WEBVTT 00:00:00.733 --> 00:00:06.665 यहाँ से केवल एक मील दूर, एडिन्ब्रह के ओल्ड टाउन में, 00:00:06.689 --> 00:00:08.647 है पैनम्यूर हाउस। 00:00:09.775 --> 00:00:11.270 पैनम्यूर हाउस 00:00:11.294 --> 00:00:17.605 दुनिया के सबसे प्रसिद्ध स्कॉटिश अर्थशास्त्री 00:00:17.629 --> 00:00:18.779 ऐडम स्मिथ का घर था। 00:00:19.761 --> 00:00:25.169 उनके काम "दी वेल्थ ऑफ़ नेशन्स" में 00:00:25.193 --> 00:00:29.016 ऐडम स्मिथ ने अन्य चीज़ों के साथ कहा, 00:00:29.040 --> 00:00:32.017 की एक देश की धन-संपत्ति 00:00:32.041 --> 00:00:36.459 सिर्फ़ उसके सोने और चाँदी में नहीं है। 00:00:36.483 --> 00:00:42.236 वह एक देश का समस्त उत्पादन और व्यापार है। 00:00:42.260 --> 00:00:48.529 यह ही शायद उस चीज़ का सबसे पुराना वर्णन था जिसे आज हम 00:00:48.553 --> 00:00:52.363 सकल घरेलू उत्पाद, यानि जीडीपी कहते हैं। NOTE Paragraph 00:00:53.176 --> 00:00:56.278 अब, इतने सालों से, 00:00:56.302 --> 00:01:01.715 उस उत्पादन और व्यापार का माप, जीडीपी, 00:01:01.739 --> 00:01:04.680 इतना महत्गत्यावपूर्ण है, 00:01:04.704 --> 00:01:05.985 कि आज -- 00:01:06.009 --> 00:01:09.946 और मैं नहीं मानती कि यही ऐडम स्मिथ चाहते होंगे -- 00:01:09.970 --> 00:01:15.165 कि अब यह अक्सर एक देश की सम्पूर्ण सफलता का 00:01:15.189 --> 00:01:17.644 सबसे महत्त्वपूर्ण माप समझा जाता है। 00:01:18.242 --> 00:01:23.686 और मेरा तर्क है कि अब इसे बदलने का वक़्त आ गया है। NOTE Paragraph 00:01:24.853 --> 00:01:29.830 आप जानते हैं, जिसे हम अपने देश को मापने के लिए चुनते हैं, वह ज़रूरी है। 00:01:29.854 --> 00:01:34.345 यह ज़रूरी है, क्योंकि राजनैतिक फोकस उससे तय होता है, 00:01:34.369 --> 00:01:38.371 और सार्वजनिक गतिविधि भी। 00:01:38.395 --> 00:01:40.473 और इसलिए, 00:01:40.497 --> 00:01:47.013 मुझे लगता है कि एक देश की सफलता मापने के लिए जीडीपी की कमियाँ 00:01:47.037 --> 00:01:50.276 ज़ाहिर सी हैं। 00:01:50.300 --> 00:01:55.487 आप जानते हैं कि जीडीपी हमारे सारे काम का उत्पादन बताता है, 00:01:55.511 --> 00:01:58.937 लेकिन वह हमारे काम के स्वरूप के बारे में नहीं बताता, 00:01:58.961 --> 00:02:03.393 कि वह काम सुयोग्य है या नहीं। 00:02:03.417 --> 00:02:09.956 वह एक कीमत लगा देता है, जैसे कि गैरकानूनी ड्रग्स का सेवन करना, 00:02:09.980 --> 00:02:12.592 लेकिन अवैतनिक देख-भाल पर नहीं। 00:02:13.708 --> 00:02:18.398 वह इकॉनमी की प्रगति के लिए 00:02:18.422 --> 00:02:25.067 अल्पावधि वाले काम को मान देगा, चाहे वह हमारे ग्रह के लिए 00:02:25.091 --> 00:02:29.852 आगे जाके नुकसानदायक क्यों न हो। NOTE Paragraph 00:02:30.533 --> 00:02:34.225 और अगर हम पिछले दशक के 00:02:34.249 --> 00:02:37.657 राजनैतिक और आर्थिक उभार को, 00:02:37.681 --> 00:02:40.684 बढ़ती विषमता को सोचें, 00:02:40.708 --> 00:02:46.060 और अब हम आने वाली जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों को देखें, 00:02:46.084 --> 00:02:48.350 बढ़ता स्वचालन, 00:02:48.374 --> 00:02:51.663 बढ़ती उम्र वाली आबादी, 00:02:51.687 --> 00:02:58.687 फिर मैं सोचती हूँ कि एक सफल देश, समाज 00:02:58.711 --> 00:03:03.346 की परिभाषा क्या होनी चाहिए, जिसका तर्क सही मायने में हो, 00:03:03.370 --> 00:03:06.682 और वैसा ही रहे। NOTE Paragraph 00:03:07.253 --> 00:03:10.079 इसलिए, स्कॉटलैंड ने, 2018 में, 00:03:10.103 --> 00:03:14.984 एक नए नेटवर्क, वेलबींग इकॉनमी गवर्नमेन्ट्स ग्रुप 00:03:15.008 --> 00:03:20.912 बनाने का नेतृत्व लिया, 00:03:20.936 --> 00:03:23.216 और संस्थापक सदस्य देश 00:03:23.240 --> 00:03:29.812 स्कॉटलैंड, आइसलैंड, और न्यू ज़ीलैंड को साथ लाया, ज़ाहिर सी वजहों के लिए 00:03:29.836 --> 00:03:33.415 हमें कभी कभी "सिन" देश बुलाया जाता है, 00:03:33.439 --> 00:03:37.407 जबकि हमारा फोकस सार्वजनिक हित का ही रहता है। 00:03:38.445 --> 00:03:41.773 और इस समूह का उद्देश्य जीडीपी के संकुचित माप 00:03:41.797 --> 00:03:44.496 पर सवाल करना है। 00:03:44.520 --> 00:03:48.250 यह कहना कि हाँ, आर्थिक विकास मायने रखता है -- 00:03:48.274 --> 00:03:50.171 वह ज़रूरी है -- 00:03:50.195 --> 00:03:53.916 लेकिन इतना भी ज़रूरी नहीं। 00:03:53.940 --> 00:04:00.199 और जीडीपी में विकास के पीछे किसी भी कीमत पर नहीं पड़ना चाहिए। 00:04:00.903 --> 00:04:03.633 इस समूह का तर्क यह है कि 00:04:03.657 --> 00:04:08.308 आर्थिक नीति का उद्देश्य 00:04:08.332 --> 00:04:11.441 सार्वजनिक हित होना चाहिए: 00:04:11.465 --> 00:04:15.353 कि प्रजा कितनी खुश और स्वस्थ है, 00:04:15.377 --> 00:04:18.743 न कि सिर्फ़ कितनी धनी है। NOTE Paragraph 00:04:18.767 --> 00:04:22.350 और मैं उन नीतियों के नतीजे के बारे में अभी बताऊँगी, 00:04:22.374 --> 00:04:25.295 लेकिन मुझे लगता है कि जिस दुनिया में हम आज रहते हैं, 00:04:25.319 --> 00:04:27.501 उसकी एक गहरी गूँज है। 00:04:27.525 --> 00:04:30.065 जब हम जनहित के बारे में सोचते हैं, 00:04:30.089 --> 00:04:32.924 हम एक संवाद शुरू करते हैं, 00:04:32.948 --> 00:04:36.909 जो कुछ एहम और मौलिक सवाल उठाता है। 00:04:36.933 --> 00:04:40.197 हमारी ज़िन्दगी में असल में क्या मायने रखता है? 00:04:40.935 --> 00:04:45.317 हमारे समुदायों में किन चीज़ों की कीमत है? 00:04:45.341 --> 00:04:49.086 हम किस तरह का देश, किस तरह का समाज 00:04:49.110 --> 00:04:51.496 वाकई बनना चाहते हैं? 00:04:51.885 --> 00:04:55.195 और जब हम लोगों को इन सवालों के साथ शामिल करते हैं, 00:04:55.219 --> 00:04:57.285 उन सवालों के जवाब ढूँढने में, 00:04:57.309 --> 00:05:01.202 तो मुझे लगता है कि हम तब ही 00:05:01.226 --> 00:05:06.622 लोगों का राजनीति में दिलचस्पी न रखने के बारे में समझ सकते हैं, 00:05:06.646 --> 00:05:09.126 जो दुनिया के बहुत से विक्सित देशों में 00:05:09.150 --> 00:05:11.567 प्रचलित है। NOTE Paragraph 00:05:12.360 --> 00:05:16.162 निति में, यह सफ़र स्कॉटलैंड के लिए 2007 में शुरू हुआ, 00:05:16.186 --> 00:05:20.063 जब हमने नेशनल परफॉरमेंस फ्रेमवर्क का प्रकाशित किया, 00:05:20.087 --> 00:05:23.945 उन सूचक को ध्यान में रखते हुए जिससे हम अपना माप करते हैं। 