1 00:00:01,620 --> 00:00:02,930 जरा इसके बारे में सोचें। 2 00:00:02,930 --> 00:00:05,980 सेनेगल के पूरे देश की तुलना में कैलिफ़ोर्निया के लोग 3 00:00:05,980 --> 00:00:09,360 वीडियो गेम खेलने की लिए अधिक बिजली का उपयोग करते हैं। 4 00:00:09,360 --> 00:00:11,355 इसके अलावा, इससे पहले कि कोरोना के कारण 5 00:00:11,355 --> 00:00:13,844 जिम बंद हो जाते, न्यू यॉर्कर्स 10 डिग्री सेल्सियस में 6 00:00:13,844 --> 00:00:15,352 जिम में एक्सरसाइज करते थे 7 00:00:15,352 --> 00:00:17,600 क्योंकि ठंड जाहिर तौर पर अधिक कैलोरी घटाती है। 8 00:00:17,600 --> 00:00:21,720 अभी तक केवल 3% नाइजीरिया के लोगों के पास एयर कंडीशनर हैं। 9 00:00:21,720 --> 00:00:22,960 जैसा कि आप देख सकते हैं, 10 00:00:22,960 --> 00:00:25,410 ऊर्जा होना और ऊर्जा न होना, 11 00:00:25,410 --> 00:00:26,970 इन दोनों में अद्भुत अंतर है। 12 00:00:26,970 --> 00:00:28,270 दुनिया भर में, 13 00:00:28,270 --> 00:00:30,410 अविश्वसनीय ऊर्जा असमानता है। 14 00:00:30,410 --> 00:00:32,140 एक बेहतर जीवन बनाने के लिए 15 00:00:32,140 --> 00:00:34,230 अरबों लोगों के पास पर्याप्त ऊर्जा की कमी है। 16 00:00:34,230 --> 00:00:36,590 सस्ती, प्रचुर और विश्वसनीय ऊर्जा 17 00:00:36,590 --> 00:00:39,345 दैनिक ब्लैकआउट के बिना अपने व्यवसाय को चलाने, 18 00:00:39,345 --> 00:00:42,159 अपनी फसलों को सड़ने से बचाने, 19 00:00:42,159 --> 00:00:44,950 चिकित्सा उपकरणों को चलाने, 20 00:00:44,950 --> 00:00:47,119 घर से काम करने और 21 00:00:47,119 --> 00:00:48,970 अपने सहकर्मीयों के साथ जूम कॉल करने, 22 00:00:48,970 --> 00:00:51,650 ट्रैन और कारखानों को चलाने के लिए नही है। 23 00:00:51,650 --> 00:00:54,380 मूल रूप से विकसित और समृद्ध होने 24 00:00:54,380 --> 00:00:57,193 और गरिमा और अवसर दोनों को प्राप्त करने के लिए। 25 00:00:58,170 --> 00:01:00,540 अमीर देशों में उस तरह की ऊर्जा होती है। 26 00:01:00,540 --> 00:01:02,730 जबकि अफ्रीका के अधिकांश देशों 27 00:01:02,730 --> 00:01:05,480 और कई अन्य जगहों पर नहीं होती। 28 00:01:05,480 --> 00:01:07,970 वे अरबों लोग दुनिया के बाकी लोगों से 29 00:01:07,970 --> 00:01:09,930 बहुत पीछे रह गए हैं। 30 00:01:09,930 --> 00:01:12,770 उस ऊर्जा को प्रचुर मात्रा में मान लेने के अलावा, 31 00:01:12,770 --> 00:01:14,720 धनवान कुछ और भी मान लेते हैं। 32 00:01:14,720 --> 00:01:16,400 जैसे, सभी को जलवायु परिवर्तन से 33 00:01:16,400 --> 00:01:18,120 समान तरीके से लड़ना चाहिए। 34 00:01:18,120 --> 00:01:19,740 जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए 35 00:01:19,740 --> 00:01:23,370 निम्न कार्बन ऊर्जा स्रोतों में त्वरित परिवर्तन करने की आवश्यकता होगी। 