WEBVTT 00:00:01.936 --> 00:00:06.317 क्या हम वयस्क के रूप मेँ नये तंत्रिका कोशिकायेँ विकसित कर सकते हैँ? 00:00:07.150 --> 00:00:10.237 इस बारे मेँ अभी भी थोडासा भ्रम की स्थिति मौजूद है 00:00:10.261 --> 00:00:12.871 क्योँ कि खोज के लिये ये काफी नये क्षेत्र है| 00:00:13.569 --> 00:00:16.928 उदाहरणार्थ,मैँ मेरे एक सहोद्योगि, राबर्ट्स से बात कर रही थी, 00:00:16.952 --> 00:00:18.260 जो एक आंकालजिस्ट है, 00:00:18.284 --> 00:00:19.585 और वह मुझे बता रहे थे, 00:00:20.014 --> 00:00:21.769 "सांड्रिन ,ये बहुत अजीब है| 00:00:21.793 --> 00:00:26.107 मेरे कुछ रोगियोँ को बताया गया कि उनके कैंसर का इलाज हो चुका है 00:00:26.131 --> 00:00:28.528 फिरभी मंदी के लक्षण शुरू कररहे हैँ|" 00:00:29.520 --> 00:00:30.815 और मैँ ने उन्हे जवाब दिया, 00:00:30.839 --> 00:00:33.179 "मेरे नजर से ये समझ आती है| 00:00:33.203 --> 00:00:37.741 जो दवाई आपने आपके रोगियोँ को दिया जो कैंसर कणोँ को विभजित होने से रोकती है 00:00:37.765 --> 00:00:42.868 ओ उनके दिमाग मेँ नवजात न्यूरांस उत्पन्न किये जाने से रोकती है|" 00:00:43.820 --> 00:00:46.606 और तब राबर्ट मेरे तरफ देखा जैसे मैँ पागल हूँ और बोला, 00:00:46.630 --> 00:00:48.812 "पर सांड्रिन,वह वयस्क रोगियाँ हैँ और-- 00:00:48.836 --> 00:00:51.408 वयस्कोँ मेँ नयेँ तंत्रिका कोशिकायेँ विकसित नही होते|" 00:00:52.543 --> 00:00:56.209 और उनको आश्च्र्य करने के लिए,मैँने कहाँ "वास्तव मेँ हम करते हैँ|" 00:00:57.098 --> 00:01:01.924 और ये एक घटना है जिसे हम न्यूरोजेनेसिस कहते हैँ| NOTE Paragraph 00:01:01.948 --> 00:01:03.138 [न्यूरोजेनेसिस] NOTE Paragraph 00:01:03.162 --> 00:01:06.932 अब राबर्ट एक न्यूरो साइंटिस्ट तो नही है, 00:01:06.956 --> 00:01:11.581 और वह चिकित्सा विद्यालय जब गये थे उनको ये पढाया नही गया जो अब हम जानते हैँ-- 00:01:11.605 --> 00:01:15.344 कि वयस्कोँ का दिमाग नये तंत्रिका कोशिकायेँ उत्पन्न कर सकते हैँ| 00:01:17.217 --> 00:01:21.587 राबर्ट ,आप जानते हैँ, एक अच्छा वैद्य होने के नाते, 00:01:21.611 --> 00:01:23.310 मेरे लाब मेँ आना चाहता था 00:01:23.334 --> 00:01:26.158 इस विषय को और समझने केलिये| 00:01:26.881 --> 00:01:29.136 और मैँ उनको 00:01:29.160 --> 00:01:32.073 मस्तिष्क के सबसे रोमांचक भागों में से एक की यात्रा पर लेगयी 00:01:32.097 --> 00:01:34.270 जब न्यूरोगेनेसिस की बात आती है-- 00:01:34.294 --> 00:01:36.382 और यह है हिप्पोकाम्पस| 00:01:37.080 --> 00:01:40.932 तो यह मस्तिष्क के केंद्र में ग्रे संरचना। 00:01:41.613 --> 00:01:44.035 और जो हम पहले ही जानते हैँ बहुत समय से, 00:01:44.059 --> 00:01:48.824 कि यह बहुत जरूरी है सीखने केलिये,, याददाश्त केलिए, भाव-दशाऔर भावनाओँ केलिये| 00:01:49.343 --> 00:01:52.390 हालांकि, हम अभी हाल ही में क्या सीखा है 00:01:52.414 --> 00:01:57.072 कि यह मस्तिष्क के अद्वितीय सँरचनाओँ मेँ से एक है 00:01:57.096 --> 00:01:59.746 जहाँ नए न्यूरॉन्स उत्पन्न किया जा सकता है। 