Return to Video

एक सफल फ्रीलांसर होने का रहस्य

  • 0:00 - 0:03
    मैं पैसे कमाने में बोहोत बुरी थी।
  • 0:03 - 0:05
    पहले, मैं एक जूनियर फाइनेंसियल प्लानर थी,
  • 0:05 - 0:08
    और लोगों के धन का प्रबंधन करना मेरा काम था
  • 0:08 - 0:11
    लेकिन मेरी तनख्वा इतनी कम थी की
    मैं काम पर साइकिल से जाने लगी।
  • 0:11 - 0:12
    पेट्रोल के पैसे बचाने के लिए,
  • 0:12 - 0:15
    और खाने के पैसे बचाने के लिए
    मैं खुद की सब्ज़िया उगाने लगी।
  • 0:15 - 0:17
    अब, मैं एक बही खाता की एजेंसी चलाती हूँ
  • 0:17 - 0:19
    जो विशेष रूप से रचनात्मक व्यापारों का
    काम करता है।
  • 0:19 - 0:22
    [TED: जिस तरह से हम काम करते हैं]
  • 0:22 - 0:24
    [Dropbox के सामर्थ से संभव]
  • 0:24 - 0:27
    यह एक पूर्व फाइनेंसियल प्लानर से आते हुए,
    अजीब लग सकता है,
  • 0:27 - 0:28
    लेकिन मैं पूँजीवाद की प्रशंसक नहीं हूँ।
  • 0:28 - 0:32
    लगभग सभी लोग जिनके साथ मैं काम करती हूँ,
    जानती हु और आदर-सत्कार करती हूँ,
  • 0:32 - 0:34
    एक कलाकार है, खुद के सहित।
  • 0:34 - 0:36
    इसलिए मुझे इस व्यवस्था के बारे में पता है,
  • 0:36 - 0:40
    स्वतन्त्र कर्यरतो और कलाकारों को
    अक्सर कम वेतन मिलता है।
  • 0:40 - 0:44
    उन्हें अक्सर लगता है की पैसो पे
    ध्यान देने पर रचनात्मकता भ्रष्ट हो जायेगी,
  • 0:44 - 0:47
    या उन्हें लगता है कि वे वैसे भी
    पैसे कमाने में अच्छे नहीं है।
  • 0:47 - 0:50
    लेकिन सच तो यह है कि हम इसमें अच्छे है,
  • 0:50 - 0:51
    और वास्तव में
    हमें बनना ही चाहिए
  • 0:51 - 0:53
    क्योंकि इस पर हमारी स्वतंत्रता दाव पर है:
  • 0:53 - 0:56
    बनाने और प्रभावित करने की स्वतंत्रता
  • 0:56 - 0:57
    और पैसो का उपयोग करने की ताकत
  • 0:57 - 1:02
    और वही शोषण को बदलना
    जो कलाकारों को शुरू से ही कंगाल बनाती है।
  • 1:02 - 1:04
    अब मुझे कोई कठिनाई का
    सामना नहीं करना पड़ता है,
  • 1:04 - 1:07
    एक फाइनेंसियल प्लानर होने के बाद,
    मैंने बहुत सीखा है,
  • 1:07 - 1:09
    और मुझे उस ज्ञान को सिर्फ बाटना था।
  • 1:09 - 1:11
    तो यह रहा जो मैंने सीखा और किया है।
  • 1:11 - 1:13
    पहला: आप क्या करते हैं
  • 1:13 - 1:14
    जब आपके प्रस्ताव की बात आती है
  • 1:14 - 1:17
    आपको यह प्रश्न का उत्तर देने के लिए
    सक्षम होना चाहिए:
  • 1:17 - 1:19
    कोई आपको आपके विरोधी की जगह
    काम पर क्यों रखेगा?
  • 1:19 - 1:23
    आपके ग्राहक भी इस प्रश्न का उत्तर नहीं दे
    सकते अगर आपके पास ही इसका जवाब नहीं है
  • 1:23 - 1:27
    मतलब, आप आपके वह काम के लिए ज़्यादा दाम
    नहीं ले सकते जो उसको विशेष बनाती है
  • 1:27 - 1:29
    कीमत सब कुछ अलग करता है
    और बोली बाकि को हटाता है
  • 1:29 - 1:32
    हो सकता है की जो आपको बाकी से अलग करता है
    वही आपका काम, वजह और तरीका हो
  • 1:33 - 1:36
    एक स्ट्रिंग क्वार्टेट जो व्यवस्थित करती है
    और हिप-हॉप मेडले बजता है
  • 1:36 - 1:39
    या एक ब्रांडिंग कंपनी जिसके पास
    बेबी बूमर्स को
  • 1:39 - 1:41
    टेक्नोलॉजी बेचनेकी एक अनोखा विपणन है।
  • 1:41 - 1:42
    या एक प्रोप और सेट डिजाइनर
  • 1:42 - 1:45
    जो क्राफ्टिंग के लिए जाना जाता है
    और मुर्तिया नाकस्ता है।
  • 1:45 - 1:47
    दूसरा: आप उसे किसके लिए करते हैं।
  • 1:47 - 1:50
    यह जानने के बाद की
    आप दुसरो से कैसे अलग है,
  • 1:50 - 1:52
    अपने आदर्श ग्राहक के लिए तैयार हो जाओ।
  • 1:52 - 1:55
    इसे काम करने के लिए,
    अपना ध्यान केंद्रित करे।
  • 1:55 - 1:58
    बिना ध्यान के, आप सबके लिए
    सबकुछ बनने की कोशिश करते है,
  • 1:58 - 2:00