36 00:01:23,370 --> 00:01:27,690 इसके बावजूद कार्बन उत्सर्जन में साल दर साल वृद्धि हो रही है, 37 00:01:27,690 --> 00:01:30,770 जिससे हमारे तंग कार्बन लक्ष्य को खतरा है। 38 00:01:30,770 --> 00:01:32,783 आज मैं इसके बारे में बात करना चाहती हूं। 39 00:01:32,783 --> 00:01:34,810 कार्बन बजट कुल उत्सर्जन का अनुमान है 40 00:01:34,810 --> 00:01:36,810 जो हमारे ग्रह का वातावरण सुरक्षित रूप से 41 00:01:36,810 --> 00:01:38,110 अवशोषित कर सकता है। 42 00:01:38,110 --> 00:01:41,090 इस कार्बन बजट का विस्फोट न होने की अनिवार्यता के साथ, 43 00:01:41,090 --> 00:01:42,620 दुनिया अफ्रीका को पूरी तरह से 44 00:01:42,620 --> 00:01:44,704 विरोधाभासी तरीके से देख रही है। 45 00:01:44,704 --> 00:01:47,350 एक तरफ, यह हमें विकसित करना चाहते हैं, 46 00:01:47,350 --> 00:01:48,850 नितान्त गरीबी से उभरने के लिए, 47 00:01:48,850 --> 00:01:50,800 एक मध्यम वर्ग का निर्माण करने के लिए 48 00:01:50,800 --> 00:01:53,230 जो गाड़िया और एयर कंडीशनर और 49 00:01:53,230 --> 00:01:55,500 अन्य आधुनिक सुविधाओं को खरीद सकता है। 50 00:01:55,500 --> 00:01:57,000 क्योंकि आखिरकार, 51 00:01:57,000 --> 00:01:58,650 अफ्रीका अगला वैश्विक बाजार है। 52 00:01:59,370 --> 00:02:02,610 दूसरी तरफ, क्योंकि वे जलवायु परिवर्तन पर 53 00:02:02,610 --> 00:02:04,660 कार्रवाई का प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं, 54 00:02:04,660 --> 00:02:07,070 पश्चिम में अमीर देश केवल नवीकरणीय स्रोतों के लिए 55 00:02:07,070 --> 00:02:09,780 अपने धन को सीमित कर रहे हैं, 56 00:02:09,780 --> 00:02:12,020 प्रभावी रूप से अफ्रीका और अन्य गरीब राष्ट्रों को 57 00:02:12,020 --> 00:02:13,770 बिना कार्बन के विकसित होने या 58 00:02:13,770 --> 00:02:15,850 सभी को एक साथ अपनी विकास महत्वाकांक्षाओं को 59 00:02:15,850 --> 00:02:18,380 सीमित करने के लिए कह रहा है। 60 00:02:18,380 --> 00:02:20,850 अफ्रीका को स्पष्ट रूप से विकास करने की आवश्यकता है। 61 00:02:20,850 --> 00:02:22,420 यह अ-परक्राम्य है। 62 00:02:22,420 --> 00:02:24,730 मैं आज यह कहना चाहती हूं 63 00:02:24,730 --> 00:02:26,550 कि कार्बन बजट में जो बचा है, 64 00:02:26,550 --> 00:02:28,900 उसके लिए अफ्रीका को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। 65 00:02:28,900 --> 00:02:30,310 दूसरे शब्दों में, 66 00:02:30,310 --> 00:02:32,840 अफ्रीका को कम अवधि में अधिक कार्बन का 67 00:02:32,840 --> 00:02:34,570 उत्पादन करने की अनुमति दी जानी चाहिए 68 00:02:34,570 --> 00:02:36,570 ताकि हम आगे बढ़ सकें, जबकि समृद्ध दुनिया को 69 00:02:36,570 --> 00:02:38,870 अपने उत्सर्जन में भारी कटौती करने की आवश्यकता है। 