आपातकालीन सूचना..आपातकालीन सूचना.. हम इंसानो के पास .. हमारे पास कुछ ऐसा है जो किसी अन्य प्राणी के पास नही है.. और ये है - कल्पना शक्ति .. कल्पना शक्ति आपको क्या अनुमति देती है.. ये आपको अनुमति देती है..किसी घटना विशेष के होने से पहले ही उसे देखने की मैं चाहता हूँ ..आप अपने आप को पहले वैसे देखो ..जैसे आप बनना चाहते हो. आपको आगे में जीना होगा बाकी पूरी दुनियादारी पर ध्यान मत दो.. कुछ अच्छा म्यूज़िक सुनो,शास्त्रीय संगीत सुन लो..जो भी आपको अच्छा लगे.. मैं चाहता हूँ आप 30 मिनट लो.. कही अकेले में ,किसी लाइब्ररी में ..किसी अकेले रूम में .. मैं चाहता हूँ आप 30 मिनट लो..और अपने बारे में कल्पना करो मैं चाहता हूँ आप 30 मिनट लो...और उस कल्पना में खुद को जीयो.. देखो समस्या ये है..जी हाँ .. मैं आपसे बात कर रहा हूँ.. आप लोगो के बारे में, आप भविष्य में जीते हो और आप वर्तमान में जीते जो... लेकिन आप अपनी ग़लतियो के बारे में ही बात करते रहते हो... जो हो चुका, आप उसी के बारे में बात करते रहते हो.. आप अपने इम्तिहानो के बारे में ही बात करते रहते हो.. आप अपनी परिस्थियों के बारे में ही बात करते रहते हो..लेकिन मैं चाहता हूँ आप इस बात को जानो की जो कोई भी आज तक महान बना . उन्हें मुश्किलो पे जीत हासिल करनी पड़ी..उन्हें रुकावटों से पार पाना पड़ा आजतक कोई भी ऐसा इंसान नही हुआ जिसे सफलता मिली हो और जिसे मुश्किलो या रुकावटों का सामना ना करना पड़ा हो... मैं चाहता हूँ आप भविष्य में जीयो .. मैं चाहता हूँ आप हर एक दिन भविष्य में जीयो.. मैं चाहता हूँ आप भविष्य में झाँको ..मैं चाहता हूँ आप ये देखो की आप क्या बनने जा रहे हो मेरी बात सुनो : आप अभी क्या हो , और आप आगे क्या बनने जा रहे हो . तो, अपनी कल्पनाशक्ति का उपयोग करो और आपकी कल्पना शक्ति आपको दर्द से आगे ले जाए.. और आपकी कल्पना शक्ति आपको मुश्किलों से आगे ले जाए.. और आपकी कल्पना शक्ति आपको अगले स्तर तक ले जाए.. मुझे यकीन करना होगा , उन चीज़ो में ..जो आज से 10 साल बाद होंगी.. जो आज से 20 साल बाद होंगी और एक दिन वो चीज़ सफल हो के रहेगी .. 16 वर्ष की उम्र में जब मैं बेघर था तब मैने हिम्मत नही हारी... जब मैं बेघर था तब मैने हार नही मानी.. ऐसे काफ़ी दिन आए जब मैने आत्महत्या करने के लिए सोचा.. लेकिन मैने खुद से कहा ,E. (Eric Thomas), कल्पना करते रहो, विचार करते रहो.. आगे की ओर देखते रहो.. आगे की ओर देखते रहो... जो तुम अभी नही हो...लेकिन जो तुम बनने जा रहे हो कुछ परेशानियाँ आएँगी.. कभी कभी आप अपने चारों ओर देखोगे और आपको सफलता कहीं नज़र नही आएगी.. दूर तक सफलता जैसी कोई भी चीज़ नज़र नही आएगी लेकिन आपको इस बात को समझना होगा.. दूसरी बात , आपको अपने विश्वास को गले लगाना होगा..अभी जो हो रहा है उसपर भरोसा रखना होगा..और अगर आप कोशिश करते रहे..अगर आप प्रयत्न करते रहे, तो अंदाज़ा लगाओ एक दिन क्या होगा? एक दिन आपका दिन होगा..सच में , मैं चाहता हूँ आप इस बात को मेरे साथ कहो.. एक दिन आपका दिन होगा.. अपने विश्वास को गले लगा लो , आपको इसे देखना होगा , आपको इस पर भरोसा रखना होगा ..तब , जब इसकी झलक तक ना दिख रही हो.. जब इसकी झलक तक ना दिख रही हो. जब आप दर्द में होगे..जब आप थके हुए होगे.. जब आप कोशिश करना छोड़ने वाले होगे..