WEBVTT 00:00:00.857 --> 00:00:02.690 हैलो, दोहा, हैलो ! 00:00:03.655 --> 00:00:04.805 सलाम आलैकुम ! NOTE Paragraph 00:00:06.460 --> 00:00:10.806 मुझे अच्छा लगता है, दोहा आना। मानो अंतर्राष्ट्रीय भूमि हो। 00:00:10.830 --> 00:00:14.358 ऐसा लगता है यूनाइटेड नेशन्स है ये। 00:00:14.382 --> 00:00:17.651 आप हवाई-अड्डे पर उतरते हो और एक भारतीय नारी आपका स्वागत करती है 00:00:17.675 --> 00:00:21.538 वह आपको अल महा सर्विसेज़ लाती है वहाँ आप एक फिलिपीनो बाला से मिलते हो 00:00:21.562 --> 00:00:23.776 वह आपको दक्षिण-अफ्रीकी कन्या को सौपती है 00:00:23.800 --> 00:00:25.523 और वह एक कोरियन को 00:00:25.547 --> 00:00:28.344 फिर वह आपको सामान सहित पाकिस्तानी मुंडे के पास पहुंचाती है 00:00:28.368 --> 00:00:30.382 जो आपको एक श्रीलंकन के कार तक लाता है 00:00:30.406 --> 00:00:33.216 आप होटल के अंदर पहुँचते हो तब आपका सामना लैबनीज से होता है। 00:00:33.240 --> 00:00:36.420 हाँ? और तब एक स्वीडिश जवान आपके कमरे तक छोड़ता है NOTE Paragraph 00:00:36.444 --> 00:00:38.266 मैंने कहा, "कहाँ हैं क़तारी?" NOTE Paragraph 00:00:38.290 --> 00:00:39.936 (हँसी) NOTE Paragraph 00:00:39.960 --> 00:00:42.906 (तालियाँ) NOTE Paragraph 00:00:42.930 --> 00:00:46.265 उसने कहा, "नहीं, नहीं ,बहुत गर्मी है। उसपर उन्होंने कहा " नही अच्छी है "| 00:00:46.289 --> 00:00:47.440 "उन्हें मालूम है।" NOTE Paragraph 00:00:47.464 --> 00:00:49.180 (हँसी) NOTE Paragraph 00:00:49.204 --> 00:00:52.993 और निस्सन्देह, बहुत तेजी से विकास हो रहा है कभी-कभी इनका बढ़ना दर्द देता हैं। 00:00:53.017 --> 00:00:55.295 मालूम है, जैसे कभी-कभार किसी से संयोगवश मिलते हो 00:00:55.319 --> 00:00:58.580 जो आपके ख्याल से शहर से वाकिफ़ है लेकिन ऐसा होता नहीं है। 00:00:58.604 --> 00:01:01.176 मेरा भारतीय कैब ड्राइवर डव्ल्यू आया 00:01:01.200 --> 00:01:03.467 और मैंने उसे कहा की शेरेटन चलो, 00:01:03.491 --> 00:01:05.122 और उसने कहा, "नो, प्रॉब्लम, सर।" 00:01:06.018 --> 00:01:08.081 और तब हम वहां दो मिनट तक खड़े रहे। NOTE Paragraph 00:01:08.105 --> 00:01:10.609 मैंने कहा, "क्या हुआ?" वह बोला, "वन प्रॉब्लम, सर।" NOTE Paragraph 00:01:10.633 --> 00:01:11.672 (हंसी) NOTE Paragraph 00:01:11.696 --> 00:01:13.561 मैंने कहा, "क्या?" वह,"ये किधर है?" NOTE Paragraph 00:01:13.585 --> 00:01:15.632 (हँसी) NOTE Paragraph 00:01:15.632 --> 00:01:18.061 मैं, "तुम ड्राइवर हो, तुम्हें मालूम होना चाहिए।" NOTE Paragraph 00:01:18.095 --> 00:01:20.035 वह, "नहीं, मैं अभी आया हूँ, सर।" NOTE Paragraph 00:01:20.186 --> 00:01:23.705 मैं, "तुम अभी आये आये हो, डब्ल्यू पर?" "नहीं, मैं अभी आया हूँ, दोहा, सर।" NOTE Paragraph 00:01:23.729 --> 00:01:24.767 (हंसी) NOTE Paragraph 00:01:24.791 --> 00:01:26.688 "मैं हवाईअड्डा से वापस घर जा रहा था, 00:01:26.712 --> 00:01:28.339 मुझे जॉब मिल गई, अब काम कर रहा हूँ।" NOTE Paragraph 00:01:28.363 --> 00:01:29.854 (हंसी) NOTE Paragraph 00:01:29.878 --> 00:01:32.018 वह,"सर, क्यों नहीं आप गाड़ी चलाओ ?" NOTE Paragraph 00:01:32.042 --> 00:01:32.864 (हंसी) NOTE Paragraph 00:01:32.864 --> 00:01:34.674 "मुझे नहीं मालूम हम कहाँ जा रहे हैं।" NOTE Paragraph 00:01:34.698 --> 00:01:37.192 "मुझे भी नहीं। यह एक साहसिक कारनामा होगा, सर।" NOTE Paragraph 00:01:37.192 --> 00:01:38.618 (हंसी) NOTE Paragraph 00:01:39.670 --> 00:01:43.010 साहसिक अनुभव। मध्य-पूर्व एशिया एक साहसिक अनुभव रहा है, पिछले कुछ साल से 00:01:43.010 --> 00:01:46.451 मध्य-पूर्व उथल-पुथल से भरा रहा अरब स्प्रिंग और क्रान्ति के बीच। 00:01:46.475 --> 00:01:48.853 क्या आज यहाँ लेबनीज़ उपस्थित है, सराहना द्वारा? NOTE Paragraph 00:01:48.877 --> 00:01:49.886 [उत्साह] NOTE Paragraph 00:01:49.910 --> 00:01:51.062 लेबनीज़, याह। NOTE Paragraph 00:01:51.086 --> 00:01:52.593 मध्य-पूर्व बौरा गए हैं। 00:01:52.617 --> 00:01:54.538 आपको पता है की मध्य-पूर्व बौरा गए है 00:01:54.562 --> 00:01:57.251 जब लेबनान एक शांतिप्रिय क्षेत्र बन जाये NOTE Paragraph 00:01:57.275 --> 00:01:59.839 (हंसी) (तालियाँ) NOTE Paragraph 00:01:59.863 --> 00:02:01.259 किसने सोचा था? NOTE Paragraph 00:02:01.283 --> 00:02:02.776 (हंसी) NOTE Paragraph 00:02:02.800 --> 00:02:04.313 ओह माय गॉश। NOTE Paragraph 00:02:04.948 --> 00:02:06.908 नहीं, एक गंभीर समस्या है यहाँ। 00:02:06.932 --> 00:02:10.654 कुछ लोग इस पर चर्चा नहीं करना चाहते है। मैं, आज अपनी बात यहाँ रखने आया हूँ। 00:02:10.678 --> 00:02:13.693 मध्य-पूर्व एशिया वासी, यह एक गंभीर मसला है। 00:02:13.717 --> 00:02:16.027 जब हम मिलते है, हैलो कहते है, 00:02:16.051 --> 00:02:17.800 हमें कितनी बार किश करनी होगी? NOTE Paragraph 00:02:17.824 --> 00:02:19.275 (हंसी) NOTE Paragraph 00:02:19.299 --> 00:02:21.776 हर देश भिन्न है, यह भ्रम पैदा करता है, सही? 00:02:21.800 --> 00:02:23.606 लेबनान में तीन की जाती है। 00:02:23.630 --> 00:02:25.337 इजीप्ट में, दो। 00:02:25.361 --> 00:02:27.609 मैं लेबनान में था, तीन की आदत हो गयी। 00:02:27.949 --> 00:02:31.245 मैं इजीप्ट पहुंचा, मैं हैलो करने एक इजीप्सिअन के पास आया, 00:02:31.269 --> 00:02:33.117 मैं, एक, दो, फिर तीसरे के लिए गया -- 00:02:33.141 --> 00:02:34.345 वह इच्छुक न था। NOTE Paragraph 00:02:34.369 --> 00:02:39.267 (हंसी) NOTE Paragraph 00:02:39.291 --> 00:02:41.743 मैंने कहा, "नहीं,नहीं, मैं लेबनान था।" 00:02:41.767 --> 00:02:45.371 वह, "मुझे मतलब नहीं तुम कहाँ थे. वहीँ खड़े रहो जहाँ हो, प्लीज।" NOTE Paragraph 00:02:45.395 --> 00:02:47.404 (हंसी) (तालियाँ) NOTE Paragraph 00:02:49.005 --> 00:02:50.358 मैं सऊदी पहुंचा। 