बाहरी दिखावे के अनुसार,
जॉन(John) के लिए सब सही हो रहा था |
उसने अभी अभी अपने न्यू योर्क(New York) के घर
को बेचने के लिए अनुबंध किया था
वो भी 6 अंकीय लाभ पर
और यह घर उसने 5 साल पहले ही लिया था |
विश्वविद्यालय जहाँ से उसने स्नातकोत्तर उपाधि ली थी
उसने वहाँ पढाने का प्रस्ताव दिया था,
जिसका अर्थ है ना केवल वेतन,
बल्कि और भी फायदे, जो पहली बार हुआ था |
फ़िर भी जॉन(John) के लिए सब अच्छा होते हुए भी,
वो खुद से लड़ते हुए संघर्ष कर रहा था,
अपने व्यसन और जकड़ते हुए अवसाद से,
11 जून(June) 2003 की रात को,
वो मेनहट्टन पुल (Manhattan Bridge) की
बाहरी दीवार पर चढ़ गया और
जोखिम भरे पानी की ओर छलांग लगा दी|
असाधारण रूप से
नहीं, चमत्कारिक रूप से
वो बच गया |
छलांग से उसका सीधा हाथ टूट के बिखर गया,
उसकी सारी पसलियाँ टूट गयी,
फेफड़ो में छेद हो गया,
और बेहोशी में वो बहता गया
वो ईस्ट रिवर (East River )तक बहता गया,
ब्रुकलिन पुल(Brooklyn Bridge) के नीचे
और स्टेटन आइलैंड फेरी (Staten Island Ferry) के रास्ते पर,
जहाँ फेरी के यात्रियों ने
उसका दर्द से कराहना सुन कर,
फेरी के कप्तान को सुचना दी
उसने कोस्ट गार्ड(Coast Guard) को सुचना दी
कोस्ट गार्ड ने उसे ईस्ट रिवर से बाहर निकाला
और उसे बेलव्व्यु(Bellevue)अस्पताल लेकर गए|
और अब यहाँ से हमारी कहानी शुरू होती है|
क्युकि जब जॉन अपने जीवन को
वापस पाने के लिए प्रतिबद्ध हुआ
पहले शारीरिक रूप से फ़िर भावनात्मक रूप से,
और फ़िर आध्यात्मिक रूप से
तब उसने पाया कि उन लोगों के लिए बहुत कम साधन उपलब्ध थे
जिन्होंने आत्महत्या का प्रयास किया हो
जिस तरह उसने की थी |
शोध के अनुसार
20 में से 19 व्यक्ति
जो आत्महत्या का प्रयास करते हैं
वो विफल होते हैं |
लेकिन जो लोग विफल होते है
उनके दूसरे प्रयास में सफल होने की संभावना
37 गुना अधिक होती है |
यह सच में
संकट में फंसे लोग हैं
जंहा इनकी सहायता के लिए बहुत कम साधन है |
और होता यह है
कि जब ये लोग फ़िर से जीवन से जुड़ने की कोशिश करते है,
तब हमारे आत्महत्या से जुड़े अलगाव के कारण,
हम नहीं जानते की क्या कहें ,
और इसिलए हम प्राय: चुप रहते हैं |
और ये अकेलेपन को और भी बड़ाता है
जिसमे जॉन जैसे लोग खुद को पाते है |
मैं जॉन की कहानी अच्छे से जानता हूँ
क्युकि मैं ही जॉन हूँ |
और आज
किसी भी सार्वजनिक मंच पर पहली बार
मैंने स्वीकार किया है
जो यात्रा जो मैंने तय की है|
लेकिन 2006 में एक प्रिय शिक्षक को खोने के बाद
और पिछले साल एक अच्छे दोस्त की आत्महत्या के बाद,
और पिछले साल TEDActive में बैठे हुए,
मुझे पता था कि मुझे अपनी चुप्पी तोड़नी होगी
और अपने अलगाव को पीछे छोड़ना होगा
एक बाँटने योग्य विचार के बारे में बात करने के लिए
और ये वो विचार है
जिन्होंने कठिन चुनाव किया है
जीवन में वापस आने का
उन्हें साधन और हमारी सहायता की जरुरत है|
जैसा ट्रेवर(Trevor)परियोजना का कहना है,ये बेहतर हो जाता है|
ये और भी बेहतर हो जाता है|
और मैंने आज एक अलग तरह के एकांत से
बाहर आने का फैसला किया है
आप लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए, आप से आग्रह करने के लिए
कि अगर आप कोई ऐसे व्यक्ति हैं
जिसने आत्महत्या का विचार या प्रयास किया है,
या आप ऐसे किसी व्यक्ति को जानते है,
तो इसके बारे में बात कीजिये, सहायता लीजिये|
यह एक अमूल्य वार्तालाप है
और एक बाँटने योग्य विचार है |
धन्यवाद्
(अभिवादन)