1 00:00:06,590 --> 00:00:10,140 आपातकालीन सूचना..आपातकालीन सूचना.. 2 00:00:36,160 --> 00:00:37,730 हम इंसानो के पास .. 3 00:00:37,730 --> 00:00:39,730 हमारे पास कुछ ऐसा है जो किसी अन्य प्राणी के पास नही है.. 4 00:00:39,730 --> 00:00:42,210 और ये है - कल्पना शक्ति .. 5 00:00:42,210 --> 00:00:44,240 कल्पना शक्ति आपको क्या अनुमति देती है.. 6 00:00:44,240 --> 00:00:47,170 ये आपको अनुमति देती है..किसी घटना विशेष के होने से पहले ही उसे देखने की 7 00:00:53,900 --> 00:00:57,110 मैं चाहता हूँ ..आप अपने आप को पहले वैसे देखो ..जैसे आप बनना चाहते हो. 8 00:01:02,670 --> 00:01:05,000 आपको आगे में जीना होगा 9 00:01:06,950 --> 00:01:08,200 बाकी पूरी दुनियादारी पर ध्यान मत दो.. 10 00:01:08,200 --> 00:01:13,210 कुछ अच्छा म्यूज़िक सुनो,शास्त्रीय संगीत सुन लो..जो भी आपको अच्छा लगे.. 11 00:01:13,210 --> 00:01:15,110 मैं चाहता हूँ आप 30 मिनट लो.. 12 00:01:15,110 --> 00:01:20,130 कही अकेले में ,किसी लाइब्ररी में ..किसी अकेले रूम में .. 13 00:01:20,130 --> 00:01:23,160 मैं चाहता हूँ आप 30 मिनट लो..और अपने बारे में कल्पना करो 14 00:01:23,160 --> 00:01:26,020 मैं चाहता हूँ आप 30 मिनट लो...और उस कल्पना में खुद को जीयो.. 15 00:01:26,020 --> 00:01:29,620 देखो समस्या ये है..जी हाँ .. मैं आपसे बात कर रहा हूँ.. आप लोगो के बारे में, 16 00:01:29,620 --> 00:01:32,060 आप भविष्य में जीते हो और आप वर्तमान में जीते जो... 17 00:01:32,060 --> 00:01:34,010 लेकिन आप अपनी ग़लतियो के बारे में ही बात करते रहते हो... 18 00:01:34,010 --> 00:01:35,450 जो हो चुका, आप उसी के बारे में बात करते रहते हो.. 19 00:01:35,450 --> 00:01:37,070 आप अपने इम्तिहानो के बारे में ही बात करते रहते हो.. 20 00:01:37,070 --> 00:01:41,050 आप अपनी परिस्थियों के बारे में ही बात करते रहते हो..लेकिन मैं चाहता हूँ आप इस बात को जानो की जो कोई भी आज तक महान बना . 21 00:01:41,050 --> 00:01:45,080 उन्हें मुश्किलो पे जीत हासिल करनी पड़ी..उन्हें रुकावटों से पार पाना पड़ा 22 00:01:45,080 --> 00:01:51,050 आजतक कोई भी ऐसा इंसान नही हुआ जिसे सफलता मिली हो और जिसे मुश्किलो या रुकावटों का सामना ना करना पड़ा हो... 23 00:01:51,050 --> 00:01:56,300 मैं चाहता हूँ आप भविष्य में जीयो .. मैं चाहता हूँ आप हर एक दिन भविष्य में जीयो.. 24 00:01:56,300 --> 00:01:59,820 मैं चाहता हूँ आप भविष्य में झाँको ..मैं चाहता हूँ आप ये देखो की आप क्या बनने जा रहे हो 25 00:01:59,820 --> 00:02:02,770 मेरी बात सुनो : आप अभी क्या हो , और आप आगे क्या बनने जा रहे हो . 26 00:02:02,770 --> 00:02:06,370 तो, अपनी कल्पनाशक्ति का उपयोग करो और आपकी कल्पना शक्ति आपको दर्द से आगे ले जाए.. 27 00:02:06,370 --> 00:02:08,370 और आपकी कल्पना शक्ति आपको मुश्किलों से आगे ले जाए.. 28 00:02:08,370 --> 00:02:11,030 और आपकी कल्पना शक्ति आपको अगले स्तर तक ले जाए.. 29 00:02:16,660 --> 00:02:21,300 मुझे यकीन करना होगा , उन चीज़ो में ..