00:02:00.405 --> 00:02:02.716 और अगर हम हिप्पोकाँपस को काट्के 00:02:02.740 --> 00:02:04.008 और जूम इन किया तो, 00:02:04.032 --> 00:02:06.833 हम वास्तव मेँ नीले रंग मेँ क्या देखते हैँ 00:02:06.857 --> 00:02:11.430 वो है एक नवजात न्यूरॉन एक वयस्क चूहा की मस्तिष्क मेँ| 00:02:12.769 --> 00:02:15.824 तो जब मानव के मस्तिष्क का बात आती हैतो-- 00:02:15.848 --> 00:02:19.380 मेरा सहयोगी जोनास फ्रिसेन जो कारोलिंस्का इंस्टिट्यूट से हैँ, 00:02:19.404 --> 00:02:25.144 ने अनुमान लगाया कि हम हिप्पोकम्पस मेँ ७०० नवजात न्यूरॉन्स 00:02:25.168 --> 00:02:26.366 उत्पादित करते हैँ| 00:02:27.183 --> 00:02:28.858 आप ये सोचते होंगे कि हमारे पास की 00:02:28.882 --> 00:02:31.271 अरबोँ न्यूरांस की तुलना मेँ ये ज्यादा नही हैँ| 00:02:31.644 --> 00:02:34.715 पर जबतक हम ५० साल के हो जायेंगे, 00:02:34.739 --> 00:02:39.415 हम उस सँरचना मेँ सब न्यूरॉन्स को जिस के साथ पैदा हुये आदान -प्रदान 00:02:39.439 --> 00:02:41.654 किये होंगे वयस्क-जन्म न्यूरॉन्स के साथ| NOTE Paragraph 00:02:43.248 --> 00:02:48.284 तो यह नये न्यूरॉन्स महत्वपूर्ण क्योँ हैँ और उनके काम क्या हैँ? 00:02:49.324 --> 00:02:53.022 पहले,हम जानते हैँ कि वह शिक्षा केलिये और याददाश्त के लिए जरूरी हैँ | 00:02:53.046 --> 00:02:54.563 और हम प्रयोगशाला मेँ ये दिखाया 00:02:54.587 --> 00:02:57.823 कि हम अगर हिप्पोकम्पस मेँ नये न्यूरॉन उत्पादन करने की 00:02:57.847 --> 00:03:00.407 वयस्क मस्तिष्क के सामर्थ्य को रोक लेंगे 00:03:00.431 --> 00:03:02.947 फिर हम कुछ स्म्रुति सामर्थ्यो को रोक रहे हैँ| 00:03:03.721 --> 00:03:10.633 और ये स्थानिक मान्यता के लिए विशेष रूप से नए और सच है-- 00:03:10.657 --> 00:03:13.455 तो ऐसे आप शहर मेँ अपना रास्ता नाविगेट करते हैँ| NOTE Paragraph 00:03:14.181 --> 00:03:15.659 हम लोग अभी भी बहुत कुछ 00:03:15.683 --> 00:03:18.746 सीख रहे हैँ,और न्यूरॉन्स सिर्फ स्म्रुति क्षमता के लिए ही नही, 00:03:18.770 --> 00:03:21.673 बल्कि स्म्रुति के गुणवत्ता केलिये भी जरूरी हैँ| 00:03:21.697 --> 00:03:25.742 और वे हमारे स्म्रुति को समय जोडने मेँ मददगार रहेंगे 00:03:25.766 --> 00:03:30.448 और वे बहुत समान याद मेँ अंतर करने मेँ मदद करेंगे, जैसे: 00:03:30.472 --> 00:03:32.552 जब स्टेशन पर एक हीं क्षेत्र में 00:03:32.576 --> 00:03:36.092 पार्क कियी हुई आपकी बैक, हर दिन अलग स्थिति में 00:03:36.116 --> 00:03:38.258 मिलने से आप को कैसा लगता है? NOTE Paragraph 00:03:40.068 --> 00:03:42.552 और अधिक दिलचस्प की बात मेरे सहयोगी रॉबर्ट के लिए 00:03:42.576 --> 00:03:47.438 जो शोध हम न्यूरोजेनेसिस और अवसाद पर कर रहे हैं| 00:03:48.010 --> 00:03:49.948 अवसाद का एक पशु मॉडल में तो, 00:03:49.972 --> 00:03:53.976 हम न्यूरोजेनेसिस का स्तर कम देखा है। 