WEBVTT 00:00:00.000 --> 00:00:03.000 बाहरी दिखावे के अनुसार, 00:00:03.000 --> 00:00:06.000 जॉन(John) के लिए सब सही हो रहा था | 00:00:06.000 --> 00:00:08.000 उसने अभी अभी अपने न्यू योर्क(New York) के घर 00:00:08.000 --> 00:00:10.000 को बेचने के लिए अनुबंध किया था 00:00:10.000 --> 00:00:12.000 वो भी 6 अंकीय लाभ पर 00:00:12.000 --> 00:00:15.000 और यह घर उसने 5 साल पहले ही लिया था | 00:00:15.000 --> 00:00:17.000 विश्वविद्यालय जहाँ से उसने स्नातकोत्तर उपाधि ली थी 00:00:17.000 --> 00:00:19.000 उसने वहाँ पढाने का प्रस्ताव दिया था, 00:00:19.000 --> 00:00:21.000 जिसका अर्थ है ना केवल वेतन, 00:00:21.000 --> 00:00:24.000 बल्कि और भी फायदे, जो पहली बार हुआ था | 00:00:25.000 --> 00:00:28.000 फ़िर भी जॉन(John) के लिए सब अच्छा होते हुए भी, 00:00:28.000 --> 00:00:30.000 वो खुद से लड़ते हुए संघर्ष कर रहा था, 00:00:30.000 --> 00:00:33.000 अपने व्यसन और जकड़ते हुए अवसाद से, NOTE Paragraph 00:00:35.000 --> 00:00:37.000 11 जून(June) 2003 की रात को, 00:00:37.000 --> 00:00:39.000 वो मेनहट्टन पुल (Manhattan Bridge) की 00:00:39.000 --> 00:00:42.000 बाहरी दीवार पर चढ़ गया और 00:00:42.000 --> 00:00:46.000 जोखिम भरे पानी की ओर छलांग लगा दी| 00:00:47.000 --> 00:00:49.000 असाधारण रूप से 00:00:49.000 --> 00:00:51.000 नहीं, चमत्कारिक रूप से 00:00:51.000 --> 00:00:54.000 वो बच गया | 00:00:54.000 --> 00:00:57.000 छलांग से उसका सीधा हाथ टूट के बिखर गया, 00:00:57.000 --> 00:00:59.000 उसकी सारी पसलियाँ टूट गयी, 00:00:59.000 --> 00:01:01.000 फेफड़ो में छेद हो गया, 00:01:01.000 --> 00:01:03.000 और बेहोशी में वो बहता गया 00:01:03.000 --> 00:01:06.000 वो ईस्ट रिवर (East River )तक बहता गया, 00:01:06.000 --> 00:01:08.000 ब्रुकलिन पुल(Brooklyn Bridge) के नीचे 00:01:08.000 --> 00:01:11.000 और स्टेटन आइलैंड फेरी (Staten Island Ferry) के रास्ते पर, 00:01:11.000 --> 00:01:13.000 जहाँ फेरी के यात्रियों ने 00:01:13.000 --> 00:01:15.000 उसका दर्द से कराहना सुन कर, 00:01:15.000 --> 00:01:17.000 फेरी के कप्तान को सुचना दी 00:01:17.000 --> 00:01:19.000 उसने कोस्ट गार्ड(Coast Guard) को सुचना दी 00:01:19.000 --> 00:01:21.000 कोस्ट गार्ड ने उसे ईस्ट रिवर से बाहर निकाला 00:01:21.000 --> 00:01:24.000 और उसे बेलव्व्यु(Bellevue)अस्पताल लेकर गए| NOTE Paragraph 00:01:24.000 --> 00:01:27.000 और अब यहाँ से हमारी कहानी शुरू होती है| 00:01:27.000 --> 00:01:29.000 क्युकि जब जॉन अपने जीवन को 00:01:29.000 --> 00:01:32.000 वापस पाने के लिए प्रतिबद्ध हुआ 00:01:32.000 --> 00:01:35.000 पहले शारीरिक रूप से फ़िर भावनात्मक रूप से, 00:01:35.000 --> 00:01:37.000 और फ़िर आध्यात्मिक रूप से 00:01:37.000 --> 00:01:40.000 तब उसने पाया कि उन लोगों के लिए बहुत कम साधन उपलब्ध थे 00:01:40.000 --> 00:01:42.000 जिन्होंने आत्महत्या का प्रयास किया हो 00:01:42.000 --> 00:01:45.000 जिस तरह उसने की थी | NOTE Paragraph 00:01:45.000 --> 00:01:47.000 शोध के अनुसार 00:01:47.000 --> 00:01:49.000 20 में से 19 व्यक्ति 00:01:49.000 --> 00:01:51.000 