जो आज से 10 साल बाद होंगी.. जो आज से 20 साल बाद होंगी 30 00:02:21,300 --> 00:02:23,820 और एक दिन वो चीज़ सफल हो के रहेगी .. 31 00:02:23,820 --> 00:02:26,090 16 वर्ष की उम्र में जब मैं बेघर था तब मैने हिम्मत नही हारी... 32 00:02:26,090 --> 00:02:27,900 जब मैं बेघर था तब मैने हार नही मानी.. 33 00:02:27,900 --> 00:02:31,170 ऐसे काफ़ी दिन आए जब मैने आत्महत्या करने के लिए सोचा.. 34 00:02:31,170 --> 00:02:35,160 लेकिन मैने खुद से कहा ,E. (Eric Thomas), कल्पना करते रहो, विचार करते रहो.. आगे की ओर देखते रहो.. 35 00:02:35,160 --> 00:02:38,000 आगे की ओर देखते रहो... जो तुम अभी नही हो...लेकिन जो तुम बनने जा रहे हो 36 00:02:38,000 --> 00:02:39,480 कुछ परेशानियाँ आएँगी.. 37 00:02:39,480 --> 00:02:42,160 कभी कभी आप अपने चारों ओर देखोगे और आपको सफलता कहीं नज़र नही आएगी.. 38 00:02:42,160 --> 00:02:46,560 दूर तक सफलता जैसी कोई भी चीज़ नज़र नही आएगी लेकिन आपको इस बात को समझना होगा.. 39 00:02:46,560 --> 00:02:48,690 दूसरी बात , आपको अपने विश्वास को गले लगाना होगा..अभी जो हो रहा है उसपर भरोसा रखना होगा..और अगर आप कोशिश करते रहे..अगर आप प्रयत्न करते रहे, तो अंदाज़ा लगाओ एक दिन क्या होगा? 40 00:02:54,420 --> 00:02:57,320 एक दिन आपका दिन होगा..सच में , मैं चाहता हूँ आप इस बात को मेरे साथ कहो.. 41 00:02:57,560 --> 00:02:59,460 एक दिन आपका दिन होगा.. 42 00:02:59,460 --> 00:03:05,540 अपने विश्वास को गले लगा लो , आपको इसे देखना होगा , आपको इस पर भरोसा रखना होगा ..तब , जब इसकी झलक तक ना दिख रही हो.. 43 00:03:05,540 --> 00:03:06,900 जब इसकी झलक तक ना दिख रही हो. 44 00:03:06,900 --> 00:03:11,450 जब आप दर्द में होगे..जब आप थके हुए होगे.. जब आप कोशिश करना छोड़ने वाले होगे..जब आप हिम्मत हारने वाले होगे... 45 00:03:11,450 --> 00:03:14,820 जब आप अपने चारो ओर देखो और आपको सफलता जैसी कोई चीज़ ही ना दिखे... 46 00:03:14,820 --> 00:03:18,040 तब आपको अपने विश्वास में खुद को समाहित करना होगा..और भरोसा रखना होगा की एक दिन, आपका दिन अवश्य आएगा.. 47 00:03:18,040 --> 00:03:20,040 लेकिन वो दिन नही आएगा अगर आप हिम्मत छोड़ दोगे तो... 48 00:03:20,040 --> 00:03:21,270 अगर आप कोशिश छोड़ दोगे तो... 49 00:03:21,270 --> 00:03:27,020 अगर आप हिम्मत हार जाओगे ! तो आपका दिन कभी नही आएगा.. 50 00:03:44,190 --> 00:03:45,720 मैं चाहता हूँ आप असफल होते हुए आगे बढ़ो.. 51 00:03:45,720 --> 00:03:47,500 जी हाँ , मैं चाहता हूँ आप असफल होते हुए आगे बढ़ो.. 52 00:03:47,500 --> 00:03:50,760 मैं चाहता हूँ आप अपनी ज़िंदगी में उस जगह पर पहुँचो , जहाँ हर उस ग़लती से जो आप करो.. 53 00:03:50,760 --> 00:03:57,540 हर उस बाधा जिसे आप पाओ..