विडियो की पहली भाषा चुनते हुए ये तीन कदम हैं - टाइप करना, सिंक करना, और समीक्षा करना. टाइप करने के लिए, विडियो को चलाएँ और जो भी सुनने में आये उसे लिखें। आपके कीबोर्ड का टैब बटन (TAB) विडियो को चलाता है और एंटर (ENTER) एक नयी पंक्ति बनाता है। आपसे जितना अच्छा हो सके उतना सुनके लिखने का प्रयास करें। अगर आप पीछे रह जाते हैं तो टैब दबा के विडियो रोक सकते हैं। या फिर शिफ्ट (Shift) के साथ टैब दबा के पीछे जा सकते हैं। यदि और कुछ मतलब का लेख स्क्रीन पर आता है तो उसको भी लिखना भूले नहीं ऐसे ही कोई पीछे की आवाज़, जैसे गाना या कोई धुन जिससे की बहरे या कान से कमज़ोर लोग भी विडियो का लाभ उठा सकें। जब पूरा हो जाए तो येस (Yes) का बटन दबाएँ जिससे कि आपका लेख वेबसाइट पर चढ़ जाये।