00:03:54.500 --> 00:03:56.743 और हम अवसादरोधी दवाओं दे, 00:03:56.767 --> 00:04:00.221 फिर हम इन नवजात न्यूरॉन्स का उत्पादन बढ़ाने, 00:04:00.245 --> 00:04:03.388 और हम अवसाद के लक्षणों में कमी, 00:04:03.412 --> 00:04:08.872 न्यूरोजेनेसिस और अवसाद के बीच एक स्पष्ट संबंध की स्थापना देख सकते हैं। 00:04:09.191 --> 00:04:13.500 पर इसके अलावा, अगर तुम सिर्फ न्यूरोजेनेसिस ब्लॉक करोगे, 00:04:13.524 --> 00:04:16.357 तो आप आंटिडिप्रेसन्ट की प्रभावकारिता ब्लाँक करोगे। 00:04:17.714 --> 00:04:19.477 तो तबतक ,राबर्ट ने समझ लिया कि 00:04:19.501 --> 00:04:23.199 सँभावना है उनके रोगियाँ कैंसर की इलाज होने के बावजूद भी, 00:04:23.223 --> 00:04:25.818 अवसाद से पीढित हैँ, 00:04:25.842 --> 00:04:30.223 क्योँकि कैंसर की दवा नवजात न्यूरान्स को उत्पादित होने से रोक रही थी| 00:04:30.247 --> 00:04:33.875 और नव न्यूरोँन्स उत्पादन होने मेँ समय लगता है 00:04:33.899 --> 00:04:36.105 जो मामूली कार्योँ तक पहुंचे| NOTE Paragraph 00:04:37.780 --> 00:04:42.189 तो, सामूहिक रूप से,हमारे पास सबूत है कि 00:04:42.213 --> 00:04:45.928 यदि हमें स्मृति गठन या मूड में सुधार करने की चाहत हो, 00:04:45.952 --> 00:04:49.566 या यहां तक कि उम्र बढ़ने के साथ या तनाव के साथ जुड़े 00:04:49.590 --> 00:04:53.153 गिरावट को रोकने के लिए, न्यूरोजेनेसिस ही 00:04:53.177 --> 00:04:55.311 हमारा पसंदिदा लक्ष्य है| NOTE Paragraph 00:04:56.288 --> 00:04:58.019 तो अगला सवाल है: 00:04:58.043 --> 00:05:00.217 क्या हम न्यूरोजेनेसिस पर अंकुश लगा सकते हैं? 00:05:01.066 --> 00:05:02.257 इसका जवाब है हाँ। 00:05:02.860 --> 00:05:05.423 और हम अब एक छोटे से प्रश्नोत्तरी करने जा रहे हैं। 00:05:06.201 --> 00:05:09.382 मैं आप को व्यवहार और गतिविधियों का एक सेट देने जा रही हूँ, 00:05:09.406 --> 00:05:14.090 आप मुझे बताओ यदि आपको लगता है कि ये न्यूरोजेनेसिस में वृद्धि करेंगे 00:05:14.114 --> 00:05:16.280 या ये न्यूरोजेनेसिस कम करेंगे। 00:05:16.804 --> 00:05:17.963 क्या हम तैयार हैं? 00:05:18.550 --> 00:05:19.709 ठीक, चलो चलते हैं। NOTE Paragraph 00:05:20.034 --> 00:05:21.621 तो सीखने के बारे में क्या होगा? 00:05:22.521 --> 00:05:23.701 बढ रही है? 00:05:23.725 --> 00:05:24.884 हाँ| 00:05:24.908 --> 00:05:28.694 सीख्ने से इन नए न्यूरॉन्स के उत्पादन में वृद्धि होगी। NOTE Paragraph 00:05:28.718 --> 00:05:30.034 तनाव के बारे में ? 00:05:31.431 --> 00:05:36.168 हाँ, तनाव से हिप्पोकैम्पस में नए न्यूरॉन्स की उत्पादन में कमी होगी। NOTE Paragraph 00:05:36.192 --> 00:05:37.804 सोने के अभाव के बारे में? 