हर उस रुकावट से ,जिसका आप समाधान ना कर पाओ,.. हर उस रोध से जिसे आप पार ना कर पाओ.. 54 00:03:57,540 --> 00:04:00,300 मैं नही चाहता की आप हिम्मत हार जाओ , बल्कि मैं चाहता हूँ कि आप असफलताओं से होते हुए भी आगे बढ़ो. 55 00:04:03,220 --> 00:04:07,890 आपको अपनी ग़लतियों से सीखना होगा..हर उस ग़लती से , जो आपने की, आप किसी क्लास में फेल हो गये..वापस आओ और फिर से कोशिश करो 56 00:04:07,890 --> 00:04:10,000 आपने अपनी नौकरी खो दी ..वापस आओ और फिर से कोशिश करो! 57 00:04:10,000 --> 00:04:12,540 आपने अपनी सारी राशि किसी ऐसे में निवेश कर दी जो... .. वापस आओ और फिर से कोशिश करो! 58 00:04:12,540 --> 00:04:16,010 अगर आपने कोई बिज़नेस शुरू किया जो कि उतना चला नही ..तो भी रूको मत..कोशिश करना मत छोड़ो..! 59 00:04:16,010 --> 00:04:22,500 असफलताओं से होते हुए आगे बढ़ो..अपनी हर ग़लती से कुछ सीखो.. 60 00:04:22,500 --> 00:04:24,120 हिम्मत मत हारो..कोशिश मत छोड़ो. 61 00:04:24,120 --> 00:04:31,210 मेरी बात सुनो..: हिम्मत मत हारो..कोशिश मत छोड़ो ,अगर कठिनाइयाँ आती हैं और आपने खुद को चारो ओर से नही बाँधा...दुबारा से बांधो..लेकिन जमे रहो 62 00:04:31,210 --> 00:04:38,060 मैं चाहता हूँ की आप ये जानो कि आप अपने लक्ष्य तक कभी नही पहुचोगे..आप अपने सपने कभी साकार नही कर पाओगे अगर आपने अपनी कल्पना शक्ति का उपयोग नही किया तो... 63 00:04:43,900 --> 00:04:46,660 तो अगर किसी क्लास में फेल हो गये तो उसे छोड़ो मत.. 64 00:04:46,660 --> 00:04:50,450 उस क्लास में जाना मत छोड़ो.. उस क्लास में जाते रहो.. 65 00:04:50,450 --> 00:04:52,340 आप उस क्लास में जाते हो.. 66 00:04:52,340 --> 00:04:55,550 जब आप उस क्लास में जा चुके होते हो तो आप उस क्लास में पहुँच होते हो.. 67 00:04:55,550 --> 00:04:58,850 मैं चाहता हूँ आप ये जानो कि जब आप अगले सत्र में वो क्लास फिर से शुरू करोगे ... 68 00:04:58,850 --> 00:05:01,720 तब फिर से आपको सब कुछ शून्य से शुरू नहीं करना है..आपको पहले से सब कुछ शुरू नही करना है.. 69 00:05:01,720 --> 00:05:03,780 जिस स्तर तक आप पहुच चुके हो ..आप उस स्तर से ही फिर से शुरू करोगे.. 70 00:05:03,780 --> 00:05:09,130 अब आपको थोड़ा और दूर तक जाना है..और दूर तक चलते जाना है.. चढ़ते जाना है... 71 00:05:35,550 --> 00:05:36,800 लेकिन ये शुरू होता है एक विजन (दृष्टिकोण) के साथ... 72 00:05:47,130 --> 00:05:48,920 डर 73 00:05:48,920 --> 00:05:51,060 वास्तविक नही है 74 00:05:53,830 --> 00:05:56,460 सिर्फ़ एक ऐसा स्थान है जहाँ डर अस्तित्व में रह सकता है.. 75 00:05:56,460 --> 00:05:59,200 . ..... और वो जगह है भविष्य के बारे में हमारे विचार.. 76 00:06:00,670 --> 00:06:04,150 ये हमारी ही सोच का परिणाम है .. 77 00:06:04,150 --> 00:06:10,510 इससे हमें उन चीज़ों से भी डर लगने लगता है जो आज में नही हैं और शायद कभी होंगी भी नही .. 