हैलो, हम यहाँ है डैनियल लेविन के साथ, और उसने सबको दिखाया उनकी और उनकी टीम की रचना पैलेट कहते है और वह बहुत अधिक रोमाचंक प्रवेशो मे से एक था यहाँ हैकडे पुरूस्कार समारोह में तो, अगर आप कृपया हमें बता सकते हैं थोड़ा सा जो आपने आज दिखाया है? बिल्कुल। तो, यह पैलेट है यह पैलेट की सिर्फ तस्वीर है। पैलेट एक जीभ कंम्पयूटर इंटरफेेस है। यह मुहँ रक्षक की तरह फिट जाता है और आपकी जीभ के इस्तेमाल से अपने आस पास की तकनीकों को नियत्रित करता है जीभ को ट्रेक करने हेतू पैलेट अवरक्त प्रयोग करेगा तो आपको धक्का नही देना अपने मुहँ के ऊपर की तरफ पैलेट के पीछे वास्तविक विचार यह था कि सहायक तकनिकी की रचना करना जो की विवेकपूर्ण है और दिखता भी नही है और आपकी पहचान को खोने नही देता इसलिये, यहाँ बहुत अलग-अलग तकनीक मौजूद है आज। यहाँ एक आई गैज़ है पर आपके पास सामने एक कैमरा होना चाहिए और उसका ध्वनी आदेश जिसमे कोई गोपनीयता नही है तो, पैलेट बनाने के पीछे विचार था एक यंत्र की रचना जो ना दिखे और जिसे आप बिना किसी के क़ाबू कर सके जानते हुए कि आपके पास यह है तो, मैरे पास इसके लिए फ़नी लाईन है एक तरह से आपकी जीभ के साथ टेलिकिनेज़ीस है बल्की यह एक तरीके की शुरूआत है इस दिशा में, इसआशा के साथ कि यह दिशा सही है और हम त्तपरता से काम करते रहेगें इस उम्मीद के साथ इस तरह से जुड़ जायेगा कि महसूस भी नही होगा और दिखेगा भी नही कि कोई भी, खासकर वो लोग जो इसका इस्तेमाल करते है, जिन्हे टेट्राप्लाजिया है वो बातचीत कर पायेगें आस-पास की तकनीक के साथ, बिना किसी के ध्यान दिये और अधिक आज़ादी और किसी भी प्रकार की बाधा के बिना पहचान (साक्षातकर्ता) कमाल । क्या आपने देखा लोगो को.....उनका क्या अनुभव है जों इसे इस्तेमाल कर रहे है? तो अभी से, यह सही ढ़ग से काम कर रहा है यह चकित करने वाला आरमदायक है यह देखने मे थोड़ा बड़ा है, लेकिन जब मुहँ मे फिट करते है। यह बहुत आरामदायक है, और आप अच्छे से इस्तेमाल कर सकते है। मै उस पल के बारे मे सोचता हूँ, लोग बहुत खुश थे इस विचार से की ये क्या कर सकता है और कैसे बना। अभी से, हम इस सैम्पल को प्रयोग सकते है। (साक्षातकर्ता) बहुत अच्छे। आपको और आपकी टीम को इससे क्या प्रेरणा मिली, आपने कैसे किया? सबसे पहले, मेरी टीम में हम सब अच्छे दोस्त है, और हम इस बात का ध्यान रखते है कि संसार में कुछ अच्छा किया जाए, और फ़िर, यहाँ है कुछ, तरह के, पिछे रह गये लोग। मै बहुत जिमनास्टिक करता हूँ, और आप जानते है कि बहुत बार चोट लग जाती है, और आपकी तारीफ होती है कि आप कर पाये और बहुत कुछ..... आपकी तारीफ़ होती है जो आप कर पाए जो आप करना चाहते थे। जैसे, आप अपने हाथ ऊपर उठाने योग्य है और चलते है...और मै सोचता हूँ कि ये आपके भाव है जिनके माध्यम से आप कर पाते है, जैसे, आप जानते है हम सबमे इसे रचने की योग्यता है और हम सबमे ये आगे बढ़ने का साधन है सब स्थानो पर और सब विषयो में सयोंग से हमे यह जानने की जरूरत नही है हमे सिर्फ अपनी कोशिश करनी चाहिये कुछ बनाने की कोशिश जिसकी हमे चाहिए जिससे हम जीवन का अनुभव करे अपनी शर्तो पर (साक्षातकर्ता) तो फिर, भविष्य मे आप इसे कहाँ ले जाने की उम्मीद करते है? हमने तो एक खुले मंच की रचना की है, इसलिए हम इस आविष्कार इंटरनेट पर डाल देंगें तो कोई भी इसका खाका ले सकता है और पैलेट बना सकता है। अगर चाहे तो... यह कल्पना है जो हम चाहते थे ऐसे समुदाय के लिए रचना करना जो इसका इस्तेमाल करे और इसे समझ सके...सिर्फ हम नही कर रहे तकनीक बनाने के लिए, और लोग जो तकनीको की उन्नती करे इसकी सीमाओ को बढाये उसकी जो ये बना है वास्तव मे बनाये इस तरह की तकनीक पर जो तकनीक महसूस ना हो जो हमे जीने मे मदद कर सके ज्यादा आज़ादी से विश्व मे (साक्षातकर्ता) आश्चर्यजनक। धन्यवाद बताने के लिए, हम आशा करते है तुम रचते रहोगे और अपनी रचना सबको दिखाओे कोई मुश्किल नही (साक्षातकर्ता) सही है धन्यवाद। (साक्षातकर्ता) ध्यान रखना