Return to Video

मजबूत संबंध बनाने के रास्ते

  • 0:00 - 0:03
    आपने आखिरी बार कोई पत्र कब लिखा था?
  • 0:03 - 0:04
    शायद एक अरसे पहले
  • 0:04 - 0:07
    [हम किस तरह से काम करते हैं]
  • 0:08 - 0:11
    टेक्नालजी ने हमारे संवाद का तरीका बदला है
  • 0:11 - 0:12
    हम पत्र के बजाय ईमेल भेजते है,
  • 0:12 - 0:14
    फोन कॉल की जगह टेक्स्ट करते है,
  • 0:14 - 0:17
    खाना खुद पकाने के
    बजाय होम डेलीवेरी चुनते हैं
  • 0:17 - 0:19
    सिर्फ अपनी कार्य कुशलता हेतु
  • 0:19 - 0:20
    पर यहाँ एक बात समझनी चाहिए
  • 0:20 - 0:22
    टेक्नालजी ने संवाद करना आसान बना दिया है
  • 0:22 - 0:25
    पर बाकी इनसने के साथ मेल-मिलाप को
  • 0:25 - 0:26
    आसान नहीं किया है
  • 0:26 - 0:28
    मैंने इस हाइ-टेक और तेज़ संसार में
  • 0:28 - 0:31
    मेल-मिलाप का एक तरीका खोजा है,
  • 0:31 - 0:34
    आपको कुछ चीज़ें पुराने तरीके से करनी है,
  • 0:34 - 0:36
    जैसे पत्र लिखना
  • 0:36 - 0:38
    मैंने हजारों पत्र हांथ से लिखे हैं
  • 0:38 - 0:41
    लोगों को उनकी राय,
    मुलाक़ात पर धन्यवाद देने हेतु
  • 0:41 - 0:44
    ये अतिरिक्त प्रयत्न दर्शाता हे
    कि आपको वास्तव में लोगों की परवाह है
  • 0:44 - 0:46
    साथ ही आप किस हद्द तक जा सकते हैं
  • 0:46 - 0:50
    धन्यवाद-पत्र लिखने के लिए मेरी कुछ सलाह-
  • 0:50 - 0:52
    प्राप्तकर्ता को स्पष्ट बता दें
  • 0:52 - 0:54
    की उनसे आपका जीवन किस तरह प्रभावित हुआ है
  • 0:54 - 0:55
    किसी विशेष चीज़ पर बात करें
  • 0:55 - 0:58
    जैसे "आपकी राय के लिए धन्यवाद"
  • 0:58 - 1:02
    आपकी की राय पर ही मैं ''x' कर रहा हूँ
  • 1:02 - 1:04
    लोग बदलाव लाना चाहते हैं,
  • 1:04 - 1:07
    और ऐसे में अगर
    आप किसी बता सकें की वे असरदार हैं
  • 1:07 - 1:10
    आपका जीवन,
    आपकी महत्वाकांक्षाओं उनसे प्रभावित है
  • 1:10 - 1:11
    तो इसका काफी गहरा असर होगा
  • 1:11 - 1:12
    अपना फोन उठाये और डायल करिये
  • 1:12 - 1:14
    हमनें हजारों कर्मचारी नियुक्त किए
  • 1:14 - 1:17
    और मैंने निजी तौर पर उन सभी से बात की
  • 1:17 - 1:19
    और कोमपास परिवार में उनका स्वागत किया
  • 1:19 - 1:22
    मैं उन्हे बता सकता हूँ कि मैं
    कंपनी को कहाँ देखता हूँ
  • 1:22 - 1:25
    जिससे लोग् अपनी
    हदों तक जाने को तैयार होते हैं
  • 1:25 - 1:28
    और लोगों को अभिनंदन
    और जुड़ाव महसूस होता है
  • 1:28 - 1:30
    कभी-कभी मैं लोगों
    को काम के अंतिम दिन फोन करता हूँ
  • 1:30 - 1:33
    कुछ लोग ज्यादा
    पारदर्शी होते हैं जब वे जाते हैं
  • 1:33 - 1:36
    बजाय कि जब वे कंपनी में
    काम कर रहे होते हैं
  • 1:36 - 1:38