00:02:50.382 --> 00:02:53.786 साऊदी में, वे एक, दो, और फिर एक ही तरफ लगातार: 00:02:53.810 --> 00:02:56.327 तीन, चार, पांच, छः, सात,आठ, नौ, 00:02:56.351 --> 00:02:59.044 १०, ११, १२, १३, १४, १५, १६, १७, १८ -- NOTE Paragraph 00:02:59.068 --> 00:03:01.735 (हंसी) NOTE Paragraph 00:03:01.759 --> 00:03:03.485 अगली बार किसी सऊदी से मिलो तो, देखना। 00:03:03.485 --> 00:03:05.375 वे एक तरफ थोड़े झुके मिलेंगे। NOTE Paragraph 00:03:05.399 --> 00:03:07.093 (हंसी) NOTE Paragraph 00:03:07.117 --> 00:03:07.935 'अब्दुल, सब ठीक?" NOTE Paragraph 00:03:07.935 --> 00:03:10.983 "मैं आधे घंटे से हैलो कर रहा था। सब ठीक हो जायेगा।" NOTE Paragraph 00:03:11.007 --> 00:03:12.157 (हंसी) NOTE Paragraph 00:03:12.768 --> 00:03:15.735 क़तारीज, आप नाक से नाक करते हो। 00:03:16.218 --> 00:03:17.013 ऐसा क्यों है, 00:03:17.040 --> 00:03:19.050 क्या सिर के इतना हिलने से थक जाते हो? NOTE Paragraph 00:03:19.067 --> 00:03:20.103 (हंसी) NOTE Paragraph 00:03:20.127 --> 00:03:23.223 "हबीबी, काफी गर्मी है। इधर आओ। हैलो कहें। 00:03:23.247 --> 00:03:25.989 हैलो, हबीबी। हिलना नहीं। ऐसे ही खड़े रहो, प्लीज। 00:03:26.013 --> 00:03:27.239 सुस्ताने दो।" NOTE Paragraph 00:03:27.263 --> 00:03:29.378 (हंसी) NOTE Paragraph 00:03:29.402 --> 00:03:33.490 ईरानी, कभी दो करते है, कभी तीन। 00:03:33.514 --> 00:03:36.953 मेरे एक मित्र ने बताया '७९ क्रांति से पहले दो थे। NOTE Paragraph 00:03:36.977 --> 00:03:38.014 (हंसी) NOTE Paragraph 00:03:38.038 --> 00:03:39.994 क्रांति के बाद, तीन। 00:03:40.024 --> 00:03:42.693 अतः ईरानीयों के सन्दर्भ में, आप बता सकते हो वे किस तरफ है 00:03:42.693 --> 00:03:44.521 उनके द्वारा दिए किश को गिनकर। 00:03:44.521 --> 00:03:46.194 हाँ, यदि आप जाते हो एक, दो, तीन --- 00:03:46.199 --> 00:03:48.759 "विश्वासघाती! तुम इस रेजीम को सपोर्ट करते हो" NOTE Paragraph 00:03:48.764 --> 00:03:49.549 (हंसी) NOTE Paragraph 00:03:49.573 --> 00:03:51.097 "तीन किश के साथ।" NOTE Paragraph 00:03:51.121 --> 00:03:53.789 (हंसी) NOTE Paragraph 00:03:53.813 --> 00:03:56.294 लेकिन, वास्तव में, यहाँ होना वाकई रोमांचक है, 00:03:56.318 --> 00:03:59.173 और जैसा मैंने कहा, आप लोग बहुत ही सांस्कृतिक हैं, 00:03:59.197 --> 00:04:00.868 आपको पता है, ये असाधारण है, 00:04:00.892 --> 00:04:03.753 और पश्चिम में मध्य-पूर्व की छवि बदलने में सहायक है, 00:04:03.777 --> 00:04:07.297 अधिकतर अमेरिकी हमारे बारे में बहुत कुछ नहीं जानते। 00:04:07.321 --> 00:04:10.760 मैं ईरानी-अमेरिकी हूँ, वहां रहा हूँ, मुझे मालूम है, मैंने यहां घूमा है। 00:04:10.784 --> 00:04:12.496 हम बहुत ज्यादा हँसते है, सही? 