अफगानिस्तान में तीन सप्ताह के बाद,
हम काबुल हवाई अड्डे पर भीड़ में शामिल होते हैं।
अब, एक ही रास्ता
देश से बाहर जाने का।
यहां एक बड़ा ब्लॉक है।
बहुत सारी कारें है।
सैकड़ों लोग भीषण गर्मी
में प्रतीक्षा करते हुए,
उड़ान भरने की उम्मीद में।
तो, हम अभी कामयाब रहे
हवाई अड्डे के परिसर में जाने के लिए,
और उह, मुझे कहना होगा,