इसमे और अब मज़ा नहीं आ रहा।
हे, कैसे हो?
हमारे प्रोजेक्ट मे जाने के लिये तैयार हो?
रुको, कुछ गलत हुआ है क्या?
नहीं... मतलब हाँ।
वह प्लेयर 3, जो ऑनलाइन मिला था,
उसने मुझे बुरा भला कहा।
बुरा भला? सही में।
हाँ, और मुझे पता है की मुझे उपेक्षा करनी चाहिए,
मगर कभी कभी ऐसे बातों से दिल दुखता है।
मुझे पता है तुम्हें कैसा लग रहा है,
एक बार मैंने अपने गुड़िया की तरवीर पोस्ट की थी
क्यों की मैं तरवीर को "प्राइवेट" करना भूल गयी थी,
इसलिए कोई भी उसमे कमेंट कर सकता था।
फिर क्या हुआ?
कमेंट्स बिकुल बुरे थे।
और मै उन लोगो को जानती भी नहीं थी।
तुमने क्या किया?
तुम्हारा मतलब है, मेरे रो पड़ने के बाद?
देखो, मुझे S T O P, स्टॉप के नियम पता थे।
S - दूर हटो
T - एक विश्वसनीय वयस्क को बताओ।
O - जो वैबसाइट ओके है, वही खोले।
P- ठहरो और ऑनलाइन सोचो।
मै इस उपदेश को मानने की कोशिश करती हु,
और मेरा यकीन मानो, यह आसान नहीं है।
तो मैंने अपने बड़ी दीदी को बताया
उन्होने कहा, असली दोस्त एक दूसरे की
मदद करते है,
कोसने की अनुमति नहीं है।
हमेशा याद रखे,
स्क्रीन के उस पार कोई हमेशा रेहता है
ऑनलाइन मे, आप दूसरों के साथ
कैसा व्यवहार करते है?