00:05:23.969 --> 00:05:28.278 वे सूचक विभिन्न हैं जैसे कि आय असमानता, 00:05:28.302 --> 00:05:30.144 बच्चों की ख़ुशी, 00:05:30.168 --> 00:05:33.906 हरे स्थानों तक पहुँच, घर होने की पहुँच। 00:05:33.930 --> 00:05:37.841 जीडीपी के आंकड़ों में यह सब नहीं होता, 00:05:37.865 --> 00:05:44.063 लेकिन यह एक स्वस्थ और खुशहाल समाज के लिए ज़रूरी है। NOTE Paragraph 00:05:44.087 --> 00:05:49.721 (तालियाँ) NOTE Paragraph 00:05:49.745 --> 00:05:53.316 और यही तरीका अपनाना हमारी आर्थिक रणनिति का सबसे बड़ा हिस्सा है, 00:05:53.340 --> 00:05:57.199 जहाँ हम विषमता को संभालना और आर्थिक प्रगति 00:05:57.223 --> 00:06:00.471 दोनों को महत्त्व देते हैं। 00:06:00.495 --> 00:06:02.385 इससे हम निष्पक्ष काम कर पाते हैं, 00:06:02.409 --> 00:06:05.234 ताकि लोगों के लिए काम संतोषप्रद और सही वेतन देने वाला हो। 00:06:05.258 --> 00:06:09.401 यह हमारे जस्ट ट्रांजीशन कमीशन की स्थापना करने के निर्णय के लिए है, 00:06:09.425 --> 00:06:13.403 जो हमें एक कार्बन ज़ीरो इकॉनमी बनने की तरफ़ ले जाएगा। 00:06:13.427 --> 00:06:16.792 हमें आर्थिक इतिहास से पता है 00:06:16.816 --> 00:06:20.553 कि अगर हम ध्यान से न रहे, तो फ़ायदे से ज़्यादा नुक्सान है। 00:06:20.577 --> 00:06:24.545 और जैसे जैसे जलवायु परिवर्तन और स्वचालन की चुनौतियाँ आ रही हैं, 00:06:24.569 --> 00:06:27.926 हमें वह गलतियाँ वापस नहीं दोहरानी। NOTE Paragraph 00:06:28.608 --> 00:06:31.689 जो काम हम यहाँ स्कॉटलैंड में कर रहे हैं, वह महत्त्वपूर्ण है, 00:06:31.713 --> 00:06:34.931 लेकिन हमें दुसरे देशों से सीखने के लिए बहुत कुछ है। 00:06:34.955 --> 00:06:38.154 कुछ क्षण पहले मैंने आपको वेलबींग नेटवर्क के 00:06:38.178 --> 00:06:40.815 पार्टनर देशों के बारे में बताया: 00:06:40.839 --> 00:06:42.697 आइसलैंड और न्यू ज़ीलैंड। 00:06:42.721 --> 00:06:46.904 इस पर गौर करना, लेकिन यह निर्णय आपका है कि यह प्रासंगिक है या नहीं, 00:06:46.928 --> 00:06:50.698 कि यह तीनों देश इस समय औरतें चला रही हैं। NOTE Paragraph 00:06:50.722 --> 00:06:57.722 (तालियाँ) NOTE Paragraph 00:07:02.001 --> 00:07:03.930 और वे भी बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं। 00:07:03.954 --> 00:07:08.781 न्यू ज़ीलैंड ने, 2019 में, अपना पहला वेलबींग बजट प्रकाशित किया, 00:07:08.805 --> 00:07:11.407 जिसमें मानसिक स्वास्थ्य सबसे एहम है; 00:07:11.431 --> 00:07:16.684 आइसलैंड सामान वेतन, बच्चे की देखभाल, और पितृत्व अधिकार की तरफ़ बढ़ता -- 00:07:16.708 --> 00:07:20.169 ऐसी नीतियाँ जिनके बारे में 00:07:20.193 --> 00:07:23.018 हम धनी इकॉनमी बनाते वक़्त सोचते भी नहीं, 00:07:23.042 --> 00:07:27.620 लेकिन नीतियाँ जो एक स्वस्थ इकॉनमी और एक खुशहाल समाज 00:07:27.644 --> 00:07:29.676 के लिए ज़रूरी हैं। NOTE Paragraph 00:07:30.176 --> 00:07:35.113 मैंने ऐडम स्मिथ के "वेल्थ ऑफ़ दी नेशन्स" से शुरुआत की। 