70 00:02:38,870 --> 00:02:41,980 अफ्रीका के लोगों को उसी समृद्धि की आकांक्षा करने का 71 00:02:41,980 --> 00:02:44,900 अधिकार है जो हर किसी को मिल रही है। 72 00:02:44,900 --> 00:02:47,860 हम नौकरी, शिक्षा, 73 00:02:47,860 --> 00:02:49,150 गरिमा और अवसर पर 74 00:02:49,150 --> 00:02:51,240 एक ही संयोग के लायक हैं। 75 00:02:51,240 --> 00:02:54,160 हम यह भी अच्छी तरह से समझते हैं कि पूरी दुनिया को 76 00:02:54,160 --> 00:02:56,440 एक शून्य कार्बन भविष्य की आवश्यकता है। 77 00:02:57,090 --> 00:02:58,740 यह विरोधाभासी लग सकता है 78 00:02:58,740 --> 00:03:00,620 लेकिन इन तीन मुद्दों पर विचार करें। 79 00:03:00,630 --> 00:03:03,960 पहला, अफ्रीका जलवायु परिवर्तन का अपराधी नहीं है। 80 00:03:03,960 --> 00:03:05,350 यह विपत्ति-ग्रस्त है। 81 00:03:05,350 --> 00:03:07,120 अफ्रीका और इसके एक अरब से अधिक लोग 82 00:03:07,120 --> 00:03:09,890 ग्रह पर जलवायु परिवर्तन के सबसे अधिक आघात योग्य हैं, 83 00:03:09,890 --> 00:03:12,020 जो अत्यधिक मौसम, सूखे और 84 00:03:12,020 --> 00:03:14,170 गर्मी के सबसे बुरे प्रभावों का 85 00:03:14,170 --> 00:03:15,730 सामना कर रहे हैं। 86 00:03:15,730 --> 00:03:18,390 फिर भी, यदि आप पूरे अफ्रीकी महाद्वीप के 87 00:03:18,390 --> 00:03:20,510 कार्बन पदचिह्न को देखते हैं, 88 00:03:20,510 --> 00:03:23,350 तो 48 अफ्रीकी संयुक्त देश 89 00:03:23,350 --> 00:03:25,860 वातावरण में संचित कार्बन डाइऑक्साइड के 90 00:03:25,860 --> 00:03:27,350 1% से कम के लिए जिम्मेदार हैं। 91 00:03:27,350 --> 00:03:30,790 भले ही दक्षिणी अफ्रीका के 92 00:03:30,790 --> 00:03:32,900 एक अरब लोगों में से हर एक ने 93 00:03:32,900 --> 00:03:34,970 अपनी बिजली की खपत को 94 00:03:34,970 --> 00:03:36,620 रातोरात तीन गुना कर दिया हो और 95 00:03:36,620 --> 00:03:38,940 अगर वह सब नई ऊर्जा प्राकृतिक गैस संयंत्रों से हो, 96 00:03:38,940 --> 00:03:40,810 तो हमारा अनुमान है कि 97 00:03:40,810 --> 00:03:42,460 अफ्रीका जो अतिरिक्त CO2 जोड़ेगा 98 00:03:42,460 --> 00:03:44,520 वह कुल वैश्विक उत्सर्जन के 1% के बराबर होगा। 99 00:03:44,520 --> 00:03:46,574 दूसरा, अफ्रीका को जलवायु परिवर्तन से 100 00:03:46,574 --> 00:03:50,190 लड़ने के लिए अधिक ऊर्जा की आवश्यकता है, कम की नहीं। 101 00:03:50,190 --> 00:03:52,160 इसकी जलवायु भेद्यता के कारण। 102 00:03:52,160 --> 00:03:56,400 अनुकूलन और लचीलापन अफ्रीका की जलवायु लड़ाई का हिस्सा है 103 00:03:56,400 --> 00:03:58,730 और जलवायु अनुकूलन ऊर्जा गहन है। 