यह पाठ सिर्फ इंटरनेट के बारे मै है। इंटरनेट एक व्यस्त जगह है, इस व्यस्त रोड के जैसा। संदेश इन कारो की तरह तेजी से आते है, अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए। संदेश इंटरनेट के जरिये बहुत जल्दी अति-जाती रहती है। इंटरनेट के कम काज को अभिनय करने से यह आपको समझने मे मदद करेगा की क्या होता है जब आप इंटरनेट इस्तेमाल करते है। आप सीखेंगे की कैसे आपके कम्प्युटर से संदेश आपके पसंदीदा वैबसाइट तक पहुंचती है। या दोस्तो के ईमेल आपके इनबॉक्स तक कैसे आती है। जैसे, जब आप रोड और संकेतो को पहचानते है, तब व्यस्त सड़कों को नेविगेट करना आसान होता है । इंटरनेट मै सफर करना उतना मुसकिल नहीं है जब पर्दे के पीछे क्या चल रहा है यह आप जानते है। इंटरनेट मै संदेश भेजना कुछ हद तक डाक से पत्र भेजने जैसा है। मगर कुछ अंतरों के साथ। मै अभी Google.com मे हु इस वैबसाइट का IP address है, यह नंबर 64.233.160.0 IP address को आप वापसी के पते के तौर पे समझ सकते है। तो कल्पना कीजिये की मै किसी को मेल के माध्यम से संदेश भेजना चाहती हु जो ऑफिस मे कही बैठा है। क्या आप को url और IP address उस दरवाजे पे दिखा रहा है? मैंने यह संदेश लिखा और सेंड बटन को दबा दिया। डाक सेवा के विपरीत पहली चीज जो होती है वह है की इंटरनेट संदेश को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांट देता है जिसे और भी आसानी से भेजा जा सके। और यह छोटे टुकड़ों को पैकेट कहते है। पैकेट को उसके गंतव्य स्थान तक एक समय मे एक, करके भेजा जाता है। इन पैकेटों को सही क्रम मे रखा जाता है जिससे कि रिसीवर संदेश को सही तरीके से पढ़ सके। बिलकुल, अभी भी इंटरनेट कैसे काम करता है इस विषय में और भी बहुत कुछ बाकी है। मगर यह एक बहुत अच्छी शुरुआत है। तो आप एक जानकार इंटरनेट उपभोक्ता बनने की राह में है। आपने क्या सीखा यह अपने परिवार और दोस्तों को बताना ना भूले। मेरा नाम अमांडा कैम्प है और मैं Google में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूँ। मैं एक टीम मे काम करती हूं जो बैकएंड सर्वर पर काम करता है जो प्रोफाइल और कॉन्टैक्ट्स को स्टोर करता है। मेरे नौकरी मे हम बहुत सोचते हैं की कैसे कॉन्टेक्ट्स को दूसरे उपकरण जैसे कि आपके फोन तक भेजा जाए। ज्यादातर लोगों के पास बहुत सारे कांटेक्ट होते हैं, जैसे आपके पास हजार कॉन्टैक्ट्स हो सकते है। हम एक ही बार में उन सभी कांटेक्ट को आपके फोन में भेजना नहीं चाहते हैं। क्योंकि संदेश के रूप में यह बहुत ही बड़ा हो जाएगा इंटरनेट जैसे बड़े संदेश को छोटे टुकड़ों में बांट देता है, पैकेट मे हम एक कॉन्सेप्ट का इस्तेमाल करते हैं जिसे पेजिंग कहा जाता है जहां हम आपके फोन में एक समय में 100 कांटेक्ट भेजेंगे। और आपके फोन को हमे उत्तर देना होगा, जहा वह अगले 100 की मांग करेगा। सॉफ्टवेयर के बारे में सबसे मजे की बात यह है कि यह सारी दुनिया को प्रभावित कर सकता है। जब मैं 19 साल की थी तब मैंने पहली बार प्रोग्रामिंग करना सिखा मुझे लगता है, मै कॉलेज में दूसरे वर्ष या पहले वर्ष मै थी सबसे पहला प्रोग्राम जो मुझे याद है, वो सेल्सियस से फारेनहाइट में परिवर्तन करता था। मुझे प्रोग्रामिंग अच्छा लगता है क्योंकि मुझे लोगों की मदद करना पसंद है मैं गूगल पे प्रोग्राम लिख सकती हु जिससे दुनियाभर में लोगों को मदद मिलती हो। और यह वास्तव में मजेदार और दिमाग चकराने वाला है।