00:05:39.375 --> 00:05:42.074 दरअसल, यह न्यूरोजेनेसिस को कम करेगी। NOTE Paragraph 00:05:42.098 --> 00:05:43.319 कैसे सेक्स के बारे में? 00:05:44.414 --> 00:05:45.566 ओह, वाह! NOTE Paragraph 00:05:45.590 --> 00:05:46.857 (हँसी) NOTE Paragraph 00:05:46.881 --> 00:05:50.634 जी हाँ, आप सही कह रहे हैं, यह नए न्यूरॉन्स के उत्पादन में वृद्धि करेगी। 00:05:50.658 --> 00:05:52.810 हालांकि, यह सब संतुलन के बारे में है। 00:05:52.834 --> 00:05:55.047 हम एक ऐसी स्थिति में पड़ना नहीं चाहते -- NOTE Paragraph 00:05:55.071 --> 00:05:56.999 (हँसी) NOTE Paragraph 00:05:57.023 --> 00:05:59.857 जहाँ बहुत ज्यादा सेक्स से नींद हरण के बारे में सोचो। NOTE Paragraph 00:05:59.881 --> 00:06:02.110 (हँसी) NOTE Paragraph 00:06:02.753 --> 00:06:04.944 वृद्ध होने से क्या होगा? 00:06:07.645 --> 00:06:11.328 हम बड़े होने से न्यूरोजेनेसिस दर में कमी होगी, 00:06:11.352 --> 00:06:13.098 लेकिन यह अभी भी हो रहा है। NOTE Paragraph 00:06:14.042 --> 00:06:16.233 और फिर अंत में, दौडने के बारे में क्या खयाल ? 00:06:17.912 --> 00:06:20.721 मैं आपको इस पर निर्णय लेने दूँगी। NOTE Paragraph 00:06:21.563 --> 00:06:23.359 तो यह साल्क इन्स्टिटुट के रस्टी गेज 00:06:23.383 --> 00:06:27.786 जो मेरे प्रतिपालकों मे से एक हैं, अपने पहले अध्ययनों में ये दिखाया है 00:06:27.810 --> 00:06:30.084 कि पर्यावरण का नए न्यूरॉन्स के उत्पादन 00:06:30.108 --> 00:06:31.997 पर असर पड़ सकता है। 00:06:32.021 --> 00:06:36.275 और यहाँ आप एक माउस के हिप्पोकम्पस के एक खंड देखें 00:06:36.299 --> 00:06:38.544 जिसके पिंजरे में चल पहिया नहीं था | 00:06:38.568 --> 00:06:42.603 और छोटे काले बिंदु जो आप देख रहे है वो वास्तव में होने वाले नवजात न्यूरॉन्स है| 00:06:43.246 --> 00:06:48.384 और अब आप एक माउस के हिप्पोकैम्पस के एक खंड देखें 00:06:48.408 --> 00:06:51.004 जो अपने पिंजरे में चल रहे एक पहिया था। 00:06:51.028 --> 00:06:52.551 ताकि काले डॉट्स के नए होने वाले 00:06:52.575 --> 00:06:55.388 न्यूरॉन्स का प्रतिनिधित्व में भारी वृद्धि देख सकते है। NOTE Paragraph 00:06:56.819 --> 00:07:00.612 अत: गतिविधि से न्यूरोजेनेसिस पर असर पडता , लेकिन येही सबकुछ नहीं है। 00:07:01.639 --> 00:07:04.286 आप क्या खाते है, उस से हिप्पोकैम्पस में 00:07:04.310 --> 00:07:07.224 नए न्यूरॉन्स के उत्पादन पर असर पड़ेगा। 00:07:07.248 --> 00:07:10.208 तो यहाँ हमरे पास आहार का एक नमूना है -- 00:07:10.232 --> 00:07:13.509 पोषक तत्वों की प्रभावकारिता को दिखाया गया है। 00:07:13.973 --> 00:07:16.568 और मैं तो बस आप के लिए कुछ बात कहने जा रही हूँ: 00:07:16.592 --> 00:07:21.686 २० से ३० प्रतिशत की कैलोरी प्रतिबंध से न्यूरोजेनेसिस में वृद्धि होगी। 