00:04:12.520 --> 00:04:13.883 पर वे इससे अनजान हैं। 00:04:13.907 --> 00:04:17.248 जब मैंने एक्सिस ऑफ़ एविल कॉमेडी टूर किया, यह कॉमेडी सेंट्रल पर आया, 00:04:17.272 --> 00:04:19.380 मैं ऑनलाइन हुआ लोगों की राय जानने। 00:04:19.404 --> 00:04:21.191 मैं एक रूढ़िवादी वेबसाइट पर पहुंचा। 00:04:21.215 --> 00:04:24.597 एक ने दूसरे को लिखा, "मुझे पता ही नहीं था ये हँसते भी हैं।" 00:04:25.036 --> 00:04:28.846 सोचिये, आप हमें कभी भी अमेरिकन फिल्मों या टीवी पर हँसते नहीं पाएंगे, सही? 00:04:28.870 --> 00:04:31.464 शायद राक्षसों जैसी हंसी, "वु हा हा हा !" NOTE Paragraph 00:04:31.488 --> 00:04:32.539 (हंसी) NOTE Paragraph 00:04:32.563 --> 00:04:35.666 "अल्लाह के नाम पर मैं तुझे मरूंगा, "वु हा हा हा हा !" NOTE Paragraph 00:04:35.690 --> 00:04:36.848 (हंसी) NOTE Paragraph 00:04:36.872 --> 00:04:38.773 किन्तु कभी नहीं, "हा हा हा हा हा।" NOTE Paragraph 00:04:38.797 --> 00:04:40.524 (हंसी) NOTE Paragraph 00:04:40.548 --> 00:04:43.211 हमें हंसना पसंद है। जीवन-उत्सव मनाना पसंद है। 00:04:43.235 --> 00:04:45.291 मेरी इच्छा है ज्यादा-से-ज्यादा अमेरिकी यहाँ आये। 00:04:45.315 --> 00:04:46.759 हमेशा अपने मित्रों से कहता हूँ: 00:04:46.783 --> 00:04:48.027 घूमों, मध्य-पूर्व देखों, 00:04:48.027 --> 00:04:50.399 काफी कुछ देखने को है यहाँ, ढेर सारे अच्छे लोग भी।" 00:04:50.423 --> 00:04:52.673 और इसके उलटे भी, यह कई समस्यायों; 00:04:52.697 --> 00:04:55.720 गलतफहमियां, रूढ़ियों को ख़त्म करने में मददगार है। NOTE Paragraph 00:04:55.744 --> 00:04:58.098 उदहारण के लिए, मुझे नहीं पता यदि आपने सुना हो, 00:04:58.122 --> 00:05:00.756 कुछ दिन पहले अमरीका में, एक मुस्लिम परिवार 00:05:00.780 --> 00:05:02.771 एक हवाई जहाज के गलियारे से गुजरते हुए, 00:05:02.795 --> 00:05:05.189 बैठने हेतु सबसे सुरक्षित स्थान के बारे में बातें कर रहे थे। 00:05:05.490 --> 00:05:07.047 कुछ यात्रीअों ने उन्हें सुना, 00:05:07.071 --> 00:05:10.317 और किसी प्रकार गलती से आतंकी बातचीत समझ ली 00:05:10.341 --> 00:05:12.133 और उन्हें जहाज से बाहर करवा दिया। 00:05:12.157 --> 00:05:15.443 एक परिवार, माता, पिता, बच्चे, बैठने पर बात करते हुए। 00:05:15.467 --> 00:05:16.723 मध्य-पूर्व वासी के रूप में, 00:05:16.747 --> 00:05:19.493 मैं भिज्ञ हूँ कुछ ऐसी बातें जो मुझे नहीं कहनी है, 00:05:19.517 --> 00:05:21.206 हवाई जहाज पर, अमेरिका में, सही? 00:05:21.230 --> 00:05:23.405 गलियारे से गुजरते हुए मैं नहीं कह सकता, 00:05:23.429 --> 00:05:25.437 "हाय, जैक।", यह सही नहीं है। NOTE Paragraph 00:05:25.461 --> 00:05:26.883 (हंसी) NOTE Paragraph 00:05:26.907 --> 00:05:29.336 तब भी जब मेरे साथ मेरा दोस्त जैक हो, मैं कहूंगा, 00:05:29.360 --> 00:05:31.316 "ग्रीटिंग्स, जैक, सैल्यूटेशंस, जैक।" 