1 00:00:07,559 --> 00:00:10,923 यदि आप चॉकलेट के बिना अपनी ज़िन्दगी की कल्पना नहीं कर सकते, 2 00:00:10,923 --> 00:00:15,942 तो आप भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म सोलहवी शताब्दी से पहले नही हुआ। 3 00:00:15,942 --> 00:00:19,450 तब तक चॉकलेट केवल मेसोअमेरिका में पायी जाती थी, 4 00:00:19,450 --> 00:00:22,305 आज जिस रूप में जानते हैं उससे बहुत ही भिन्न रूप में। 5 00:00:22,305 --> 00:00:24,685 1900 ईसा पूर्व तक 6 00:00:24,685 --> 00:00:27,805 उस क्षेत्र के लोगों ने देशी 7 00:00:27,805 --> 00:00:30,716 काकाओ की बीन्स को तैयार करना सीख लिया था। 8 00:00:30,716 --> 00:00:33,216 सबसे पुराने आलेखों के अनुसार बीन्स को पीस कर 9 00:00:33,216 --> 00:00:36,465 मक्की का आटे व लाल मिर्च के साथ मिलाया जाता था। 10 00:00:36,465 --> 00:00:37,956 एक पेय बनाने के लिए- 11 00:00:37,956 --> 00:00:40,096 गर्म कोको के एक कप के लिए नही, 12 00:00:40,096 --> 00:00:44,736 बल्कि एक कड़वा, सशक्त संयोजक बनाने के लिए जो फेन से भरा होता था। 13 00:00:44,736 --> 00:00:47,976 और अगर आपको लगता है कि आज हम चॉकलेट को कुछ ज़्यादा ही महत्व देते हैं 14 00:00:47,976 --> 00:00:51,166 तो असल में मेसोअमेरिकन लोगों ने हमें मात दी थी। 15 00:00:51,166 --> 00:00:53,596 उनका मानना था कि चाॅकलेट एक दिव्य खाद्य पदार्थ है 16 00:00:53,596 --> 00:00:57,016 जो मानवों को एक पंखों वाले सर्प देव ने भेंट किया, 17 00:00:57,016 --> 00:00:59,539 जिन्हे माया लोग कुकुलकन 18 00:00:59,539 --> 00:01:02,836 और एज़्टेक लोग क्वात्ज़लकोआटल के नाम से जानते थे। 19 00:01:02,836 --> 00:01:05,287 एजटेक लोग कोको बीन्स का इस्तेमाल मुद्रा के रूप में करते थे 20 00:01:05,287 --> 00:01:07,826 और शाही समारोहों में चॉकलेट पिया करते थे, 21 00:01:07,826 --> 00:01:10,736 युद्ध में सफलता के लिए पुरस्कार के रूप में 22 00:01:10,736 --> 00:01:13,417 सैनिकों को देते थे और रीति-रिवाजों में प्रयोग करते थे। 23 00:01:13,417 --> 00:01:18,137 1519 में पहली बार ट्रान्साटलांटिक तौर पर चॉकलेट से परिचय हुआ 24 00:01:18,137 --> 00:01:21,727 जब हर्नान कोर्टेस ने मोक्टेज़ुमा की अदालत का दौरा किया 25 00:01:21,727 --> 00:01:23,486 जो टेनोच्टिट्लान में स्थित है। 26 00:01:23,486 --> 00:01:25,587 कोर्टेस के लेफ्टिनेंट ने दर्ज किया गया है, 27 00:01:25,587 --> 00:01:31,287 राजा ने चॉकलेट से भरी 50 सुराहियाँ मंगवायी और उसे सुनहरे प्यालों में परोसा गया। 28 00:01:31,287 --> 00:01:34,707 जब उपनिवेशवादी एक अनोखी बीन को जहाज़ों पर लाद कर लाए 29 00:01:34,707 --> 00:01:37,727 मिशनरी लोगों के देशी रिवाज़ों पर कामातुर रवैये के कारण 30 00:01:37,727 --> 00:01:42,068 एक कामोद्दीपक औषधि का नाम दिया । 31 00:01:42,068 --> 00:01:45,778 शुरूआत में, इसके कड़वे के कारण इसे दवा के रूप में उपयुक्त बनाया, 32 00:01:45,778 --> 00:01:47,978 जैसे पेट की बिमारियाँ, 33 00:01:47,978 --> 00:01:50,777 लेकिन शहद, चीनी, या वेनिला के साथ इसे मीठा बनाने से 34 00:01:50,777 --> 00:01:55,458 चॉकलेट स्पेनिश अदालत में जल्द ही एक लोकप्रिय व्यंजन बन गया। 35 00:01:55,458 --> 00:02:01,568 और जल्द ही, एक समर्पित चॉकलेट अब सब सभी कुलीन घरों में पाया जाना लगा। 36 00:02:01,568 --> 00:02:05,378 लेकिन इस पेय को बड़े पैमाने पर बनाना कठिन एवं बहुत ही 37 00:02:05,378 --> 00:02:06,859 समय लेने वाला कार्य था। 38 00:02:06,859 --> 00:02:10,369 इसमें कैरिबियन में और अफ्रीका के तट पर स्थित द्वीपों पर वृक्षारोपण और 39 00:02:10,369 --> 00:02:14,509 आयातित गुलाम श्रम का उपयोग शामिल था। 