जब आप हिम्मत हारने वाले होगे... जब आप अपने चारो ओर देखो और आपको सफलता जैसी कोई चीज़ ही ना दिखे... तब आपको अपने विश्वास में खुद को समाहित करना होगा..और भरोसा रखना होगा की एक दिन, आपका दिन अवश्य आएगा.. लेकिन वो दिन नही आएगा अगर आप हिम्मत छोड़ दोगे तो... अगर आप कोशिश छोड़ दोगे तो... अगर आप हिम्मत हार जाओगे ! तो आपका दिन कभी नही आएगा.. मैं चाहता हूँ आप असफल होते हुए आगे बढ़ो.. जी हाँ , मैं चाहता हूँ आप असफल होते हुए आगे बढ़ो.. मैं चाहता हूँ आप अपनी ज़िंदगी में उस जगह पर पहुँचो , जहाँ हर उस ग़लती से जो आप करो.. हर उस बाधा जिसे आप पाओ..हर उस रुकावट से ,जिसका आप समाधान ना कर पाओ,.. हर उस रोध से जिसे आप पार ना कर पाओ.. मैं नही चाहता की आप हिम्मत हार जाओ , बल्कि मैं चाहता हूँ कि आप असफलताओं से होते हुए भी आगे बढ़ो. आपको अपनी ग़लतियों से सीखना होगा..हर उस ग़लती से , जो आपने की, आप किसी क्लास में फेल हो गये..वापस आओ और फिर से कोशिश करो आपने अपनी नौकरी खो दी ..वापस आओ और फिर से कोशिश करो! आपने अपनी सारी राशि किसी ऐसे में निवेश कर दी जो... .. वापस आओ और फिर से कोशिश करो! अगर आपने कोई बिज़नेस शुरू किया जो कि उतना चला नही ..तो भी रूको मत..कोशिश करना मत छोड़ो..! असफलताओं से होते हुए आगे बढ़ो..अपनी हर ग़लती से कुछ सीखो.. हिम्मत मत हारो..कोशिश मत छोड़ो. मेरी बात सुनो..: हिम्मत मत हारो..कोशिश मत छोड़ो ,अगर कठिनाइयाँ आती हैं और आपने खुद को चारो ओर से नही बाँधा...दुबारा से बांधो..लेकिन जमे रहो मैं चाहता हूँ की आप ये जानो कि आप अपने लक्ष्य तक कभी नही पहुचोगे..आप अपने सपने कभी साकार नही कर पाओगे अगर आपने अपनी कल्पना शक्ति का उपयोग नही किया तो... तो अगर किसी क्लास में फेल हो गये तो उसे छोड़ो मत.. उस क्लास में जाना मत छोड़ो.. उस क्लास में जाते रहो.. आप उस क्लास में जाते हो.. जब आप उस क्लास में जा चुके होते हो तो आप उस क्लास में पहुँच होते हो.. मैं चाहता हूँ आप ये जानो कि जब आप अगले सत्र में वो क्लास फिर से शुरू करोगे ... तब फिर से आपको सब कुछ शून्य से शुरू नहीं करना है..आपको पहले से सब कुछ शुरू नही करना है.. जिस स्तर तक आप पहुच चुके हो ..आप उस स्तर से ही फिर से शुरू करोगे.. अब आपको थोड़ा और दूर तक जाना है..और दूर तक चलते जाना है.. चढ़ते जाना है... लेकिन ये शुरू होता है एक विजन (दृष्टिकोण) के साथ... डर वास्तविक नही है सिर्फ़ एक ऐसा स्थान है जहाँ डर अस्तित्व में रह सकता है.. . ..... और वो जगह है भविष्य के बारे में हमारे विचार.. ये हमारी ही सोच का परिणाम है .. इससे हमें उन चीज़ों से भी डर लगने लगता है जो आज में नही हैं और शायद कभी होंगी भी नही .. डर एक विकल्प है.. वे जो काफ़ी दूर तक जाने का ख़तरा उठाते हैं सिर्फ़ वे ही जान सकतें हैं कि कोई कितनी दूर तक जा सकता है . मैं चाहता हूँ की आपका जो सपना है वो इतना स्पष्ट हो कि जब आप सवेरे उठें आपको ये सिर्फ़ इतना करना हो कि आप अपने सपने में कदम रखें और मेरे लिए पहला कदम है- अपने आप को वो बनने से पहले ही अपने आप को वो बनता हुआ देखूं.. आप वो कर सकते हो , अभी आप जहाँ हो , हमेशा के लिए नहीं हो..आप वहाँ पूरी ज़िंदगी नही रहने वाले हो.. मुझे नहीं पता आपकी ज़िंदगी में क्या हुआ..मुझे नहीं पता आप की ज़िंदगी कैसी है..मुझे नहीं पता आप अभी कहाँ हो.. हर एक दिन जब आप जागो ..अगर आपके पास वो उर्जा है..अगर आपके पास वो जोश है..