:01:25,000 --> 00:01:32,293 यह सारे धर्मों और संस्कृतियों में है: चीन, ईरान, मैक्सिको, अफ्रीका के बड़े शहर । 19 00:01:32,293 --> 00:01:38,199 आजकल अधिकांश आबादियों में बच्चे बस अपने माता पिता की जगह लेते हैं । 20 00:01:38,199 --> 00:01:42,099 और पीढ़ियों के आकार अब और नहीं बढ़ रहे हैं। 21 00:01:42,099 --> 00:01:46,700 इसका मतलब है: जनसंख्या बढ़ने से रुकने वाली है । 22 00:01:46,700 --> 00:01:51,500 आखिर, इतने सारे लोगों ने छोटे परिवार करने का निश्चय कैसे लिया? 23 00:01:51,500 --> 00:01:54,700 पहली बात, बाल मृत्यु दर कम होने लगा। 24 00:01:54,700 --> 00:02:00,830 जैसे-जैसे वे अत्यधिक गरीबी छोड़ते और लड़कियों को शिक्षा मिलती है: वैसे वैसे ज़्यादा बच्चे पैदा करके 25 00:02:00,830 --> 00:02:06,500 बाल मृत्यु की कमी पूरी करने की ज़रुरत उनके माता पिताओं को अब नहीं सताती। 26 00:02:06,500 --> 00:02:10,719 और बड़ा परिवार अब ना तो आर्थिक आवश्यकता और न सामाजिक स्थिति का चिह्न रहा। 27 00:02:10,719 --> 00:02:15,000 आधुनिक गर्भ निरोधकों के साथ: दुनिया भर, अधिकतम माता पिताओं ने 28 00:02:15,000 --> 00:02:18,000 छोटे परिवार करने का निश्चय किया। 29 00:02:18,000 --> 00:02:26,000 तो गरीब बच्चों के जीवन को बचाने और दुनिया के दो बिलियन सबसे गरीब बच्चों की मदद करने का फल: 30 00:02:26,000 --> 00:02:33,199 ये माता पिता भी छोटे परिवार करने का फैसला करेंगे। 31 00:02:33,199 --> 00:02:37,199 और भी कम। 32 00:02:37,199 --> 00:02:39,099 अंततः ... 33 00:02:39,099 --> 00:02:43,000 ... वह भी दो बच्चों वाले परिवार हो जायेंगे। 34 00:02:43,000 --> 00:02:48,400 इससे इस शताब्दी के अंत तक संयुक्त राष्ट्र के अनुसार परिवार के आकार का अनुमान दिखाया था। 35 00:02:48,400 --> 00:02:52,900 इसके बाद दुनिया की आबादी की वृद्धि के रुकने की उम्मीद है। 36 00:02:52,900 --> 00:03:01,599 पर इससे पहले: दुनिया की आबादी और चार बिलियन से बढ़ने की अपेक्षा है। 37 00:03:01,599 --> 00:03:06,400 और चार बिलियन. यह वास्तव में बड़ा आंकड़ा है ! 38 00:03:06,400 --> 00:03:15,300 पर जब तक यह बदलाव नहीं होता और गरीब बच्चों की जानें जाती रहेंगी 39 00:03:15,300 --> 00:03:20,699 इस आंकड़े में और बिलियन जुटते रहेंगे। 40 00:03:20,699 --> 00:03:28,099 इस कारण आबादी की वृद्धि को रोकने का जरिया है गरीब बच्चों की जानें बचाना।