00:07:22.128 --> 00:07:25.610 रुक-रुक कर उपवास -- अपने भोजन के बीच समय का अंतर -- 00:07:25.634 --> 00:07:27.773 न्यूरोजेनेसिस में वृद्धि करेंगे । 00:07:27.797 --> 00:07:29.120 फ्लावोनोइड्स के सेवन, 00:07:29.144 --> 00:07:32.147 जो डार्क चॉकलेट या ब्लूबेरी में समाहित कर रहे हैं, 00:07:32.171 --> 00:07:33.994 से न्यूरोजेनेसिस में वृद्धि होगी। 00:07:34.355 --> 00:07:35.861 ओमेगा -3 फैटी एसिड, 00:07:35.885 --> 00:07:38.096 वसायुक्त मछली में मौजूद, साल्मन की तरह, 00:07:38.120 --> 00:07:40.558 इन नए न्यूरॉन्स के उत्पादन में वृद्धि करेंगे । 00:07:41.502 --> 00:07:45.603 इसके विपरीत, उच्च संतृप्त वसा आहार 00:07:45.627 --> 00:07:48.367 न्यूरोजेनेसिस पर नकारात्मक असर पड़ेगा। 00:07:49.232 --> 00:07:53.414 इथेनॉल - शराब के सेवन - से न्यूरोजेनेसिस में कमी होगी। 00:07:53.981 --> 00:07:56.703 लेकिन, सब कुछ नहीं खोया है; 00:07:56.727 --> 00:07:59.779 जो रेस्वेरट्रोल जो रेड वाइन में निहित है, 00:07:59.803 --> 00:08:03.294 इन नए न्यूरॉन्स के अस्तित्व को बढ़ावा देते है करके पता चलता है। 00:08:03.708 --> 00:08:05.574 तो अगली बार आप एक डिनर पार्टी में हैं, 00:08:05.598 --> 00:08:09.602 आप संभवतः "न्यूरोजेनेसिस तटस्थ" शरबत पीने के लिए पहुँचना चाहते हो। NOTE Paragraph 00:08:09.909 --> 00:08:12.042 (हँसी) NOTE Paragraph 00:08:12.066 --> 00:08:14.567 और फिर अंत में, मुझे आखरी में ध्यान दिलाने दीजिए -- 00:08:14.591 --> 00:08:15.749 एक विचित्र चीज| 00:08:15.773 --> 00:08:19.668 तो जापानी समूहों, भोजन बनावट के साथ मोहित हो रहे हैं, 00:08:19.692 --> 00:08:24.995 और वे वास्तव में दिखाया है कि मुलायम आहार न्यूरोजेनेसिस को हानि पहुंचाता है, 00:08:25.019 --> 00:08:29.740 चबाने - या कुरकुरे भोजन के विरोध मेँ| NOTE Paragraph 00:08:30.827 --> 00:08:32.620 इतना सब हम सेलुलर स्तर पर 00:08:32.644 --> 00:08:35.225 देखने की जरूरत है, जहां इस डेटा की, पशु मॉडल का 00:08:35.249 --> 00:08:37.756 उपयोग कर उत्पन्न किया गया था| 00:08:38.470 --> 00:08:42.851 लेकिन ये आहार भी, मानव सहभागीयों को दिया है, 00:08:42.875 --> 00:08:49.033 और हमने देखा है कि कैसे आहार स्मृति और माहौल को 00:08:49.057 --> 00:08:52.541 न्यूरोजेनेसिस के दिशा में व्यवस्थित करता है, 00:08:52.565 --> 00:08:57.322 जैसे कि कैलोरी प्रतिबंध से स्मृति क्षमता में सुधार होगा, 00:08:57.346 --> 00:09:02.445 जब कि अवसाद के लक्षणों को एक उच्च वसा वाले आहार बिगाडना होगा-- 00:09:02.469 --> 00:09:06.333 इसके व्यतिरेक में ओमेगा-३ फैटी एसिड, जो न्यूरोजेनेसिस बढ़ाते है, 00:09:06.357 --> 00:09:10.540 और भी अवसाद के लक्षणों को कम करने के लिए मदद करते हैं। 