एक पुनरीक्षण का अनुरोध करने के लिए, हमेशा की तरह, एक सामान्य TED Amara पेज से शुरुआत कीजिए अब यह सहायक होगा कि आपको यहाँ जितनी टास्कस् की सँख्या दिखाई दे रही है उसे सीमित करें - प्रासंगिक टास्कस् तक | ऐसा करने का एक तरीका हम पहले ही देख चुके हैं, My Language मे Tasks पर क्लिक कीजिये, आप इसके लिए Filter and Sort बार का भी उपयोग कर सकते हैं | इसके लिए आप स्क्रीन के दायें भाग पर दिख रहे विकल्पों का प्रयोग कर सकते हैं, इस पर क्लिक कीजिये, इसके बाद आपके सामने एक दूसरा बार आएगा, जो आपको टास्कस् को अलग अलग प्रकार से छांटने की अनुमति देगा जैसे कि, अगर सिर्फ Reviews के हिसाब से देखना चाहते हैं तो विकल्प सूची से 'Review' को चुनिए, आप उन्हें भाषा के हिसाब से भी प्रतिबंधित कर सकते हैं, इस स्थिति में अगर मैं सिर्फ डच Reviews ही देखना चाहती हु तो मै इस विकल्प पर क्लिक करती हु. D टाइप करती हु , मुझे डेनिश नहीं चाहिए तो मै डच पर क्लिक करती हु और कुछ ही क्षणों में डच Reviews वाले टास्कस् दिखने लगते हैं | अब अगर मुझे एक Review टास्क करना है, इस समय मै सिर्फ वे टास्कस् करना चाहती हु जिन्हे किसी को भी सौंपा नही गया है, क्योकि बाकी सब पहले से और भी लोगो द्वारा किये जा रहे हैं | उदहारण के लिए - ये टास्क Rik Delaet द्वारा किया जा रहा है यहाँ पर दो टास्कस् हैं जिन्हे किसी को भी सौंपा नही गया है , पर आप उनमे अंतर देख सकते हैं, सिर्फ दूसरे वाले में ही 'Perform Task' का विकल्प मुझे दिखाई दे रहा है, इसका कारण प्रत्यक्ष है , पहला वाला मैंने स्वयं बनाया है , जिसका रिव्यु मै खुद नहीं कर सकती | इसलिए मै इसे स्वयं करने का विकल्प नहीं चुन सकती , मै Axel द्वारा किये गए अनुवाद से सम्बंधित टास्क को चुन सकती हु यहाँ dotSUB प्रणाली से यह अंतर है कि, यहां पर अनुवाद किसने किया है यह हम नहीं देख पाते | यह अमारा का बहुत उपयोगी वैशिष्ट्य है , यह मुझे बहुत पसंद आया | अब मै Axel के अनुवाद को रिव्यु करने का टास्क मुझे सौंपने के लिए अनुरोध करुँगी , 'Perform Task' के ऊपर मंडराते हुए, और उसके बाद Start Now पर क्लिक करके, मेरे सामने अब रिव्यु अंतरापृष्ठ खुलेगा जो कि अनुवाद अंतरापृष्ठ जैसा ही है, उस श्वेत बॉक्स को छोड़के जिसपे आप अनुवाद के बारे में नोट्स लिख सकते हैं | पर हम उसके बारे मे बोलेंगे जिस अनुवाद के लिए पुनरीक्षण का अनुरोध किया गया है |