1 00:00:00,000 --> 00:00:02,000 हमारे जींस को बदलने का एक तरीका है नए जींस बनाना, 2 00:00:02,000 --> 00:00:04,000 जैसा कि क्रैग वेंटर ने बहुत ही खूबसूरत तरीके से दिखाया है। 3 00:00:04,000 --> 00:00:07,000 दूसरा तरीका है अपनी जीवन शैली को बदलना। 4 00:00:07,000 --> 00:00:11,000 और अब हमें यह समझ में आ रहा है यह बदलाव इतने ताकतवर और सक्रिय हैं, 5 00:00:11,000 --> 00:00:14,000 कि आपको फायदा देखने के लिए काफी देर इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। 6 00:00:14,000 --> 00:00:19,000 जब आप स्वस्थ खाना खाते हैं, मानसिक दबाव को संभालते हैं और ज्यादा कसरत और प्यार करते हैं, 7 00:00:19,000 --> 00:00:21,000 तब आपके मस्तिष्क में ज्यादा खून और ऑक्सीजन जाती है। 8 00:00:21,000 --> 00:00:24,000 परन्तु इससे भी ज्यादा यह की आपका दिमाग पर्याप्त मात्रा में बड़ा हो जाता है। 9 00:00:24,000 --> 00:00:26,000 जो चीज़ें कुछ वर्ष पहले असंभव मानी जाती थी 10 00:00:26,000 --> 00:00:28,000 आज उनको नापा- तोला जा सकता है। 11 00:00:28,000 --> 00:00:31,000 यह रोबिन विल्लिंस ने खोजा था 12 00:00:31,000 --> 00:00:33,000 हम सब बाकी लोगों से कुछ साल पहले। 13 00:00:33,000 --> 00:00:35,000 तो अब, कुछ चीज़ें जो आप अपना सकते हैं 14 00:00:35,000 --> 00:00:38,000 अपने मस्तिष्क की कोशिकाओं को विकसित करने के लिए। 15 00:00:38,000 --> 00:00:40,000 कुछ मेरी मनपसंद चीज़ें, जैसे चोकलेट और चाय,ब्लूबेरी, 16 00:00:40,000 --> 00:00:44,000 शराब नियंत्रित मात्रा में, मानसिक दवाब पर नियंत्रण, 17 00:00:44,000 --> 00:00:46,000 और गांजा में पाए जाने वाले कन्नबिनोइद्स । 18 00:00:46,000 --> 00:00:48,000 मैं तो सिर्फ सन्देश वाहक हूँ। 19 00:00:49,000 --> 00:00:52,000 (हंसी ) 20 00:00:52,000 --> 00:00:55,000 हम किस बारे में बात कर रहे थे? 21 00:00:55,000 --> 00:00:57,000 (हंसी ) 22 00:00:57,000 --> 00:00:59,000 और वो चीज़ें जो मस्तिष्क विकास को बदतर कर सकती हैं, 23 00:00:59,000 --> 00:01:01,000 जो आपके मस्तिष्क की कोशिकाओं को नष्ट कर सकती हैं। 24 00:01:01,000 --> 00:01:04,000 प्रचलित संदेहास्पद, जैसे की संतृप्त हुई चर्बी और चीनी, 25 00:01:04,000 --> 00:01:08,000 तम्बाकू,अफीमयुक्त मादक द्रव्य,नशीले पदार्थ, अत्याधिक मात्रा में शराब और लगातार मानसिक दवाब। 26 00:01:08,000 --> 00:01:11,000 जब आप अपनी जीवनशैली बदलते हैं, तब आपकी त्वचा में ज्यादा खून जाता है, 27 00:01:11,000 --> 00:01:14,000 इसलिए आपको बुढ़ापा देर से आता है. आपकी त्वचा में कम झुर्रिया पड़ती हैं । 28 00:01:14,000 --> 00:01:16,000 आपके दिल में ज्यादा खून जाता है । 29 00:01:16,000 --> 00:01:18,000 हम ने यह प्रदर्शित किया है कि आप वास्तविकता में अपने दिल की बीमारी को ठीक कर सकते हैं । 30 00:01:18,000 --> 00:01:21,000 यह अवरोधित रक्तवाहिनियाँ जो आप ऊपर बायीं तरफ देख रहे हैं , 31 00:01:21,000 --> 00:01:23,000 केवल एक साल के बाद ही कम अवरोधित हो जाती हैं । 32 00:01:23,000 --> 00:01:25,000 और यह हृदय पेट स्कैन जो नीचे बायीं तरफ दिखाया गया है , 33 00:01:25,000 --> 00:01:27,000 नीले का तात्पर्य है कि यहाँ खून नहीं जाता है । 34 00:01:27,000 --> 00:01:30,000 एक साल बाद - नारंगी और सफ़ेद का तात्पर्य है कि यहाँ अधिकतम खून जाता है । 