00:09:11.643 --> 00:09:16.460 इसलिए हमें लगता है कि आहार के प्रभाव, 00:09:16.484 --> 00:09:20.079 मानसिक स्वास्थ्य, स्मृति और मूड पर 00:09:20.103 --> 00:09:24.575 वास्तव में हिप्पोकैम्पस में नए न्यूरॉन्स के उत्पादन द्वारा मध्यस्थता है। 00:09:24.994 --> 00:09:26.914 न केवल क्या आप खाते है, 00:09:26.938 --> 00:09:30.003 बल्कि भोजन की बनावट, कब खाते और 00:09:30.027 --> 00:09:31.851 कितना खाते भी मान्य रखता है| NOTE Paragraph 00:09:33.841 --> 00:09:37.874 हमारे पक्ष में - न्यूरोवैज्ञानिक जिंकी रुची न्यूरोजेनेसिस में है -- 00:09:37.898 --> 00:09:41.563 हम इन नए न्यूरान्स की कार्य करने की तरीका को अच्छी तरह से समझने की जरूरत है, 00:09:41.587 --> 00:09:45.571 और हम उनके अस्तित्व और उत्पादन पर नियंत्रण कैसे कर सकते हैं। 00:09:45.896 --> 00:09:50.435 हमें रॉबर्ट के रोगियों के न्यूरोजेनेसिस की रक्षा के लिएभी रास्ता खोजने की जरूरत है। 00:09:51.271 --> 00:09:52.648 और अपने पक्ष में-- 00:09:52.672 --> 00:09:55.102 आपको अपने न्यूरोजेनेसिस की उत्तरदायी छोड़ती हूँ| NOTE Paragraph 00:09:55.691 --> 00:09:56.849 धन्यवाद| NOTE Paragraph 00:09:56.873 --> 00:10:02.832 (तालियाँ) NOTE Paragraph 00:10:02.856 --> 00:10:05.188 मार्गरेट हेफ्फेरनान: शानदार अनुसंधान, सान्ड्रैन। 00:10:05.212 --> 00:10:07.457 अब,मैंने कहा था कि तुमने मेरी जिंदगी बदल दी-- 00:10:07.481 --> 00:10:09.259 मैं अब बहुत सारी ब्लूबेरी खाती हूँ। NOTE Paragraph 00:10:09.283 --> 00:10:10.830 सान्ड्रैन थुरेट: बहुत अच्छा है। NOTE Paragraph 00:10:11.528 --> 00:10:13.972 MH: मैं वास्तव में चल बातों में रुचि रखती हूँ | 00:10:14.869 --> 00:10:16.520 क्या मुझे दौडना है? 00:10:17.368 --> 00:10:20.010 या, वास्तव में सिर्फ एरोबिक व्यायाम के बारे में है, 00:10:20.034 --> 00:10:21.639 मस्तिष्क को ऑक्सीजन उपार्जन की? 00:10:21.663 --> 00:10:23.798 यह किसी भी तरह की जोरदार व्यायाम हो सकता है? NOTE Paragraph 00:10:24.101 --> 00:10:25.838 ST: अभी के लिए तो, 00:10:25.862 --> 00:10:29.102 हम वास्तव में नहीं कह सकते, यदि सिर्फ दौढना ही है, 00:10:29.126 --> 00:10:34.163 लेकिन हमें लगता है कि कुछ भी जो उत्पादन में वृद्धि करेगी -- 00:10:34.187 --> 00:10:37.267 या मस्तिष्क में रक्त का प्रवाह बढायेगी, 00:10:37.291 --> 00:10:38.893 फायदेमंद होना चाहिए। NOTE Paragraph 00:10:39.353 --> 00:10:41.980 MH:तो मेरे कार्यालय में चलती पहिया लाने की जरूरत नहीं? NOTE Paragraph 00:10:42.004 --> 00:10:43.167 ST: नहीं, तुम्हें नहीं! NOTE Paragraph 00:10:43.191 --> 00:10:45.284 MH: वाह, क्या एक राहत! ये बहुत बढ़िया है| 00:10:45.308 --> 00:10:47.061 सँन्ड्रिन थुरेट, बहुत बहुत धन्यवाद| NOTE Paragraph 00:10:47.085 --> 00:10:48.284 ST: धन्यवाद मार्गारेट| NOTE Paragraph 00:10:48.308 --> 00:10:50.976 (तालियाँ)