Return to Video

The quiet power of introverts | BBC Ideas

  • 0:00 - 0:02
    [स्त्री वक्ता] मैं एक अंतर्मुखी हूं
  • 0:02 - 0:03
    और मुझे यह पसंद है।
  • 0:03 - 0:05
    और मैं अकेली नहीं हूं।
  • 0:05 - 0:07
    अंतर्मुखी लोग हर जगह हैं
  • 0:07 - 0:10
    और जीवन को शांत‍ि से जीने, और
  • 0:10 - 0:13
    एकांत में समय व्‍यतीत करने की
  • 0:13 - 0:15
    हमारी आवश्‍यकता कोई कमी नहीं है
  • 0:15 - 0:17
    बल्कि यह एक उपहार है।
  • 0:17 - 0:20
    पर एक अंर्तमुखी होकर यह समझना हमेशा
  • 0:21 - 0:23
    आसान नहीं होता कि आप कितने अद्भुत हैं
  • 0:23 - 0:25
    ऐसा लगता है जैसे संसार
  • 0:25 - 0:27
    बहिर्मुखी लोगों को पुरस्‍कृत करता है
  • 0:27 - 0:29
    जहां ऊंचा बोलने वाले को गलती से
  • 0:29 - 0:31
    आत्‍मविश्‍वासी व प्रसन्‍न समझ लिया जाता है
  • 0:31 - 0:33
    जहां सबके पास कहने के लिए कुछ है
  • 0:34 - 0:36
    पर कोई सुनता नहीं है
  • 0:36 - 0:39
    एक ओपन प्‍लान ऑफिस, मेलजोल की पार्टियों
  • 0:39 - 0:41
    और बड़े लोगों की दुनिया
  • 0:41 - 0:43
    जो मृदुभाषी हैं, वे बड़ी आसानी से
  • 0:43 - 0:45
    स्‍वयं को कटा हुआ महसूस करते हैं
  • 0:46 - 0:47
    जब मैं बच्ची थी तब मैं
  • 0:47 - 0:49
    पृष्‍ठभूमि में खो जाती थी
  • 0:49 - 0:51
    कई लोग सोचते थे कि
  • 0:51 - 0:52
    मेरे पास कहने को कुछ नहीं है
  • 0:52 - 0:54
    या मैं दूसरों को पसंद ही नहीं करती
  • 0:54 - 0:56
    लेकिन वह सच नहीं था।
  • 0:58 - 1:01
    लोग अक्सर सोचते हैं कि अंर्तमुखी लोग
  • 1:01 - 1:03
    संकोची या असामाजिक हैं,
  • 1:03 - 1:05
    लेकिन यह गलत धारणाएं हैं
  • 1:05 - 1:07
    हर क‍िसी की तरह अंर्तमुखी लोगों को भी
  • 1:07 - 1:09
    मिलना-जुलना मजेदार लग सकता है
  • 1:09 - 1:11
    लेक‍िन जहां पार्टियां बहिर्मुखी लोगों में
  • 1:12 - 1:14
    ऊर्जा भर देती है, वहीं कुछ समय बाद
  • 1:14 - 1:15
    अंर्तमुखी लोगों को सबसे दूर
  • 1:15 - 1:17
    स्‍वयं में फिर से ऊर्जा भरने की
  • 1:17 - 1:18
    आवश्‍यकता महसूस होती है
  • 1:19 - 1:21
    इसके पीछे एक वैज्ञानिक सिद्धांत है
  • 1:21 - 1:23
    हमारे मस्तिष्‍क में दो महत्‍वपूर्ण रसायन
  • 1:23 - 1:24
    पाये जाते हैं
  • 1:24 - 1:26
    डोपामीन और एसिटाइलकोलाइन
  • 1:27 - 1:29
    डोपामीन ऊर्जा पैदा करता है जब हम जोखि़म
  • 1:29 - 1:31
    उ‍ठाते हैं या नये लोगों से म‍िलते हैं
  • 1:31 - 1:33
    और बर्हिमुखी लोगों को इससे
  • 1:33 - 1:34
    अच्‍छा महसूस होता है
  • 1:34 - 1:36
    पर अंर्तमुखी लोग डोपामीन के प्रति
  • 1:37 - 1:39
    अधि‍क संवेदनशील होते हैं
  • 1:39 - 1:41
    और जल्‍द ही अधिक उत्‍तेजित हो जाते हैं
  • 1:41 - 1:43
    इसलिए हमें धीरे धीरे सुलगने की
  • 1:43 - 1:45
    अनुभूति अच्‍छी लगती है जब हमारा मस्तिष्‍क
  • 1:45 - 1:48