104 00:03:58,730 --> 00:04:01,180 अत्यधिक मौसम से लड़ने के लिए, अफ्रीका के लोगों को 105 00:04:01,180 --> 00:04:04,120 अधिक लचीला बुनियादी ढांचे की आवश्यकता होगी। 106 00:04:04,120 --> 00:04:06,620 हम बँद, राजमार्गों, सुरक्षित इमारतों, 107 00:04:06,620 --> 00:04:08,253 और अधिक की बात कर रहे हैं। 108 00:04:08,710 --> 00:04:10,760 सूखे से निपटने के लिए, अफ्रीका के लोगों को 109 00:04:10,760 --> 00:04:13,330 कृषि के लिए पम्पिंग सिंचाई की आवश्यकता होगी 110 00:04:13,330 --> 00:04:16,060 और कई को ताजे पानी का विलवणीकरण करना होगा। 111 00:04:16,060 --> 00:04:18,050 बढ़ते तापमान से बचने के लिए, 112 00:04:18,050 --> 00:04:20,480 अफ्रीका के लोगों को सैकड़ों लाखों घरों, 113 00:04:20,480 --> 00:04:22,750 कार्यालयों, गोदामों, कारखानों, डेटा केंद्रों और 114 00:04:22,750 --> 00:04:26,120 इस प्रकार से कोल्ड स्टोरेज और AC की आवश्यकता होगी। 115 00:04:26,120 --> 00:04:28,341 ये सभी ऊर्जा गहन गतिविधियाँ हैं। 116 00:04:28,341 --> 00:04:29,960 यदि हम शमन में विफल होते हैं, 117 00:04:29,960 --> 00:04:31,880 तो अमीर देशों को जलवायु परिवर्तन के लिए 118 00:04:31,880 --> 00:04:34,228 प्लान B को उस प्रकार अनुकूलन करना होगा। 119 00:04:34,228 --> 00:04:37,830 अफ्रीकियों को अनुकूलन के लिए समान क्षमता की आवश्यकता है। 120 00:04:37,830 --> 00:04:39,180 तीसरा, 121 00:04:39,180 --> 00:04:41,916 दुनिया के गरीबों पर शमन करने से 122 00:04:41,916 --> 00:04:44,090 आर्थिक असमानता बढ़ रही है। 123 00:04:44,090 --> 00:04:46,370 हम ऊर्जा को रंगभेद बना रहे हैं। 124 00:04:46,370 --> 00:04:48,550 वैश्विक ऊर्जा और विकास में काम करते हुए, 125 00:04:48,550 --> 00:04:50,880 मैं अक्सर लोगों को यह कहते हुए सुनती हूं कि 126 00:04:50,880 --> 00:04:52,603 हर किसी को जलवायु के कारण 127 00:04:52,603 --> 00:04:55,030 हमारी जीवन शैली नहीं जीनी चाहिए। 128 00:04:55,030 --> 00:04:56,980 वह नजरिया संरक्षण से भी बदतर है। 129 00:04:56,980 --> 00:04:58,520 यह जातिवाद का एक रूप है, 130 00:04:58,520 --> 00:05:01,250 यह एक दो-स्तरीय वैश्विक ऊर्जा प्रणाली बना रहा है 131 00:05:01,250 --> 00:05:03,440 जिसमें अमीरों के पास ऊर्जा प्रचुरता है और 132 00:05:03,440 --> 00:05:05,300 अफ्रीकियों के पास छोटे सौर लैंप हैं। 133 00:05:05,300 --> 00:05:07,040 प्राकृतिक गैस के लिए वैश्विक बाजार 134 00:05:07,040 --> 00:05:08,649 इसका एक बड़ा उदाहरण है। 135 00:05:08,649 --> 00:05:10,532 बड़ी पश्चिमी कंपनियां अफ्रीकी देशों में 136 00:05:10,532 --> 00:05:12,730 सक्रिय रूप से उद्योग चलाने और 137 00:05:12,730 --> 00:05:15,120 एशिया या यूरोप में बिजली पैदा करने के लिए 138 00:05:15,120 --> 00:05:17,800 गैस क्षेत्र विकसित कर रही हैं। 