WEBVTT 00:00:00.344 --> 00:00:03.564 सोफिया बेट्टीज़ा: हमारे अधिकांश कपड़े कभी पुन: चक्रित नही होंगे। 00:00:04.208 --> 00:00:09.448 99% इस भराव क्षेत्र में फेंककर जला दिए जाएँगे। 00:00:09.958 --> 00:00:14.368 MW: हमारी धरती इस समय कपड़े की उस भारी मात्रा को अवशोषित नहीं कर सकती है 00:00:14.368 --> 00:00:15.920 जिसका उत्‍पादन हर साल होता है। 00:00:16.054 --> 00:00:18.274 SB: किन्‍तु यदि सभी बेकार कपड़ों 00:00:18.274 --> 00:00:21.974 को सहेजकर कुछ और तैयार कर लिया जाए तो? 00:00:23.004 --> 00:00:25.981 मैं इटली के प्राटो नामक नगर में आई हूँ। 00:00:26.216 --> 00:00:31.866 इस जगह को पुरानी कतरनों को नए कपड़ों में बदलने के एक तरीके में महारत हासिल है। 00:00:32.059 --> 00:00:34.239 FT: यह हमारे लिए गर्व की बात है। 00:00:34.443 --> 00:00:36.133 SB: यहाँ जो होता है वह अनूठा है। 00:00:36.530 --> 00:00:39.160 इस छोटे से जिले में सैकड़ों कंपनियां हैं 00:00:39.160 --> 00:00:43.285 और हर कम्पनी इस प्रक्रिया के एक ख़ास पहलू में विशेषता रखती है, 00:00:43.632 --> 00:00:46.992 चाहे वह कताई, हो, बुनाई हो या अभिकल्पन हो। 00:00:47.566 --> 00:00:49.299 और आज, अविश्वसनीय रूप से, 00:00:49.299 --> 00:00:55.253 यह नगर विश्‍व के 15% पुन: चक्रित कपड़ों को संसाधित करता है। 00:00:56.792 --> 00:00:58.011 तो यह आपकी कमीज है। 00:00:58.011 --> 00:01:01.865 यदि यह दान में देने के लिए बहुत पुरानी है तो पुन: चक्रण के लिए भेज दी जाती है। 00:01:02.205 --> 00:01:05.885 यहाँ, यह रंग के अनुसार छँटकर फाड़ी और धोई जाती है, 00:01:06.415 --> 00:01:11.006 और फिर नई पुन: चक्रित सामग्री को लेकर 00:01:11.006 --> 00:01:14.061 सबसे कम बर्बादी से बने एक नए कपड़े में बदल दिया जाता है। 00:01:16.061 --> 00:01:17.591 यह तो बहुत जल्दी हो गया। 00:01:18.138 --> 00:01:19.879 इस प्रक्रिया को एक बार और समझते है। 00:01:19.879 --> 00:01:21.606 आप कपड़े दान करते है। 00:01:21.606 --> 00:01:26.011 वे यहाँ बहुत से अलग अलग देशों से आते है। 00:01:26.011 --> 00:01:29.891 वे सारे कपड़े जो फिर से बेचे जा सकते हैं 00:01:29.899 --> 00:01:32.764 वे पास में स्‍थित इस कम्पनी में लाए जाते हैं। 00:01:32.764 --> 00:01:35.854 यहाँ, उन्हें न केवल रंग के आधार पर 00:01:36.192 --> 00:01:38.493 बल्‍कि सामग्री के आधार पर भी छाँटा जाता है,। 00:01:38.747 --> 00:01:40.547 लगता है यह पतलून हुआ करती थी! 00:01:40.907 --> 00:01:44.130 आप यहाँ कितने कपड़े पुन:चक्रित करते हैं? 00:01:44.779 --> 00:01:46.878 FT: प्रतिदिन लगभग 25 टन 00:01:47.841 --> 00:01:49.680 SB: कपड़ों को इसमें डाला जाता है। 00:01:49.762 --> 00:01:51.632 यह कार्बोनाईजिंग मशीन है - 00:01:52.208 --> 00:01:54.658 यह ऊन में से अशुद्धियों को निकाल देता है। 00:01:55.773 --> 00:01:57.704 फ़िर उन्‍हें इसमें डाला जाता है। 