WEBVTT 00:00:00.740 --> 00:00:04.160 हमे 75 का प्राइम फॅक्ट्राइज़ेशन निकालना है. 00:00:04.160 --> 00:00:07.390 हम अपना उत्तर एक्सपोनेंट की तरह लिखना हैं. 00:00:07.390 --> 00:00:08.970 हमारे पास यहाँ कुछ रोचक जानकारी है. 00:00:08.970 --> 00:00:12.410 प्राइम फॅक्ट्राइज़ेशन ,फिर यह कह रहे हैं एक्सपोनेंट की तरह लिखने को 00:00:12.410 --> 00:00:15.460 हम एक्स्पोनेन्षियल के बारे मैं बाद मैं सोचते हैं. 00:00:15.460 --> 00:00:18.560 पहली बात यहाँ सोचने वाली यह है की 00:00:18.560 --> 00:00:19.380 प्राइम नंबर क्या है? 00:00:19.380 --> 00:00:22.240 और याद दिलाने के लिए ,एक प्राइम नंबर वो संख्या है जो 00:00:22.240 --> 00:00:26.130 या तो खुद से या फिर 1 से विभाजित होती है 00:00:26.130 --> 00:00:28.880 प्राइम संख्याओं के उदाहरण--हम उनमे से कुछ नीचे लिख रहे हैं. 00:00:28.880 --> 00:00:34.753 प्राइम, प्राइम नही 00:00:34.760 --> 00:00:36.840 2 प्राइम संख्या है. 00:00:36.840 --> 00:00:39.850 यह सिर्फ़ 2 और 1 से विभाजित हो सकती है. 00:00:39.850 --> 00:00:42.490 3 भी प्राइम संख्या है. 00:00:42.490 --> 00:00:46.790 4 प्राइम संख्या नही है,क्योंकि 00:00:46.790 --> 00:00:49.790 ये 1,2 और 4 से विभाजित हो सकता है. 00:00:49.790 --> 00:00:50.580 हम आगे बढ़ते रहते हैं. 00:00:50.580 --> 00:00:56.220 5 भी प्राइम संख्या है क्योंकि यह सिर्फ़ 5 और 1 से विभाजित होता है. 00:00:56.220 --> 00:00:59.920 6 प्राइम संख्या नही है,क्योंकि यह 2 और 3 से विभाजित हो सकता है. 00:00:59.920 --> 00:01:01.590 हम ऐसा समझते हैं की आपको इसके बारे में कुछ पता चल गया होगा. 00:01:01.590 --> 00:01:04.160 हम अब 7 पर पहुचते हैं,7 प्राइम है. 00:01:04.160 --> 00:01:06.470 ये सिर्फ़ 1 और 7 से विभाजित हो सकता है. 00:01:06.470 --> 00:01:08.220 8 प्राइम नही है. 00:01:08.220 --> 00:01:11.440 9 को तुम प्राइम कहना चाहते,लेकिन याद रखो 00:01:11.440 --> 00:01:15.420 ये 3 से भी विभाजित होता है इसलिए 9 से प्राइम नही है. 00:01:15.420 --> 00:01:18.970 प्राइम का मतलब ऑड संख्या नही होती. 00:01:18.970 --> 00:01:21.400 अगर हम 10 को देखते हैं तो ये 10 भी प्राइम नही है. 00:01:21.400 --> 00:01:23.560 ये 2 और 5 से विभाजित हो सकता है. 00:01:23.560 --> 00:01:27.220 11,ये सिर्फ़ 11 और 1 से विभाजित हो सकता है 00:01:27.220 --> 00:01:28.240 इसलिए ये 11 प्राइम है. 00:01:28.240 --> 00:01:29.780 हम इस तरह से आगे बढ़ते रहते हैं. 00:01:29.780 --> 00:01:31.570 लोगो ने कंप्यूटर के प्रोग्राम लिखे हैं 00:01:31.570 --> 00:01:33.260 सबसे बड़ी प्राइम संख्या देखने के लिए. 00:01:33.260 --> 00:01:35.220 अब हम जान गये की प्राइम क्या होता है 00:01:35.220 --> 00:01:39.240 प्राइम फॅक्ट्राइज़ेशन में हम संख्याओं को तोड़ते हैं, जैसे 75, 00:01:39.240 --> 00:01:41.620 प्राइम संख्याओं के गुना के रूप मैं. 00:01:41.620 --> 00:01:43.180 अब हम करने का प्रयास करते हैं. 00:01:43.180 --> 00:01:45.530 हम 75 से शुरुवत करते हैं,और मैं इसे करूँगा 00:01:45.530 --> 00:01:49.080 उसे जिसे हम फॅक्ट्राइज़ेशन टीन भी कहते सकते हैं 00:01:49.080 --> 00:01:51.750 हम अब पता करने की कोशिश करते हैं की सबसे छोटी प्राइम संख्या 00:01:51.750 --> 00:01:53.890 जो 75 को विभाजित कर देगी. 00:01:53.890 --> 00:01:55.430 सबसे छोटी प्राइम संख्या है 2. 