139 00:05:17,800 --> 00:05:20,680 जब यही अफ्रीकी देश अपने लोगों के लिए 140 00:05:20,680 --> 00:05:22,220 गैस का उपयोग करने के लिए घर पर 141 00:05:22,220 --> 00:05:24,320 बिजली संयंत्र का निर्माण करना चाहते हैं, 142 00:05:24,320 --> 00:05:26,670 तो पश्चिमी विकास और वित्त समुदायों का कहना है, 143 00:05:26,670 --> 00:05:28,150 कि हम निधि नहीं दे सकते। 144 00:05:28,150 --> 00:05:29,470 यह व्यंगोक्ति है। 145 00:05:29,470 --> 00:05:32,230 कई गरीब देश पहले ही पश्चिम से बहुत आगे हैं 146 00:05:32,230 --> 00:05:33,310 जब कम कार्बन 147 00:05:33,310 --> 00:05:35,660 ऊर्जा प्रणाली संक्रमण की बात आती है। 148 00:05:36,080 --> 00:05:37,990 केन्या में जहां से मैं हूं, 149 00:05:38,000 --> 00:05:40,330 हम अपनी अधिकांश बिजली कार्बन मुक्त बनाते हैं। 150 00:05:40,330 --> 00:05:43,370 भू-तापीय, जल और पवन जैसे नवीकरणीय स्रोत 151 00:05:43,370 --> 00:05:46,370 हमारी लगभग 80% बिजली प्रदान करते हैं। 152 00:05:46,370 --> 00:05:48,910 अमेरिका में यह आंकड़ा केवल 17% है। 153 00:05:48,910 --> 00:05:50,830 इसलिए मैं अपने मुद्दों को दोहराऊंगी। 154 00:05:50,830 --> 00:05:54,090 हर किसी को शून्य कार्बन भविष्य मिलना चाहिए। 155 00:05:54,090 --> 00:05:55,670 संक्रमण में, 156 00:05:55,670 --> 00:05:57,999 अफ्रीका और अन्य गरीब देश 157 00:05:57,999 --> 00:06:00,120 दुनिया के आने वाले बजट में 158 00:06:00,120 --> 00:06:02,270 शेष रहने के लायक हैं। 159 00:06:02,270 --> 00:06:04,570 आर्थिक प्रतिस्पर्धा, 160 00:06:04,570 --> 00:06:06,150 जलवायु अनुकूलन, 161 00:06:06,150 --> 00:06:07,370 वैश्विक स्थिरता, 162 00:06:07,370 --> 00:06:09,400 और आर्थिक न्याय के लिए। 163 00:06:09,400 --> 00:06:11,830 अमीर और उच्च उत्सर्जन करने वाले देशों को 164 00:06:11,830 --> 00:06:13,760 अपनी अर्थव्यवस्थाओं में शुरू करते हुए, 165 00:06:13,760 --> 00:06:15,810 कार्बोनाइजेशन के तहत नेतृत्व करने के लिए 166 00:06:15,810 --> 00:06:17,833 अपनी जिम्मेदारी को निभाना चाहिए। 167 00:06:18,850 --> 00:06:23,200 जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को बदलने की हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। 168 00:06:23,214 --> 00:06:24,790 अगर हम असफल होते हैं, 169 00:06:24,790 --> 00:06:27,680 तो उसकी वजह सेनेगल, या केन्या, या बेनिन नहीं होंगे, 170 00:06:27,680 --> 00:06:30,040 न ही उसकी वजह यह होगी कि माली ने अपने लोगों के लिए 171 00:06:30,040 --> 00:06:31,910 आर्थिक अवसर प्रदान करने के लिए 172 00:06:31,910 --> 00:06:34,440 प्राकृतिक गैस बिजली संयंत्र बनाने का फैसला किया है। 173 00:06:34,440 --> 00:06:35,863 धन्यवाद।