1 00:00:00,810 --> 00:00:02,190 दुनिया कैसी दिखेगी 2 00:00:02,190 --> 00:00:04,830 यदि चरम जलवायु परिवर्तन वास्तविकता बन जाता है? 3 00:00:04,830 --> 00:00:06,390 केवल एक उदाहरण पर गौर फ़रमाएँ। 4 00:00:06,390 --> 00:00:09,570 यदि तापमान में तीन और डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई, 5 00:00:09,570 --> 00:00:12,580 तो शंघाई, चीन में 2 करोड़ 40 लाख लोगों का एक शहर 6 00:00:12,580 --> 00:00:14,370 नक्शे से मिट जाएगा। 7 00:00:14,370 --> 00:00:16,420 और केवल यह एक अकेला तटीय शहर नहीं, 8 00:00:16,420 --> 00:00:19,190 जिसको समुद्र के बढ़ते स्तर के नीचे गायब होने का खतरा है। 9 00:00:19,190 --> 00:00:22,820 विश्व स्तर पर 2019 को दूसरा सबसे गर्म वर्ष दर्ज किया गया। 10 00:00:22,820 --> 00:00:24,240 दुनिया भर के शहरों ने, 11 00:00:24,240 --> 00:00:26,690 गर्मियों में अधिकतम तापमान महसूस किये। 12 00:00:26,690 --> 00:00:30,060 जून, 2019 में, भारत के चूरू में तापमान 13 00:00:30,060 --> 00:00:32,710 120 डिग्री फ़ारेनहाइट से अधिक हो गया, 14 00:00:32,710 --> 00:00:34,990 इतना कि सरकार ने नागरिकों को चेतावनी दे डाली 15 00:00:34,990 --> 00:00:37,670 कि कॉफी, चाय, और शराब पीने से बचें 16 00:00:37,670 --> 00:00:39,630 ज़रूरत से ज़्यादा गरम होने के डर से। 17 00:00:39,630 --> 00:00:42,290 ग्रीष्म लहर ज़्यादा तीव्र और सामान्य होती जा रही है 18 00:00:42,290 --> 00:00:44,510 जलवायु परिवर्तन के कारण। 19 00:00:44,510 --> 00:00:46,920 उसी दर से मौतें होने का अनुमान है 20 00:00:46,920 --> 00:00:49,040 जो सभी संक्रामक रोगों का एक साथ होता है। 21 00:00:49,040 --> 00:00:52,470 यह नक्शा, तीव्रता में होने वाली वृद्धि और गर्मी की लहरों की 22 00:00:52,470 --> 00:00:55,430 व्यापकता को दर्शाता है यदि दुनिया एक मध्यम गरमाने के 23 00:00:55,430 --> 00:00:57,250 परिदृश्य का अनुसरण करती है। 24 00:00:57,250 --> 00:01:01,080 2050 तक, गर्मियों में तापमान 95 डिग्री फ़ारेनहाइट उच्च स्तर, 25 00:01:01,080 --> 00:01:03,800 या 35 डिग्री सेल्सियस, आमतौर पर बना रह सकता है, 26 00:01:03,800 --> 00:01:06,430 लगभग 1000 शहरों में जो शहरों की उस संख्या से तिगुना है 27 00:01:06,430 --> 00:01:09,200 जहाँ वर्तमान में तपते तापमान का अनुभव किया जाता है। 28 00:01:09,200 --> 00:01:12,675 लेकिन विडंबना यह है कि शहर सिर्फ़ जलवायु परिवर्तन से प्रभावित ही नहीं 29 00:01:12,675 --> 00:01:14,530 बल्कि उसका कारण भी बन रहे हैं। 30 00:01:14,530 --> 00:01:18,680 शहर लगभग 60 से 80% वैश्विक ऊर्जा संसाधनों उपभोग करते हैं 31 00:01:18,680 --> 00:01:21,150 और लगभग 70% हिस्सा है 32 00:01:21,150 --> 00:01:23,130 वैश्विक कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन का। 33 00:01:23,130 --> 00:01:24,930 जैसा कि हम इस नक्शे में देख सकते हैं, 34 00:01:24,930 --> 00:01:27,441 हल्का नीला और पीला भाग उन क्षेत्रों को दर्शाता है 35 00:01:27,441 --> 00:01:30,440 जहाँ जीवाश्म ईंधन पर आधारित उच्चतम कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन है 36 00:01:30,440 --> 00:01:33,045 और प्रमुख शहरी केंद्रों को भी दर्शाता है। 