40 00:02:14,509 --> 00:02:18,179 चॉकलेट की दुनिया 1828 में हमेशा के लिए बदल गयी 41 00:02:18,179 --> 00:02:24,029 जब एम्स्टर्डम के कोएनराड वैन हौटेन ने कोको प्रेस का ईजाद किया। 42 00:02:24,029 --> 00:02:28,531 वैन हौटेन का यह आविष्कार कोको के प्राकृतिक वसा अथवा कोको मक्खन को अलग कर सकता था। 43 00:02:28,531 --> 00:02:32,516 इससे एक ऐसा पाउडर बना जिसे एक पेय में मिला कर पिया जा सकता था 44 00:02:32,516 --> 00:02:34,989 या फिर कोको मक्खन में पुनर्मिलित किया जा सकता था 45 00:02:34,989 --> 00:02:38,209 ठोस चॉकलेट बनाने के लिए 46 00:02:38,209 --> 00:02:42,202 कुछ समय बाद ही ऐक डैनियल पीटर नामित स्विस चॉकलेटर 47 00:02:42,202 --> 00:02:44,701 ने दूध के पाउडर को मिश्रण में मिलाया, 48 00:02:44,701 --> 00:02:47,790 और दूध की चॉकलेट का आविष्कार किया। 49 00:02:47,790 --> 00:02:51,389 20वीं शताब्दी में चॉकलेट एक विशिष्ट विलास खाद्य सामग्री नहीं रही 50 00:02:51,389 --> 00:02:53,851 बल्कि आम लोगों कके लिए एक ज्योनार बन गया 51 00:02:53,851 --> 00:02:58,114 भारी मांग की वजह से कोको की अधिक खेती आवश्यक बन गयी 52 00:02:58,114 --> 00:03:00,815 जो केवल भूमध्य रेखा के पास ही विकसित हो सकता है 53 00:03:00,815 --> 00:03:03,731 अब, अफ्रीकी गुलामों को 54 00:03:03,731 --> 00:03:06,021 दक्षिण अमेरिकी कोको बागानों में भेजने के बजाय 55 00:03:06,021 --> 00:03:09,151 कोको का उत्पादन खुद पश्चिम अफ्रीका में स्थानांतरित हो गया 56 00:03:09,151 --> 00:03:14,701 2015 तक दुनिया में कोको के उत्पादन का दो-पांचवां हिस्सा कोटे डी आइवर हीआपूर्त कर रहे थे 57 00:03:14,701 --> 00:03:16,744 फिर भी उद्योग के विकास के साथ 58 00:03:16,744 --> 00:03:19,977 मानव अधिकारों की भयानक उपेक्षा हुई है 59 00:03:19,977 --> 00:03:22,230 पश्चिम अफ्रीका के कई बाग़ान 60 00:03:22,230 --> 00:03:24,260 जो पश्चिमी कंपनियों को कोको सप्लाई करते हैं 61 00:03:24,260 --> 00:03:26,731 गुलामों और बाल मजदूरों को नियोजित करते हैं 62 00:03:26,731 --> 00:03:31,942 जिससे अनुमान के मुताबिक 2 लाख से अधिक बच्चे प्रभावित होते हैं 63 00:03:31,942 --> 00:03:33,951 यह एक जटिल समस्या बन गयी है 64 00:03:33,951 --> 00:03:38,981 प्रमुख चॉकलेट कंपनियों से अफ्रीकी देशों के साथ भागीदारी करने के प्रयासों के बावजूद 65 00:03:38,981 --> 00:03:42,901 बाल श्रम व आश्रित श्रम की प्रथाएँ आज भी क़ायम हैं। 66 00:03:42,901 --> 00:03:47,792 आज, चॉकलेट ने आधुनिक संस्कृति के अनुष्ठानों में खुद को स्थापित किया है 67 00:03:47,792 --> 00:03:51,442 देशी संस्कृतियों के साथ अपने औपनिवेशिक सहयोग के कारण, 68 00:03:51,442 --> 00:03:53,892 विज्ञापन की शक्ति के साथ 69 00:03:53,892 --> 00:03:57,113 चॉकलेट ने कामुक की छवि बरकरार रखी है, 70 00:03:57,113 --> 00:03:58,212 पतनो-मुख, 71 00:03:58,212 --> 00:03:59,663 एवं निषिद्ध। 72 00:03:59,663 --> 00:04:03,471 इसके आकर्षक और अक्सर क्रूर इतिहास के बारे में अधिक जानने पर 73 00:04:03,471 --> 00:04:05,562 और साथ ही इसका मौजूदा उत्पादन 74 00:04:05,562 --> 00:04:08,642 हमें इन संस्थाओं के प्रारंभ के बारे में पता चलता है 75 00:04:08,642 --> 00:04:11,052 और यह कि वह वे क्या छिपाते हैं 76 00:04:11,052 --> 00:04:13,912 तो जैसे ही आप अपनी चॉकलेट की अगली बार खोलें 77 00:04:13,974 --> 00:04:18,874 एक क्षण के लिय विचार करें कि चॉकलेट के बारे में सब कुछ मीठा नही है।