WEBVTT 00:00:00.500 --> 00:00:06.050 हमे 14,897 को विस्तृत रूप में लिखना है. 00:00:06.050 --> 00:00:08.165 हम पहले संख्या को लिख लेते हैं, 00:00:08.165 --> 00:00:10.650 और इसे रंग देते हैं,और इस तरह अपनी संख्या के अंक पर ध्यान रख पाएँगे. 00:00:10.650 --> 00:00:14.470 हमारे पास है 14,000. 00:00:14.470 --> 00:00:15.430 हमे इसे लिखना नही है 00:00:15.430 --> 00:00:16.410 हमे इसे बड़े में लिखना है. 00:00:16.410 --> 00:00:31.150 14,000,800 और 97 -- हमने पहले ही नीला रंग उपयोग किया है 00:00:31.150 --> 00:00:35.990 इसके विस्तारण में हम पीले रंग का प्रयोग करेंगे. 00:00:35.990 --> 00:00:38.070 अब हम सोचते हैं की इनका सही स्थान क्या है. 00:00:38.070 --> 00:00:39.480 ये संख्याएं किसमे हैं. 00:00:39.480 --> 00:00:42.160 यहाँ 7 इकाई के स्थान पे है. 00:00:47.100 --> 00:00:49.450 9 दहाई के स्थान पे है. 00:00:52.320 --> 00:00:55.556 ये बताता है 9 दहाई,और हम इसे एक सेकेंड 00:00:55.556 --> 00:00:56.080 देखने जा रहे हैं 00:00:56.080 --> 00:00:59.250 यहाँ 7 इकाई को दिखता है. 00:00:59.250 --> 00:01:01.500 8 सैकड़ा स्थान पे है. 00:01:04.310 --> 00:01:06.500 4 हज़रवे स्थान पे है. 00:01:06.500 --> 00:01:12.170 जो बताता है 4000 को. 00:01:12.170 --> 00:01:14.800 1 दस हज़ारवे स्थान पे है. 00:01:18.430 --> 00:01:21.210 हम देखते है की जब हम बाई तरफ बढ़ते हैं, 00:01:21.210 --> 00:01:23.540 जब एक स्थान बाई तरफ बढ़ते हैं तो एक और 10 से गुना करते हैं. 00:01:23.540 --> 00:01:26.260 इकाई स्थान,दहाई स्थान,सैकड़ा स्थान,हज़ार 00:01:26.260 --> 00:01:28.500 स्थान,दस हज़ार स्थान. 00:01:28.500 --> 00:01:30.570 हम सोचते हैं की इनका मायने क्या है? 00:01:30.570 --> 00:01:33.940 अगर 1 दस हजारवे स्थान पे है 00:01:33.940 --> 00:01:40.790 तो ये बताता है-- 00:01:40.790 --> 00:01:42.520 हम इसे ऐसे करते हैं की हमारे तीर मिलने ना पाए. 00:01:42.520 --> 00:01:44.020 अब दूसरे तरफ से शुरूवात करते हैं. 00:01:44.020 --> 00:01:45.970 यहाँ 7 क्या बताता है? 00:01:45.970 --> 00:01:49.820 7 बताता है 7 इकाई को. 00:01:52.350 --> 00:01:55.510 हम इसे दूसरे शब्दो मैं कह सकते हैं 00:01:55.510 --> 00:01:58.920 7 गुना 1. 00:01:58.920 --> 00:02:00.000 यह सब बराबर हैं 00:02:00.000 --> 00:02:01.150 ये 7 इकाई को बताते हैं. 00:02:01.150 --> 00:02:02.640 अब 9 के बारे में सोचते हैं. 00:02:02.640 --> 00:02:04.450 इसलिए हम दाँयी तरफ से कर रहे हैं 00:02:04.450 --> 00:02:06.220 जिससे की तीर का एक दूसरे से मिलन ना होने पाए. 00:02:06.220 --> 00:02:07.385 यहाँ 9 क्या बताता है? 00:02:07.385 --> 00:02:10.720 ये 9 दहाई को बताता है. 00:02:10.720 --> 00:02:13.530 अब खुद सोच सकते हैं की आप के पास 9 दहाई है. 00:02:13.530 --> 00:02:16.270 हमारे पास 10 है,जमा 10,जमा 10. 00:02:16.270 --> 00:02:17.820 इसे 9 बार करते हैं. 00:02:17.820 --> 00:02:22.300 यह यही बताता है : 9 दहाई. 00:02:22.300 --> 00:02:27.720 इसे 9 दहाई कहे या 9 बार 10,ये समान चीज़ है. 