Return to Video

पिछले संशोधन पर कैसे लौटें ?

  • 0:01 - 0:05
    [पिछले संशोधन पर कैसे वापिस जाए ]
  • 0:06 - 0:10
    कई बार सही हल यही होता है कि, वापिस जाएं
    और फिर से शुरुआत करें |
  • 0:11 - 0:13
    किसी पिछले संशोधन पर लौटने के लिए
  • 0:13 - 0:15
    आपको पहले उस वार्तालाप
    (talk) के पेज पर जाना होगा
  • 0:15 - 0:17
    और उस talk की भाषा ,
  • 0:17 - 0:19
    बायीं ओर दिए हुए सूची से चुननी होगी |
  • 0:21 - 0:23
    फिर Revision tab पर क्लिक कीजिये |
  • 0:25 - 0:27
    वहां से आप पिछले संशोधन
    ( Revision ) को चुनिए
  • 0:27 - 0:31
    उसके बाद वह संशोधन जिसके उपशीर्षकों को
    आप वापस लाना चाहते है
  • 0:36 - 0:37
    फिर Compare Revisions पर क्लिक कीजिये |
  • 0:39 - 0:42
    आपको फिर translation या transcript के ऊपर
  • 0:42 - 0:44
    एक लाल बटन दिखाई देगा |
  • 0:45 - 0:50
    उस पर क्लिक कीजिये और स्क्रीन पर आ रहे
    निर्देशों का पालन कीजिए |
  • 0:53 - 0:56
    और आपका टास्क पुरानी अवस्था में
    सफलतापूर्वक लौट आएगा |
Title:
पिछले संशोधन पर कैसे लौटें ?
Description:

उपशीर्षकों के पिछले संशोधन पर लौटने के लिए वीडियो पर दर्शाये गए निर्देशों का पालन करे |(केवल भाषा संयोजकों के लिए )

भाषा संयोजकों के लिए और दिशा-निर्देशों के लिए इस चैनल पर दूसरे LC टुटोरिअल्स देखिये, साथ ही साथ OTPedia मे LC संसाधन पेज देखे
यूआरएल - http://translations.ted.org/wiki/Category:LC_resources

यह वीडियो TED Open Translation Project पर काम कर रहे वालंटियर्स के लिए बनाया गया है |TED Open Translation Project , TEDTalks, TED-Ed पाठों और TEDxTalks को अंग्रेजी-भाषियों के अलावा और भी लोगो तक पहुंचाने के लिए उपशीर्षक , इंटरैक्टिव अनुवादो और किसी भी टॉक का दुनियाभर के वालंटियर्स द्वारा अनुवाद करने की क्षमता प्रदान करता है |
इस बारे मे और जानने के लिए देखिये : http://www.ted.com/participate/translate

more » « less
Video Language:
English
Team:
closed TED
Project:
TED Translator Resources
Duration:
0:59

Hindi subtitles

Revisions