    और अंत में, आप किसी के लिए कुछ नहीं रहते।
  • 2:00 - 2:03
    फिर,ऐसी भाषा का उपयोग करे
    जो आपके टारगेट कस्टमर को अपील करता हो।
  • 2:03 - 2:07
    विपणन सामग्री का प्रकार बनाएँ या जिस तरह
    का पोर्टफोलियो उन्हें आकर्षित करता है।
  • 2:07 - 2:10
    फिर आप वास्तविक जीवन में रहो
    और उनकी आभासी स्तान पर भी।
  • 2:10 - 2:12
    जैसे, यदि आप एक वीडियोग्राफर हो
  • 2:12 - 2:15
    और आपको मिशन संचालित कंपनी के
    साथ काम करना है
  • 2:15 - 2:17
    जो सूखी जगहों पर पानी लाता हो
  • 2:17 - 2:21
    एक वीडियो ट्रेलर बनाएं जो फ़िल्म की शक्ति
    लोगों को अभिनय करने के लिए
  • 2:21 - 2:22
    कैसे प्रेरित करता है दिखाता है।
  • 2:22 - 2:27
    तीसरा: जब पैसो की बात आती है,
    अपने निर्माण का असली मुल्य समझे।
  • 2:27 - 2:31
    आपको उस काम पे बिताए गए समय का ही
    मुआवजा नहीं मिल रहा।
  • 2:31 - 2:33
    बल्कि उसके लिए जो कुछ भी आपने सीखा
  • 2:33 - 2:36
    और सब कुछ जो आपने
    पिछले कुछ सालों में किया है
  • 2:36 - 2:38
    जिसने आपको इस काम के लिए श्रेष्ठ बनाया।
  • 2:38 - 2:39
    खुद को ऐसे प्रश्न पूछो:
  • 2:39 - 2:42
    आपका कार्य एक ग्राहक को
    कैसे प्रभावित करता है?
  • 2:42 - 2:45
    आपकी क्षमता बचत को कैसे पैदा करती है?
  • 2:45 - 2:47
    आपका ग्राहक कितना पैसा कमा लेता है
  • 2:47 - 2:50
    उस चीज़ से जो आपने उनको बनाने में मदद की?
  • 2:50 - 2:53
    उद्धरण के लिए, अगर आप यूट्यूब क्रिएटर्स
    के साथ काम करते हो
  • 2:53 - 2:56
    टी-शर्ट और डैड हैट्स का
    व्यापार करने के लिए
  • 2:56 - 2:59
    उन्हें बताओ कि अपने उनको कितने
    पैसे उत्पन करने में मदद कि।
  • 2:59 - 3:03
    या, यदि आपने एक विविधता
    और अंतर्भाव ट्रेनिंग प्रोग्राम
  • 3:03 - 3:04
    कॉर्पोरेशन के लिए बनाया है,
  • 3:04 - 3:08
    उन्हें बताओ कि उन्होंने कितना समय
    और पैसा बचाया, आपका प्रोडक्ट खरीदके,
  • 3:08 - 3:10
    अपनी खुद की प्रोडक्ट बनाने के बजाय।
  • 3:10 - 3:15
    चौथा: कीमत में टैक्सेज,
    ओवरहेड्स और मुनाफ़ा शामिल हो।
  • 3:15 - 3:18
    यदि आप अकेले काम करते हो
    या अपना व्यापर हो,
  • 3:18 - 3:20
    आपकी जिम्मेदारी मार्केटिंग,
  • 3:20 - 3:22
    हिसाब, टैक्सेज, कानून, बिमा,
  • 3:22 - 3:25
    ओवरहेड्स और मुनाफ़ा है
  • 3:25 - 3:26
    अगर आप कम कीमत रखते हो
  • 3:26 - 3:29
    आपने पहले ही अपने खिलाफ बार्गेन कर ली है।
  • 3:29 - 3:32
    और अगर कोई ग्राहक उस कीमत से कतराता है
  • 3:32 - 3:33
    माफ़ी मत मांगे।
  • 3:33 - 3:35
    सिर्फ कहो कि आप भी एक व्यापारी हो
  • 3:35 - 3:37
    और आप वह कम में नहीं कर सकते।
  • 3:37 - 3:39
    अपनी रचनात्मकता को दूषित करने की बजाय,
  • 3:39 - 3:43
    पैसा कमाने पे ज्यादा ध्यान देकर
    उसे बेहतर करे
  • 3:43 - 3:45
    जो आपको काम करने की स्वतंत्रता देता है।
  • 3:45 - 3:47
    क्योंकि जब आप उन ग्राहकों से
    काफी कमाते हो
  • 3:47 - 3:48
    जो आपके काम का मुल्ये समझते है
  • 3:48 - 3:51
    आपको उन ग्राहकों के साथ काम करके
    समझौता करने की जरूरत नहीं है
  • 3:51 - 3:52
    जो उसे नहीं समझते।
Title:
एक सफल फ्रीलांसर होने का रहस्य
Speaker:
पैको डे लियोन
Description:

अक्सर, फ्रीलांसरों को कहा जाता है कि उन्हें रचनात्मकता और पैसो के बीच चुनना होगा। वित्तीय सलाहकार पैको डे लियोन इस सोच पर बहस करते हैं - और इस पर व्यावहारिक सलाह देते हैं कि आप अपने आप को अलग कैसे कर सकते हैं और अपनी क्षमता के अनुसार कैसे कमाए।

more » « less
Video Language:
English
Team:
closed TED
Project:
TEDTalks
Duration:
03:52

Hindi subtitles

Revisions Compare revisions