Return to Video

सीडीसी किस तरह कोविड 19 वैक्सीन की सलाह दे रही है

  • 0:01 - 0:03
    हाय, मैं डॉ अमान्डा कोहेन हूँ।
  • 0:03 - 0:05
    मैं फ़िज़ीशियन और
    मेडिकल ऑफिसर हूँ
  • 0:05 - 0:10
    सी डी सी के नैशनल सेंटर फॉर इम्यूनाईज़ेशन
    और रेस्पिरैटोरी डिसिजेस में
  • 0:10 - 0:14
    और अभी एडवाइज़री कमेटी ऑन
    इम्यूनाइज़ेशन प्रैक्टिसेज़ - ऐसीआईपी
  • 0:14 - 0:18
    में बतौर एक्सिक्यूटिव
    सेक्रेटरी काम कर रही हूँ।
  • 0:19 - 0:21
    मैं बताना चाहूंगी कि,
    कैसे देश में
  • 0:21 - 0:24
    वैक्सीन इस्तेमाल
    को लेकर विशेषज्ञों का समर्पित ग्रुप
  • 0:24 - 0:28
    सुझाव विकसित करता है,
    और सी डी सी को सलाह देता है।
  • 0:29 - 0:34
    ऐ सी आई पी साक्ष्य और विज्ञान आधारित
    अनुशंसाएँ करने के लिए समर्पित है
  • 0:34 - 0:37
    टीके से रोकी जा सकने वाली बीमारियों
    को रोकने और नियंत्रित करने के लिए,
  • 0:37 - 0:39
    कोविड-१९ की तरह।
  • 0:39 - 0:42
    वो जीवन बचाने के इरादे से प्रेरित हैं,
  • 0:42 - 0:44
    राजनीतिक प्रभाव से परे है
    और पारदर्शिता के लिए
  • 0:44 - 0:49
    अपनी सभी बैठकें
    सार्वजनिक रूप से करते है,
  • 0:49 - 0:52
    और उन्हें ऑनलाइन उपलब्ध
    कराते है।
  • 0:52 - 0:55
    इस कमेटी में १५ वोटिंग सदस्य
    होते हैं,
  • 0:55 - 1:00
    जो यूनाइटेड स्टेट्स के चुने हुए मेडिकल
    और पब्लिक हैल्थ के विशेषज्ञ होते हैं,
  • 1:00 - 1:03
    साथ ही एक सदस्य,
    आम जनता से होता है।
  • 1:04 - 1:09
    यह लोग वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभावशीलता
    से जुड़ी जानकारीऔर क्लिनिकल ट्रायल के
  • 1:09 - 1:12
    नतीजों की समीक्षा करते हैं,
    फिर वोट करते हैं,
  • 1:12 - 1:15
    कि वैक्सीन्स यूनाइटेड स्टेट्स
    में इस्तेमाल करना है या नहीं।
  • 1:15 - 1:17
    कमेटी में नॉन वोटिंग
    सदस्य भी होते हैं,
  • 1:17 - 1:21
    जैसे अमेरीकन नर्सेज़ असोसियेशन,
    के सदस्य,
  • 1:21 - 1:25
    अमेरीकन मेडिकल असोसियेशन,
    अमेरीकन अकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स,
  • 1:25 - 1:28
    और अमेरीकन कॉलेज ऑफ
    फ़िज़ीशियनस के प्रतिनिधि।
  • 1:28 - 1:31
    कमेटी में इन लोगों का होना
    बहुत ज़रूरी है क्योंकि,
  • 1:31 - 1:34
    यह लोग नज़रिया देते है
    डॉक्टर्स, नर्सेज़,
  • 1:34 - 1:36
    और दूसरे ऐसे
    हैल्थकेयर प्रोवाईडर्स का,
  • 1:36 - 1:40
    जो सीडीसी के वैक्सीन सुझाव को मानते
    और अमल में लाते हैं।
  • 1:41 - 1:45
    बहुत प्रयास किया गया है कोविड-१९ की
    वैक्सीन को तेज़ी से
  • 1:45 - 1:47
    विकसित करने, अध्ययन और अधिकृत करने को,
  • 1:48 - 1:50
    ताकि सामने आई इस महामारी
    से बचाव किया जा सके।
  • 1:51 - 1:53
    हम समझ सकते हैं कि आप
    बहुत चिंतित होंगे
  • 1:53 - 1:56
    कोविड-१९ वैक्सीन की
    सुरक्षा को लेकर,
  • 1:56 - 1:58
    क्योंकि इसे बहुत ही जल्दी
    विकसित किया गया है।
  • 1:59 - 2:01
    लेकिन इस तेज़ रफ्तार के बावजूद,
  • 2:01 - 2:05
    कोविड-१९ वैक्सीन को कठिन
    जांच प्रक्रिया से गुज़रना पड़ा,
  • 2:05 - 2:07
    अन्य सभी वैक्सीन्स के समान,
  • 2:07 - 2:10
    इस से पहले कि कमेटी इनके
    पक्ष में अपना सुझाव दे।
  • 2:11 - 2:14
    वैक्सीन सुरक्षा हमेशा उच्च
    प्राथमिकता होती है,
  • 2:14 - 2:17
    और कोविड-१९ वैक्सीन भी कोई अपवाद नहीं है।
  • 2:18 - 2:20
    महामारी की शुरुआत से ही,
  • 2:20 - 2:22
    एआइसीपी की कई बैठकें हुईं,
  • 2:22 - 2:25
    कोविस-१९ वैक्सीन से
    अवगत रहने के लिए,
  • 2:25 - 2:28
    जब भी कोई कोविड-१९ वैक्सीन
    इस्तेमाल होने के लिए
  • 2:28 - 2:31
    यूनाइटेड स्टेट्स में अधिकृत
    या अनुमोदित होती है,
  • 2:31 - 2:33
    तो एआइसीपी वैक्सीन निर्माताओं के
  • 2:35 - 2:39
    कड़े अध्ययनों से प्राप्त आंकड़ों की
    समीक्षा के लिए जल्दी बैठक करेगी
  • 2:39 - 2:42
    दिखाने को कि हर वैक्सीन सुरक्षा
    और प्रभावशीलता के मानकों पर खरी उतरती है।
  • 2:43 - 2:45
    बहस और पब्लिक कमेंट के बाद,
  • 2:45 - 2:49
    कमेटी यह तय करने को वोट देगी कि
    वैक्सीन के पक्ष में सुझाव देना है या नहीं,
  • 2:49 - 2:51
    और हाँ होने पर, इसे किसे देना है।
  • 2:52 - 2:55
    एआइसीपी इस प्रक्रिया को सारी
    वैक्सीन्स के लिए इस्तेमाल करती है।
  • 2:56 - 3:00
    वही प्रक्रिया जिसके ज़रिए
    सुरक्षित और सफल वैक्सीन मिलती है
  • 3:00 - 3:02
    हमारे समुदायों की उन
    रोगों से रक्षा को
  • 3:02 - 3:06
    जिनके कारण हर साल हजारों
    लोगों की मौत हो जाया करती थी।
  • 3:07 - 3:08
    मैं उम्मीद करती हूँ
  • 3:08 - 3:10
    कि कोविड-१९ की सुरक्षित वैक्सीन से
  • 3:11 - 3:13
    हजारों और लोगों की जान बच सकेगी।
  • 3:14 - 3:19
    हालांकि, एक अकेले तरीक़े से
    कोविड-१९ महामारी रुक नहीं सकेगी।
  • 3:20 - 3:25
    फिलहाल, आपके लिए अच्छा होगा के
    आप एक कॉम्बीनेशन, कोविड-१९ वैक्सीन लें,
  • 3:26 - 3:27
    जब भी आपको इसे
    लगाने की सलाह दी जाए,
  • 3:27 - 3:31
    और साथ ही मास्क से आप
    अपने मुंह और नाक को ढकते रहें,
  • 3:31 - 3:35
    दूसरों से कम से कम ६ फीट की दूरी पर रहें,
    और अपने हाथ अक्सर धोते रहें।
  • 3:36 - 3:40
    इस महामारी को रोकने में कोविड-१९ वैक्सीन
    एक महत्वपूर्ण ज़रिया बनेगा।
  • 3:41 - 3:46
    और अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे
    CDC.gov/coronavirus।
Title:
सीडीसी किस तरह कोविड 19 वैक्सीन की सलाह दे रही है
Description:

इस महामारी को रोकने में कोविड 19 वैक्सीन की एक अहम भूमिका रहेगी। सीडीसी की डॉ कोहेन बताती हैं कि किस प्रकार,विशेषज्ञों का एक समूह,यानि ऐडवाईज़री कमेटी ऑन इम्यूनाईज़ेशन प्रैक्टिसेज़, हमारे देश में वैक्सीनस के इस्तेमाल के बारे में सुझावों को विकसित करके सीडीसी को सलाह देता है,और साथ ही कोविड 19 वैक्सीन पर सलाह देने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाता है।

जानिए किस प्रकार CDC -19 वैक्सीन के बारे में सलाह देता है :
https://www.cdc.gov/coronavirus/2019-ncov/vaccines/recommendations-process.html.
हमारी कमेंट नीति के अनुसार आप इस विडियो पर कमेंट कर सकते हैं :
http://www.cdc.gov/SocialMedia/Tools/CommentPolicy.html
इस विडियो को आप यहाँ भी देख सकते हैं
https://www.cdc.gov/vaccines/videos/low-res/acipdec2020/COVID-19-vaccine-recommendations.wmv

more » « less
Video Language:
English
Team:
Amplifying Voices
Project:
COVID-19 Pandemic
Duration:
03:48

Hindi subtitles

Revisions Compare revisions