78 00:06:12,510 --> 00:06:14,740 डर एक विकल्प है.. 79 00:06:18,530 --> 00:06:25,370 वे जो काफ़ी दूर तक जाने का ख़तरा उठाते हैं सिर्फ़ वे ही जान सकतें हैं कि कोई कितनी दूर तक जा सकता है . 80 00:06:27,510 --> 00:06:32,410 मैं चाहता हूँ की आपका जो सपना है वो इतना स्पष्ट हो कि जब आप सवेरे उठें आपको ये सिर्फ़ इतना करना हो कि आप अपने सपने में कदम रखें 81 00:06:35,450 --> 00:06:37,430 और मेरे लिए पहला कदम है- 82 00:06:37,430 --> 00:06:41,050 अपने आप को वो बनने से पहले ही अपने आप को वो बनता हुआ देखूं.. 83 00:06:42,680 --> 00:06:48,000 आप वो कर सकते हो , अभी आप जहाँ हो , हमेशा के लिए नहीं हो..आप वहाँ पूरी ज़िंदगी नही रहने वाले हो.. 84 00:06:50,890 --> 00:06:54,750 मुझे नहीं पता आपकी ज़िंदगी में क्या हुआ..मुझे नहीं पता आप की ज़िंदगी कैसी है..मुझे नहीं पता आप अभी कहाँ हो.. 85 00:06:54,750 --> 00:07:00,470 हर एक दिन जब आप जागो ..अगर आपके पास वो उर्जा है..अगर आपके पास वो जोश है..अगर आपके पास वो जुनून है 86 00:07:00,470 --> 00:07:03,710 हर एक दिन जब आप जागो .. आपको उसी विजन, उसी नज़रिए के साथ शुरू करना होगा 87 00:07:03,710 --> 00:07:10,090 आपको मानसिक रूप से..इसे जीना होगा..आपको इसे अपनाना होगा..हर एक चीज़ में.. 88 00:07:10,090 --> 00:07:13,500 ये कोई सिर्फ़ एक अच्छा सा विचार नहीं है.. ये एक जीने का तरीका है 89 00:07:13,500 --> 00:07:16,860 जो कुछ भी आपके पास है विजन को उसमें समाया होना चाहिए.. 90 00:07:20,800 --> 00:07:24,060 प्लान B होने का कोई कारण नही होना चाहिए, इससे प्लान A से ध्यान भटकता है .. 91 00:07:27,700 --> 00:07:31,280 मैं देखना चाहता हूँ ..मैं कितनी दूर जा सकता हूँ ..मैं देखना चाहता हूँ मैं क्या पूरा कर सकता हूँ.. 92 00:07:31,280 --> 00:07:35,110 मैं देखना चाहता हूँ कि मैं क्या क्या कर सकता हूँ..मैं कितनी दूर तक जा सकता हूँ..मैं क्या क्या पा सकता हूँ..मैं ये मैं देखना चाहता हूँ 93 00:07:35,110 --> 00:07:39,070 मैं औरो के नज़रिये से ये नही देखना चाहता कि मैं कया कर सकता हूँ और मेरे लिए क्या संभव है 94 00:07:39,070 --> 00:07:46,000 मैं देखना चाहता हूँ कि मेरी ज़िंदगी का ज़िंदगी के प्रति क्या नज़रिया होगा.. अगर मैं इसके लिए चुकायी कीमत की परवाह ना करूँ.. जहां तक किसी ने जाने का प्रयत्न किया है मैं उस से भी ज्यादा दूर जाने की इच्छा रखता हूँ.. 95 00:07:51,020 --> 00:07:53,100 एक समस्या है .. विओलिन 96 00:07:53,100 --> 00:07:58,010 इसे करने के आपको विश्व स्तरीय violinist बनना होगा.. 97 00:07:58,010 --> 00:08:02,240 अगर आप ये नही हो ,और तब भी इसे बजाने कि कोशिश करते हो.. 98 00:08:02,240 --> 00:08:05,110 आप वही करोगे जो आप करते आ रहे हो, सुरों में उलझते रहोगे 99 00:08:05,110 --> 00:08:10,100 ऐसे अवसर भी आए जब इसे सुन कर ऐसा लगा जैसे ढेर सारे चूहों को कही पे फांसी दे जा रही हो 100 00:08:10,100 --> 00:08:16,080 आप उतनी बेहतर नही हो..