एक चीज जो कंप्यूटर करने मे अच्छे है वह है कमांड्स को दोहराना। इंसान के रूप में, अगर आपको एक ही काम लगातार करना पड़े तो आप बोर हो जाएंगे। लेकिन कंप्यूटर लाखों यहा तक की करोड़ों बार भी यही काम कर सकता है और बिना बोर हुए उस काम को बहुत ही अच्छे से पूरा कर सकता है। इसलिए उदाहरण के लिए अगर मैं ऐसा चाहता हूं की फेसबुक पर सभी को ईमेल के जरिए जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजना तो मुझे इन सारे ई-मेल्स को लिखने मे शायद एक शताब्दी से ज्यादा लग जाए लेकिन कुछ लाइनों के कोड के माध्यम से मै एक सिस्टम बना सकता हू जिसके जरिए फेसबुक पर सभी को जन्मदिन की शुभकामनाओं का एक ईमेल भेजा जा सके। तो लूप का यही काम है, इसलिए वह मूल्यवान है और यह कुछ ऐसा है जो कंप्यूटर काफी अच्छा कर सकता है। इस उदाहरण में आपका लक्ष्य पक्षी को स्थानांतरित करना होगा, जिससे सुवर को मारा जा सके। हम लोग इसमें रिपीट ब्लॉक उपयोग कर पाएंगे। ताकि, हम इसे बहुत आसानी से कर सकें। आप कम्प्युटर को पांच बार मूव फॉरवार्ड कमांड देकर भी इसे कर सकते हैं जिससे कि चिड़िया को सुवर के एक कदम करीब लाया जा सके। या आप एक बार ही कंप्यूटर को मूव फॉरवर्ड के लिए कह सकते हैं और उसी को 5 बार दोहराने के लिए कह सकते हैं, और वह यही करेगा। ऐसा करने के लिए आप अपने मुव फॉरवर्ड कमांड को ड्रग कीजिये और उसे रिपीट ब्लाक के अंदर डाल दीजिए। आप उसमें क्लिक कर सकते हैं, और बता सकते हैं कि आप कितनी बार ब्लॉक को दोहराना चाहेंगे यह बताने के लिए कि कितने कदम आगे बढ़ना है। और एक बात यह है की, आप जितना चाहे उतना कमांड रिपीट ब्लॉक के अंदर डाल सकते हैं। इस उदाहरण में, आप उसे आगे बढ़ने के लिए और बाय मुड़ने के लिए कहते हैं। जो यह 5 बार करेगा। ठीक है, अच्छे काम करें और मजे ले।