    एसिटाइलकोलाइन प्रवाहित करता है
  • 1:49 - 1:51
    यह तब होता है जब हम एकाग्र होते हैं,
  • 1:51 - 1:53
    पढ़ते हैं या अपना मन केंद्रित करते हैं
  • 1:53 - 1:54
    यह हम अंर्तमुखी लोगों को
  • 1:54 - 1:57
    तनावमुक्‍त, सचेत और संतुष्‍ट बनाता है
  • 1:57 - 1:59
    पर बर्हिमुखी लोगों में
  • 1:59 - 2:01
    यह कम ही सक्रिय होता है
  • 2:02 - 2:04
    ब‍िल्‍कुल जैसे यह एक विसर्पी पैमाना है
  • 2:05 - 2:08
    आप एक ओर या दूसरी ओर या जरा जरा दोनों ओर
  • 2:08 - 2:10
    झुक सकते हैं जिन्‍हें उभयमुखी कहते हैं
  • 2:10 - 2:13
    अब मैं स्‍वयं को बेहतर ढंग से समझ सकती हूं
  • 2:13 - 2:15
    मैं जैसी हूं उसके लिए
  • 2:15 - 2:17
    तहे दिल से शुक्रगुजार हूं
  • 2:18 - 2:20
    छोटे वार्तालाप से खालीपन भरने के बजाय
  • 2:20 - 2:22
    मैं धैर्यपूर्वक सुनती हूं और
  • 2:22 - 2:24
    अपनी बात का महत्‍व रखती हूँ
  • 2:25 - 2:27
    मेरे कम मित्र हैं किंतु
  • 2:27 - 2:29
    हमारा संबंध गहरा है
  • 2:29 - 2:32
    मुझे अकेले समय व्‍यतीत करना पसंद है
  • 2:32 - 2:34
    एक लंबे दिन की हलचल यहां आकर थम जाती है
  • 2:34 - 2:37
    मैं अपने विचारों को प्रकट कर सकती हूं
  • 2:37 - 2:38
    सुन सकती हूं
  • 2:38 - 2:40
    और अंतत: स्‍वयं से पुन: जुड़ सकतीी हूं
  • 2:42 - 2:44
    तभी जाकर मैं संसार से अपनी भावनाएं
  • 2:44 - 2:46
    साझा करने के लिए उद्यत होतीी हूं
  • 2:47 - 2:49
    मैंने हमारे कोलाहल युक्‍त संसार में
  • 2:49 - 2:51
    सुकून ढूंढने की रणनीतियां सीख ली हैं
  • 2:51 - 2:53
    संगीत से शांत‍ि के बुलबुले बनाने से लेकर
  • 2:53 - 2:55
    दोपहर के खाने के समय बचकर
  • 2:55 - 2:57
    एक शांत उद्यान में जाने तक
  • 2:59 - 3:00
    मुझे संसार का
  • 3:00 - 3:02
    तीव्रता और हलचल युक्‍त सौंदर्य पसंद है
  • 3:04 - 3:06
    पर शांत जगहों पर ही मुझे
  • 3:06 - 3:08
    सचमुच घर में होने का एहसास होता है
  • 3:08 - 3:10
    यदि अंर्तमुखता को समाज में
  • 3:10 - 3:12
    अधिक महत्‍व मि‍ले तो
  • 3:12 - 3:14
    यह हमारे सामूहिक भविष्‍य में
  • 3:14 - 3:16
    बड़ा परिवर्तन ला सकती है
  • 3:17 - 3:19
    अंर्तमुखी लोगों के अद्वितीय गुण
  • 3:21 - 3:23
    वास्‍तव में एक गहरी शांत शक्ति हैं
  • 3:25 - 3:27
    जैसा कि गांधी ने कहा क‍ि व‍िनम्र तरीके से
  • 3:27 - 3:29
    आप संसार को हिला सकते हो
  • 3:34 - 3:35
    [पुरुष वक्‍ता] देखने के लिए धन्‍यवाद
  • 3:35 - 3:37
    सदस्‍यता लेना न भूलें
  • 3:37 - 3:39
    और नए दृश्‍यालेख की सूचना के लिए
  • 3:39 - 3:40
    घंटी पर क्‍लिक करें
  • 3:40 - 3:41
    जल्‍द फिर मिलेंगे
Title:
The quiet power of introverts | BBC Ideas
Description:

more » « less
Video Language:
English
Team:
Captions Requested
Duration:
03:43

Hindi subtitles

Revisions Compare revisions