मुझे नही लगता कि आप हवा में उड़ी भी जा रही हो और विओलिन भी बजाना चाह रही हो 101 00:08:16,080 --> 00:08:23,560 मुझे नही लगता अभी जो तुम कर रहे हो वो इतना बेहतर है कि लास-वेगास का थिएटर भर जाएँ लोगो से 102 00:08:23,560 --> 00:08:29,050 उस समय आपको लगता है आप उतने बेहतर नही हो जितना आपको पहले लगता था.. 103 00:08:30,830 --> 00:08:36,169 आपको लगेगा आपको कही और होना चाहते हैं..कुछ और करना चाहते हैं 104 00:08:36,169 --> 00:08:38,100 मैं बस खुश रहना चाहती हूँ 105 00:08:39,150 --> 00:08:42,090 आप यकीन के बिना कुछ नही कर सकते, 106 00:08:42,090 --> 00:08:47,600 विश्वास के बिना कुछ भी हासिल कर पाना असंभव है, मैं चाहता हूँ कि आप यकीन करो ... 107 00:08:47,600 --> 00:08:55,000 अब भी समय है..जब तक कि आप साँस ले रहे हो.. जब तक की आप सवेरे उठ सकते हो.. 108 00:08:56,600 --> 00:08:58,230 पहला कदम है 109 00:08:58,730 --> 00:09:03,250 दुनिया में कोई इस पे विश्वास करे उससे पहले आपको इस पे विश्वास करना होगा 110 00:09:03,250 --> 00:09:04,600 मैं चाहता हूँ आप विश्वास बनाए रखो.. 111 00:09:05,120 --> 00:09:10,580 क्यूकी आप जहाँ पहुचना चाहते हो अगर वहाँ पहुचने के लिए हर तरह का संघर्ष करने को तैयार हो तो ये किसका अधिकार है की वो आपको रोके? 112 00:09:10,580 --> 00:09:16,230 शायद आप में से कुछ लोगो ने कभी भी कुछ हासिल नही किया होगा.. ऐसा कुछ जिसे आप सच में पाना चाहते होगे..ऐसा जिसके बारे में आपने किसी को कुछ नही बताया होगा... 113 00:09:16,230 --> 00:09:21,260 और सब कुछ चुकता करने के बाद भी आपको कहा जाता है - नही, किसके पास ये कहने का अधिकार है? किसी के पास भी नही 114 00:09:21,260 --> 00:09:28,000 आपके पास अपनी मन की बात सुनने का अधिकार है ,जहां आप हो और जो आप करना चाहते हो..जब आपने ये मुकाम हासिल कर लिया तो किसी का भी आपको "नही" कहने का अधिकार नही है 115 00:09:30,350 --> 00:09:32,000 आपको वो करना होता है , जो करने के लिए आप यहा हो 116 00:09:32,000 --> 00:09:33,280 आपको वो करना होता है , जो करने के लिए आपका जन्म हुआ है 117 00:09:33,280 --> 00:09:37,000 आपको वो काम करना होता है जिसके लिए आप बने हो., अगर आप ये काम करते हो तो आप काफी कुछ हासिल कर लोगे.. 118 00:09:43,030 --> 00:09:44,380 ये ही तो आपके DNA में है 119 00:09:44,380 --> 00:09:45,260 यही तो आप हो 120 00:10:02,150 --> 00:10:04,000 आप वापस खड़े हो जाते हो.. आप वापस खड़े हो जाते हो.. 121 00:10:04,000 --> 00:10:05,280 और लगातार कोशिश करते रहते हो. 122 00:10:51,700 --> 00:10:53,000 आपके पास एक विजन है , लेकिन सुनो.. 123 00:10:53,000 --> 00:10:55,780 आप अभी जहाँ हो ..खुद की वजह से 124 00:10:55,780 --> 00:11:00,000 और अगर आप को कही और पहुचना है..आपको कुछ तो बदलाव लाने ही होंगे