WEBVTT 00:00:02.159 --> 00:00:04.882 एक पुनरीक्षण का अनुरोध करने के लिए, 00:00:04.882 --> 00:00:06.045 हमेशा की तरह, 00:00:06.045 --> 00:00:08.480 एक सामान्य TED Amara पेज से शुरुआत कीजिए 00:00:08.480 --> 00:00:11.999 अब यह सहायक होगा कि आपको यहाँ जितनी टास्कस् की सँख्या 00:00:11.999 --> 00:00:14.132 दिखाई दे रही है उसे सीमित करें - 00:00:14.132 --> 00:00:15.766 प्रासंगिक टास्कस् तक | 00:00:16.676 --> 00:00:18.945 ऐसा करने का एक तरीका हम पहले ही देख चुके हैं, 00:00:18.945 --> 00:00:21.629 My Language मे Tasks पर क्लिक कीजिये, 00:00:21.629 --> 00:00:25.410 आप इसके लिए Filter and Sort बार का भी उपयोग कर सकते हैं | 00:00:25.410 --> 00:00:27.747 इसके लिए आप स्क्रीन के दायें भाग पर दिख रहे 00:00:27.747 --> 00:00:29.517 विकल्पों का प्रयोग कर सकते हैं, 00:00:29.517 --> 00:00:30.853 इस पर क्लिक कीजिये, 00:00:30.853 --> 00:00:35.502 इसके बाद आपके सामने एक दूसरा बार आएगा, 00:00:35.502 --> 00:00:39.802 जो आपको टास्कस् को अलग अलग प्रकार से छांटने की अनुमति देगा 00:00:39.802 --> 00:00:43.741 जैसे कि, अगर सिर्फ Reviews के हिसाब से देखना चाहते हैं 00:00:43.741 --> 00:00:47.128 तो विकल्प सूची से 'Review' को चुनिए, 00:00:47.128 --> 00:00:50.806 आप उन्हें भाषा के हिसाब से भी प्रतिबंधित कर सकते हैं, 00:00:52.396 --> 00:00:56.560 इस स्थिति में अगर मैं सिर्फ डच Reviews ही देखना चाहती हु 00:00:57.740 --> 00:00:59.855 तो मै इस विकल्प पर क्लिक करती हु. 00:00:59.855 --> 00:01:05.167 D टाइप करती हु , मुझे डेनिश नहीं चाहिए तो मै डच पर क्लिक करती हु 00:01:07.090 --> 00:01:13.187 और कुछ ही क्षणों में डच Reviews वाले टास्कस् दिखने लगते हैं | 00:01:13.187 --> 00:01:16.402 अब अगर मुझे एक Review टास्क करना है, 00:01:16.402 --> 00:01:21.561 इस समय मै सिर्फ वे टास्कस् करना चाहती हु जिन्हे किसी को भी सौंपा नही गया है, 00:01:23.011 --> 00:01:26.539 क्योकि बाकी सब पहले से और भी लोगो द्वारा किये जा रहे हैं | 00:01:28.069 --> 00:01:32.256 उदहारण के लिए - ये टास्क Rik Delaet द्वारा किया जा रहा है 00:01:32.256 --> 00:01:35.678 यहाँ पर दो टास्कस् हैं जिन्हे किसी को भी सौंपा नही गया है , 00:01:35.678 --> 00:01:37.193 पर आप उनमे अंतर देख सकते हैं, 00:01:37.193 --> 00:01:40.936 सिर्फ दूसरे वाले में ही 'Perform Task' का विकल्प मुझे दिखाई दे रहा है, 00:01:40.936 --> 00:01:42.784 इसका कारण प्रत्यक्ष है , 00:01:42.784 --> 00:01:45.265 पहला वाला मैंने स्वयं बनाया है , 00:01:45.265 --> 00:01:47.149 जिसका रिव्यु मै खुद नहीं कर सकती | 00:01:47.149 --> 00:01:50.034 इसलिए मै इसे स्वयं करने का विकल्प नहीं चुन सकती , 00:01:52.908 --> 00:01:57.066 मै Axel द्वारा किये गए अनुवाद से सम्बंधित टास्क को चुन सकती हु 00:01:58.476 --> 00:02:02.104 यहाँ dotSUB प्रणाली से यह अंतर है कि, 00:02:02.104 --> 00:02:05.784 यहां पर अनुवाद किसने किया है यह हम नहीं देख पाते | 00:02:05.784 --> 00:02:09.549 यह अमारा का बहुत उपयोगी वैशिष्ट्य है , 00:02:09.549 --> 00:02:11.239 यह मुझे बहुत पसंद आया | 00:02:11.239 --> 00:02:15.809 अब मै Axel के अनुवाद को रिव्यु करने का टास्क 00:02:15.809 --> 00:02:18.579 मुझे सौंपने के लिए अनुरोध करुँगी , 00:02:18.579 --> 00:02:21.777 'Perform Task' के ऊपर मंडराते हुए, 00:02:21.777 --> 00:02:26.527 और उसके बाद Start Now पर क्लिक करके, 00:02:28.290 --> 00:02:31.570 मेरे सामने अब रिव्यु अंतरापृष्ठ खुलेगा 00:02:32.790 --> 00:02:36.407 जो कि अनुवाद अंतरापृष्ठ जैसा ही है, 00:02:36.407 --> 00:02:38.430 उस श्वेत बॉक्स को छोड़के जिसपे आप 00:02:38.430 --> 00:02:42.016 अनुवाद के बारे में नोट्स लिख सकते हैं | 00:02:42.016 --> 00:02:44.900 पर हम उसके बारे मे बोलेंगे 00:02:44.900 --> 00:02:48.331 जिस अनुवाद के लिए पुनरीक्षण का अनुरोध किया गया है |