00:02:27.720 --> 00:02:30.280 अथवा 90,हम जैसा चाहे सोच सकते हैं. 00:02:30.280 --> 00:02:32.060 अब हम हर तरीके से देखते हैं. 00:02:32.060 --> 00:02:33.620 अब इसके बारे मैं सोचते हैं. 00:02:33.620 --> 00:02:36.330 ये सब कुछ बताता है 9 दहाई,अथवा 9 00:02:36.330 --> 00:02:39.100 बार 10,या 90. 00:02:39.100 --> 00:02:41.430 अब हमारे पास 8 है. 00:02:41.430 --> 00:02:45.250 हमारा 8 बताता है--हम इसे सैकड़ा के स्थान पे देख रहे हैं. 00:02:45.250 --> 00:02:46.570 ये बताता है 8 सैकड़ा. 00:02:49.880 --> 00:02:53.210 या इसे दूसरे तरह से देख सकते है 8 बार 00:02:53.210 --> 00:02:56.570 100--एक 100,हज़ार नही--8 00:02:56.570 --> 00:02:59.140 बार 100,या 800. 00:02:59.140 --> 00:03:03.130 यहाँ 8 बताता है 8 सैकड़े,800. 00:03:03.130 --> 00:03:04.540 और तब 4. 00:03:04.540 --> 00:03:06.350 हम ऐसा सोचते हैं की आपको इसका तरीका आ गया. 00:03:06.350 --> 00:03:08.110 ये हज़ारवे स्थान को बताता है. 00:03:08.110 --> 00:03:14.270 ये 4 हज़ार को दर्शाता है,जो की समान है 4 00:03:14.270 --> 00:03:18.950 बार 1000 के,जो समान है 4000 के. 00:03:18.950 --> 00:03:22.350 4,000 बराबर है 4 बार हज़ार के. 00:03:22.350 --> 00:03:23.420 सबको जोड़ते हैं. 00:03:23.420 --> 00:03:26.520 और तब अंततः 1 है,जो की 00:03:26.520 --> 00:03:31.730 दस हज़ारवे स्थान पे है इसलिए ये बताता है 00:03:31.730 --> 00:03:32.980 1 दस हज़ार को. 00:03:39.270 --> 00:03:42.010 हम इसे ऐसे भी सोच सकते हैं की अगर हमारे पास चिप्स है 00:03:42.010 --> 00:03:44.700 जो की नीला वाला चिप्स दर्शाता है और सभी 00:03:44.700 --> 00:03:46.700 नीले चिप्स 10,000 को दर्शाते हैं. 00:03:46.700 --> 00:03:48.000 मुझे नही पता की इससे आपको सहयता मिली की नही. 00:03:48.000 --> 00:03:52.330 और 1 दस -हज़ार बराबर है 1 बार 10,000 के. 00:03:52.330 --> 00:03:55.020 जो की 10,000 है. 00:03:55.020 --> 00:03:58.020 तो अगर अब वो आपसे पूछे विस्तृत रूप में करने को, 00:03:58.020 --> 00:04:03.020 हम लिख सकते हैं 14,897 जो की इन सभी संख्याओं का योग है. 00:04:03.020 --> 00:04:04.270 या हम इसे लिख सकते हैं 00:04:04.270 --> 00:04:05.820 इन संख्याओं के योग के रूप में. 00:04:05.820 --> 00:04:06.740 हम इसे लिखते हैं 00:04:06.740 --> 00:04:09.340 1 गुना 7 जो बराबर है 7 के. 00:04:09.340 --> 00:04:29.710 इसलिए 14,897 बराबर है 10,000 जमा 4,000 जमा 800 00:04:29.710 --> 00:04:39.220 जमा 90 जमा 7. 00:04:39.220 --> 00:04:41.620 इसे हम विस्तृत रूप मान सकते हैं,अथवा 00:04:41.620 --> 00:04:44.330 इसे इसका संस्करण कह सकते हैं,या इसे कह सकते हैं की ये वही है 00:04:44.330 --> 00:04:48.860 जो 1 बार 10,000 पर यह लोग पर निर्भर करता की लोग विस्तारण किसे मानते हैं. 00:04:48.860 --> 00:05:02.860 जमा 4 बार 1,000 जमा 8 बार 100 जमा 9 00:05:02.860 --> 00:05:09.160 बार 10 जमा 7 बार 1. 00:05:09.160 --> 00:05:10.930 अब हम थोड़ा बहुत दाँयी और करेंगे 00:05:14.500 --> 00:05:18.910 इन में से किसी को भी हम इसका विस्तृत रूप मान सकते हैं.