35 00:01:30,000 --> 00:01:33,000 हमने यह प्रदर्शित किया है कि आपके लिए यह संभव है कि आप 36 00:01:33,000 --> 00:01:35,000 आरंभिक प्रोस्टेट कैंसर और स्तन कैंसर के विकास को रोक भी सकते हैं और विपरीत दिशा में भी बदल सकते हैं , 37 00:01:35,000 --> 00:01:37,000 सिर्फ यह कुछ बदलाव अपनाने से । 38 00:01:37,000 --> 00:01:40,000 हमने यह भी पाया है कि in vitro (शरीर के बाहर-प्रयोगशाला में) अध्ययन में टयूमर का विकास रुक गया , 39 00:01:40,000 --> 00:01:42,000 समूह के 70 प्रतिशत लोगों मै जिन्होने इन परिवर्तनों लागू किया, 40 00:01:42,000 --> 00:01:45,000 जबकि तुलनात्मक समूह के सिर्फ नौ प्रतिशत लोगों में यह देखा गया । 41 00:01:45,000 --> 00:01:47,000 यह अंतर बहुत महत्वपूरण है। 42 00:01:47,000 --> 00:01:49,000 आपके यौन अंगों को भी ज्यादा खून जाता है , 43 00:01:49,000 --> 00:01:51,000 इसलिए आपकी जननक्षमता बढती है । 44 00:01:51,000 --> 00:01:53,000 एक सर्वाधिक प्रभावकारी धूम्रपान विरोधी विज्ञापन जो 45 00:01:53,000 --> 00:01:55,000 स्वास्थ्य सेवा विभाग ने बनाया था , 46 00:01:55,000 --> 00:01:57,000 यह दर्शाता था कि तम्बाकू जो आपकी रक्तवाहिनी को संकुचित कर देता है , 47 00:01:57,000 --> 00:01:59,000 जो आघात और दिल के दौरे का कारण बन सकता है, 48 00:01:59,000 --> 00:02:01,000 परन्तु यह नपुंसकता का कारण भी बन सकता है । 49 00:02:01,000 --> 00:02:03,000 जो लोग धुम्रपान करते है, उन मैं से पचास प्रतिशत लोग नपुंसक होते हैं । 50 00:02:03,000 --> 00:02:04,000 यह कितना कामोत्तेजक है ? 51 00:02:04,000 --> 00:02:06,000 अब हम एक अध्ययन भी प्रकाशित करने वाले हैं -- 52 00:02:06,000 --> 00:02:09,000 पहला अध्ययन जो यह प्रदर्शित करता है की आप प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित पुरुषों में जीन की अभिव्यक्ति बदल सकते हैं । 53 00:02:09,000 --> 00:02:11,000 इसे ताप मानचित्र कहते हैं -- 54 00:02:11,000 --> 00:02:14,000 और यह विभिन्न रंग -- और दाहिनी तरफ विभिन्न जीन हैं । 55 00:02:14,000 --> 00:02:17,000 और हमने यह पाया की 500 से ज्यादा जीन प्रशंसात्मक तरीके से बदल गए थे -- 56 00:02:17,000 --> 00:02:20,000 वस्तुतः , अच्छे जीन और बीमारी को रोकने वाले जीन उत्तेजित हो गए , 57 00:02:20,000 --> 00:02:24,000 बीमारी बढाने वाले जीन बंद हो गए । 58 00:02:24,000 --> 00:02:27,000 और इसलिए मैं सोचता हूँ की यह जांच परिणाम बहुत ताकतवर हैं, 59 00:02:27,000 --> 00:02:29,000 बहुत लोगों को नयी उम्मीद और नए विकल्प दे रहे हैं । 60 00:02:29,000 --> 00:02:34,000 और कम्पनियाँ जैसे नेविजेनिक्स और डीएनए दीरेक्ट और 23एंडमी, 61 00:02:34,000 --> 00:02:37,000 जो आपको आपकी आनुवंशिक रूपरेखा दे रहे हैं , 62 00:02:37,000 --> 00:02:40,000 कुछ लोगों को यह महसूस करवा रहे हैं ," हे भगवान, अच्छा तो मैं इस बारे मैं क्या कर सकता हूँ ?" 63 00:02:40,000 --> 00:02:43,000 देखिये, हमारे जीन (पित्रैक) हमारा भाग्य नहीं है, और अगर हम यह बदलाव करते हैं - 64 00:02:43,000 --> 00:02:45,000 यह एक प्रवृति हैं-- मगर यदि हम बहुत ज्यादा बदलाव करते हैं उस तुलना में 65 00:02:45,000 --> 00:02:47,000 जितना हम सामान्य तरह से करते हैं , 66 00:02:47,000 --> 00:02:50,000 हम वास्तविकता में अपने जीन (पित्रैक) की अभिव्यक्ति को बदल सकते हैं । 67 00:02:50,000 --> 00:02:51,000 धन्यवाद । 68 00:02:51,000 --> 00:02:53,000 (तालियाँ)