37 00:01:34,015 --> 00:01:35,399 शहरों की ऊर्जा खपत के अलावा 38 00:01:35,399 --> 00:01:37,317 बढ़ते शहरी क्षेत्र, ग्रह की हरित सतहों को 39 00:01:37,317 --> 00:01:39,411 इमारतों और रास्तों में, परिवर्तित कर रहे हैं 40 00:01:39,411 --> 00:01:41,789 और यह सूर्य की ऊर्जा को उन प्राकृतिक घास के मैदानों 41 00:01:41,789 --> 00:01:43,710 और जंगलों की तुलना में अधिक सोख सकते हैं 42 00:01:43,710 --> 00:01:45,850 जिनकी जगह वह बनाये गए हैं जिससे शहरी क्षेत्र 43 00:01:45,850 --> 00:01:48,540 अपने आसपास के वातावरण की तुलना में अधिक गर्म हो जाते हैं। 44 00:01:48,540 --> 00:01:50,920 इस प्रतिभास को शहरी ताप द्वीप प्रभाव कहा जाता है। 45 00:01:50,920 --> 00:01:52,990 यहाँ सिंगापुर में, शहर के केन्द्र के क्षेत्र 46 00:01:52,990 --> 00:01:55,280 सात डिग्री सेल्सियस या 13 डिग्री फ़ारेनहाइट 47 00:01:55,280 --> 00:01:57,480 जितना ज़्यादा गरम हो सकते हैं, 48 00:01:57,480 --> 00:01:59,440 उन वर्षा वनों की तुलना में जो कभी यहाँ थे। 49 00:01:59,440 --> 00:02:02,435 जहाँ यह सच है कि शहर जलवायु परिवर्तन में योगदान देते हैं 50 00:02:02,435 --> 00:02:06,220 वहीं कम कार्बन उत्सर्जन पथों को बनाने के प्रमुख कर्ताधर्ता भी वह ही हैं। 51 00:02:06,710 --> 00:02:10,340 उदाहरण के लिए, न्यू यॉर्क और टोक्यो जैसे घने शहरों में, 52 00:02:10,340 --> 00:02:12,550 एक आम निवासी प्रति व्यक्ति दो टन से भी अधिक 53 00:02:12,550 --> 00:02:15,660 कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन का ज़िम्मेदार है। 54 00:02:15,660 --> 00:02:18,790 यह अमेरिका में एक यात्री गाड़ी के 55 00:02:18,790 --> 00:02:20,990 एक पूरे वर्ष जितने उत्सर्जन से भी कम है। 56 00:02:20,990 --> 00:02:22,670 दुनिया भर के शहर कदम बढ़ा रहे हैं 57 00:02:22,670 --> 00:02:25,800 ऐसी महत्वाकांक्षी नीतियों के ज़रिए जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए 58 00:02:25,800 --> 00:02:28,420 जो अकसर राष्ट्रीय सरकारों की आवश्यकता से कहीं ज़्यादा है। 59 00:02:28,420 --> 00:02:30,140 उदाहरण के लिए कोपेनहेगन को ही लें, 60 00:02:30,140 --> 00:02:33,140 यह 2025 तक कार्बन विरक्त बनने के लिए प्रतिबद्ध है 61 00:02:33,140 --> 00:02:35,260 और स्कॉटलैंड में ग्लासगो की भी योजना है 62 00:02:35,260 --> 00:02:37,660 2030 तक कार्बन विरक्त बनना। 63 00:02:37,660 --> 00:02:39,616 आज, दुनिया भर में, 10,000 से अधिक शहर हैं 64 00:02:39,616 --> 00:02:42,194 जो अपने स्वयं के महत्वाकांक्षी जलवायु कार्यों के लिए, 65 00:02:42,194 --> 00:02:43,900 प्रतिबद्ध हो रहे हैं 66 00:02:43,900 --> 00:02:46,530 ऐसी योजनाएँ जिनमें उत्सर्जन में कमी के लक्ष्य शामिल हैं, 67 00:02:46,530 --> 00:02:49,000 स्वच्छ ऊर्जा और स्थायी पारगमन परियोजनाएं, 68 00:02:49,000 --> 00:02:51,170 और ऊर्जा दक्षता नीतियां भी, 69 00:02:51,170 --> 00:02:52,880 जो लोगों और शहरों, 70 00:02:52,880 --> 00:02:55,760 पैसा, ऊर्जा और उत्सर्जन को बचा सकती हैं। 71 00:02:55,760 --> 00:02:58,400 हाल के विश्लेषण से पता चलता है कि सिर्फ़ 6,000 शहर हैं 72 00:02:58,400 --> 00:03:00,610 जो क्षेत्रों और कंपनियों के साथ संयुक्त रूप से, 73 00:03:00,610 --> 00:03:02,690 ऐसे जलवायु पहल आरंभ कर रहे हैं 74 00:03:02,690 --> 00:03:05,672 जो वैश्विक उत्सर्जन को 2030 तक दो गीगाटन 75 00:03:05,672 --> 00:03:08,400 कार्बन डाइऑक्साइड जितना तक कम कर सकते हैं। 