00:01:55.430 --> 00:01:57.390 क्या 2 से 75 विभाजित होता है? 00:01:57.390 --> 00:02:00.705 75 एक ऑड संख्या है,या इस संख्या इकाई स्थान पर 00:02:00.705 --> 00:02:02.280 5 है,जो की ऑड संख्या है. 00:02:02.280 --> 00:02:06.580 5,2 से विभाजित नही होता है,इसलिए 75 को 2 विभाजित नही करेगा. 00:02:06.580 --> 00:02:08.090 हम अब 3 से प्रयास करते हैं. 00:02:08.090 --> 00:02:09.639 क्या 75,3 से विभाजित होता है? 00:02:09.639 --> 00:02:12.440 7 जमा 5 बराबर 12. 00:02:12.440 --> 00:02:15.480 12, 3 से विभाजित हो जाता है,इसलिए 3 से 75 विभाजित हो जाएगा. 00:02:15.480 --> 00:02:20.440 इसलिए 75 होगा 3 गुना किसिके. 00:02:20.440 --> 00:02:22.990 अगर तुमने कभी छूटे पैसे के बारे में बात की हो तो आप जानते 00:02:22.990 --> 00:02:25.890 होंगे की हमारे पास तीन चौथाई है ,हमारे पास 75 सेंट हैं या 00:02:25.890 --> 00:02:28.930 या हमारे पास 25 का 3 गुना है जो 75 है. 00:02:28.930 --> 00:02:31.560 इसलिए ये 25 का 3 गुना है. 00:02:31.560 --> 00:02:33.720 अगर आप को विश्वास नही हो तो आप गुना कर के देख सकते हैं. 00:02:33.720 --> 00:02:35.960 हम 3 का 75 मैं गुना करते हैं. 00:02:35.960 --> 00:02:40.470 अब , क्या 25 विभाजित होते हैं –आप 2 को छोड़ सकते हैं . 00:02:40.470 --> 00:02:44.910 अगर 75 ,2 से विभाजित नही हो सकता है 00:02:44.910 --> 00:02:46.000 25 भी तब 2 से विभाजित नही हो सकता. 00:02:46.000 --> 00:02:48.730 लेकिन 25 हो सकता है की 3 से विभाजित हो जाए. 00:02:48.730 --> 00:02:52.290 अगर हम 2 जमा 5 करते हैं तो पाते हैं 7. 00:02:52.290 --> 00:02:57.700 7 3 से विभाजित नही होता ,इसलिए 25 ,3 से विभाजित नही हो सकता. 00:02:57.700 --> 00:02:59.480 इसलिए हम उपर की तरफ बढ़ते रहते हैं:5. 00:02:59.480 --> 00:03:01.430 क्या 25 ,5 से विभाजित हो सकता है? 00:03:01.430 --> 00:03:01.980 बिल्कुल. 00:03:01.980 --> 00:03:03.590 ये 5 गुना 5 है . 00:03:03.590 --> 00:03:08.330 इसलिए 25 है 5 गुना 5. 00:03:08.330 --> 00:03:11.730 अब हमने प्राइम फॅक्ट्राइज़ेशन कर लिया है क्योंकि 00:03:11.730 --> 00:03:13.390 अब हमारे पास सभी प्राइम संख्या हैं. 00:03:13.390 --> 00:03:18.270 इसलिए हम लिख सकते हैं 75 है 3 गुना 5 गुना 5 00:03:18.270 --> 00:03:25.640 75 है 3 गुना 5 गुना 5. 00:03:25.640 --> 00:03:27.350 हम ये भी कह सकते हैं 25 का 3 गुना है. 00:03:27.350 --> 00:03:29.400 5 गुना 5 बराबर 25. 00:03:29.400 --> 00:03:33.370 3 गुना 25,25 है 5 गुना 5. 00:03:33.370 --> 00:03:36.460 इसलिए ये हमारा प्राइम फॅक्ट्राइज़ेशन है, 00:03:36.460 --> 00:03:41.690 लेकिन वो चाहते हैं की हम इसे एक्स्पोनेन्षियल में लिखें 00:03:41.690 --> 00:03:44.560 इसलिए इसका मतलब होता है,अगर हमारे पास बार बार एक ही प्राइम आता हैं तो हम उसे लिख सकते हैं 00:03:44.560 --> 00:03:45.920 एक्सपोनेंट की तरह. 00:03:45.920 --> 00:03:48.480 5 गुना 5 क्या होगा. 00:03:48.480 --> 00:03:52.380 5 गुना 5 है 5 के अपने आप से 2 बार गुना . 00:03:52.380 --> 00:03:56.310 ये बराबर है 5 के घात 2. 00:03:56.310 --> 00:03:58.380 अगर हम अपना उत्तर एक्सपोनेंट में लिखना चाहते हैं 00:03:58.380 --> 00:04:03.420 तो हम कह सकते हैं यह बराबर होगा 3 गुना 5 00:04:03.420 --> 00:04:08.110 के घात 2 के ,जो की बराबर है 5 गुना 5.