WEBVTT 00:00:00.000 --> 00:00:04.000 ये ठीक वो क्षण है 00:00:04.000 --> 00:00:09.000 जब मैनें टिंकरंग स्कूल का निर्माण करना शुरु किया था। NOTE Paragraph 00:00:09.000 --> 00:00:13.000 टिंकरिंग स्कूल ऐसी जगह है जहाँ बच्चों को लकडियाँ 00:00:13.000 --> 00:00:17.000 हथौडी, और ऐसे ही खतरनाक से सामान से खेलने दिया जाता है, 00:00:17.000 --> 00:00:19.000 इस विश्वास के साथ कि 00:00:19.000 --> 00:00:21.000 वो खुद को चोट नहीं पहुँचायेंगे, 00:00:21.000 --> 00:00:25.000 दूसरों को भी आहत नहीं करेंगे। 00:00:25.000 --> 00:00:28.000 टिंकरिंग स्कूल में कोई सधा हुआ पाठ्यक्रम नहीं है। 00:00:28.000 --> 00:00:30.000 और परीक्षायें भी नहीं होती हैं। 00:00:30.000 --> 00:00:34.000 हम किसी को भी कुछ खास चीज़ नहीं सिखाना चाहते हैं। NOTE Paragraph 00:00:34.000 --> 00:00:37.000 जब बच्चे आते हैं, 00:00:37.000 --> 00:00:39.000 तमाम सारा सामान उन्हें चुनौती देता है, 00:00:39.000 --> 00:00:43.000 लकडियाँ और कीलें और रस्सियाँ और पहिये, 00:00:43.000 --> 00:00:48.000 और तमाम औज़ार, असली, सचमुच के औज़ार। 00:00:48.000 --> 00:00:53.000 ये बच्चों के लिये छः दिन का मग्न कर देने वाल अनुभव होता है। 00:00:53.000 --> 00:00:57.000 और इस संदर्भ में, हम उन्हें पूरा समय देते हैं। 00:00:57.000 --> 00:01:00.000 समय, जिसकी हमेशा कमी होती है 00:01:00.000 --> 00:01:03.000 उनके अति-व्यस्त जीवन में। 00:01:03.000 --> 00:01:06.000 हमारा लक्षय ये है कि जब वो जायें 00:01:06.000 --> 00:01:08.000 तो उन्हें बेहतर अंदाज़ा हो कि चीजें कैसे बनती हैं, 00:01:08.000 --> 00:01:11.000 मुकाबले उसके जब वो आये थे, 00:01:11.000 --> 00:01:14.000 और एक गहरा अंदरूनी अहसास हो 00:01:14.000 --> 00:01:18.000 कि आप चीज़ों से छेडछाड कर के युक्ति निकाल सकते हैं। NOTE Paragraph 00:01:18.000 --> 00:01:23.000 कुछ भी... योजना के हिसाब से नहीं होता है. कभी भी नहीं। 00:01:23.000 --> 00:01:25.000 (हँसी) 00:01:25.000 --> 00:01:27.000 और बच्चे जल्दी ही सीख लेते हैं 00:01:27.000 --> 00:01:31.000 कि प्रोजेक्ट खराब हो सकते हैं -- 00:01:31.000 --> 00:01:32.000 (हँसी) 00:01:32.000 --> 00:01:34.000 और इस बात से सहज हो जाते हैं कि हर अगला कदम 00:01:34.000 --> 00:01:37.000 उन्हें प्रोजेक्ट में एक कदम आगे बढाता है, 00:01:37.000 --> 00:01:40.000 सफ़लता की ओर, 00:01:40.000 --> 00:01:44.000 या फ़िर असफ़लता की ओर। 00:01:44.000 --> 00:01:48.000 हम ऐसे ही गुड्मुड स्केच बना कर शुरुवात करते हैं। 00:01:48.000 --> 00:01:51.000 और कभी कभी असल-सी दिखती योजनायें भी बनाते हैं। 00:01:51.000 --> 00:01:55.000 और कभी हम बस चीज़ बनाना शुरु कर देते हैं। 00:01:55.000 --> 00:01:58.000 'निर्माण' इस अनुभव का केंद्र बिंदु है। 00:01:58.000 --> 00:02:01.000 असल दुनिया जैसा, गहरे पैठा हुआ 00:02:01.000 --> 00:02:05.000 और पूरी तरह से हाथ आयी समस्या को समर्पित। 00:02:05.000 --> 00:02:08.000 रॉबिन और मैं, सहयोगियों के रूप में, 00:02:08.000 --> 00:02:10.000 प्रोजेक्ट को लगातार 00:02:10.000 --> 00:02:13.000 कार्य पूर्ण होने की दिशा में बढाते हैं। 00:02:13.000 --> 00:02:16.000 सफ़लता तो असल में कार्य के करने में है। 00:02:16.000 --> 00:02:19.000 और नाकामयाबियों की सराहना और विश्लेशण किया जाता है। 00:02:19.000 --> 00:02:22.000 समस्यायें पहेलियों के रूप में देखी जाती हैं, 00:02:22.000 --> 00:02:26.000 और रुकावटें छू-मंतर हो जाती हैं। NOTE Paragraph 00:02:26.000 --> 00:02:28.000 जब किसी खास कठिनाई का सामना होता है, 00:02:28.000 --> 00:02:30.000 या कोई बडी गडबड या जटिलता, 00:02:30.000 --> 00:02:35.000 एक बडा ही रोचक व्यवहार दिखता है: सजावट। 00:02:35.000 --> 00:02:38.000 (हँसी) 00:02:38.000 --> 00:02:40.000 अधूरे प्रोजेक्ट की सजावट 00:02:40.000 --> 00:02:44.000 एक तरीके से संरचना के अंडे को सेने जैसा है। 00:02:44.000 --> 00:02:47.000 और इन मध्यांतरों से बहुत ही गहरी सोच 00:02:47.000 --> 00:02:50.000 और नये गज़ब के समाधान निकलते हैं, 00:02:50.000 --> 00:02:55.000 उन्हें मध्यांतरों जो दो क्षण पहले हमें हतोत्साहित कर रहे थे। NOTE Paragraph 00:02:55.000 --> 00:03:00.000 हर प्रकार का पदार्थ इस्तेमाल के लिये मौजूद है। 00:03:00.000 --> 00:03:06.000 यहाँ तक कि बोरिंग, घृणित, प्लास्टिक की थैलियाँ भी 00:03:06.000 --> 00:03:08.000 एक पुल का निर्माण कर सकती हैं - 00:03:08.000 --> 00:03:12.000 और हमारी कल्पना से भी ज्यादा मजबूत। 00:03:12.000 --> 00:03:15.000 और जो चीजें ये बनाते हैं, 00:03:15.000 --> 00:03:18.000 वो उन्हें खुद ही आश्वर्यचकित कर देती हैं। NOTE Paragraph 00:03:18.000 --> 00:03:22.000 विडियो: तीन, दो, एक, जाओ! NOTE Paragraph 00:03:29.000 --> 00:03:33.000 गेवर टली: ये झूला जो सात साल के बच्चों ने बनाया है। NOTE Paragraph 00:03:33.000 --> 00:03:36.000 विडियो: याहू....! 00:03:36.000 --> 00:03:38.000 (अभिवादन) NOTE Paragraph 00:03:38.000 --> 00:03:41.000 गेवर टली: धन्यवाद, आज बहुत आनंद आया। 00:03:41.000 --> 00:03:47.000 (अभिवादन)