    अतः, ये फीडबैक लेने का अच्छा अवसर होता है
  • 1:38 - 1:40
    जो कि अन्यथा काफी मुश्किल होता है
  • 1:40 - 1:43
    ऑफिस के बाहर दिलचस्प
    और महत्वपूर्ण सवाल करें
  • 1:43 - 1:45
    जब में देश में घूम रहा होता हूँ
  • 1:45 - 1:47
    मैं रात का खाना कंपनी के
    लोगों के साथ खाता हूँ
  • 1:47 - 1:51
    मेरे सवाल इस तरह के होते हैं
    "तुम्हें क्या प्रेरना कहाँ से मिलती है?"
  • 1:51 - 1:54
    इस हफ्ते ऐसा क्या हुआ
    जो तुम्हारे लिए मायने रखता है
  • 1:54 - 1:56
    और जब आप एक साथ टेबल पर होते हैं
  • 1:56 - 1:58
    लोग लोग खुलते हैं और बात करते हैं
  • 1:58 - 2:00
    ये एक नया लहज़ा स्थापित करता है
  • 2:00 - 2:01
    जब लोग वापस ऑफिस आते हैं
  • 2:01 - 2:04
    वे एक दूसरे को देखते हैं
    और गहराई से जानते हैं
  • 2:04 - 2:06
    सवालों का ईमानदारी से जवाब देते हैं
  • 2:06 - 2:08
    आपको को पता है जब लिफ्ट के अंदर हैं
  • 2:08 - 2:10
    कोई पूछता है, "आपका सप्ताहांत कैसा रहा?"
  • 2:10 - 2:14
    भले ही यह उसका सबसे अच्छा वीकेंड हो,
    उसे अपना प्यार मिल गया हो
  • 2:14 - 2:16
    वह जवाब देता है "अच्छा, और आपका?"
  • 2:16 - 2:19
    अगर आप लोगो से जुड़ना चाहते हैं
    तो आपको खुलना होगा
  • 2:19 - 2:22
    मैं इस मामले में हमेशा अच्छा नहीं होता
    और शायद सभी नहीं होते
  • 2:22 - 2:25
    पर इसी वजह से खुला होना इतना आकर्षक है
  • 2:25 - 2:27
    क्यूंकी ज़्यादातर लोग नहीं हैं
  • 2:27 - 2:28
    विडियो शुरू करो
  • 2:28 - 2:31
    मैं हमेशा विडियो कॉन्फ्रेंस कि
    सिफ़ारिश करता हूँ बजाय फोन कॉल के
  • 2:31 - 2:34
    क्यूंकी आप वास्तविक
    व्यक्ति को देख सकते हैं
  • 2:34 - 2:36
    आप विडियो में उपस्थित रहने
    को बाध्य होते हैं
  • 2:36 - 2:38
    यह आपको उपस्थित रखने का एक तरीका है
  • 2:38 - 2:40
    कोई भी अकेला नहीं जीतता
  • 2:40 - 2:41
    आप जितना अधिक समय ले सकें
  • 2:41 - 2:44
    एक असली और सच्चे संबंध को बनाने में
  • 2:44 - 2:47
    उतना ही अधिक सक्षम होंगे
    अपने सपनों को साकार करने में
  • 2:47 - 2:51
    आप बड़े जोखिम उठाने को सक्षम होंगे पता
    होगा की लोगों का एक जाल आपके पीछे है
  • 2:51 - 2:53
    हौसला अफ़ज़ाई और
    प्रयत्नों को संबल देने हेतु
Title:
मजबूत संबंध बनाने के रास्ते
Speaker:
रोबर्ट रेफ़्फ़्किन
Description:

तकनीकी-ग्रसित संस्कृति में, लोगों से सच्चे रिश्ते बनाना मुश्किल हो सकता है, मुख्यतः कार्यक्षेत्र में। रोबर्ट रेफ़्फ़्किन, जॉब में वास्तविक संबंध गढ़ने की अपनी सलाह व दांव सांझा कर रहे हैं।

more » « less
Video Language:
English
Team:
closed TED
Project:
TED Series
Duration:
03:07

Hindi subtitles

Revisions