76 00:03:08,400 --> 00:03:12,010 यह दुनिया के वार्षिक उत्सर्जन का लगभग 4% है 77 00:03:12,010 --> 00:03:14,150 राष्ट्रीय सरकारों के संकल्प के ऊपर। 78 00:03:14,150 --> 00:03:16,910 और यह सिर्फ शुरुआत है, कल्पना कीजिए कि क्या हो सकता है 79 00:03:16,910 --> 00:03:19,190 अगर 20,000 शहर एक साथ जुड़ जाएँ 80 00:03:19,190 --> 00:03:21,010 जलवायु परिवर्तन पर अंकुश लगाने के लिए। 81 00:03:21,010 --> 00:03:23,191 जबकि शहर की जलवायु कार्रवाई के लिए यह क्षमता 82 00:03:23,191 --> 00:03:26,030 वाकई आशाजनक है, शहरों को यह सुनिश्चित करने को काम करना चाहिए 83 00:03:26,030 --> 00:03:29,010 कि इन नीतियों को निष्पक्ष और समान रूप से लागू किया जाएगा। 84 00:03:29,010 --> 00:03:31,700 आप शहर में कहाँ रहते हैं, आपकी आय, आपकी जाति, 85 00:03:31,700 --> 00:03:34,510 शोध बताता है कि यह कारक निर्धारित कर सकते हैं 86 00:03:34,510 --> 00:03:36,450 पर्यावरणीय लाभों तक आपकी पहुँच 87 00:03:36,450 --> 00:03:38,400 जैसे हरित स्थान और टिकाऊ पारगमन, 88 00:03:38,400 --> 00:03:40,930 और वह आपकी भागीदारी का निर्धारण भी कर सकते हैं 89 00:03:40,930 --> 00:03:43,600 पर्यावरणीय बोझ जैसे वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन में। 90 00:03:43,600 --> 00:03:46,080 हम इन पड़ोस-स्तर की असमानताओं का निरीक्षण करते हैं, 91 00:03:46,080 --> 00:03:48,800 ख़ासतौर से स्पष्ट रूप से, लॉस एंजिल्स की साथ साथ छवियों में 92 00:03:48,800 --> 00:03:50,760 बाईं ओर की आय की तुलना, 93 00:03:50,760 --> 00:03:52,240 दाईं ओर में पेड़ों से ढकाव से। 94 00:03:52,240 --> 00:03:55,200 सबसे गहरे हरे रंग के पड़ोस की औसत वार्षिक आय है 95 00:03:55,200 --> 00:03:57,770 एक लाख अमेरिकी डॉलर प्रति व्यक्ति। 96 00:03:57,770 --> 00:04:00,440 और इसका 70% से अधिक पेड़ों से ढका है। 97 00:04:00,440 --> 00:04:02,500 नक्शे के नीचे की ओर नीले अड़ोस-पड़ोस की 98 00:04:02,500 --> 00:04:04,680 प्रति व्यक्ति आय केवल एक तिहाई है 99 00:04:04,680 --> 00:04:09,162 और 5% से भी कम पेड़ों से ढका है। 70% बनाम पाँच। 100 00:04:09,162 --> 00:04:11,717 इस असमानता के वास्तविक परिणाम हैं। 101 00:04:11,717 --> 00:04:13,960 हरित स्थल अकसर सार्वजनिक स्थान होते हैं, 102 00:04:13,960 --> 00:04:16,040 और वह सामाजिक और आर्थिक कल्याण के साथ 103 00:04:16,040 --> 00:04:17,960 संबद्ध होने के लिए जाने जाते हैं। 104 00:04:17,960 --> 00:04:21,270 वह अपराध कम कर सकते हैं और सामाजिक सामंजस्य बढ़ा भी सकते हैं। 105 00:04:21,270 --> 00:04:24,390 पेड़ हानिकारक वायु प्रदूषण छानकर शुद्ध करने में भी मदद करते हैं 106 00:04:24,390 --> 00:04:26,670 और वाष्पीकरणीय शीतलन और छाया प्रदान करते हैं 107 00:04:26,670 --> 00:04:29,280 और उच्च तापमान में कुछ राहत पहुँचाते हैं। 108 00:04:29,280 --> 00:04:31,200 तो न केवल वह गरीब क्षेत्र 109 00:04:31,200 --> 00:04:34,060 हरित स्थल पर पहुँच ना होने से प्रतिकूल परिस्थिति झेलते हैं, 110 00:04:34,060 --> 00:04:36,080 बल्कि वह वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन की 111 00:04:36,080 --> 00:04:37,420 चपेट में भी ज़्यादा आते हैं । 