00:01:57.722 --> 00:02:00.201 यह एक बड़ी धुलाई मशीन है। 00:02:00.474 --> 00:02:03.462 उनके टुकड़े टुकड़े किए जाते हैं, और साफ करके सुखाया जाता है। 00:02:04.513 --> 00:02:06.103 यह अंतिम स्‍वरूप है - 00:02:06.673 --> 00:02:12.590 आपके पुराने कपड़े इन महीन, रोएंदार ऊनी रेशों में बदल दिए गए हैं। 00:02:13.269 --> 00:02:14.618 तो प्रक्रिया के अंत में, 00:02:14.618 --> 00:02:18.681 पुन: चक्रित सामग्री इस तरह दिखती है। 00:02:18.976 --> 00:02:22.916 उन्‍हें यहां तब तक रखा जाता है जब तक कोई फैशन ब्रांड उन्‍हें खरीदकर 00:02:23.376 --> 00:02:25.576 उनका उपयोग कपड़े बनाने में नहीं कर लेता है। 00:02:25.601 --> 00:02:29.654 कुछ लोग कह सकते हैं कि कपड़े बनाने के लिए आप कचरे का उपयोग कर रहे हैं। 00:02:30.378 --> 00:02:34.088 FB (मालिक): कुछ साल पहले तक ऐसा हो सकता था। 00:02:34.100 --> 00:02:36.994 "कचरा" शब्‍द अपमानजनक था। 00:02:36.994 --> 00:02:40.799 किंतु अब कई ब्रांड... इस वजह से मेरे उत्पाद खरीदते हैं - 00:02:40.799 --> 00:02:45.491 क्योंकि वे जानते हैं कि संसाधनों के पुन: उपयोग से धरती बचेगी। 00:02:47.638 --> 00:02:50.373 SB: ऊन का पुन: चक्रण पर्यावरण के लिए अच्छा है। 00:02:50.553 --> 00:02:52.813 CO2 उत्सर्जन आधे से भी कम हो गया है 00:02:53.013 --> 00:02:56.115 उस समय की तुलना में जब कपड़े नई सामग्री से बनाए जाते है। 00:02:56.795 --> 00:02:59.971 MW (फैशन रेवलूशन): हमने पशु कल्याण पर भी त्‍वरित प्रभाव डाला है, 00:02:59.971 --> 00:03:02.976 क्योंकि इससे वह तनाव कम होता है जो आपको पशुओं पर डालना पड़ता है 00:03:02.976 --> 00:03:04.606 ऊन पाने के लिए, 00:03:04.625 --> 00:03:06.415 रंजकों का लगभग पूर्ण त्‍याग 00:03:06.415 --> 00:03:09.815 क्योंकि ऊन का पुन: चक्रण उसे रंगो के आधार पर छांटकर किया जाता है 00:03:11.260 --> 00:03:14.835 SB: यह तरीका इन्‍हें विरासत में मिला है। 00:03:16.202 --> 00:03:17.872 MW: प्राटो की संस्कृति 00:03:17.886 --> 00:03:20.892 जैसी संस्‍कृति की दरकार हमारे पूरे फैशन उद्योग को है 00:03:20.892 --> 00:03:24.246 क्योंकि इसका आधार वह सहभागिता है जो न केवल स्थानीय है 00:03:24.246 --> 00:03:27.102 बल्‍कि यह दिखाने में सक्षम हैं कि कैसे, 00:03:27.102 --> 00:03:30.048 इन चीजें को यदि राष्ट्रीय या वैश्विक स्तर पर लेकर जाएं तो, 00:03:30.278 --> 00:03:32.108 पूरे उद्योग को लाभ हो सकता है। 00:03:32.901 --> 00:03:36.034 SB: इस नगर के लोग कपड़े पुन: चक्रित करने के लिए विवश थे 00:03:36.576 --> 00:03:38.516 क्योंकि वे नए कपड़े नहीं खरीद सकते थे। 00:03:39.099 --> 00:03:43.269 अब उनके तरीके जो विगत सौ वर्षों में निखर गए हैं, 00:03:43.831 --> 00:03:47.950 एक अधिक संधारणीय फैशन की दुनिया में आगे बढ़ने का रास्‍ता दिखा सकते हैं। 00:03:47.950 --> 00:03:51.850 उपशीर्षक: संजीव दास समीक्षा: अजय सिंह रावत