00:07:35.137 --> 00:07:40.332 ऐडम स्मिथ के पुराने काम "दी थ्योरी ऑफ़ मोरल सेंटीमेंट्स" में, 00:07:40.356 --> 00:07:42.910 जो भी बहुत महत्त्वपूर्ण है, 00:07:42.934 --> 00:07:47.463 उन्होंने बताया कि किसी भी सरकार की कीमत 00:07:47.487 --> 00:07:49.345 की परख उस अनुपात में होगी 00:07:49.369 --> 00:07:52.098 जितना वह अपनी प्रजा को खुश रख सकती है। 00:07:52.830 --> 00:07:56.497 यह मेरे हिसाब से एक अच्छा सिद्धांत है 00:07:56.521 --> 00:08:02.379 किसी भी देशों के समूह के लिए जो जनता का हित चाहते हो। 00:08:02.403 --> 00:08:04.991 हम सबके पास सारे जवाब तो नहीं है, 00:08:05.015 --> 00:08:08.692 स्कॉटलैंड, ऐडम स्मिथ का जन्मस्थान के पास भी नहीं। 00:08:08.716 --> 00:08:13.448 लेकिन जिस दुनिया में हम आज रहते हैं, बढ़ते विभाजन और विषमता के साथ, 00:08:13.472 --> 00:08:16.036 अलगाव की भावना के साथ, 00:08:16.060 --> 00:08:17.830 अभी ही वक़्त है 00:08:17.854 --> 00:08:21.924 कि हम सवाल पूछ कर उनके जवाब ढूँढे 00:08:21.948 --> 00:08:25.568 और उस समाज की दृष्टि को बढ़ावा दें 00:08:25.592 --> 00:08:32.323 जहाँ सिर्फ़ धन नहीं, लेकिन खुशहाली पर ध्यान दिया जाए। NOTE Paragraph 00:08:32.347 --> 00:08:37.864 (तालियाँ) NOTE Paragraph 00:08:37.888 --> 00:08:43.333 आप इस वक़्त खूबसूरत, धूप वाली राजधानी ... NOTE Paragraph 00:08:43.357 --> 00:08:45.103 (सब हँसते हैं) NOTE Paragraph 00:08:45.127 --> 00:08:50.453 उस देश में है जो दुनिया को प्रबोधन की तरफ़ ले गया, 00:08:50.477 --> 00:08:53.509 जो देश दुनिया को औद्योगिक युग की तरफ़ ले गया, 00:08:53.533 --> 00:08:56.358 जो देश इस समय दुनिया को 00:08:56.382 --> 00:08:58.636 कम कार्बन की तरफ़ ले जाने में मदद कर रहा है। 00:08:58.660 --> 00:09:04.070 मैं चाहती हूँ कि स्कॉटलैंड वह देश भी हो 00:09:04.094 --> 00:09:09.091 जो देशों और सरकारों का फोकस बदलने में मदद करें, 00:09:09.115 --> 00:09:13.600 ताकि वे हर चीज़ में खुशहाली और स्वास्थ्य को महत्त्व दें। 00:09:13.624 --> 00:09:17.506 मुझे लगता है कि हमें यह इस पीढ़ी के लिए करना ज़रूरी है। 00:09:17.530 --> 00:09:21.340 और मुझे बिलकुल लगता है कि यह हमें उन साड़ी पीढ़ियों के लिए करना है 00:09:21.364 --> 00:09:23.578 जो हमारे बाद आएँगी। 00:09:23.602 --> 00:09:27.467 और अगर हम यह करें, उस देश से जो प्रबोधन की तरफ़ ले गया, 00:09:27.491 --> 00:09:31.785 हम एक बेहतर, स्वस्थ, निष्पक्ष, 00:09:31.809 --> 00:09:34.240 और खुशहाल समाज, यहाँ इस घर में बना सकते हैं। 00:09:34.264 --> 00:09:36.294 और हम निष्पक्ष और खुशहाल दुनिया बनाने 00:09:36.318 --> 00:09:40.532 का कर्ताव्व्य स्कॉटलैंड में निभा सकते हैं। NOTE Paragraph 00:09:40.556 --> 00:09:41.945 आप सब का बहुत धन्यवाद। NOTE Paragraph 00:09:41.969 --> 00:09:47.531 (तालियाँ)