112 00:04:37,420 --> 00:04:39,980 हम विशेष रूप से जाति के अनुसार शहरी गर्मी की 113 00:04:39,980 --> 00:04:41,990 स्पष्ट असमानताओं की समीक्षा कर सकते हैं। 114 00:04:41,990 --> 00:04:43,996 हमारे नवीनतम शोध से पता चलता है कि 115 00:04:43,996 --> 00:04:46,800 अमेरिका के 97% प्रमुख शहरी क्षेत्रों में , 116 00:04:46,800 --> 00:04:50,120 अश्वेत आबादी और भिन्न रंग वाले लोगों को, शहरी गर्मी के 117 00:04:50,120 --> 00:04:52,900 पूरे एक डिग्री सेल्सियस अधिक का सामना करना पड़ता है 118 00:04:52,900 --> 00:04:54,460 उनके गोरे समकक्षों की तुलना में। 119 00:04:54,460 --> 00:04:57,553 मेरे गृहनगर ग्रीनविल, साउथ कैरोलिना के इस नक्शे पर एक नज़र डालें 120 00:04:57,553 --> 00:05:00,556 जो अपने नाम के विपरीत हर एक के लिए हरा नहीं है। 121 00:05:01,020 --> 00:05:04,350 जिले के सबसे गर्म क्षेत्र नक्शे पर लाल रंग में दिखाए हैं 122 00:05:04,350 --> 00:05:06,440 जहाँ अश्वेत और ग़रीब आबादी का 123 00:05:06,440 --> 00:05:08,330 उच्चतम प्रतिशत है। 124 00:05:08,330 --> 00:05:10,840 और हम पूरे अमेरिका के सभी शहरों में 125 00:05:10,840 --> 00:05:12,720 समान प्रतिरूप देख रहे हैं। 126 00:05:12,720 --> 00:05:14,310 इन असमानताओं को दूर करने के लिए, 127 00:05:14,310 --> 00:05:17,280 शहर योजनाएं बनाना और विकसित करना शुरू कर रहे हैं, 128 00:05:17,280 --> 00:05:19,730 जो यह सुनिश्चित कर सकता है कि जलवायु लाभ 129 00:05:19,730 --> 00:05:22,560 सभी नागरिकों को समान रूप से उपलब्ध हो। 130 00:05:22,560 --> 00:05:25,826 उदाहरण के लिए कोलंबिया की राजधानी, बोगोटा को लें, 131 00:05:25,826 --> 00:05:30,091 जहाँ पूरे लैटिन अमेरिका में, सबसे व्यापक साइकिल संजाल में से एक है 132 00:05:30,091 --> 00:05:32,360 जो लोगों को नौकरियों, 133 00:05:32,360 --> 00:05:36,050 शिक्षा केन्द्रों, और मनोरंजक अवसरों तक पहुँचता है। 134 00:05:36,050 --> 00:05:37,685 एक नई साइकिल राजमार्ग परियोजना से 135 00:05:37,685 --> 00:05:41,847 लगभग 42,000 दैनिक साइकिल यात्राएँ सम्भव हो सकती हैं, 136 00:05:41,847 --> 00:05:44,342 और 270,000 टन ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन से 137 00:05:44,342 --> 00:05:46,390 संभावित रूप से बचाव हो सकता है। 138 00:05:46,390 --> 00:05:47,950 अफ़्रीका में, जहाँ कई शहर हैं 139 00:05:47,950 --> 00:05:50,100 जहाँ बिजली की सार्वभौमिक कमी है, 140 00:05:50,100 --> 00:05:53,860 कई ग्रिड लगभग 730 लाख घरों को 141 00:05:53,860 --> 00:05:55,420 स्वच्छ बिजली प्रदान कर रहे हैं। 142 00:05:55,420 --> 00:05:57,330 तो जैसा कि हम इन उदाहरणों से देख सकते हैं 143 00:05:57,330 --> 00:05:59,920 जलवायु परिवर्तन से निपटने की शहरों को शुरुआत करनी होगी। 144 00:05:59,920 --> 00:06:02,790 कई शहर जलवायु परिवर्तन पर कुछ क्रांतिकारी काम करने भी लगे हैं 145 00:06:02,790 --> 00:06:04,740 जिससे वह समाधान का हिस्सा साबित हो रहे हैं 146 00:06:04,740 --> 00:06:05,750 ना कि केवल समस्या का। 147 00:06:05,750 --> 00:06:08,450 और ऐसे अभिनव समाधान ला रहे हैं जिनकी हमें आवश्यकता है 148 00:06:08,450 --> 00:06:10,943 एक न्यायोचित और सतत भविष्य के लिए। 149 00:06:10,943 --> 00:06:12,513 धन्यवाद।