1 00:00:12,989 --> 00:00:21,172 हम ने यह बुरी आदत बना ली है 2 00:00:21,172 --> 00:00:24,925 की जब तक पास में फ़ोन या फिर कम्प्यूटर है 3 00:00:24,925 --> 00:00:28,303 हम उस में ही डूबे रहेंगे। 4 00:00:31,044 --> 00:00:33,405 अगर आप फ़ोन या कम्प्यूटर उसे कर सके है तो बस 5 00:00:33,405 --> 00:00:37,408 आप बिलकुल वो उसे करना पसंद करेंगे 6 00:00:44,719 --> 00:00:50,476 हर रोज़, मेरा बहुत सारा काम कम्प्यूटर। 7 00:00:50,476 --> 00:00:59,497 मगर मेरा काम हमेशा स्टूडियो में ही करना पड़ता है 8 00:00:59,497 --> 00:01:02,166 हमारे स्टूडियो में इंटरनेट नहीं है। 9 00:01:02,248 --> 00:01:04,959 हम अपने फ़ोन पे बस म्यूज़िक बजा टें है। 10 00:01:07,434 --> 00:01:13,022 अपना फ़ोन हमेशा पकड़ नहीं सकते क्यूँकि हाट काम करने से गंदे हो जाते है 11 00:01:13,022 --> 00:01:18,610 मुझे ऐसे बहुत सुकून मिलता है, जैसे योगा कर रही हूँ 12 00:01:26,742 --> 00:01:31,598 अगर आपका शरीर भी थका है आपकी आत्मा बिलकुल सुकून में है 13 00:01:43,729 --> 00:01:47,274 कोई भी अपने जमाने से बच नहीं सकता 14 00:01:47,746 --> 00:01:54,752 वो बाई चीन में जाह बहुत लोग हमारे समाज और राजनीति में दिलजस्पी रखते है 15 00:01:55,955 --> 00:01:58,874 सबको राजनीति के बार में बात करना बहुत पसंद है 16 00:01:59,716 --> 00:02:04,845 और बहुत लोगों को ऐसा कला देखना पसंद करते है जिसका सामाजिक मतलब ho 17 00:02:11,559 --> 00:02:18,148 उन्हें लगता है कि ऐसे काम ज़्यादा मेहेट्रोपोन है। 18 00:02:20,289 --> 00:02:26,544 मगर वो भूल जाते है की यह बस एक टाइप की कला है 19 00:02:28,935 --> 00:02:33,480 मैं बस पूरबी ग़ल्लेरियों और पूरबी कलाकारों की बात नहीं कर रही हूँ 20 00:02:33,480 --> 00:02:38,526 मगर यह कि लोकल कलाकारों और ग़ल्लेरियों के बारे में बोल रही हूँ। 21 00:02:43,680 --> 00:02:47,808 पिछले पीढ़ी की कलाकारों की लिए बहुत मुश्किल है 22 00:02:47,808 --> 00:02:54,564 समाज और राजनीति की बारे में बिना सोचे हुए कुछ बनाना 23 00:02:54,564 --> 00:02:58,609 वो यह नहीं बोल सकते की उनको बस चुप चाप वो बनाना है जो उनकी मर्ज़ी है 24 00:02:58,609 --> 00:03:02,571 इस पीढ़ी के कलाकारों की लिए सच में बहुत मुश्किल है 25 00:03:02,693 --> 00:03:05,634 यह काम करना और इस काम से कमाना। 26 00:03:05,730 --> 00:03:09,942 मुझे लगता है मेरे जैसे कलाकारों जो १९८० के बाद पैदा हुए 27 00:03:09,942 --> 00:03:12,695 हम यह बोल सकते है ki 28 00:03:12,695 --> 00:03:15,155 "ठीक है, तुम बस एक चित्रकार बनो, 29 00:03:15,155 --> 00:03:17,199 और ऐसे ही कमायी कार्लो 30 00:03:17,199 --> 00:03:19,784 मुझे लगता है यह बहुत अच्छा है। 31 00:03:48,903 --> 00:03:53,282 रुको! लिफ़्ट। 32 00:03:57,400 --> 00:04:00,027 धीरे अपना हाट निकलो, अच्छा। 33 00:04:02,430 --> 00:04:04,557 मुझे आशा है की चीन में 34 00:04:04,557 --> 00:04:08,102 और ऐसी कला बन सके जो अलग है 35 00:04:14,040 --> 00:04:17,418 हर कलाकार अपने आज़ादी से कला बनता है 36 00:04:17,418 --> 00:04:22,797 अपने सोच के डेरों से बाहर उत्तरने के liye 37 00:04:24,480 --> 00:04:28,150 यह सच में राजनीतिक होता है