अगर आपके पास वो जुनून है हर एक दिन जब आप जागो .. आपको उसी विजन, उसी नज़रिए के साथ शुरू करना होगा आपको मानसिक रूप से..इसे जीना होगा..आपको इसे अपनाना होगा..हर एक चीज़ में.. ये कोई सिर्फ़ एक अच्छा सा विचार नहीं है.. ये एक जीने का तरीका है जो कुछ भी आपके पास है विजन को उसमें समाया होना चाहिए.. प्लान B होने का कोई कारण नही होना चाहिए, इससे प्लान A से ध्यान भटकता है .. मैं देखना चाहता हूँ ..मैं कितनी दूर जा सकता हूँ ..मैं देखना चाहता हूँ मैं क्या पूरा कर सकता हूँ.. मैं देखना चाहता हूँ कि मैं क्या क्या कर सकता हूँ..मैं कितनी दूर तक जा सकता हूँ..मैं क्या क्या पा सकता हूँ..मैं ये मैं देखना चाहता हूँ मैं औरो के नज़रिये से ये नही देखना चाहता कि मैं कया कर सकता हूँ और मेरे लिए क्या संभव है मैं देखना चाहता हूँ कि मेरी ज़िंदगी का ज़िंदगी के प्रति क्या नज़रिया होगा.. अगर मैं इसके लिए चुकायी कीमत की परवाह ना करूँ.. जहां तक किसी ने जाने का प्रयत्न किया है मैं उस से भी ज्यादा दूर जाने की इच्छा रखता हूँ.. एक समस्या है .. विओलिन इसे करने के आपको विश्व स्तरीय violinist बनना होगा.. अगर आप ये नही हो ,और तब भी इसे बजाने कि कोशिश करते हो.. आप वही करोगे जो आप करते आ रहे हो, सुरों में उलझते रहोगे ऐसे अवसर भी आए जब इसे सुन कर ऐसा लगा जैसे ढेर सारे चूहों को कही पे फांसी दे जा रही हो आप उतनी बेहतर नही हो..मुझे नही लगता कि आप हवा में उड़ी भी जा रही हो और विओलिन भी बजाना चाह रही हो मुझे नही लगता अभी जो तुम कर रहे हो वो इतना बेहतर है कि लास-वेगास का थिएटर भर जाएँ लोगो से उस समय आपको लगता है आप उतने बेहतर नही हो जितना आपको पहले लगता था.. आपको लगेगा आपको कही और होना चाहते हैं..कुछ और करना चाहते हैं मैं बस खुश रहना चाहती हूँ आप यकीन के बिना कुछ नही कर सकते, विश्वास के बिना कुछ भी हासिल कर पाना असंभव है, मैं चाहता हूँ कि आप यकीन करो ... अब भी समय है..जब तक कि आप साँस ले रहे हो.. जब तक की आप सवेरे उठ सकते हो.. पहला कदम है दुनिया में कोई इस पे विश्वास करे उससे पहले आपको इस पे विश्वास करना होगा मैं चाहता हूँ आप विश्वास बनाए रखो.. क्यूकी आप जहाँ पहुचना चाहते हो अगर वहाँ पहुचने के लिए हर तरह का संघर्ष करने को तैयार हो तो ये किसका अधिकार है की वो आपको रोके? शायद आप में से कुछ लोगो ने कभी भी कुछ हासिल नही किया होगा.. ऐसा कुछ जिसे आप सच में पाना चाहते होगे..ऐसा जिसके बारे में आपने किसी को कुछ नही बताया होगा... और सब कुछ चुकता करने के बाद भी आपको कहा जाता है - नही, किसके पास ये कहने का अधिकार है? किसी के पास भी नही आपके पास अपनी मन की बात सुनने का अधिकार है ,जहां आप हो और जो आप करना चाहते हो..जब आपने ये मुकाम हासिल कर लिया तो किसी का भी आपको "नही" कहने का अधिकार नही है आपको वो करना होता है , जो करने के लिए आप यहा हो आपको वो करना होता है , जो करने के लिए आपका जन्म हुआ है आपको वो काम करना होता है जिसके लिए आप बने हो., अगर आप ये काम करते हो तो आप काफी कुछ हासिल कर लोगे.. ये ही तो आपके DNA में है यही तो आप हो आप वापस खड़े हो जाते हो.. आप वापस खड़े हो जाते हो.. और लगातार कोशिश करते रहते हो. आपके पास एक विजन है , लेकिन सुनो.. आप अभी जहाँ हो ..खुद की वजह से और अगर आप को कही और पहुचना है..आपको कुछ तो बदलाव लाने ही होंगे