Return to Video

मिशिगन में मतदान कैसे करें - 2020

  • 0:04 - 0:06
    नमस्ते मिशिगन,
    समय आ रहा है - मतदान करने का!
  • 0:06 - 0:07
    आपको पहले अपना पंजीयन कराना होगा।
  • 0:07 - 0:09
    और यदि आप सुनिश्चित नहीं हैं कि
    आप पहले से पंजीकृत हैं या नहीं,
  • 0:09 - 0:12
    तो नीचे विवरण में एक लिंक दी गई है
    जिस पर आप अभी जा सकते हैं।
  • 0:12 - 0:16
    यदि आप पंजीकृत नहीं हैं, या आप पिछले निर्वाचन के
    बाद से स्थान बदला है या अपना नाम बदला है
  • 0:16 - 0:19
    और आप अपना पंजीयन अपडेट कराना चाहते हैं,
    तो आप ऐसा कुछ तरीकों से कर सकते हैं।
  • 0:19 - 0:21
    यदि आपके पास एक मिशिगन का ड्राइवर लाइसेंस है,
    तो आप विवरण में दी गई लिंक पर जा सकते हैं
  • 0:21 - 0:23
    यदि आपके पास कोई लाइसेंस नहीं है,
    मतलब आप दूसरे राज्य के विद्यार्थी हैं
  • 0:23 - 0:26
    या आप ड्राइव नहीं करते हैं, लेकिन
    आप फिर भी पंजीयन करवा सकते हैं।
  • 0:26 - 0:28
    आपको केवल नीचे विवरण में दिये गए
    फ़ॉर्म का प्रिंटआउट लेना होगा,
  • 0:28 - 0:30
    और अभी ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते हैं।
  • 0:30 - 0:32
    इसे भरना होगा और इसे अपने शहर के
    क्लर्क के कार्यालय में भेजना होगा।
  • 0:32 - 0:34
    नीचे विवरण में उनके सभी पतों के
    लिंक भी दिये गए हैं।
  • 0:34 - 0:38
    आप किसी भी तरह से पंजीयन करवाएं, आपके
    फ़ॉर्म को भेजने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर है।
  • 0:38 - 0:40
    यदि आपको वह समय-सीमा चूक जाते हैं,
    तो आप अभी भी
  • 0:40 - 0:43
    निर्वाचन के दिन से पहले
    फ़ॉर्म को भरकर और इसे अपने शहर के
  • 0:43 - 0:44
    क्लर्क में जाकर इसे हाथोंहाथ
    जमा कर सकते हैं।
  • 0:44 - 0:47
    जब आपका पंजीयन हो जाता है, तो कुछ अलग-
    अलग तरीके हैं जिनसे आप मतदान कर सकते हैं।
  • 0:47 - 0:48
    यदि आप आराम से अपने घर पर बैठै हुए
    मतदान करना चाहते हैं तो आप
  • 0:48 - 0:50
    डाक द्वारा अनुपस्थित वोट देने का
    अनुरोध कर सकते हैं।
  • 0:50 - 0:53
    आप ऑनलाइन या डाक द्वारा
    आवेदन का उपयोग कर सकते हैं।
  • 0:53 - 0:54
    नीचे विवरण में दोनों के ही लिंक दिये गए हैं।
  • 0:54 - 0:56
    अनुपस्थित मतदान का अनुरोध करने के लिए
    आपके पास 30 अक्टूबर तक का समय है,
  • 0:56 - 0:58
    लेकिन आप जितनी जल्दी इसे करेंगे,
    आपको अपनी डाक में
  • 0:58 - 1:00
    मतपत्र मिलने का उतना ही समय मिलेगा।
  • 1:00 - 1:02
    इसे अपने सुविधानुसार समय से भरें,
    और 3 नवंबर से पहले इसे वापस भेजें।
  • 1:02 - 1:05
    आप अपने सामान्य व्यावसायिक घंटों के दौरान
    17 सितंबर से 2 नवंबर तक
  • 1:05 - 1:09
    अपने काउन्टी निर्वाचन कार्यालय में
    व्यक्तिगत रूप से भी मतदान कर सकते हैं।
  • 1:09 - 1:11
    कुछ कार्यालय अतिरिक्त सप्ताहांत और
    शाम के घंटों के लिए खुले रहते हैं,
  • 1:11 - 1:13
    इसीलिए यह जानने के लिए नीचे दी गई
    लिंक देखें कि आप अपने काउन्टी में
  • 1:13 - 1:14
    कब और कहां मतदान कर सकते हैं।
  • 1:14 - 1:17
    यदि आप 3 नवंबर को निर्वाचन के दिन
    मतदान करना चाहते हैं, तो आप
  • 1:17 - 1:19
    उसी वेबसाइट का उपयोग करेंगे जिसका
    उपयोग आपने अपने पंजीयन की जांच
  • 1:19 - 1:20
    करने के लिए किया था, और जान सकते हैं
    कि मतदान करने के लिए कहां जाना है।
  • 1:20 - 1:23
    निर्वाचन स्थल 7am से 8pm तक खुले रहते हैं
    और आपको एक फ़ोटो आईडी दिखानी होगी।
  • 1:23 - 1:26
    ड्राइवर लाइसेंस, स्टेट आईडी, स्टूडेन्ट आईडी,
  • 1:26 - 1:28
    पासपोर्ट, मिलिट्री या ट्राइबल आईडी,
    ये सभी स्वीकार्य हैं।
  • 1:28 - 1:31
    आप एक नमूना मतपत्र को देखने के लिए
    नीचे विवरण में दी गई लिंक पर भी जा सकते हैं,
  • 1:31 - 1:34
    जो आपको बताता है कि आप इस वर्ष के
    निर्वाचनों में मतदान कर सकते हैं।
  • 1:34 - 1:35
    आपको मतपत्र पर हर एक चीज़ के लिए
    मतदान नहीं करना है।
  • 1:35 - 1:37
    यदि आप चाहते हैं तो आप
    चीजों को खाली भी छोड़ सकते हैं।
  • 1:37 - 1:39
    लेकिन आपका स्थानीय निर्वाचन
    बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है,
  • 1:39 - 1:41
    इसलिए समय से पहले यह देखना अच्छा होगा
    कि वहां कौन-सी चीज़ें दी गई हैं।
  • 1:41 - 1:43
    आप एक स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं या इसे
    प्रिंट कर सकते हैं और इसे अपने साथ
  • 1:43 - 1:46
    निर्वाचन-स्थलों में ला सकते हैं ताकि आप
    याद रखें
  • 1:46 - 1:48
    आपके जाने से पहले, यदि आप
    इस वर्ष मतदान करने जा रहे हैं
  • 1:48 - 1:50
    तो अच्छा यही होगा कि अभी से
    मतदान करने की योजना बनाएं।
  • 1:50 - 1:52
    किस दिन पंजीयन करवाने वाले हैं और
    मतदान करने क्या आप
  • 1:52 - 1:54
    व्यक्तिगत रूप से जाएंगे या
    अनुपस्थित मतदान करेंगे।
  • 1:54 - 1:56
    आप किस तरह की आईडी का उपयोग
    करने वाले हैं, और यह कहां रखी है,
  • 1:56 - 1:59
    यहां तक ​​कि आप किस समय मतदान
    करने जा रहे हैं और आप वहां कैसे पहुंचेंगे।
  • 1:59 - 2:01
    इसे लिखकर रखें, इसे अपनी नोट्स ऐप में डालें,
    इसे एक मित्र को टेक्स्ट करें,
  • 2:01 - 2:02
    कुल मिलाकर एक योजना बनाएं।
  • 2:02 - 2:06
    ताकि अप्रत्याशित रूप से 3 नवंबर को आपका
    मतदान दर्ज होने से आपको कोई रोक न सके।
  • 2:06 - 2:07
    आपके पंजीयन और मतदान स्थल
    की जांच करने के लिए
  • 2:07 - 2:09
    सभी लिंक नीचे विवरण में दिये गए हैं।
  • 2:09 - 2:10
    एक मतदाता होने के लिए आपका धन्यवाद।
  • 2:10 - 2:13
    How to Vote in Every State
    को Complexly द्वारा
  • 2:13 - 2:14
    MediaWise Voter Project के
    साथ साझेदारी में निर्मित किया गया है,
  • 2:14 - 2:18
    जिसका नेतृत्व The Poynter Institute
    करता है और Facebook द्वारा समर्थित है।
Title:
मिशिगन में मतदान कैसे करें - 2020
Description:

कोविड-19 मतदान अपडेट : प्राथमिक और आम निर्वाचनों के लिए सभी पंजीकृत मतदाताओं को अनुपस्थित मतदान आवेदन भेजे गए थे। सभी पंजीकृत मतदाता डाक द्वारा अनुपस्थित मतदान के साथ मतदान करने के लिए पात्र हैं। निर्वाचन दिवस से पहले और मतगणना के लिए मतपत्रों की समय-सीमा को मतदान के करीब दो सप्ताह बाद 17 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है।

[21 सितंबर, 2020 को अपडेट किया गया]

***

अपनी पंजीकरण स्थिति जांचें : https://mvic.sos.state.mi.us/

डाक द्वारा रजिस्टर करें : https://www.michigan.gov/documents/MIVoterRegistration_97046_7.pdf

ऑनलाइन पंजीकरण करें : https://mvic.sos.state.mi.us/
और साइडबार पर वोट करने के लिए Register पर क्लिक करें

अनुपस्थित मतपत्र का अनुरोध करें : https://www.michigan.gov/documents/sos/AVApp_535884_7.pdf

अपने अनुपस्थित मतदान को ट्रैक करें : https://www.michigan.gov/sos/0,4670,7-127-5647_12539_29836-311826--,00.html

अपना मतदान स्थल खोजें : https://mvic.sos.state.mi.us/

अपना नमूना मतपत्र खोजें : https://mvic.sos.state.mi.us/

Campus Vote Project : https://www.campusvoteproject.org/stateguides/Michigan

MediaWise; Poynter Institute की एक गैर-लाभकारी, अपक्षपाती परियोजना है और Facebook द्वारा समर्थित है। Complexly एक MVP साझेदार है, जैसा कि Campus Vote Project और Students Learn, Students Vote हैं।

https://www.poynter.org/mediawise-voter-project-mvp/
https://www.campusvoteproject.org/
https://www.slsvcoalition.org/
http://www.complexly.com/

more » « less
Video Language:
English
Duration:
02:21

Hindi subtitles

Revisions