जो आत्महत्या का प्रयास करते हैं 00:01:51.000 --> 00:01:53.000 वो विफल होते हैं | 00:01:54.000 --> 00:01:56.000 लेकिन जो लोग विफल होते है 00:01:56.000 --> 00:01:59.000 उनके दूसरे प्रयास में सफल होने की संभावना 00:01:59.000 --> 00:02:02.000 37 गुना अधिक होती है | 00:02:02.000 --> 00:02:04.000 यह सच में 00:02:04.000 --> 00:02:06.000 संकट में फंसे लोग हैं 00:02:06.000 --> 00:02:09.000 जंहा इनकी सहायता के लिए बहुत कम साधन है | 00:02:09.000 --> 00:02:11.000 और होता यह है 00:02:11.000 --> 00:02:14.000 कि जब ये लोग फ़िर से जीवन से जुड़ने की कोशिश करते है, 00:02:14.000 --> 00:02:16.000 तब हमारे आत्महत्या से जुड़े अलगाव के कारण, 00:02:16.000 --> 00:02:18.000 हम नहीं जानते की क्या कहें , 00:02:18.000 --> 00:02:21.000 और इसिलए हम प्राय: चुप रहते हैं | 00:02:21.000 --> 00:02:23.000 और ये अकेलेपन को और भी बड़ाता है 00:02:23.000 --> 00:02:26.000 जिसमे जॉन जैसे लोग खुद को पाते है | NOTE Paragraph 00:02:28.000 --> 00:02:30.000 मैं जॉन की कहानी अच्छे से जानता हूँ 00:02:30.000 --> 00:02:33.000 क्युकि मैं ही जॉन हूँ | 00:02:34.000 --> 00:02:37.000 और आज 00:02:37.000 --> 00:02:40.000 किसी भी सार्वजनिक मंच पर पहली बार 00:02:40.000 --> 00:02:42.000 मैंने स्वीकार किया है 00:02:42.000 --> 00:02:45.000 जो यात्रा जो मैंने तय की है| 00:02:46.000 --> 00:02:49.000 लेकिन 2006 में एक प्रिय शिक्षक को खोने के बाद 00:02:49.000 --> 00:02:53.000 और पिछले साल एक अच्छे दोस्त की आत्महत्या के बाद, 00:02:53.000 --> 00:02:56.000 और पिछले साल TEDActive में बैठे हुए, 00:02:56.000 --> 00:02:59.000 मुझे पता था कि मुझे अपनी चुप्पी तोड़नी होगी 00:02:59.000 --> 00:03:01.000 और अपने अलगाव को पीछे छोड़ना होगा 00:03:01.000 --> 00:03:04.000 एक बाँटने योग्य विचार के बारे में बात करने के लिए 00:03:04.000 --> 00:03:06.000 और ये वो विचार है 00:03:06.000 --> 00:03:09.000 जिन्होंने कठिन चुनाव किया है 00:03:09.000 --> 00:03:11.000 जीवन में वापस आने का 00:03:11.000 --> 00:03:14.000 उन्हें साधन और हमारी सहायता की जरुरत है| NOTE Paragraph 00:03:15.000 --> 00:03:18.000 जैसा ट्रेवर(Trevor)परियोजना का कहना है,ये बेहतर हो जाता है| 00:03:18.000 --> 00:03:21.000 ये और भी बेहतर हो जाता है| 00:03:21.000 --> 00:03:23.000 और मैंने आज एक अलग तरह के एकांत से 00:03:23.000 --> 00:03:25.000 बाहर आने का फैसला किया है 00:03:25.000 --> 00:03:28.000 आप लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए, आप से आग्रह करने के लिए 00:03:28.000 --> 00:03:30.000 कि अगर आप कोई ऐसे व्यक्ति हैं 00:03:30.000 --> 00:03:34.000 जिसने आत्महत्या का विचार या प्रयास किया है, 00:03:34.000 --> 00:03:37.000 या आप ऐसे किसी व्यक्ति को जानते है, 00:03:37.000 --> 00:03:40.000 तो इसके बारे में बात कीजिये, सहायता लीजिये| 00:03:40.000 --> 00:03:43.000 यह एक अमूल्य वार्तालाप है 00:03:43.000 --> 00:03:46.000 और एक बाँटने योग्य विचार है | NOTE Paragraph 00:03:46.000 --> 00:03:48.000 धन्यवाद् NOTE Paragraph 00:03:48.000 --> 00:03:53.000 (अभिवादन)