00:05:31.844 --> 00:05:33.039 कभी नहीं, "हाय, जैक।" NOTE Paragraph 00:05:33.063 --> 00:05:35.956 (हंसी) NOTE Paragraph 00:05:35.980 --> 00:05:38.168 किन्तु अब, शायद हम ये भी बात नहीं कर सकते 00:05:38.192 --> 00:05:40.368 हवाई जहाज में बैठने का सबसे सुरक्षित स्थान। NOTE Paragraph 00:05:40.693 --> 00:05:43.778 अतः मेरी यह सलाह उन सभी मध्य-पूर्व वासी, मुस्लिम दोस्तों, 00:05:43.802 --> 00:05:46.089 और कोई भी जो मध्य-पूर्वी या मुस्लिम दिखता हो, 00:05:46.113 --> 00:05:49.611 जैसे भारतीय, लातिनो, हर कोई, यदि आप साँवलें हो --- NOTE Paragraph 00:05:49.635 --> 00:05:51.323 (हंसी) NOTE Paragraph 00:05:51.347 --> 00:05:53.609 मेरी सलाह है मेरे साँवलें दोस्तों को। NOTE Paragraph 00:05:53.633 --> 00:05:54.686 (हंसी) NOTE Paragraph 00:05:54.710 --> 00:05:57.079 अगली बार जब हवाई जहाज पर हो, अमेरिका में, 00:05:57.103 --> 00:05:58.720 केवल अपनी मातृभाषा बोलिये। 00:05:59.132 --> 00:06:01.710 किसी को जानना नहीं आप क्या कह रहे हो। जिंदगी चलती जाएगी। NOTE Paragraph 00:06:01.734 --> 00:06:02.756 (हंसी) NOTE Paragraph 00:06:02.780 --> 00:06:05.689 माना, कुछ मातृभाषाएं आशंकित करती है 00:06:05.713 --> 00:06:06.875 औसत अमेरिकी को। 00:06:06.899 --> 00:06:09.208 यदि गलियारे में चल रहे हो अरबी बोलते हुए, 00:06:09.232 --> 00:06:10.594 हो सकता है वे आपसे घबरा जाय -- NOTE Paragraph 00:06:10.618 --> 00:06:12.920 ( अरबी लहज़े की नक़ल ) NOTE Paragraph 00:06:12.944 --> 00:06:14.999 और कहने लगे, "वह किस बारे में बात कर रहा है?" 00:06:15.023 --> 00:06:17.012 उपाय, मेरे अरब भाइयों-बहनों, 00:06:17.036 --> 00:06:19.576 है के कुछ अच्छे शब्द वार्तालाप में डालिये, ताकि लोग निश्चिंत रहे 00:06:19.600 --> 00:06:21.184 गलियारे से गुजरने के क्रम में। 00:06:21.208 --> 00:06:22.638 यूँ ही आप गलियारे में चल रहे हैं -- NOTE Paragraph 00:06:22.662 --> 00:06:24.007 ( अरबी शैली की नक़ल ) NOTE Paragraph 00:06:24.031 --> 00:06:25.209 स्ट्रॉबेरी ! NOTE Paragraph 00:06:25.233 --> 00:06:32.169 (हंसी) NOTE Paragraph 00:06:32.416 --> 00:06:33.902 ( अरबी शैली की नक़ल ) NOTE Paragraph 00:06:33.926 --> 00:06:35.077 रेनबो ! NOTE Paragraph 00:06:35.101 --> 00:06:37.070 (हंसी) NOTE Paragraph 00:06:37.094 --> 00:06:38.351 ( अरबी शैली की नक़ल ) NOTE Paragraph 00:06:38.375 --> 00:06:39.526 टूटी-फ्रूटी! NOTE Paragraph 00:06:39.550 --> 00:06:40.660 (हंसी) NOTE Paragraph 00:06:40.684 --> 00:06:43.826 "मुझे लगता है वह हाय-जैक करने वाले है आइस-क्रीम से।" NOTE Paragraph 00:06:43.850 --> 00:06:45.790 बहुत बहुत धन्यवाद। शुभ रात्रि। 00:06:45.814 --> 00:06:46.965 धन्यवाद, टेड। NOTE Paragraph 00:06:46.989 --> 00:06:50.817 (चियर्स)(तालियाँ)